Back
ज्योति मिर्धा कहतीं—15 दिन में एथिक्स कमिटी फैसला, बेनीवाल पर तंज
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 22, 2025 08:05:45
Sikar, Rajasthan
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
जो वीडियो में दिख रहा है वह अगर सही पाया गया तो खींवसर की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी...मिर्धा
फिलहाल प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ का आ चुका है बयान...अभी डांगा ने मांगा है 15 दिन का समय....मिर्धा
एंकर श्रीमाधोपुर में आज भाजपा सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से संचालित मोबाइल एलईडी रथ के समापन पर श्रीमाधोपुर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं... उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, जिला मंत्री अजय सिंह खर्रा, एसडीएम अनिल कुमार, तहसीलदार स्नेहलता राजोरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे。
कार्यक्रम के दौरान भाजपा सरकार के दो वर्षों में किए गए विकास कार्यों और योजनाओं का लेखा-जोखा जनता के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार ने पारदर्शिता, सुशासन और विकास को प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक वर्ग के लिए योजनाएं लागू की हैं, जिनका सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है। जिला मंत्री अजय सिंह खर्रा ने अपने संबोधन में श्रीमाधोपुर क्षेत्र में करीब 293 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की जानकारी दी और कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और आधारभूत सुविधाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। मुख्य अतिथि ज्योति मिर्धा ने सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए सिंचाई, नहर परियोजनाओं और ग्रामीण विकास पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। कार्यक्रम से पूर्व सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सभी मंचासीन अतिथियों का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा एवं अजय सिंह खर्रा को महाविद्यालय को पीजी स्तर पर क्रमोन्नत किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जिस पर अजय सिंह खर्रा ने जल्द ही प्रस्ताव भिजवाकर आने वाले बजट में सौगात देने की बात कही。
पूर्व सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा ने कहा कि पिछले 2 सालों में राज्य सरकार की ओर से सीकर और श्रीमाधोपुर के विकास के कई कार्य किए गए और बजट भी जारी किया गया। जिससे यहां केंद्र और राज्य सरकार के बीच तालमेल देखने को मिला है। श्रीमाधोपुर के स्थानीय जनप्रतिनिधि यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा भी विकास कार्यों को लेकर काफी एक्टिव है। पिछले दिनों एक न्यूज़ पेपर द्वारा स्टिंग के माध्यम से विधायकों से गलत तरीके से राशि की स्वीकृति जारी करने के मामले में बोलते हुए ज्योति मिर्धा ने कहा कि फिलहाल यह मुद्दा एथिक्स कमेटी के पास लंबित है और विधायक रेवंतराम डांगा ने कुछ समय भी मांगा है। शायद 15 दिन का समय मांगा गया है और 15 दिन बाद विधायक क्या जवाब देते हैं उसके बाद ही एथिक्स कमिटी फैसला करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने भी मामले में पार्टी की ओर से संज्ञान लिया है और जल्द ही उसे पर निर्णय होगा। उन्होंने कहा कि अगर वीडियो में जो दिख रहा है वह सही है तो खींवसर की जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी। क्योंकि फ्यूचर की जनता ने चुनाव के समय उनका काफी सहयोग किया था। उन्होंने कहा कि जब तक पूरी सच्चाई सामने नहीं आ जाती तब तक कोई भी टिप्पणी करना सही नहीं है। अगर यह मामला सही है तो बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण मामला है और इसमें कोई दो राय नहीं है कि भाजपा करप्शन के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कटिबध है। जिसका परिणाम भी आने वाले जो भी फैसला है उसमें दिखाई देगा। आगामी पंचायत और निकाय चुनाव की तैयारी और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल को लेकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल तो हर चुनाव में ही ताल ठोकते हैं, और यह लाजमी भी कि जब भी कोई चुनाव होता तो हर नेता का धर्म बनता है कि वह लोगों के बीच जाकर अपनी बात रखें। ज्योति मिर्धा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल के साथ समस्या यह है कि वह मौका परस्त है, जब मर्जी आती है बीजेपी से गठबंधन करते हैं और जब मर्जी आती है तो कांग्रेस से गठबंधन करते हैं और जब उनकी गाड़ी पटरी से उतर जाती है तो गठबंधन तोड़ देते हैं। हनुमान बेनीवाल पहले बीजेपी से गठबंधन कर चुके हैं और हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन कर चुनाव जीता था। कुछ इस समय बाद कांग्रेस के साथ भी गठबंधन तोड़ दिया। ऐसे में मेरा मानना है कि शायद ही जनता हनुमान बेनीवाल की बातों को सीरियसली लेगी, हनुमान बेनीवाल हमेशा से ही वोट कोर्ट काटने का काम करते आए हैं। ज्योति मिर्धा ने कहा कि अब हनुमान बेनीवाल किसके हाथों में एजेंट बनकर काम करने वाले है यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन मैं हनुमान बेनीवाल को राजनीति का सीरियस प्लेयर नहीं मानती। ज्योति मिर्धा ने चुनावी परिणाम को लेकर हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि हनुमान बेनीवाल ने दो चुनाव अपने दम पर लड़े थे। 2014 का निर्दलीय लोकसभा चुनाव उन्होंने ने अपने दम पर लड़ा था, जिसमें उनकी जमानत जप्त हो गई थी और उसके बाद उन्होंने किसी न किसी से गठबंधन करके चुनाव लड़े हैं। उसके बाद हाल ही में खींवसर के उपचुनाव में उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल खड़ी हुई थी तब भी उन्होंने अपने दम पर चुनाव लड़ा था और वह चुनाव भी हार गए। ज्योति मिर्धा ने कहा कि भाषण अलग बात है और सही तथ्यों को देखते है तो उनका क्या ट्रैक रिकार्ड रहा है यह सब के सामने आ जाएगा。
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
CSChandrashekhar Solanki
FollowDec 22, 2025 09:37:000
Report
NSNeha Sharma
FollowDec 22, 2025 09:36:370
Report
VSVishnu Sharma
FollowDec 22, 2025 09:35:550
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowDec 22, 2025 09:35:390
Report
BSBhanu Sharma
FollowDec 22, 2025 09:35:200
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowDec 22, 2025 09:35:050
Report
AOAjay Ojha
FollowDec 22, 2025 09:34:520
Report
SKSundram Kumar
FollowDec 22, 2025 09:34:230
Report
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowDec 22, 2025 09:34:00Noida, Uttar Pradesh:क्राइम बुलेटिन के लिये फुटेज है। घटना के दिन का विजुअल है।
0
Report
RKRajiv Kumar
FollowDec 22, 2025 09:33:500
Report
MDMahendra Dubey
FollowDec 22, 2025 09:33:210
Report
0
Report
0
Report