Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sikar332001

नीमकाथाना में गांधी जयंती और स्वच्छ भारत दिवस पर सामूहिक श्रमदान

ASAshok Singh Shekhawat
Oct 02, 2025 04:46:18
Sikar, Rajasthan
जिला सीकर नीमकाथाना गांधी जयंती एवं स्वच्छ भारत दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम आयोजित। अधिकारियों और कर्मचारी सहित अनेक संगठन के लोगों ने किया श्रमदान。 सीकर जिले के नीमकाथाना में गांधी जयंती एवं स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर विभिन्न संस्थानों, विद्यालयों, दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों पर सामूहिक श्रमदान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी के स्वच्छता एवं आत्मनिर्भरता के संदेश को याद करते हुए नगरपालिका नीमकाथाना द्वारा चलाये गये स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 "स्वच्छोत्सव" के दौरान उपखण्ड अधिकारी राजवीर यादव, अधिशासी अधिकारी एवं तहसीलदार अभिषेक सिंह, जनसेवक प्रमोद बाजोर एवं विभिन्न संगठनों ने मिलकर खेल स्टेडियम में झाड़ू लगाई, कचरा उठाया, प्लास्टिक मुक्त परिसर का संकल्प लिया तथा साफ-सफाई के महत्व पर जोर दिया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
Oct 02, 2025 06:46:50
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Oct 02, 2025 06:46:35
Sri Ganganagar, Rajasthan:श्रीगंगानगर जिले के घड़साना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर घड़साना मंडल की ओर से विजयदशमी उत्सव के अवसर पर पथ संचलन का आयोजन किया गया। राजकीय खेल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 500 से अधिक स्वयं सेवक पूर्ण गणवेश में उपस्थित हुए। स्टेडियम में संघ पदाधिकारियों ने संगठन के इतिहास, उद्देश्य और राष्ट्र निर्माण में निभाई जा रही भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद अनुशासित पंक्तियों में स्वयं सेवकों का पथ संचलन प्रारम्भ हुआ। यह संचलन नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरा। रास्ते में विभिन्न समाजों और सार्वजनिक संगठनों ने फूल बरसा कर स्वयं सेवकों का भव्य स्वागत किया। पथ संचलन का समापन अग्रवाल धर्मशाला में हुआ, जहाँ उत्सव का समापन राष्ट्रगीत के साथ किया गया। इस अवसर पर संघ की अनुशासनबद्धता और संगठन शक्ति की झलक देखने को मिली। नगरवासियों ने इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनकर गर्व का अनुभव किया。
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 02, 2025 06:46:24
Pratapgarh, Rajasthan:हैडर/हेडलाईन : अरनोद और पीपलखूंट थानों में CLG बैठक सम्पन्न, त्योहारों पर सुरक्षा व शांति बनाए रखने का संकल्प एंकर/इंट्रो : दशहरा और आगामी त्योहारों को देखते हुए प्रतापगढ़ जिले के विभिन्न थाना परिसरों में CLG बैठकों का आयोजन किया गया। इन बैठकों का उद्देश्य त्योहारों के दौरान शांति, सौहार्द और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना रहा। पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित CLG सदस्यों, पुलिस मित्रों, सुरक्षा सखियों और ग्राम रक्षकों से संवाद कर जिम्मेदारियों को साझा किया और समाज में जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। अरनोद थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने की। उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व पर रावण दहन कार्यक्रम के दौरान यातायात, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था को सुचारु बनाने में CLG सदस्यों की अहम भूमिका रहेगी। इस दौरान पोक्सो एक्ट की विस्तृत जानकारी भी दी गई और उपस्थित सभी से बाल सुरक्षा एवं संरक्षण अधिनयम के अंतर्गत शपथ पत्र भरवाए गए। वहीं पीपलखूंट थाना परिसर में थाना अधिकारी जयेश पाटीदार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इसमें त्योहारों की तैयारियों और सुरक्षा रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। थाना अधिकारी ने ग्रामीणों से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की और पॉक्सो एक्ट की जानकारी देकर अपराधों की रोकथाम पर जोर दिया。 दोनों बैठकों में उपस्थित CLG सदस्य, पुलिस मित्र और ग्रामीणों ने प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया और त्योहारों के दौरान शांति, सुरक्षा और आपसी भाईचारे का माहौल बनाए रखने का संकल्प लिया。 बाइट- अरनोद थानाधिकारी
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 02, 2025 06:45:51
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Oct 02, 2025 06:45:32
Saiki, Bihar:छत्तीसगढ़ का सबसे अनोखा दशहरा, 200 साल पुरानी इस राजसी परंपरा की क्या है खासियत। छत्तीसगढ़ राज्य के नए जिले सारंगढ़ में 200 साल से अधिक समय से गढ़ विच्छेदन की परंपरा है. सारंगढ़ राजपरिवार ने इसकी शुरुआत की थी जो आज भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. मिट्टी के गढ़ में युवा चढ़ाई करते हैं. गढ़ विच्छेदन सुनने में आसान लग रहा है उतना आसान नहीं है क्योंकि गढ़वीर वही बनता है जो मिट्टी के Kिले के ऊपर तैनात सैनिक की तरह गढ़ रक्षा कर रहे वॉलेंटियर के डंडे की मार सहने की क्षमता रखता हो. इसके अलावा गढ़ पर चढ़ने के लिए एक साथ कई युवा प्रतिभागी कोशिश करते हैं। गढ़ विच्छेद क्या है.? सारंगढ़ के खेलभांटा मैदान में गढ़ के साथ रावण का पुतला बनाया जाता है जिसकी ऊंचाई 30 फीट से 40 फीट तक रहती है. पहले गढ़ विच्छेदन प्रतियोगिता का आयोजन होता है. इसके बाद ही रावण के पुतले का दहन किया जाता है. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है. इसके अलावा सारंगढ़ राजपरिवार के सदस्य भी मौके पर पहुँचते हैं. कहा जाता है कि सारंगढ़ रियासत में ऐसे विजयी बहादुर को सेना में भर्ती किया जाता था. कैसे बनता है मिट्टी का गढ़ गढ़ को मिट्टी और गोबर के लेप से एकदम चिकना कर दिया जाता था. गढ़ के ऊपरी हिस्से को राजमहल के गढ़ की तरह रूप देकर सुसज्जित किया जाता था. प्रतिभागी कांटानुमा लोहे के पंजा को उस गढ़नुमा टीले में गड़ा देता था और गीली मिट्टी के कारण फिसलते-सम्हलते चढ़ता है. गढ़ के ऊपर कुछ व्यक्ति पहले से चढ़े रहते थे जो डंडे से किले के ऊपर चढ़ने वाले को प्रहार करते थे लेकिन सबसे पहले पहुंचकर युवक ऊपर चढ़कर मिट्टी के बने गढ़ को तोड़ देता था. ऐतिहासिक है सारंगढ़ दशहरा गौरतलब है कि सारंगढ़ रियासत में तत्कालीन राजा जवाहिर सिंह के कार्यकाल में लगभग 200 साल पहले से सारंगढ़ का दशहरा-उत्सव बस्तर-दशहरा की तरह बहुत प्रसिद्व है जिसमें रावण दहन के अतिरिक्त मिट्टी के गढ़ में आम नागरिकों के मध्य सार्वजनिक स्थल खुले मैदान में शौर्य का प्रदर्शन किया जाता था. गढ़ विजेता को राजा साहब नकद राशि और शील्ड देकर पुरस्कृत करते थे.
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Oct 02, 2025 06:36:51
Panchkula, Haryana:पंचकूला। दशहरा पर्व पर सेक्टर-5 शालीमार ग्राउंड में ट्राइसिटी का सबसे बड़ा 180 फीट ऊंचा रावण का पुतला जलाया जाएगा। खास बात यह है कि लगभग एक दशक बाद शालीमार ग्राउंड में रावण कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का भी दहन होगा। इस बार आतिशबाजी का नजारा भी बेहद शानदार होगा। दशहरा उत्सव में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के विशालकाय पुतलों का दहन 6 रिमोट प्वाइंट रिमोट कंट्रोल से किया जाएगा। पुतलों के मुंह से आग के गोले निकलेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेंगे। यहां दोपहर दो बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे। हरियाणवी गायक ताऊ तेजपाल एंड पार्टी दर्शकों को गाने सुनाएंगे। इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे रावण के पुतले का रिमोट से दहन किया जाएगा। दशहरा देखने 50 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान श्रीमती मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट दशहरा कमेटी और आदर्श रामलीला ड्रामाटिक क्लब की ओर से संयुक्त तौर पर दशहरा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। दशहरा समारोह में करीब 50 हजार लोगों के पहुंचने का अनुमान है। वहीं, दहन से 28 घंटे पहले रावण खड़ा कर दिया गया है। रावण के पुतले को बनाने में sाढ़े तीन महीने का वक्त लगा है और 15 कारीगरों ने तैयार किया है। इसे बनाने में करीब 48 लाख का खर्चा आया है। पुतले को बनाने में करीब साढ़े साढ़े सात टन लोहा, 300 बांस के टुकड़े, करीब 2500 मीटर लंबा मैट, 3500 मीटर कपड़ा और एक क्विंटन फाइबर से रावण का चेहरा तैयार किया गया है। वहीं, पुतलों के दहन से पहले विशेष रूप से तैयार की गई इको-फ्रेंडली आतिशबाजी भी की जाएगी जो वातावरण को प्रदूषण से बचाने के साथ-साथ रंग-बिरंगी रोशनी और धमाकों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी। तीनों पुतलों में 5,000 पटाखों का इस्तेमाल होगा, जिनमें से 3,000 पटाखे रावण और 1,000-1,000 मेघनाद व कुंभकर्ण के पुतलों में लगाए जाएंगे। शहर में छह जगह होगा दहन। शहर में छह जगहों पर रावण का दहन होगा। इनमें शहरी क्षेत्र में सेक्टर-5 दशहरा ग्राउंड, सेक्टर-15 के मंडी ग्राउंड, सेक्टर 19, सेक्टर-21 में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतलों का दहन शाम साढ़े पांच बजे किया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और तीनों पुतलों को बुधवार की दोपहर मैदान में एक बजे मैदान में खड़े कर दिए गए हैं। लोग सुबह से ही पुतलों को देखने ग्राउंड पहुंच रहे हैं.
2
comment0
Report
NZNaveen Zee
Oct 02, 2025 06:36:38
Rewari, Haryana:रेवाड़ी पहुंचे नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह..... जगह-जगह पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने किया स्वागत..... राव नरेंद्र ने बड़ी जिम्मेदारी के लिए जताया शीर्ष नेतृत्व का आभार..... सभी के सहयोग और विचार विमर्श कर बनाया मुझे प्रदेश अध्यक्ष.... मेरी नियुक्ति से बौखलायी विपक्षी पार्टियां..... हस्ताक्षर अभियान के तहत जनता वोट चोरी के खिलाफ गद्दी छोड़ने पर करेगी मजबूर.... धर्म और जाति के नाम पर वोट चोरी कर भाजपा ने छीनी है सत्ता..... कप्तान साहब की नहीं है कोई नाराजगी.... महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन.... प्रदेश की जनता को दी दशहरे की शुभकामना.... राव नरेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 02, 2025 06:34:42
Ranchi, Jharkhand:सिंदूर खेला, जिसका शाब्दिक अर्थ है 'सिंदूर खेल', एक बंगali हिंदू परंपरा है जहां महिलाएं दुर्गा पूजा के आखिरी दिन विजयदशमी पर एक-दूसरे को सिन्दूर लगाती हैं। विजयादशमी के दिन अनुष्ठान पूजा के समापन के बाद, विवाहित बंगाली हिंदू महिलाएं देवी के माथे और पैरों पर सिंदूर लगाती हैं और उन्हें मिठाई खिलाती हैं। सिंदूर खेला की वही तस्वीर राजधानी रांची के दुर्गाबाड़ी में नजर आ रही है जब सवेरे से ही तमाम महिलाओं काहू जून यहां पहुंचा हुआ है और सिंदूर खेला खेला जा रहा है। महिलाओं का कहना है कि पूरे नवरात्र मां की भक्ति में लीन करने के बाद आज उनकी विदाई की बेला है। थोड़ी मायूसी के साथ मां को विदा किया जाना है लेकिन अगले बरस उन्हें आने का न्योता भी दिया जा रहा है।
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Oct 02, 2025 06:34:35
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर के बागेश्वर धाम में नवरात्रि साधना के समापन पर बड़ा निर्णय लिया गया है। बाबा बागेश्वर के गुरु सन्यासी बाबा ने साधना के दौरान आदेश दिया कि अब बागेश्वर धाम पर आने वाले VIP और VVIP सिफारिशकर्ताओं से मुलाकात नहीं की जाएगी। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री केवल उन श्रद्धालुओं से मिलेंगे जो सच्चे भक्त बनकर बिना किसी सिफारिश के धाम पर दर्शन और आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं।बाबा बागेश्वर ने भक्तों को बताया कि साधना के दौरान उनके गुरु सन्यासी बाबा ने डांटते हुए कहा कि VIP और VVIP मुलाकातों के कारण गरीब, असहाय और दूर-दराज से किराया उठाकर धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की पीड़ा अनसुनी रह जाती है। यही भक्त निराश होकर लौटते हैं गुरु ने आदेश दिया कि अब से बागेश्वर धाम पर प्रोटोकॉल और सिफारिश वाले VIP और VVIP को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी। यदि वे आते हैं तो उन्हें अलग से समय दिया जाएगा, लेकिन पहले अवसर गरीब, असहाय, मरीज और सच्चे श्रद्धालुओं को ही मिलेगा। महाराज जी ने कहा कि कुटिया में साधना के दौरान हमने प्रण लिया कि गुरु जी की आज्ञा अब कभी नहीं टाली जाएगी।। बीडीडीओ -धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री -पीठाधीश्वर
0
comment0
Report
Oct 02, 2025 06:34:10
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top