Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Saran841311

सारंगढ़ के गढ़ विच्छेदन दशहरे में रावण दहन से पहले वीरता का प्रदर्शन

GBGovindram Bareth
Oct 02, 2025 06:45:32
Saiki, Bihar
छत्तीसगढ़ का सबसे अनोखा दशहरा, 200 साल पुरानी इस राजसी परंपरा की क्या है खासियत। छत्तीसगढ़ राज्य के नए जिले सारंगढ़ में 200 साल से अधिक समय से गढ़ विच्छेदन की परंपरा है. सारंगढ़ राजपरिवार ने इसकी शुरुआत की थी जो आज भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. मिट्टी के गढ़ में युवा चढ़ाई करते हैं. गढ़ विच्छेदन सुनने में आसान लग रहा है उतना आसान नहीं है क्योंकि गढ़वीर वही बनता है जो मिट्टी के Kिले के ऊपर तैनात सैनिक की तरह गढ़ रक्षा कर रहे वॉलेंटियर के डंडे की मार सहने की क्षमता रखता हो. इसके अलावा गढ़ पर चढ़ने के लिए एक साथ कई युवा प्रतिभागी कोशिश करते हैं। गढ़ विच्छेद क्या है.? सारंगढ़ के खेलभांटा मैदान में गढ़ के साथ रावण का पुतला बनाया जाता है जिसकी ऊंचाई 30 फीट से 40 फीट तक रहती है. पहले गढ़ विच्छेदन प्रतियोगिता का आयोजन होता है. इसके बाद ही रावण के पुतले का दहन किया जाता है. इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है. इसके अलावा सारंगढ़ राजपरिवार के सदस्य भी मौके पर पहुँचते हैं. कहा जाता है कि सारंगढ़ रियासत में ऐसे विजयी बहादुर को सेना में भर्ती किया जाता था. कैसे बनता है मिट्टी का गढ़ गढ़ को मिट्टी और गोबर के लेप से एकदम चिकना कर दिया जाता था. गढ़ के ऊपरी हिस्से को राजमहल के गढ़ की तरह रूप देकर सुसज्जित किया जाता था. प्रतिभागी कांटानुमा लोहे के पंजा को उस गढ़नुमा टीले में गड़ा देता था और गीली मिट्टी के कारण फिसलते-सम्हलते चढ़ता है. गढ़ के ऊपर कुछ व्यक्ति पहले से चढ़े रहते थे जो डंडे से किले के ऊपर चढ़ने वाले को प्रहार करते थे लेकिन सबसे पहले पहुंचकर युवक ऊपर चढ़कर मिट्टी के बने गढ़ को तोड़ देता था. ऐतिहासिक है सारंगढ़ दशहरा गौरतलब है कि सारंगढ़ रियासत में तत्कालीन राजा जवाहिर सिंह के कार्यकाल में लगभग 200 साल पहले से सारंगढ़ का दशहरा-उत्सव बस्तर-दशहरा की तरह बहुत प्रसिद्व है जिसमें रावण दहन के अतिरिक्त मिट्टी के गढ़ में आम नागरिकों के मध्य सार्वजनिक स्थल खुले मैदान में शौर्य का प्रदर्शन किया जाता था. गढ़ विजेता को राजा साहब नकद राशि और शील्ड देकर पुरस्कृत करते थे.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDevendra Singh
Oct 02, 2025 08:32:42
0
comment0
Report
ARAarti Rai
Oct 02, 2025 08:32:33
Noida, Uttar Pradesh:पंचमहाल::गोधरा में आज दशहरा के दिन मेगा डिमोलिशन अभियान चलाया गया। गोधरा के नगर तलावड़ी क्षेत्र में 33 मकानों को today जमींदोज किया जाएगा। संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण पुलिस का कड़ा बंदोबस्त。 प्रांत अधिकारी, नगर पालिका चीफ ऑफिसर सहित अन्य अधिकारी मेगा डेमोलिशन में शामिल हुए。 राजस्व विभाग, नगर पालिका, MGVCL सहित अन्य विभाग इस अभियान में शामिल。 दोपहर तक मेगा डिमोलिशन की कार्रवाई चलेगी। पंचमहाल पुलिस का बड़ा बयान: गोधरा में चल रहे डिमोलिशन कार्य के मामले में पंचमहाल पुलिस का बड़ा बयान。 आज विजयादशमी है, जो असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है。 इस दिन गोधरा में लंबे समय से चल रही असामाजिक गतिविधियों के आरोपियों के घरों को तोड़ा जा रहा है。 गोधरा के बी डिवीजन पुलिस स्टेशन पर हमला करने वाले आरोपियों का भी यही परिणाम होगा। उनके घर भी कुछ दिनों में तोड़े जाएंगे। गोधरा नगर तलावड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का मामला: प्रशासन ने मात्र 3 घंटों में सभी अवैध अतिक्रमणों को तोड़ दिया। 33 मकानों और 2 प्लॉट्स में किए गए अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया। नगर पालिका ने कड़े पुलिस बंदोबस्त के बीच अतिक्रमण हटाए。 तलावड़ी के आसपास फेंसिंग भी की जाएगी। अतिक्रमण का मलबा हटाने की कार्रवाई अब शुरू की गई है। विजयादशमी के त्योहार को लेकर कार्रवाई: मंदिर चोरी, रेलवे चोरी और पशु चोरी के आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया। अशक्ति पर शक्ति की जीत हुई। 20 दिनों से इस कार्रवाई की योजना बन रही थी। आज का दिन विशेष रूप से चुना गया। पुलिस स्टेशन पर हमला करने वाले आरोपियों के घरों का सर्वे चल रहा है। शुरुआत में FIR में 88 आरोपी थे, बाद में 127 आरोपियों के नाम सामने आए। 215 लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनकी संपत्तियों का सर्वे चल रहा है। भविष्य में पुलिस स्टेशन पर हमला करने वाले आरोपियों के अतिक्रमण भी हटाए जाएंगे। तीन आरोपियों ने स्वयं पुलिस के पास आकर अवैध मकानों को तोड़ने की सहमति जताई।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 02, 2025 08:32:04
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर ब्रेकिंग फर्जी RTO टीआई गैंग पकड़ी g्वालियर में एक फर्जी टीआई और दो कांस्टेबल सहित चार गिरफ्तार हाईवे पर आरटीओ दल बनाकर वसूली करने की तैयारी थी मास्टरमाइंड शिवम चतुर्वेदी द्वारा ऑनलाइन शॉप संचालक पर दबाव बनाकर फर्जी आईडी तैयार कराए शॉप संचालक ने क्राइम ब्रांच पुलिस को दी सूचना g्वालियर क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई पूछताछ में शिवम खुद को टीआई बता रहा था पवन और नीरज खुद को कांस्टेबल बताते थे और रविंद्र ड्राइवर बता रहा था चारों आरोपी सागर जिले के रहने वाले हैं शिवम चतुर्वेदी ने पवन और नीरज को 40- 40 हजार रुपए देकर फर्जी कांस्टेबल बनाया था रविंद्र की कार को 55 हजार महीने पर एग्रीमेंट कर किराए पर लिया था
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 02, 2025 08:31:57
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Oct 02, 2025 08:31:40
Noida, Uttar Pradesh:Saharanpur- मौलाना चांद मियां की धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर बाइट- ये मुद्दा ही उठाना गलत है...मोहम्मद साहब किसी एक धर्म के नबी नहीं है सभी के नबी है...आई लव मोहम्मद का नया मुद्दा खड़ा किया जा रहा है इलेक्शन के लिए...ये गलत है...हम मोहम्मद के चाहने वाले है. पर्चा हाथ में लेकर हमें बताने की जरूरत नहीं है. चंद लोग है. जो नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं, इस तरह के नफरत फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए आई लव मोहम्मद पर धीरेन्द्र शास्त्री की टिप्पणी एकंर -प्रसिद्ध कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बयान दिया है। उन्होंने 'आई लव मोहम्मद' के विषय पर बोलते हुए, कुछ लोगों द्वारा पीछे से दिए जा रहे बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शास्त्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो लोग "सर तन से जुदा" करने की धमकी या बयानबाजी करते हैं, उन्हें इससे दिक्कत है। बाबा बागेश्वर ने सख्त लहजे में कहा कि किसी को भी हिंदुओं के त्योहारों को टारगेट करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने चेताया कि इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। ,अपने बयान के दौरान, उन्होंने हिंदू समाज को बुजदिल बताया और कहा कि वे अपने धर्म और त्योहारों की रक्षा के लिए पर्याप्त रूप से खड़े नहीं हो रहे हैं।,पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हिंदुओं को जागरूक करने और उन्हें जगाने के लिए, वह जल्द ही राजधानी दिल्ली से मथुरा और वृंदावन तक एक यात्रा निकाल ना रहे हैं। यह यात्रा हिंदुओं को एकजुट करने और उन्हें अपनी शक्ति का अहसास कराने के उद्देश्य से निकाली जाएगी。 बीडीओ -धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री -पीठाधीश्वर
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Oct 02, 2025 08:30:38
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली में बवाल के बाद से शहरभर में चौकसी बरकरार है। दशहरा और जुमा को देखते हुए सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। जिला प्रशासन ने फोन नंबर भी जारी किए हैं। कहा गया है कि अगर किसी को शांति व्यवस्था आदि से संबंधित कोई शिकायत या समस्या हो तो जानकारी दे सकता है। बरेली जिले में 26 सितंबर को हुए बवाल के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। दशहरा और इसके बाद जुमा को देखते हुए चौकसी और बढ़ा दी गई है। शहर के हालात देखते हुए दूसरे जिलों से आई पुलिस को चार अक्तूबर तक रोक लिया गया है। फिलहाल करीब आठ हजार पुलिसकर्मी व अधिकारी जिले में तैनात हैं। इनमें करीब छह हजार की तैनाती शहर में ही है। दशहरा पर लगने वाले मेलों में भीड़ देखते हुए पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों व मिश्रित आबादी में सुरक्षा बढ़ाई गई है, ऐसी जगह ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत एवं प्रभावी बनाने के लिए बुधवार को अफसरों ने पुलिसकर्मियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। डीएम अविनाश सिंह ने किला, प्रेमनगर, बारादरी, कोतवाली, कांकर टोला चौकी क्षेत्र और श्यामगंज मार्केट में गश्त कर वहां का माहौल जाना। डीएम ने आमजन से संवाद कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि अपराधियों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। वहीं किला इलाके में कमिश्नर और डीआईजी ने बुधवार को पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया। जिला प्रशासन ने शहर के हालात के मद्देनजर फोन नंबर जारी किए हैं। अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) सौरभ दुबे ने बताया कि जनपद बरेली में आगामी त्योहारों व शांति व्यवस्था आदि से संबंधित कोई शिकायत या समस्या हो तो फोन नंबर 0581-2422202 व 0581-2428188 पर जानकारी दी जा सकती है।
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Oct 02, 2025 08:30:23
Shravasti, Uttar Pradesh:यूपी के श्रावस्ती में महिलाओं व लड़कियों के सामने स्टंटबाजी करना शोहदों को मंहगा पड़ गया। मामला सिरसिया इलाके का है, जहाँ महिलाओं और लड़कियों के सामने स्टंटबाजी कर रहे शोहदों को पुलिस ने दबोच लिया है। श्रावस्ती पुलिस की एंटी रोमियो टीम और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर 11 शोहदों को हिरासत में लिया है। दरअसल, ये सभी बाइक सवार युवक महिलाओं और लड़कियों को देखकर सड़कों पर खतरनाक स्टंट कर रहे थे। पुलिस ने इन सभी को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर उनकी मोटरसाइकिलें सीज कर दी हैं। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। सिरसिया थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई को लेकर लोग पुलिस की सराहना कर रहे हैं।
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Oct 02, 2025 08:30:11
Sri Ganganagar, Rajasthan:एंकर_श्रीगंगानगर जिले के घड़साना में आज विजयदशमी का पर्व बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर दशहरा ग्राउंड, शहीद भगत सिंह स्टेडियम में विशाल आयोजन होगा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के विशाल पुतले रहेंगे। रावण का पुतला 60 फुट ऊंचा जबकि कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले 50-50 फुट ऊंचे prepared किए गए हैं। विशेष बात यह है कि रावण की आंखों में अनार और गले में लाइट का हार सजाया गया है, जो दहन के समय चमकदार दृश्य प्रस्तुत करेगा। पुतलों में लगाए गए पटाखों से भव्य आतिशबाजी होगी, जिसका दर्शक भरपूर आनंद लेंगे। दशहरा उत्सव श्री राम नाटक क्लब द्वारा करवाया जा रहा है वही दशहरा व्यवस्था कमेटी मैदान की देखरेख और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है। आयोजन को लेकर ग्राउंड में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों में इस पर्व को लेकर खासा उत्साह है।
0
comment0
Report
Oct 02, 2025 08:28:19
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top