Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
Banihal में Hazrat Sheikh Abdul Qadir Jeelani का Urs श्रद्धा के साथ मनाया गया
WMWaqar Manzoor
Oct 05, 2025 12:16:21
Ganderbal,
Banihal, Oct 5: The annual Urs of Hazrat Sheikh Abdul Qadir Jeelani (RA) was observed with great reverence and devotion in the Krawah area of Banihal. Thousands of devotees from across Jammu and Kashmir and other states gathered at Krawah to participate in the celebrations. The event began last night with night-long prayers and recitations, as people expressed their deep spiritual connection and respect for the revered saint. During the day, the sacred relics of Hazrat Sheikh Abdul Qadir Jeelani (RA), Hazrat Ameer-e-Kabeer Mir Syed Ali Hamdani (RA), and Imam Abu Hanifa (RA) were displayed multiple times for the devotees. Like every year, the Banihal administration had made proper arrangements to ensure the smooth conduct of the Urs, including facilities for devotees and necessary security measures.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPravesh Kumar
Oct 05, 2025 14:04:09
Ayodhya, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Oct 05, 2025 14:03:59
Karauli, Rajasthan:टोडाभीम (करौली) में शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा टोडाभीम कस्बे में पथ संचलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बालाजी रोड स्थित पीएमश्री राजकीय विद्यालय परिसर में ध्वज व शस्त्र पूजन के साथ की गई. सादबाबा मंदिर के महंत उमेशदासजी महाराज मुख्य अतिथि रहे जिन्हें संघ के पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया. स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए उमेशदास जी महाराज ने कहा कि सभी स्वयंसेवक राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर कार्य करे ताकि राष्ट्र का कल्याण हो. नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया. इसके पश्चात संघ के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में कस्बे के प्रमुख मार्गों से पथ संचलन निकाला. मार्गों में जगह-जगह नागरिकों द्वारा रंगोली सजाई गई और पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया. पथ संचलन में सैकड़ों पुरुष, युवा व बाल स्वयंसेवकों ने भाग लिया, वहीं सैकड़ों महिलाओं की सहभागिता भी आकर्षण का केंद्र रही. कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही, पुलिस बल तैनात किया गया.
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Oct 05, 2025 14:03:39
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Oct 05, 2025 14:02:48
Shekhpur, Rajasthan:Bharatpur - पीएम-सेतू योजना के प्रथम चरण में भरतपुर संभाग को मिली बड़ी सौगात सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया आभार, सोशल मीडिया एक्स पर लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा राजस्थान में पीएम-सेतु योजना के प्रथम चरण में भरतपुर ITI को हब के रूप में तथा ITI धौलपुर, ITI करौली, ITI कामां और ITI बयाना को स्पोक संस्थानों के रूप में उन्नत किए जाने का निर्णय लिया गया. इस पहल से प्रदेश के युवाओं को न केवल उत्कृष्ट तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्राप्त होगा, बल्कि उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के नए अवसर भी प्राप्त होंगे. इस अभिनंदनीय निर्णय हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत सिंह का आभार एवं धन्यवाद!
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Oct 05, 2025 14:02:38
Giridih, Jharkhand:बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड सिरंय मोड़ के निकट रविवार को सड़क दुघर्टना में बाइक सवार बेटा की मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है। गंभीर रूप से घायल महिला का प्राथमिक इलाज बगोदर में किए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना के बाद जीटी रोड के एक लेन पर लोगों की भीड़ जुट गई। इससे एक घंटे से भी अधिक समय तक रोड जाम रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शव को जब्त किया. तब वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ। मृतक का नाम आशिष कुमार है. तथा उसकी मां अंजली देवी है जो गंभीर है. बताया जाता है कि बगोदर थाना क्षेत्र के औंरा पंचायत अंतर्गत दामा के रहने वाले मां - बेटा बाइक पर सवार होकर बगोदर बाजार से गांव की ओर लौट रहा था। इसी बीच जीटी रोड पर खड़े ट्रक को बाइक सवार ने पीछे से ठोकर मार दिया। इससे आशिष की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई जबकि मां की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इधर घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है。
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Oct 05, 2025 14:02:23
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 05, 2025 14:01:40
Patna, Bihar:कल से दौड़ेगी पटना मेट्रो लोकेशन पटना बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो का लंबा इंतजार सोमवार को खत्म होने जा रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल पटना मेट्रो का उद्घाटन करेंगे. आपको बता दें कि बीते कई सालों से पटना वासियों मेट्रो का इंतजार कर रहे थे, जो कि अब कल पूरा होने वाला है. मेट्रो के शुरू होने से सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा. वहीं, लोगों के एक जगह से दूसरी जगह जाने पर समय और पैसे दोनों की बचत होगी. मेट्रो के उद्घाटन को लेकर लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. पटना शहर के लोगों के लिए मेट्रो सफर का सपना अब 6 अक्टूबर से साकार होने जा रहा है. पहले फेज में रेड लाइन के तीन स्टेशनों के बीच लगभग 9 किलोमीटर की मेट्रो लाइन का सफर शुरू किया जा रहा है. इस 9 किलोमीटर में ISBT, जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशन शामिल होंगे. शनिवार को ही मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त ने पटना में मेट्रो परिचालन के लिए पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को हरी झंडी दे दी.
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Oct 05, 2025 14:01:29
Bihar:समस्तीपुर के बलान नदी में नहाने गए युवक नदी में डूबा, एक साल पूर्व हुई थी शादी, खोज में जुटी SDRF की टीम। समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा पंचायत सरकार भवन के नजदीक बलान नदी के सीढ़ी घाट पर नहाने के दौरान एक युवक की नदी में डूब गया। युवक की पहचान केवटा वार्ड नंबर 4 निवासी अशोक राय के पुत्र राहुल कुमार(20) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि रविवार को राहुल कुमार दोस्तों के साथ बलान नदी के सीढ़ी घाट पर नहाने गया था. इस दौरान उसका पैर सीढ़ी से फिसल गया और वह नदी के गहरे पानी में चला गया. राहुल को तैरना नहीं आता था, इसलिए वह गहराई में जाने के बाद डूब गया. आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह डूबता चला गया. स्थानीय गोता खोर और SDRF की टीम लगातार युवक को नदी मे खोज रही थी. वही देर शाम तक नदी के बाहर भीड़ जमा थी. लेकिन युवक का शव नहीं मिला था. उसका एक वर्ष पूर्व ही शादी हुआ था और उसकी पत्नी मायके में रह रही है. पिता अशोक राय, माता चम्पा देवी और तीनों बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है. राहुल अपने तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटा था. लोगों ने बताया अगर समय रहते टीम आती तो वह बच सकता था. कॉल करने के तीन घंटा बाद टीम पहुंची जिस कारण वह गहरे पानी में चला गया. जिस कारण अब उसका शव भी नहीं मिल रहा है. लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी से मिल कर अनुमंडल स्तर पर SDRF टीम न्युक्ति करने की बात कही.
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 05, 2025 14:01:10
Jamui, Bihar:जमुई: बिहार के जमुई जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान भी कर दिया और हंसा भी दिया। झाझा थाना क्षेत्र के रजला गांव में एक फरार वारंटी ने पुलिस से बचने के लिए ऐसा तरीका अपनाया, जिसे देख हर कोई दंग रह गया। दरअसल, बहादुर यादव नामक व्यक्ति के खिलाफ कई अजमानतीय धाराओं में सिविल कोर्ट जमुई द्वारा वारंट जारी किया गया था। वारंट के आलोक में झाझा थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीती रात बहादुर यादव के घर पर छापेमारी की。 जब पुलिस घर पहुंची, तो अभियुक्त वहां मौजूद नहीं मिला। हालांकि पुलिस को पुख्ता सूचना थी कि वह घर में ही छिपा है। इसके बाद टीम ने सख्ती से तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान पुलिस की नजर एक पानी की टंकी पर पड़ी, जो संदिग्ध स्थिति में बंद थी。 जब टंकी खोली गई, तो अंदर से वही व्यक्ति बाहर निकला — बहादुर यादव। पुलिस को देखकर वह मुस्कुराने लगा, जैसे मानो सब कुछ सामान्य हो। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इस अजीबोगरीब दृश्य का वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है。 फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस अनोखी घटना की चर्चा पूरे पुलिस विभाग में जोरों पर है। लोग वीडियो देखकर ठहाके लगाने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top