Back
रणथंभौर टाईगर सफारी के लिए बुकिंग फुल, देशी-विदेशी सैलानी परेशान
ASArvind Singh
Dec 28, 2025 07:17:51
Sawai Madhopur, Rajasthan
एंकर_ स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की छुट्टियों के चलते बच्चों को लेकर लोग घूमने फिरने के लिए जगह-जगह का टूर प्लान बनाते रहते हैं । क्रिसमस की छुट्टियों के साथ ही नए साल के आगमन और पुराने साल की विदाई को लेकर भी लोग खासा उत्साहित नजर आते हैं। इसी कड़ी में सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में पर्यटकों की भारी आवक देखने को मिल रही है। टाइगर के स्वच्छंद विचरण को लेकर विश्व पटल पर अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाला रणथंभौर पैंथर, भालू सांभर , चीतल एवं अन्य वन्य जीवों की साइटिंग के लिए भी खास प्रसिद्ध है। इन दिनों रणथंभौर नेशनल पार्क में देसी विदेशी पर्यटकों की भीड़ जमा हो रही है । रणथंबोर वन प्रशासन की ओर से पर्यटकों के लिए पीक सीजन को देखते हुए एक्स्ट्रा वाहनों की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों का टाइगर सफारी का सपना पूरा हो सके साथ ही सैलानियों को किसी तरह की कोई परेशानी भी न उठानी पड़े। रणथंभौर नेशनल पार्क पर्यटको को अपनी ओर बर्बश ही आकर्षित कर लेता हैl रणथंभौर टाईगर रिजर्व में वैसे तो हमेशा ही देशी विदेशी सैलानियों की खासा भीड़ रहती है जिसके चलते रणथंभौर का पर्यटन हमेशा गुलजार रहता है। देश से ही नही अपितु सात समंदर पार से भी बड़ी संख्या में सैलानी स्वछंद विचरण करते बाघों के दीदार करने के लिए रणथंभौर आते है । लेकिन रणथंभौर के पर्यटन के लिहाज़ से दिसम्बर और जनवरी माह को पिक सीज़न माना जाता है । दिसम्बर में शीतकालीन छुट्टियों के साथ ही नये साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में देशी विदेशी सैलानी रणथंभौर पहुंचते है । ऐसे में सैलानियों की आवक को देखते हुवे वन विभाग द्वारा दिसम्बर माह में ही पर्यटकों के लिए विशेष इंतजाम कर लिए जाते है । इस बार अभी से ही रणथंभौर में पर्यटकों की खासा भीड़ नजर आने लगी है । ऐसे में पर्यटकों की आवक को लेकर रणथंभौर की ऑनलाइन बुकिंग आगामी करीब दो माह के लिए पूरी तरह से फूल चल रही है । वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रणथंभौर की ऑनलाइन बुकिंग के साथ ही करंट बुकिंग भी पूरी तरह से फूल चल रही है , वनाधिकारियों के मुताबिक जिन पर्यटको ने ऑनलाइन बुकिंग पहले से करा रखी है उन्हें तो टाईगर सफारी में कोई परेशानी नही हो रही है ,लेकिन जो लोग बिना ऑनलाइन बुकिंग के रणथंभौर आ रहे है उन्हें करंट में टिकिट नही मिल पाने से परेशानी हो रही है ,रणथंभौर में पर्यटकों का इतना रस है कि सभी को सफारी उपलब्ध होना मुश्किल हो रहा है ,क्यो की एनटीसीए की गाइड लाइन के मुताबिक रणथंभौर में 140 वाहन ही प्रति पारी सफारी पर जा सकते है ,एक दिन में दिनों परियों में 280 वाहन ही सफारी पर भेजे जा सकते है , ऐसे में कई बार कई वो पर्यटक सफारी से वंचित रह जाते है जिनकी पहले से बुकिंग नही है ,हालांकि वन विभाग द्वारा ऐसे पर्यटकों के लिए अलग से पांच वाहनों की व्यवस्था की गई है ,जिनके पहले से बुकिंग टिकिट नही है ,लेकिन पर्यटकों की भीड़ अभी से इतनी है कि अलग से वन विभाग द्वारा की गई पांच वाहनों की व्यवस्था भी कम पड़ रही है ,ऐसे में टिकिट नही मिलने से कई पर्यटकों को निराश ही बिना टाईगर सफारी के रणथंभौर से मायूस होकर लौटना पड़ रहा है ,रणथम्भौर के पर्यटन डीएफओ संजीव शर्मा का कहना है कि रणथंभौर में अभी से इतना रस है ,तो आगामी दिनों में तो ओर भी भीड़ बढ़ने की संभावना है । वन विभाग आगामी दिनों में रणथंभौर नेशनल में आने वाले पर्यटकों की तादात को लेकर अलर्ट है। जिससे यहाँ आने वाले पर्यटकों को कोई असुविधा ना हो ,लेकिन बडी बात ये है कि रणथंभौर में एनटीसीए की गाइड लाइन के मुताबिक वाहनों की निर्धारित संख्या है ,लेकिन यहाँ पर्यटको की भारी भीड़ उमड़ रही है ,ऐसे में जो पर्यटक बिना बुकिंग के रणथम्भौर भ्रमण पर आने का प्लान बना रहे है ,उन्हें यहाँ टाईगर सफारी नसीब हो सके यह कहा नही जा सकता ।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
LSLaxmi Sharma
FollowDec 28, 2025 08:53:530
Report
KMKuldeep Malwar
FollowDec 28, 2025 08:53:340
Report
0
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowDec 28, 2025 08:48:410
Report
AMANIL MOHANIA
FollowDec 28, 2025 08:48:060
Report
VSVIPIN SHARMA
FollowDec 28, 2025 08:47:490
Report
MTMadesh Tiwari
FollowDec 28, 2025 08:47:260
Report
JPJai Pal
FollowDec 28, 2025 08:47:120
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowDec 28, 2025 08:46:540
Report
DPDharmendra Pathak
FollowDec 28, 2025 08:46:430
Report
MKManitosh Kumar
FollowDec 28, 2025 08:46:230
Report
AKAshok Kumar1
FollowDec 28, 2025 08:45:490
Report
0
Report
0
Report
ANAJAY NATH
FollowDec 28, 2025 08:39:590
Report