Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rajsamand313334

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस प्रार्थी बड़ा बयान

Apr 03, 2024 14:11:07
Chechiyon Ka Gurha, Rajasthan

राजसमंद से कांग्रेस प्रत्याशी बने दामोदर गुर्जर ने कहां कि कार्यकर्ताओं के जोश ने जीता राजसमंद लोकसभा सीट वहीं मीडिया से बातचीत  करते हुए  कहा कि गांधी परिवार सेवा करती है, वहीं भाजपा धोखा देती है।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPritesh Sharda
Sept 03, 2025 04:15:15
Neemuch, Madhya Pradesh:
ANCHOR : नीमच। मंदिरों की नगरी मनासा में गणेशोत्सव के दौरान आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लीलता परोसने का मामला सामने आया है। यहां जागृति युवा मंडल द्वारा आयोजित आर्केस्ट्रा में बालाओं ने ''''तुमसे मिलने के बाद दिलबर'''' और ''''आज की रात मजा हुस्न का आंखों से लिजिए'''' जैसे फूहड़ गानों पर आपत्तिजनक नृत्य किया। इस घटना का वीडियो 2 सितंबर को वायरल होने के बाद विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने आक्रोश व्यक्त किया है। घटना 31 अगस्त की बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। मामले को लेकर समिति अध्यक्ष ने इसे बच्चों की हरकत बताकर खेद जताया है। वही एक वीडियो संदेश जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न होने का आश्वासन दिया है। विभिन्न संगठनों ने पुलिस को ज्ञापन सौंपकर धार्मिक आयोजनों में इस तरह की अश्लीलता पर रोक लगाने की मांग की है। BITE 01 दिनेश राठौर
0
comment0
Report
Sept 03, 2025 04:10:51
Mumbai, Maharashtra:

Asia Cup का इंतजार किया जा रहा है. इस बार सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम एशिया कप खेलेगी. इस बार टीम में शुभमन गिल को उपकप्तानी सौंपी गई है. गिल को पहले भारत का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था. गिल की वापसी का मतलब है कि यशस्वी जायसवाल को बैकअप ओपनर के रूप में जगह नहीं दी जाएगी. इस बीच सूर्यकुमार यादव का एक प्रैक्टिस वीडियो इस समय काफी देखा जा रहा है. आप भी देखिए..... 

1
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Sept 03, 2025 04:04:37
Jamui, Bihar:
जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केतरु नवादा गांव में सच करने जा रहे 65 वर्षीय किशुन यादव को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर टक्कर मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे किशोर यादव और बाइक सवार राहुल कुमार घायल हो गए। दुर्घटना के बाद परिजन द्वारा आनन- फानन में मंगलवार की रात 8:30 बजे किशुन यादव को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया, जबकि राहुल कुमार का इलाज गिद्धौऱ में ही कराया जा रहा है। परिजन ने बताया कि किशुन यादव गांव में ही खेत की ओर शौच करने के लिए गए थे। इसी दौरान गांव का ही राहुल कुमार तेज रफ्तार बाइक से आया और अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मारते हुए खुद भी गिरकर घायल हो गया। इस दुर्घटना में किशुन यादव की मौत हो गई, जबकि राहुल कुमार की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। बुधवार की सुबह पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वहीं किशुन यादव की मौत के बाद पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजन का रो- रो कर बुरा हाल हो रहा है। बाइट..... पारिजन
1
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 03, 2025 04:04:22
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद के पाथरडीह स्थित कोल वाशरी (मोनेट कंपनी) परिसर में शिव शंकर उर्फ जादू महतो के परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर हालात की जानकारी मिलने के बाद झरिया विधायक रागिनी सिंह भी वहाँ पहुंचीं और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया। झरिया विधायक ने कंपनी के एच.आर., बीसीसीएल के वरीय अधिकारी, अंचल अधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारियों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि दोषियों पर शीघ्र कानूनी कार्रवाई हो तथा पीड़ित परिवार को उनका अधिकार और उचित मुआवजा तुरंत प्रदान किया जाए।विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि जादू महतो का संघर्ष बेहद पीड़ादायक रहा। 2012 में भूमि देने के बावजूद उन्हें न तो नियोजन मिला और न ही मुआवजा। लगातार 13 वर्षों तक अधिकारियों से सिर्फ आश्वासन ही मिला। न्याय न मिलने की वेदना में उन्होंने 28 अगस्त को आत्मदाह कर लिया था, और बीजीएच बोकारो में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।उन्होंने बताया कि अपने अंतिम बयान में जादू महतो ने मोनेट कंपनी के एच.आर. संजय कुमार, बीसीसीएल के पी.ओ. विपिन कुमार और स्थानीय नेता सबुर गोराई को अपनी मृत्यु का जिम्मेदार ठहराया है।विधायक ने परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस दुखद घड़ी में वे परिवार के साथ खड़ी हैं और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। बाइट --- रागिनी सिंह, झरिया विधायक
4
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 03, 2025 04:04:03
Ranchi, Jharkhand:
स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन पर बिहार वाली सियासत की गूंज अब झारखंड में भी सुनाई देने लगी है। कांग्रेस और राजद के मंच से पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहने और गाली देने के बीजेपी के आरोप पर सियासत और गहराता जा रहा है। जब प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में चुनावी मंच से मुद्दे को उठाया और विपक्ष को निशाने पर लिया।बिहार में आक्रामक होती सियासत के बीच अब इसकी आंच झारखंड में भी सुलगने लगी है। राजद कोटे से से मंत्री संजय यादव ने प्रधानमंत्री पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से झूठा आदमी कोई नहीं हो सकता और यह पूरा देश जानता है। वहीं राहुल गांधी अपनी मां से अपनी बहन से कितना प्यार करते हैं यह भी सबके सामने हैं। बिहार के लोग दिल से अपनी मां और अपने पिता को चाहते हैं चाहे वह किसी समुदाय के हो। राजद नेता संजय यादव ने कहा कि मोदी जी क्या बयान दे रहे हैं क्या बोल रहे हैं यह तो मुझे मालूम नहीं लेकिन जो व्यक्ति एक औरत का एक पत्नी का सेवा नहीं कर पाया ना ही उसे रख पाया वैसे व्यक्ति की भावना आखिर महिला के प्रति जग गई। पहले तो महिला के प्रति भावना जगनी चाहिए क्योंकि वही महिला मेरी मां होती है मेरी बहन होती है मेरी पत्नी होती है। आरोप लगाते हुए संजय यादव ने कहा कि बिहार में चुनाव है इसीलिए जनता को डाइवर्ट करने के लिए प्रधानमंत्री ऐसे बयान दे रहे हैं लेकिन उन्हें पता नहीं की एक बिहारी सौ पर भारी है बिहारी सब समझता है और बिहार से ही बदलाव आता है। प्रधानमंत्री मोदी को जो भी आरोप लगाना है लगे जब प्रधानमंत्री ही इतना स्तर गिर रहे हैं तो इसमें क्या कुछ कहा जा सकता है लेकिन बिहार से ही बदलाव आएगा और इस बार बिहार बदलेगा। बाइट...संजय यादव,मंत्री,झारखण्ड सरकार
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 03, 2025 04:03:58
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर साइबर ठगो ने धौलपुर जिले के दो पुलिस कांस्टेबलों को ही अपना शिकार बना लिया पुलिस की ओर से साइबर ठगी के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं अब साइबर ठग पुलिसकर्मियों को ही निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया ठगो ने जिले में एक थाना प्रभारी के मोबाइल को हैक कर उसमें फीड नंबरों एवं पुलिस के ग्रुपों पर लिंक भेजकर दो पुलिस कर्मियों को निशाना बनाया जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने कौलारी थाना प्रभारी का मोबाइल हैक कर पुलिस के वॉट्सएप ग्रुप में एसबीआई योनो एप का फर्जी लिंक भेजा। इस लिंक पर क्लिक करने से दो पुलिसकर्मियों के खाते खाली हो गए। जिसमें कांस्टेबल अवनेश जादौन के खाते से 47,100 रुपए और हेड कांस्टेबल आनंद शर्मा के खाते से 49 हजार 500 रुपए निकाल लिए गए। पीड़ित पुलिसकर्मियों ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साइबर टीम मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है धौलपुर साइबर एक्सपर्ट्स ने की एडवाइजरीः अविश्वसनीय APK फाइलें कभी डाउनलोड न करें इंटरनेट या सोशल मीडिया पर शेयर की गई अज्ञात एप फाइल्स (APK) को खोलना सबसे बड़ा खतरा है। इससे हैकर्स आपके फोन का पूरा डाटा चुरा सकते हैं। व्हाट्सएप का ऑटो-डाउनलोड मोड बंद रखें फोटो, वीडियो या अन्य फाइल्स ऑटोमेटिक डाउनलोड होती हैं तो उनमें छिपा वायरस या मालवेयर आपके फोन को संक्रमित कर सकता है M-Kavach एप का इस्तेमाल करें C-DAC हैदराबाद द्वारा विकसित M-Kavach एप को केवल गूगल प्ले स्टोर/एप्पल स्टोर से डाउनलोड करें। यह एप आपके व्हाट्सएप और फोन को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है। अनजान लिंक न खोले मामले को लेकर साइबर थाना प्रभारी मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि किसी भी संदिग्ध मैसेज, ईमेल या ब्राउजर लिंक को खोलने से बचें।साइबर ठगी से बचने के लिए जागरुक रहने की जरूरत है, ठगी किसी के साथ भी हो सकती है। साइबर थाने में दो पुलिस कर्मियों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 03, 2025 04:03:47
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर - रेलवे ओवरब्रिज से महिला ने लगाई छलांग लगा कर की आत्महत्या.. महिला कि नहीं हो सकी है पहचान.. आरपीएफ और डबरा पुलिस आसपास के लोगों से की जा रही है पूछताछ...
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 03, 2025 04:03:39
Sikar, Rajasthan:
सीकर सीकर की रामगढ़ शेखावाटी थाना पुलिस ने भादो अमावस्या पर कोलकाता से ढांढ़ण में लगे मेले में आए प्रवासी श्रद्वालु से मारपीट के मामले में चूरू के हिस्ट्रीशीटर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कोलकाता प्रवासी नितेश भरतिया 22 अगस्त को ढांढ़ण विला में मुकेश बजाज के साथ लिफ्ट के पास गलियारे में बैठा था। इसी दौरान तीन चार लोगों ने आकर उसके सिर पर चोट मारी। इसके बाद मुकेश बजाज उन व्यक्तियों के पीछे भागा तो वो लोग विला के बाहर खड़ी गाड़ी में भाग गए। पीड़ित ने शक जताया कि उसका चूरू में चिमनलाल भरतिया चेरिटेबल ट्रस्ट की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इन इन लोगों ने ही हमला करवाया है। पुलिस को वारदात में चूरू जिले के हिस्ट्रीशीटर शेरसिंह के शामिल होने का पता चला। पुलिस ने शेरसिंह, प्रमोद और राजपाल को गिरफ्तार किया।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Sept 03, 2025 04:03:33
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्र को बंधक बनाकर बाथरूम में पीटा BBA फर्स्ट ईयर के छात्र के साथ हुई मारपीट, छात्र अनीश सिंह भदौरिया को पीटा, यूनिवर्सिटी के ही पवन गुर्जर अजीत गुर्जर और उसके दो साथियों ने पीटा, एमिटी यूनिवर्सिटी के डी ब्लॉक के बाथरूम में हुई घटना महाराजपुरा थाना पुलिस ने पीड़ित छात्र की शिकायत पर आरोपी पवन गुर्जर अजीत गुर्जर और दो अज्ञात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
0
comment0
Report
NMNITESH MAHAJAN
Sept 03, 2025 04:03:26
Jalna, Maharashtra:
FEED NAME : 0309ZT_CSN_VINOD_PATIL(1 FILE) छत्रपती संभाजीनगर| ब्रेकिंग | सरकारने दिलेला निर्णय नसून फक्त माहिती पुस्तिका आहे..मराठा आरक्षणाचे याचिकाकर्ते विनोद पाटील यांची माहिती उपोषण सोडण्यासाठी सरकारकडून मनोज जरांगे पाटलांना देण्यात आलेला कागद हा शासन निर्णय नसून ही माहिती पुस्तिका आणि माहितीचा कागद असल्याची विनोद पाटील यांची माहिती.. कागदाचा अर्थ म्हणजे कारवाई कशी करण्यात यावी या कागदात लिहिले असून, अधिकाऱ्यांकडे गेलात आणि या कागदाच्या आधारे म्हणालात आम्हाला प्रमाणपत्र दे असा याचा काहीच फायदा नाही.. मुळात हा निर्णय झालेला नाही त्यामुळे याचा काही फायदा होणार नाही. हा शासन निर्णय ज्यांच्याकडे नोंदी नाहीत त्यांना प्रमाणपत्र देण्यासंदर्भात झालेला नाही, त्यामुळे अधिकाऱ्यांशी भांडू नका. विखे पाटील यांनी सांगावी की ही माहिती पुस्तिका आम्हाला कशी कामाला येईल, मात्र याचा उपयोग नाही. ( बाईट - विनोद पाटील - मराठा आरक्षण याचिकाकर्ते )
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 03, 2025 04:03:04
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0309ZRJ_PRTP_PARV_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : राजपुरिया में धूमधाम से मनाया गया वीर तेजा दशमी पर्व एंकर/इंट्रो : राजपुरिया गांव में वीर तेजा दशमी का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। ग्रामीण रामप्रसाद जाट ने बताया कि इस अवसर पर वीर तेजाजी महाराज के जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा के साथ तेजाजी महाराज के मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। कई मंदिरों में भंडारे का आयोजन हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए दूर-दराज से भी लोग पहुंचे। पूरे गांव में उत्सव का माहौल देखने को मिला और श्रद्धालुओं ने इसे हर्षोल्लास के साथ मनाया।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 03, 2025 04:02:56
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा किशनगढ़ स्थानीय रेपोर्टर - पदम कोठारी 9829070420 जिला रेपोर्टर- अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - किशनगढ़ में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। हरिद्वार में पिता की अस्थियां विसर्जन कर पुष्कर लौट रहा परिवार बांदरसिंदरी पुलिया के पास भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। चलते ट्रेलर से उनकी तूफान गाड़ी टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि पाली के शिवाजी नगर निवासी 45 वर्षीय रामलाल ब्राह्मण की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को राजकीय वाई.एन. अस्पताल लाया गया। वहीं, दो घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल रैफर किया गया है। मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। बांदरसिंदरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात काबू में किए और मामले की जांच शुरू कर दी है
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Sept 03, 2025 04:02:50
Pali, Rajasthan:
पाली संदीप राठौड़ @Palisandeep_ पाली से बड़ी खबर अवैध नशे के खिलाफ लगातार दूसरे दिन बड़ा एक्शन, कार्यवाहक SP विपिन शर्मा में निर्देशन में हुई है बड़ी कार्रवाई, 500 किलो डोडा पोस्त एवं 7 किलो 700 ग्राम अफीम का दूध बरामद, मारवाड़ थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता, गुजरात नम्बर की स्कॉर्पियो में की जा रही थी मादक पदार्थो की तस्करी, डीएसटी प्रभारी सोहनलाल एवं मारवाड़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में मिली सफलता, अवैध नशे की तस्करी के खिलाफ लगातार अलर्ट है पाली पुलिस, एक दिन पूर्व भी 312 किलो डोडा पोस्ट किया था कार्रवाई के दौरान बरामद ।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Sept 03, 2025 04:02:41
Jaipur, Rajasthan:
जयपुरसुबह 10.30 बजे तक के लिए मौसम विभाग का अलर्ट। अलवर, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, जयपुर, और दौसा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना। एक-दौर भारी बारिश भी संभव। वहीं चुरू, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, धौलपुर, टोंक, बंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा चित्तौड़गढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 03, 2025 04:02:37
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर लोकेशन नीमकाथाना नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन मोबाइल 9462 630 310 @sadamhusain7866 कृष्णा माइंस पर लैंड स्लाइड से हादसा होने का मामला। मृतकों की संख्या हुई दो।मलवे में दबे दूसरे मजदूर के शव को भी देर रात निकाला बाहर।यूपी बिजनौर निवासी सुरेंद्र के रूप हुई मृतक की पहचान।शव को रखवाया अस्पताल की मोर्चरी में।माइंस में पहाड़ दरकने से दब गए थे तीन मजदूर। जिसमें दो लोगों की हो चुकी है मौत जबकि एक व्यक्ति है गंभीर रूप से घायल । एंकर नीमकाथाना इलाके के डोकन में स्थित कृष्णा माइंस में लैंड स्लाइड होने से हादसे के मामले में देर रात मलवे में दबे हुए एक ओर मजदूर के शव का भी रेस्क्यू कर निकाला गया अब तक हादसे में दो लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज जारी है जानकारी के अनुसार कृष्ण माइंस में काम करते समय लैंड स्लाइड होने से काम कर रहे मजदूरों पर मालवा गिर गया जिससे कि तीन मजदूर मलवे में दब गए। घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और मजदूरों को निकालने के लिए राहत कार्य शुरू किया इसके बाद एक मजदूर गणेश्वर निवासी लक्ष्मण सिंह के शव को निकाल कर उसे पाटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया वहीं गंभीर हुए युवक बिहार निवासी नीतीश को नीमकाथाना अस्पताल में भर्ती करवाया से बच्चे बिजनौर यूपी निवासी सुरेंद्र के शव को देर रात बाहर निकाल कर उसे अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई वहीं अब दोनों के शव को पाटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सोपा जाएगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top