Back
Devendra Sharma
Rajsamand313332

आमेट में फिर सक्रिय हुए बजरी माफिया

DSDevendra SharmaJun 13, 2024 08:30:00
Amet, Rajasthan:

राजसमंद कलेक्टर डॉ. भंवरलाल के दौरे के बाद कुछ दिनों तक आमेट इलाके में बजरी माफिया लुप्त हो गए थे लेकिन अब वे फिर से सक्रिय हो गए हैं। आमेट के चंद्रभागा नदी तट के आधारशिला माताजी मंदिर के पास वाले खेतों में बजरी माफिया ने कब्जा जमा लिया है। ये माफिया बजरी के लिए खेतों से हरे-भरे, बड़े-बड़े पेड़ों को उखाड़ रहे हैं।  वहीं इसको लेकर किसान नंदलाल सुथार और भगवान लाल ने बताया कि उनके खेतों के पास से बजरी निकाली जा रही है और नीम, पीपल और बड़ के लगभग आधा दर्जन पेड़ों को उखाड़ दिया गया है।

1
Report
Rajsamand313334

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस प्रार्थी बड़ा बयान

DSDevendra SharmaApr 03, 2024 14:11:07
Chechiyon Ka Gurha, Rajasthan:

राजसमंद से कांग्रेस प्रत्याशी बने दामोदर गुर्जर ने कहां कि कार्यकर्ताओं के जोश ने जीता राजसमंद लोकसभा सीट वहीं मीडिया से बातचीत  करते हुए  कहा कि गांधी परिवार सेवा करती है, वहीं भाजपा धोखा देती है।

1
Report
Rajsamand313334

Rajasthan News: राजसमंद जिले में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

DSDevendra SharmaApr 03, 2024 09:39:01
Chechiyon Ka Gurha, Rajasthan:

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजसमंद जिले में पुलिस विभाग द्वारा एक बड़ा संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिसमें लगभग आधा दर्जन से ज्यादा भट्टियों को तोड़ा गया और 5 हजार से ज्यादा वाश को भी नष्ट किया गया है। बता दें कि इस कार्रवाई को सीआई विकास शर्मा के नेतृत्व में की गई है जिसमें पीओ गणपतलाल, एएसआई कृष्णकांत सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

0
Report
Rajsamand313334

Rajsamand News: द्वारकाधीश मंदिर में आयोजित हुआ गैर नृत्य, सैकड़ों की तादाद में पहुंचे लोग

DSDevendra SharmaApr 02, 2024 12:39:37
Chechiyon Ka Gurha, Rajasthan:

राजसमंद के कांकरोली स्थित द्वारकाधीश मंदिर परिसर में नृत्य का भव्य आयोजन हुआ। बता दें कि शीतला सप्तमी पर सुबह नगरवासियों द्वारा इस दिन जमकर होली खेली जाती है तो वहीं शाम को गैर नृत्य में भाग लिया जाता है। गैर नृत्य को देखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ दूरदराज से भी लोग मंदिर पहुंचते हैं। मंदिर के अधिकारी विनीत सनाढ्य से बात की गई तो उन्होंने बताया यह गैर नृत्य मेवाड़ का पारंपरिक नृत्य है।

1
Report
Advertisement
Rajsamand313334

Rajasthan News: ट्राली चोरी होने की वारदात का खुलासा, अपराधी गिरफ्तार

DSDevendra SharmaApr 02, 2024 09:05:13
Chechiyon Ka Gurha, Rajasthan:

राजसमंद की आमेट थाना पुलिस ने ट्राली चोरी मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आमेट थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व थाना इलाके से ट्राली चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिस पर ट्रेलर चोरी करने वाले आरोपी को भीलवाड़ा के आसींद से गिरफ्तार किया है। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।

0
Report
Rajsamand313334

Rajasthan News: BJP प्रवक्ता पंकज मीणा राजसमंद जिले के दौरे पर पहुंचे

DSDevendra SharmaApr 01, 2024 06:56:56
Chechiyon Ka Gurha, Rajasthan:

राजस्थान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा आज राजसमंद जिले के दौरे पर रहे जहां उन्होंने राजसमंद स्थित जिला भाजपा कार्यालय में मीडिया से वार्ता की। पंकज मीणा ने वार्ता के दौरान मोदी सरकार की योजनाओं का विस्तार से जिक्र किया और साथ ही  कांग्रेस के उम्मीदवार द्वारा चुनाव नहीं लड़ने पर पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवारों को ईडी, सीबीआई का कोई डर नहीं है बल्कि कांग्रेस के उम्मीदवारों को हारने का पूरा डर है इसीलिए कई जगह पर कांग्रेस के उम्मीदवार पीछे हटे हैं।

0
Report
Rajsamand313334

Rajasthan News: पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 37.99 किलोग्राम अवैध गांजा किया बरामद

DSDevendra SharmaApr 01, 2024 06:40:11
Chechiyon Ka Gurha, Rajasthan:

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजसमंद जिले की कुंवारिया पुलिस ने नाकाबंदी में करीब 18 लाख 99 हजार 500 रुपये कीमत के गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने इको मोडिफाइड कार भी जप्त की। कुंवारिया थानाधिकारी सोनाली शर्मा ने बताया कि खंडेल चौराहा पर नाकाबंदी के दौरान एक मोडिफाइड कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 37.99 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ और चालक कोई लाइसेंस या वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। 

0
Report
Rajsamand313334

Rajsamand News: कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का पुराने कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन

DSDevendra SharmaMar 30, 2024 12:51:52
Chechiyon Ka Gurha, Rajasthan:

राजस्थान कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राजसमंद जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजसमंद स्थित पुरानी कलेक्ट्री के बाहर धरना प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। बता दें कि यह धरना प्रदर्शन पूर्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने से जुड़ा है। यह धरना प्रदर्शन राजसमंद कांग्रेस जिलाध्यक्ष राठौड़ के नेतृत्व में आयोजित हुई तो वहीं इस धरना प्रदर्शन में राजसमंद कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर सहित तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

0
Report
Rajsamand313334

Rajsamand News: भाजपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

DSDevendra SharmaMar 30, 2024 07:39:49
Chechiyon Ka Gurha, Rajasthan:

भाजपा द्वारा राजसमन्द विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन एक निजी वाटिका में आयोजित किया गया। सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी मेवाड़ का स्वागत किया। तो वहीं राजसमंद भाजपा जिला अध्यक्ष मानसिंह बाहरठ ने कहा प्रधानमंत्री मोदी का 400 पार का लक्ष्य हासिल करना है। कार्यकर्ताओं को विशेष रणनीति बनानी होगी तथा वोटर घर से बाहर निकलकर कैसे बूथों तक जा पाए ताकि हमारे जीत का लक्ष्य पूरा हो। इसके लिए हमें मेरा बूथ-सबसे मजबूत अभियान को सफल बनाना होगा। घर-घर तक मोदी सरकार की योजनाओं को लेकर जाना है।

0
Report
Rajsamand313334

Rajsamand News: खनिज विभाग ने एक पोकलैंड मशीन किया जब्त

DSDevendra SharmaMar 30, 2024 06:29:22
Chechiyon Ka Gurha, Rajasthan:

राजसमंद के बागोल, पानेरियों की मातड़ी में बनास नदी में बजरी के अवैध खनन की शिकायत पर राजसमंद खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि इस कार्रवाई में खनि अभियंता राजसमंद खंड द्वितीय ललित बाछरा के निर्देशन में टीम ने अंजाम दिया है। टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मौके से एक पोकलैंड मशीन बजरी का अवैध खनन करते पाई गई, जिसे अवैध खनन करने पर जब्त किया गया है।

0
Report
Rajsamand313334

Rajasthan News: कांग्रेस ने राजसमंद लोकसभा सीट के लिए बदला उम्मीदवार

DSDevendra SharmaMar 30, 2024 06:17:18
Chechiyon Ka Gurha, Rajasthan:

राजसमंद लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस उम्मीदवार की एक बार फिर से घोषणा कर दी गई है। बता दें कि इससे पहले सुदर्शन सिंह रावत को राजसमंद लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार चुना गया था। जिस पर उन्होंने चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया था। तो वहीं आज कांग्रेस द्वारा दामोदर गुर्जर को राजसमंद लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया। वहीं इससे पहले दामोदर गुर्जर को भीलवाड़ा का उम्मीदवार घोषित किया था। लेकिन उनकी जगह अब भीलवाड़ा सीट से डॉक्टर सीपी जोशी को उम्मीदवार रखा गया।

0
Report
Rajsamand313334

Rajsamand News: दुकान में आया 6 फीट लंबा जहरीला कोबरा सांप, देखने के लिए लगी लोगों की भीड़

DSDevendra SharmaMar 28, 2024 15:16:20
Chechiyon Ka Gurha, Rajasthan:

राजसमंद के कांकरोली क्षेत्र स्थित कमल तलाई रोड पर एक दुकान में लगभग 6 फीट लंबा जहरीला सांप आने पर इलाके में भय का माहौल हो गया। सांप को देखने के लिए मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। ऐसे में दुकान के मालिक ने वन विभाग को दुकान के अंदर सांप आने की सूचना दी। जिस पर सर्प मित्र पन्नालाल कुमावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और देखा कि 6 फीट लंबा सांप इंडियन प्रैक्टिकल कोबरा प्रजाति का था।

0
Report
Rajsamand313334

Rajasthan News: बस में सवार युवक से करीब 71 लाख 80 हजार रुपए नगद हुए बरामद

DSDevendra SharmaMar 28, 2024 07:24:27
Chechiyon Ka Gurha, Rajasthan:

राजसमंद के देलवाड़ा ब्लॉक के पास नेगडिया टोल नाका पर देर रात देलवाड़ा पुलिस ने प्राइवेट वाहनों को चेक किया जिसके चलते पुलिस को करीब 71 लाख 80 हजार रुपए नगद बरामद हुए। बता दे कि एक स्लीपर बस में युवक के पास से ये नगद राशी मिली है। युवक से पूछताछ के दौरान कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला जिसके बाद रुपए को जप्त करते हुए इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया गया है।

0
Report
Rajsamand313334

Lok Sabha Chunav 2024: राजसमंद से कांग्रेस उम्मीदवार सुदर्शन सिंह रावत ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

DSDevendra SharmaMar 27, 2024 15:02:33
Chechiyon Ka Gurha, Rajasthan:

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। इसी बीच कांग्रेस द्वारा घोषित किए गए उम्मीदवार सुदर्शन सिंह रावत ने राजसमंद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। इस पर उनका कहना है कि मैं अभी विदेश यात्रा से लौटा हूं। ऐसे में चुनाव को लेकर कोई तैयारी नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी योग्य व युवा को मौका दिया जाए।

0
Report
Rajsamand313334

Rajasthan News: पुलिसकर्मियों ने जमकर खेली होली, मस्ती भरे गानों पर नाचते हुए उड़ाया गुलाल

DSDevendra SharmaMar 27, 2024 07:15:02
Chechiyon Ka Gurha, Rajasthan:

राजसमंद के पुलिसकर्मियों ने होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया। बता दें कि राजसमंद पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। इस दौरान राजसमंद पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने सभी पुलिसकर्मियों के रंग गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। तो वहीं पुलिस लाइन में आयोजित हुए होली पर्व पर लाइन में मौजूद पुलिसकर्मी डीजे की धुन पर जमकर नाचते हुए नजर आए।

0
Report
Rajsamand313334

Lok Sabha Election 2024: राजसमंद से भाजपा उम्मीदवार होंगी महिमा सिंह

DSDevendra SharmaMar 25, 2024 07:57:57
Chechiyon Ka Gurha, Rajasthan:

लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बच चुका है। ऐसे में भाजपा ने राजसमंद लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के लिए एक बार फिर से महिला चेहरे पर दाव खेला है। बता दें कि इस बार भाजपा ने महिमा सिंह मेवाड़ को राजसमंद सीट का दावेदार घोषित किया है। इससे पूर्व दिया कुमारी को राजसमंद सीट से चुनाव लड़वाया गया था। जिन्होंने भारी मतों से जीत हासिल की थी। वहीं महिमा सिंह नाथद्वारा से भाजपा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ की पत्नी हैं। जिन्होंने विधानसभा चुनाव में विधायक विश्वराज यानी पति को जीताने में जमकर मेहनत की थी।

0
Report
Rajsamand313334

Rajasthan News: अमेरिका के राजदूत ने परिवार के साथ जिप्सी में बैठकर की जंगल सफारी

DSDevendra SharmaMar 23, 2024 13:22:42
Chechiyon Ka Gurha, Rajasthan:

अमेरिका के राजदूत एम गार्सेटी एक दिवसीय राजमसंद जिले के दौरे पर रहे। जहां पर उन्होंने प्रताप चौराहे से जिप्सी में बैठक जंगल की सफारी की। इस दौरान उन्होंने वन्य अभ्यारण का भ्रमण किया। तो वहीं कुम्भलगढ़ फोर्ट के लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम देखा। बता दें कि अमेरिकी राजदूत की सुरक्षा के लिए राजसमंद एसपी मनीष त्रिपाठी ने निर्देश पर एडिशनल एसपी महेंद्र पारीक, कुंभलगढ़ डीवाईएसपी ज्ञानेंद्र सिंह, आमेट थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह, केलवा थानाधिकारी ओम सिंह और केलवाड़ा थानाधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।

0
Report
Rajsamand313334

Rajasthan News: राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी ने लोगों के साथ खेली होली

DSDevendra SharmaMar 23, 2024 12:56:17
Chechiyon Ka Gurha, Rajasthan:

राजसमंद शहर में स्थित एक निजी वाटिका में होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। बता दें कि यह कार्यक्रम राजसमंद विधायक द्वितीय माहेश्वरी द्वारा आयोजित किया गया। होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में राजसमंद शहर के तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। तो वहीं स्थानीय लोगों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान वहां पहुंचे सभी लोगों ने राजसमंद की विधायक माहेश्वरी को गुलाल लगाते हुए होली की शुभकामनाएं दी।

0
Report
Rajsamand313334

Rajasthan News: लगभग 4 लाख की अफीम की खेती कर रहा व्यक्ति हुआ गिरफ्तार

DSDevendra SharmaMar 21, 2024 06:17:34
Chechiyon Ka Gurha, Rajasthan:

राजसमंद के केलवा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपने खेत में एक अलग यार्ड बनाया जहां वो अफीम की अवैध खेती कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के यार्ड में लगे लगभग 530 अवैध पौधों को जप्त किया और आरोपी को गिरफ्कोतार कर लिया। अफीम की लागत लगभग 4 लाख रुपए बताई जा रही है। थानाधिकारी ओम सिंह ने बताया कि उनके मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।

0
Report
Rajsamand313334

Rajasthan News: मंदिर में सोने-चांदी के आभूषण सहित नगद हुआ चोरी

DSDevendra SharmaMar 21, 2024 06:09:25
Chechiyon Ka Gurha, Rajasthan:

राजसमंद के आमेट थाना क्षेत्र के जिलोला गांव में अज्ञात चोरों ने बिकावास माताजी मंदिर में चोरी की। सोने-चांदी के आभूषण और नगद लेकर चोर फरार हो गए हैं। मंदिर की तरफ से एक किसान अपने खेत जा रहा था तब उसने मंदिर का ताला टूटा हुआ देखा तो उसने मंदिर के पुजारी को चोरी की खबर दी। पुजारी हरि सिंह ने बताया कि मंदिर की मूर्तियों पर पहनाए हुए आभूषण और दान पात्र गायब था। जानकारी मिलते ही पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। 

0
Report
Rajsamand313334

Rajasthan News: पद्म श्री श्याम सुंदर पालीवाल ने लकड़ी माफियाओं का किया खुलासा

DSDevendra SharmaMar 20, 2024 09:32:42
Chechiyon Ka Gurha, Rajasthan:

राजसमंद के पिपलांत्री में हरे और बड़े पेड़ों की लकड़ी माफियाओं द्वारा काटने का कार्य जारी है। ऐसे में जब लोगों को और पद्म श्री श्याम सुंदर पालीवाल को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे। वहां कटी हुई लकड़ियों को जल्दी जल्दी ट्रक में भरने का कार्य चल रहा था। मौके पर पहुंचे श्याम सुंदर पालीवाल ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी।

0
Report
Rajsamand313334

Rajasthan News: पानी की मोटर चोरी करने वाले गिरोह का हुआ खुलासा, तीन लोग गिरफ्तार

DSDevendra SharmaMar 18, 2024 14:31:56
Chechiyon Ka Gurha, Rajasthan:

राजसमंद की कुंवारिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बता दें कि कुंवारियां थाना पुलिस ने पानी की मोटर चोरी करने वाले गिरोह के कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। वर्ष 2023 में पानी की मोटर चोरी होने की शिकायत थाने में दर्ज हुई थी इसको लेकर कुंवारियां थाना पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया। कार्रवाई को लेकर थानाधिकारी सोनाली शर्मा ने बताया है कि चोरी के मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को डिटेन किया गया था और पूछताछ के बाद दो लोगों को पकड़ा गया।

0
Report
Rajsamand313334

Rajasthan News: होली के अवसर पर द्वारकाधीश का हुआ विशेष शृंगार

DSDevendra SharmaMar 18, 2024 05:58:16
Chechiyon Ka Gurha, Rajasthan:

राजसमंद के कांकरोली में स्थित द्वारकाधीश मंदिर में होलकाष्टक शुरु होने और फागुन के चलते भगवान द्वारकाधीश का विशेष शृंगार किया गया। जहां शाम में दर्शन लेेने के बाद सभी भक्तों ने प्रभु के समक्ष गुलाल उड़ाकर होली खेलकर पर्व मनाया। आचार्य गोस्वामी डॉ. वागीश कुमार महाराज की आज्ञा से प्रभु श्री द्वारकाधीश को सोने का मुकुट, गहने, दो छोटी धोती, सूथन (एक प्रकार का पजामा), पितांबर, सफेद रंग के वस्त्र और लाल फूलों की वनमाला का श्रृंगार चड़ाया गया।

0
Report
Rajsamand313334

Rajasthan News: राजसमंद नगर परिषद ने बाजारों से पोस्टर बैनर व होर्डिंग्स हटाने का कार्य किया शुरू

DSDevendra SharmaMar 17, 2024 17:21:26
Chechiyon Ka Gurha, Rajasthan:

लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में अब राजसमंद नगर परिषद ने अपना कार्य करना शुरू कर दिया है। बता दें कि राजसमंद नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा बाजारों व सरकारी दफ्तरों के बाहर लगे पोस्टर बैनर और होर्डिंग्स को हटाने का कार्य तेज कर दिया है। आपको बता दें कि राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल 2024 को मतदान होगा। तो वहीं राजसमंद लोकसभा सीट का चुनाव द्वितीय चरण में होगा।

0
Report
Rajsamand313334

Rajasthan News: भारत सरकार के अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी पहुंचे नाथद्वारा

DSDevendra SharmaMar 17, 2024 17:17:44
Chechiyon Ka Gurha, Rajasthan:

भारत सरकार के अटॉर्नी जनरल व वरिष्ठ अधिवक्ता आर. वेंकटरमणी परिवार सहित नाथद्वारा पहुंचे। जहां पर आर. वेंकटरमणी ने प्रभु श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन किए। तो वहीं इसके बाद मंदिर परंपरा अनुसार बैठकजी में कृष्ण भंडार के अधिकारी ने उनका परिवार सहित उपरना ओढ़ाकर व श्रीजी का प्रशाद भेंट कर स्वागत किया। बता दें कि इससे पूर्व नाथद्वारा पहुंचने पर पुलिस उपाधीक्षक दिनेश सुखवाल, मंदिर मंडल के जगदीश सोनी व अन्य उनके स्वागत के लिए मौजूद रहे।

0
Report
Rajsamand313324

Lok Sabha Election: राजस्थान की 25 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान

DSDevendra SharmaMar 16, 2024 15:40:25
Rajsamand, Rajasthan:

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल 2024 को मतदान होगा तो वहीं राजसमंद लोकसभा सीट का चुनाव द्वितीय चरण में होगा जिसके अन्तर्गत 28 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा। 4 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल को होगी। और 8 अप्रैल को उम्मीदवार अपने नाम निर्देशन पत्र वापस ले सकेंगे।

0
Report