
आमेट में फिर सक्रिय हुए बजरी माफिया
राजसमंद कलेक्टर डॉ. भंवरलाल के दौरे के बाद कुछ दिनों तक आमेट इलाके में बजरी माफिया लुप्त हो गए थे लेकिन अब वे फिर से सक्रिय हो गए हैं। आमेट के चंद्रभागा नदी तट के आधारशिला माताजी मंदिर के पास वाले खेतों में बजरी माफिया ने कब्जा जमा लिया है। ये माफिया बजरी के लिए खेतों से हरे-भरे, बड़े-बड़े पेड़ों को उखाड़ रहे हैं। वहीं इसको लेकर किसान नंदलाल सुथार और भगवान लाल ने बताया कि उनके खेतों के पास से बजरी निकाली जा रही है और नीम, पीपल और बड़ के लगभग आधा दर्जन पेड़ों को उखाड़ दिया गया है।
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस प्रार्थी बड़ा बयान
राजसमंद से कांग्रेस प्रत्याशी बने दामोदर गुर्जर ने कहां कि कार्यकर्ताओं के जोश ने जीता राजसमंद लोकसभा सीट वहीं मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गांधी परिवार सेवा करती है, वहीं भाजपा धोखा देती है।
Rajasthan News: राजसमंद जिले में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजसमंद जिले में पुलिस विभाग द्वारा एक बड़ा संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिसमें लगभग आधा दर्जन से ज्यादा भट्टियों को तोड़ा गया और 5 हजार से ज्यादा वाश को भी नष्ट किया गया है। बता दें कि इस कार्रवाई को सीआई विकास शर्मा के नेतृत्व में की गई है जिसमें पीओ गणपतलाल, एएसआई कृष्णकांत सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
Rajsamand News: द्वारकाधीश मंदिर में आयोजित हुआ गैर नृत्य, सैकड़ों की तादाद में पहुंचे लोग
राजसमंद के कांकरोली स्थित द्वारकाधीश मंदिर परिसर में नृत्य का भव्य आयोजन हुआ। बता दें कि शीतला सप्तमी पर सुबह नगरवासियों द्वारा इस दिन जमकर होली खेली जाती है तो वहीं शाम को गैर नृत्य में भाग लिया जाता है। गैर नृत्य को देखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ दूरदराज से भी लोग मंदिर पहुंचते हैं। मंदिर के अधिकारी विनीत सनाढ्य से बात की गई तो उन्होंने बताया यह गैर नृत्य मेवाड़ का पारंपरिक नृत्य है।
Rajsamand News: लोकतंत्र का पर्व देश का गर्व कार्यक्रम का हुआ आयोजन
राजसमंद के देवगढ़ सबडिवीजन में प्रशासन के मार्गदर्शन में राजस्थान शिक्षक संघ और करियर महिला मंडल ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोकतंत्र का पर्व देश का गर्व कार्यक्रम का आयोजन किया। शीतला सप्तमी के अवसर पर मंदिर प्रांगण में सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया गया और सेल्फी स्टेंड लगाकर शपथ दिलाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। ‘प्रजातंत्र से नाता है भारत के मतदाता हैं’, ‘कर्तव्यों से कोई न रूठे, किसी का वोट कभी न छूटे’ जैसे नारों से जागरूकता प्रदान करने का कार्य किया गया।