Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh312605

प्रतापगढ़ के बड़ोदिया में 17 वर्षीय किशोरी कुएं से मिली, MOB-FSL जांच शुरू

HUHITESH UPADHYAY
Jan 24, 2026 13:08:46
Pratapgarh, Rajasthan
प्रतापगढ़ जिले के हथुनिया थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोदिया में एक दर्दनाक एवं सनसनीखेज घटना सामने आई है। गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी अंजू पुत्री सुरेश भील मीणा का शव तीन दिन बाद गांव के बाहर स्थित एक कुएं में मिलने से क्षेत्र में शोक और सनसनी फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंजू 21 जनवरी की रात करीब 9 बजे घर से बिना बताए निकल गई थी। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने हथुनिया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। गुमशुदगी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने किशोरी की तलाश तेज करते हुए आसपास के गांवों, बस स्टैंड, बाजारों एवं संभावित स्थानों पर फोटो के माध्यम से खोजबीन की। लगातार प्रयासों के बावजूद किशोरी का कोई पता नहीं चल सका। शनिवार सुबह करीब 7 बजे ग्रामीणों ने गांव के बाहर स्थित एक कुएं में शव दिखाई देने की सूचना परिजनों एवं पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हथुनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तीन दिन बीत जाने के कारण शव गलन की अवस्था में था। ग्रामीणों की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर MOB टीम एवं FSL टीम को भी बुलाया। दोनों टीमों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए, ताकि मौत के कारणों का स्पष्ट पता लगाया जा सके और किसी भी संदिग्ध पहलू को नजरअंदाज न किया जाए। हथुनिया थाना प्रभारी सीआई उदयवीर सिंह ने बताया कि किशोरी की तलाश लगातार की जा रही थी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं FSL जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRahul shukla
Jan 24, 2026 14:33:33
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी के मुसाफिरखाना तहसील के एसडीएम अभिनव कनौजिया और अधिवक्ताओं के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है तहसील परिसर में हुए महापंचायत के बाद जब एसडीएम पर कार्रवाई नहीं हो तो आज वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपकर एसडीएम पर कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ताओं का कहना है कि अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं हो तो विधानसभा घेराव करने के साथ ही रेल रोको आंदोलन किया जाएगा। दरअसल पिछले करीब एक महीने से मुसाफिरखाना तहसील में अधिवक्ताओं और एसडीएम अभिनव कनौजिया के बीच विवाद चल रहा है। कई बार विरोध प्रदर्शन के बाद अधिवक्ताओं ने दो दिन पहले तहसील परिसर में महापंचायत बुलाई थी जिसमें अमेठी के साथ आसपास के जिलों के सैकड़ो से अधिक अधिवक्ता शामिल हुए। बावजूद उसके अभी तक एसडीएम को नहीं हटाया गया है। प्रशासन की तरफ से मामले की जांच के लिए सीडीओ के अध्यक्षता में तीन सदस्य जांच कमेटी बनाई गई है जो एक महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। फिलहाल वकीलों और एसडीएम के बीच का तकरार अब बढ़ता जा रहा है। आज बार एसोसिएशन मुसाफिरखाना के अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ता भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अमेठी दौरे पर आए जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि एसडीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है लेकिन अभी तक एसडीएम पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। एसडीएम के क्रियाकलापों और कारगुजारियों को लेकर विरोध प्रदर्शन एक महीने से चल रहा है। पुरा तहसील परिसर पुलिस छावनी में तब्दील है। अगर जल्द से जल्द एसडीएम को नहीं हटाया जाता तो हम लोग विधानसभा का घेराव करेंगे। डीएम का घेराव करेंगे रेल रोको आंदोलन करेंगे। इसके साथ ही सड़क को जाम करेंगे। हम लोगों ने अब तक भाजपा जिलाध्यक्ष, स्थानीय विधायक, सीडीओ और डीएम समेत कई नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात किया लेकिन कहीं से कोई उम्मीद नहीं जगी है。
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Jan 24, 2026 14:33:09
Danti, Uttar Pradesh:राजेश मिश्र मीरजापुर मीरजापुर में जिम में धर्मांतरण और यौन शोषण मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने आरोपी इमरान पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था, जिसे एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने 6 लक्सरी वाहन भी सीज किए हैं और इमरान के भवन और ऑफिस को सीज कर दिया गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में 50 लड़कियों के वीडियो मिले हैं, जो KGN 1, 2, 3 और बी फिट जिम में ट्रेनरों द्वारा बनाए गए थे। खेल सिंडिकेट के लोग आपस में व्हाट्सएप के जरिये बातचीत करते थे। मामले में यूपी पुलिस के सिपाही समेत 6 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। इमरान के जिले में प्रमुख राजनैतिक व्यक्तियों से संबंध हैं और सत्ता पक्ष के कई नेताओं के साथ उनकी फोटो वायरल हुई है। देहात कोतवाली क्षेत्र की दो लड़कियों की तहरीर पर दर्ज मुकदमे की जांच में यह खुलासा हुआ है। पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया है और मामले की जांच जारी है。
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Jan 24, 2026 14:32:41
Goreya Pipar, Chhattisgarh: मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत एक और बस का संचालन आज से शुरू किया गया। जिला पंचायत के साथ परिवहन अधिकारी ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिले में अनफिटनेस बसों के संचालन से आरटीओ विभाग पर सवाल उठ रहे हैं। जिसको लेकर परिवहन अधिकारी ने कहाँ यात्रियों की जान से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। दरअसल सरगुजा जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना की शुरुआत की गई हैं। सरकार का उद्देश्य हैं कि पहुंचविहीन इलाकों में बस का संचालन किया जाए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आने-जाने के लिए बस कि बेहतर सुविधा मिल सके। लेकिन जिले के आरटीओ अधिकारी योजना में पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं। मुखयमंत्री ग्रामीण बस योजना में लगी बसें कंडम हो चुकी हैं। लेकिन आरटीओ अधिकारी विनय सोनी ने बस मालिक का बचाव करते हुए कंडम बस को बेहतर बताया और कहाँ कि यात्रियों के जान के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। लेकिन बस कि हालत वीडियो से साफ जाहिर हो रहा हैं कि बस में मेडिकल किट के आलावा फायर सेफ्टी तक नहीं हैं। ऐसे बसों के संचालन से यात्रियों के जान के साथ खिलवाड़ साफ तौर पर देखा जा सकता हैं।
0
comment0
Report
MIMohammad Imran
Jan 24, 2026 14:31:08
Jaipur, Rajasthan:जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) जेडीसी सिद्धार्थ महाजन ने द्रव्यवती नदी परियोजना का दौरा किया। जयपुर शहर के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से जेडीसी ने परियोजना स्थल का निरीक्षण कर भूमि विकास को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। द्रव्यवती नदी के दोनों किनारों की जेडीए भूमि का होगा सुनियोजित विकास। रिक्त भूमि पर मैरिज गार्डन, स्पोर्ट्स एक्टिविटी जोन और अन्य जनसुविधाएं विकसित करने की योजना बनाई जाएगी। बैडमिंटन, लॉन टेनिस सहित स्पोर्ट्स जोन विकसित होंगे। इससे युवाओं और आमजन को खेल एवं सामाजिक गतिविधियों के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। कालोनियों की कनेक्टिविटी के लिए दोनों ओर कलवर्ट बनाए जाएंगे। कलवर्ट निर्माण से स्थानीय निवासियों को एक कॉलोनी से दूसरी कॉलोनी जाने में मुख्य सड़कों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, मुख्य सड़कों पर दबाव होगा कम। आंतरिक कनेक्टिविटी बढ़ने से यातायात सुगम होगा और अनावश्यक जाम की समस्या कम होगी। द्रव्यवती मॉडल पर शहर के अन्य बड़े नालों का भी सर्वे होगा। जेडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अन्य नालों पर भी वन-वे व टू-वे कलवर्ट निर्माण की संभावनाएं तलाशी जाएं। जेडीए भूमि रहेगी अतिक्रमण मुक्त और सुरक्षित। भूमि के नियमित उपयोग से अवैध कब्जे रुकेंगे और क्षेत्र साफ-सुथरा बना रहेगा। जनसुविधाओं के साथ होगा राजस्व अर्जन। इन विकास कार्यों से जेडीए को आय प्राप्त होगी और शहरी विकास को नई गति मिलेगी।
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Jan 24, 2026 14:30:26
Chandrapur, Maharashtra:प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाळ यांनी माझ्यावर टाकलेली जबाबदारी पूर्ण करणार, चंद्रपूर मनपावर काँग्रेसची सत्ता स्थापन करणार, आज आमच्या सोबत असलेल्या 31 सदस्यांसह वंचित आणि शिवसेना उबाठा हे देखील आमच्यासोबत येतील ,चंद्रपूरच्या खासदार प्रतिभा धानोरकर यांची काँग्रेस मध्ये झालेल्या नागपुरातील नाट्यमय घडामोडीनंतर प्रतिक्रिया अँकर: चंद्रपूर मनपात सत्ता स्थापने च्या संदर्भात काँग्रेसमध्ये दुफळी निर्माण झाली आहे. आपापले गट नोंदणीसाठी वडेट्टीवार आणि धानोरकर यांच्या नगरसेवकांनी विभागीय आयुक्त कार्यालय नागपूर येथे धाव घेत आपले दावे सादर केले. यानंतर काँग्रेस मधील हा वाद थांबवण्यासाठी स्वतः प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाळ यांनी चंद्रपूरात खा. धानोरकर यांचाच शब्द अंतिम राहील असे जाहीर केल्यानंतर आता आपण चंद्रपूर मनपावर काँग्रेसचा झेंडा फडकवणार असा निर्धार खा. धानोरकर यांनी केला आहे. गेल्या काही दिवसात झालेल्या घडामोडीनुसार प्रत्यक्ष सत्ता स्थापनेसाठी खा. धानोरकर सरसावल्या असून आपल्याकडे असलेल्या 31 सदस्यांसह वंचित आणि उबाठा शिवसेना हे देखील आपल्या सोबत येतील असा विश्वास त्यांनी व्यक्त केलाय. बाईट १) प्रतिभा धानोरकर, खासदार, चंद्रपूर
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Jan 24, 2026 14:22:24
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता माह 2026 के अंतर्गत जिला परिवहन पदाधिकारी जया सांखी मुर्मू के आदेशानुसार हरी झंडी दिखा कर सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता हेतु प्रभात फेरी संदेश लोहरदगा जिले के नगर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर विद्यालय के बच्चों एवं बच्चियों तथा उनके शिक्षकों की सहभागिता से एक प्रभावशाली प्रभात फेरी निकाली गई। इस प्रभात फेरी में सभी बच्चों के हाथों में सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रेरक स्लोगन, पोस्टर एवं संदेश तख्तियां थीं, जिनके माध्यम से आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस प्रभात फेरी का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच यह संदेश पहुँचाना था कि सड़क सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। बच्चों द्वारा लगाए गए नारों और स्लोगनों ने लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने तथा पैदल यात्रियों का सम्मान करने जैसे महत्वपूर्ण यातायात नियमों के प्रति सचेत किया। प्रभात फेरी के दौरान बच्चों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ आमजन को यह समझाने का प्रयास किया कि छोटी-सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है, जबकि थोड़ी-सी सावधानी किसी की जान बचा सकती है। बच्चों की मासूम आवाज़ों में दिया गया सड़क सुरक्षा का संदेश लोगों के दिलों तक पहुँचा और सभी को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। यह आयोजन यह दर्शाता है कि यदि बचपन से ही बच्चों में सड़क सुरक्षा की समझ विकसित की जाए, तो भविष्य में एक सुरक्षित, जिम्मेदार और जागरूक समाज का निर्माण संभव है। प्रभात फेरी के माध्यम से पूरे नगर में सड़क सुरक्षा के प्रति सकारात्मक वातावरण बना और लोगों ने इस पहल की सराहना की。
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Jan 24, 2026 14:21:56
Muzaffarpur, Bihar:बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए लगातार शराब और शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है और इसी क्रम में मनियारी थाना पुलिस की ओर से जप्त की गई 50 लाख के शराब पर बुलडोजर चला कर नस्ट किया गया है. पुलिस द्वारा 14 अलग अलग मामलों में जप्त तकरीबन 5200 लीटर विदेशी शराब के ऊपर मनियारी थाना परिसर में बुलडोजर चला दिया गया है, जिसकी अनुमानित मूल्य तकरीबन 50 लाख रुपए आकी गई है. इस मौके पर कुढ़नी अंचलाधिकारी, उत्पाद विभाग के अधिकारी और मनियारी थाना प्रभारी मौजूद रहे. मामले में उत्पाद अधिकारी नीरज कुमार ने बताया की मनियारी थाना पुलिस के द्वारा 14 अलग अलग मामले में जप्त किए तकरीबन 5200 लीटर विदेशी शराब का आज विनष्टीकरण किया गया है. वहीं मजिस्ट्रेट के तौर पर पहुंचे कुढ़नी अंचलाधिकारी अनिल कुमार संतोषी ने कहा की आज मनियारी थाना परिसर में मनियारी थाना पुलिस के द्वारा 14 अलग अलग मामलों में जप्त किए गए शराब का विनष्टीकरण किया गया है.
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Jan 24, 2026 14:21:33
Kishanganj, Bihar:किशनगंज जिले के कोचाधामन पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मस्तान चौक के समीप एक पिकअप वैन में छापेमारी कर छह मवेशी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।बताया जाता है कि किशनगंज पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के अनुश्रवण में मवेशी तस्कर के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोचाधामन थाना अध्यक्ष के द्वार मस्तान चौक में सघन वाहन चेकिंग चलाया गया,जहां एक पिकअप वैन में छापेमारी कर छह गाय के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।तस्कर बगैर कागजातों के मवेशियों को क्रूरतापूर्वक बांध कर तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे थे।वही पुलिस के द्वारा कोचाधामन थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Jan 24, 2026 14:21:14
Bagaha, Bihar:खबर बगहा से है जहां बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार ने हरिनगर शुगर फैक्ट्री का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने फैक्ट्री परिसर में चल रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया और गन्ना पेराई, भुगतान समेत तौल प्रक्रिया की पूरी जानकारी ली। दरअसल बिहार में चालू दर्जन भर के करीब चीनी मीलों के साथ गन्ना उद्योग में सरकार मिठास घोलने की तैयारी में है क्योंकि ब्लू प्रिंट तैयार क़र पीएम मोदी औऱ सीएम नीतीश के निर्देश पर कई बन्द चीनी मीलों को चालू करने की योजना पर तेज़ी से काम चल रहा है लिहाजा गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार बारी बारी से चीनी मीलों की स्थिति का जायजा लेकर उसमें बेहतरी की संभावना तलाश रहें सिस्टम को चुस्त दुरुस्त करने में जुटे हैं। ताकि गन्ना किसानों के दिन बहुरंगे हो सकें औऱ नगदी फ़सल के उद्योग को बढ़ावा मिल सकें। बताया जा रहा है की चम्पारण में बिहार की सबसे अधिक 5 चीनी मिलें अभी चालू हालत में हैं इनमें हरिनगर सुगर्स लिमिटेड को बिहार का शीर्ष स्थान प्राप्त है वहीं चनपटिया की वर्षों से बन्द पड़ी चीनी मिल को पुनः चालू करने की तैयारी चल रही है लिहाजा मंत्री का यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हरिनगर चीनी मिल निरीक्षण के दौरान मंत्री ने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं, इस दौरान किसानों ने गन्ना भुगतान में देरी,उतर प्रदेश की तर्ज़ पर दर निर्धारण, पर्ची/चालान जैसी शिकायतें मंत्री के सामने रखीं। जिसपर गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार ने संबंधित अधिकारियों को किसानों की समस्याओं का जल्द समाधान करने और पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। बता दें की चम्पारण दौरा पर रामनगर स्थित हरिनगर चीनी मिल में गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार ने साफ़ तौर पर कहा है कि बिहार में अब गन्ना किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा क्योंकि डबल इंजन की सरकार किसानों के साथ है जो भी समस्या होंगीं उसपर कार्रवाई करते हुए किसानों का कल्याण किया जायेगा। वहीं ईंख काशतकार संघ बिहार प्रदेश के सचिव रामकुमार उर्फ़ छोटे श्रीवास्तव ने गन्ना उद्योग मंत्री के इस दौरे से बिहार में गन्ना किसानों की दशा औऱ दिशा में बदलाव की उम्मीद जताई है। बाइट - संजय कुमार, गन्ना उद्योग मंत्री, बिहार सरकार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top