Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pali306401

बीकानेर में मिलावट पर कार्रवाई: CMHO के निर्देश पर मावा-सोहन पपड़ी जब्त

SRSANDEEP RATHORE
Oct 15, 2025 03:23:18
Pali, Rajasthan
मिलावट पर वार अभियान में चिकित्सा विभाग की बड़ी कार्रवाई, CMHO डॉ विकास मारवाल के निर्देशन में शहर के सूरजपोल पर दिखा एक्शन, बीकानेर से आ रही बस से की मावा एवं सोहन पपड़ी जब्त, ट्रेवल्स बसों में परिवहन किया जा रहा था मावा एवं सोहन पपड़ी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेशचंद्र शर्मा ने बताया कि मावे के सेम्पल लेकर किया जाएगी जांच, जब्त माल की अनुमानित लागत बताई जा रही है 10 लाख के करीब ।
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Oct 15, 2025 09:38:47
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह में प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पुलिस वालों पर चलाई चप्पलें... एंकर/ एमपी के दमोह में बीच चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने पुलिस पर चप्पलें बरसाई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल ये वीडियो मंगलवार का है जब दमोह के अस्पताल चौराहे पर महिलाओं के साथ लोग प्रदर्शन कर रहे थे, इस प्रदर्शन की वजह एक 20 साल के नर्सिंग स्टूडेंट की मौत हो जाने के बाद भी चार दिनों तक शव अस्पताल की मर्चुरी में रखा रहा लेकिन न तो पुलिस को इसकी खबर थी न ही अस्पताल प्रबंधन ने शव के मर्चुरी में रखे होने की सूचना पुलिस को दी। दरअसल 9 तारीख को नर्सिंग स्टूडेंट शुभम विश्वकर्मा दमोह से लापता हो गया और 10 तारीख को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। परिजन और पुलिस उसकी तलाश करती रही लेकिन शुभम नहीं मिला। परिजन पुलिस कार्यवाही से नाखुश थे और उन्होंने एसपी से इस बात की शिकायत की तो एसपी के निर्देश के बाद एक्टिव हुई कोतवाली पुलिस ने तलाश तेज की और 13 तारीख की रात पुलिस को मालूम चला कि जिला अस्पताल की मर्चुरी में 9 तारीख की रात से एक शव रखा हुआ है जो अज्ञात है, जब पुलिस ने ये शव देखा तो वो शुभम का था। मंगल्वार को नाराज लोग सड़कों पर थे और अस्पताल चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस से खासे नाराज लोग और महिलाएं प्रदर्शन कर रही थी और जैसे ही उनके पास पुलिस पहुंची तो महिलाएं आक्रामक हो गई, एक नहीं लेकिन कई महिलाओं ने चप्पलें फेंकना शुरू किया तो ये चप्पलें कोतवाली टीआई के ऊपर गिरी, अपने अफसर पर बरस रही चप्पलों को देखकर पुलिस कर्मी आगे बड़े तो महिलाओं ने उन पुलिसकर्मियों पर भी चप्पलें बरसाना शुरू कर दिया, और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है इतना ही नहीं प्रदर्शनकारी महिलाएं चौराहे पर पुलिस को कोसती दिखाई दी और पुलिस को उन्होंने किन्नर तक कह डाला।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Oct 15, 2025 09:38:28
Kota, Rajasthan:रामगंजमंडी में शादी की खुशियों के बीच मचा हड़कम्प دو मंजला छت से गिरा युवक बाल बाल बची जान रामगंजमंडी से इस वक्त की बड़ी और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहाँ शादी की खुशियों के बीच एक पल में हड़कंप मच गया। छोटे भाई की शादी की तैयारी कर रहे बड़े भाई बुरहान खान अचानक दो मंजिला मकान की छत से नीचे गिर पड़े; देखते ही देखते मौके पर चीख-पुकार मच गई। परिजन और पड़ोसी दौड़ पड़े; फौरन उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने राहत भरी खबर दी; फिलहाल बुरहान खान खतरे से बाहर हैं। गनीमत रही कि शादी की खुशियों के बीच बड़ा हादसा टल गया; वरना जश्न के माहौल में मातम छा सकता था। हालांकि उन्हें डॉक्टरों ने झालावाड़ अस्पताल रैफर किया है।
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Oct 15, 2025 09:37:43
Deoghar, Jharkhand:देवघर में सदर अस्पताल फिर विवादों में आ गया। जानकारी के अनुसार, बंधा बैद्यनाथपुर निवासी रमेश सिंह अपनी मां की तबीयत खराब होने पर सदर अस्पताल के 20 नंबर वार्ड स्थित जांचघर में पैथोलॉजी जांच कराने के लिए पहुंचे थे। रमेश ने आयुष्मान भारत योजना के पीले कार्ड से जांच कराने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने कार्ड फेंक दिया और कहा कि इससे जांच नहीं होगा। रमेश के विरोध करने पर स्वास्थ्यकर्मियों ने धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी। रमेश की बहन प्रीति कुमारी के साथ भी हाथापाई की गई। उन्होंने बताया कि वीडियो बनाते समय कर्मियों ने उन्हें धमकाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। स्थानीय लोगों ने कहा कि सदर अस्पताल में मरीजों और परिजनों के साथ दुर्व्यवहार आम बात हो गई है। दो दिन पहले भी पैसे नहीं देने पर एक महिला की मौत का मामला सामने आया था। लोगों ने प्रशासन से दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है。
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Oct 15, 2025 09:37:26
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:रामगढ़, पतरातु के ग्राम साकुल स्थित आम बगीचा में संगठित अपराध के कुछ लोगों के एकत्र होने की गुप्त सूचना पर पुलिस के द्वारा छापामारी की गई। सशस्त्र बल के साथ घेराबंदी के दौरान 02 व्यक्तियों को भागने में सफल रहते हुए पकड़ लिया गया और 04 व्यक्ति रात्रि का लाभ उठाकर भाग गये। गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम: 1. इरफान उर्फ रेहान उर्फ छोटू पुत्र ईरशाद, साकिन-पतरातु बस्ती, दूर्गा मंडप, थाना-पतरातु, जिला-रामगढ़; 2. राजेश साव उर्फ आर्यन पुत्र-स्व० भुनेश्वर साव, साकिन-स्टेशन रोड, थाना-पतरातु, जिला-रामगढ़। तलाशी के दौरान 7.65 मिमी लोहे का लोडेड देशी पिस्टल-01 और 7.65 मिमी जिंदा राउंड-01 बरामद किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू की गई। गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि वे पाण्डेय गिरोह से जुड़े हैं। घटना के संबंध में पतरातु थाना कांड संख्या-248/25, दिनांक-14.10.2025, धारा-115(2)/126(2)/109(1)/351(2)/352/3(5) बीएनएस दर्ज; तथा 15.10.2025 को पतरातु ब्लॉक निवासी विशाल राम के साथ हुए विवाद को बदले की भावना से जिंदा जानलेवा हमला की तैयारी के लिए षड़यंत्र बनाना भी रजिस्टर किया गया। अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी जारी है। साथ ही बाइटिंग में क्षत्रपों के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी जा रही है।
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Oct 15, 2025 09:37:11
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली कि पतरातु थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साकुल स्थित आम बगीचा में संगठित अपराध के कुछ लोग एकत्रित होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की षडयंत्र पूर्वक योजना बना रहे हैं. पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु श्री गौरव गोस्वामी सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-анुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पतरातु के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु ग्राम साकुल स्थित आम बगीचा पहुँच कर सशस्त्र बल के साथ घेराबंदी करते हुए छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में पुलिस को देखकर कुछ व्यक्ति भागने लगे जिनमें से 02 व्यक्ति को सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा गया एवं 04 व्यक्ति रात्रि का लाभ उठाकर भागने में सफल रहें। इन दोनों व्यक्तियों के नाम इसप्रकार बताए गए: 1. इरफान उर्फ रेहान उर्फ छोटू पिता-ईरशाद, साकिन-पतरातु बस्ती, दूर्गा मंडप, थाना-पतरातु, जिला-रामगढ़ 2. राजेश साव उर्फ आर्यन, पिता-स्व० भुनेश्वर साव, साकिन-स्टेशन रोड, थाना-पतरातु, जिला-रामगढ़। इनके प्रवेश पर तलाशी लेने पर 7.65 मिमी लोहे का लोडेड देशी पिस्टल-01, पिस्टल को अनलोड करने पर 7.65 मिमी का जिंदा राउंड-01 बरामद किया गया, जिसे जप्त किया गया एवं उन्हें गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ में बताया गया कि वे लोग प Pandey गिरोह के सदस्य हैं। 14.10.2025 को संध्या 05:30-06:00 बजे पतरातु ब्लॉक निवासी स्व.जुगेश राम के बेटे विशाल राम के साथ राजेश साव के भतीजे आकाश कुमार के साथ वॉलीबॉल खेलने को लेकर लड़ाई-झगड़ा हुआ था। इसी संबंध में पतरातु थाना कांड सं0-248/25, दिनांक-14.10.2025, धारा-115(2)/126(2)/109(1)/351(2)/352/3(5) बीएनएस दर्ज किया गया। तत्पश्चात अभियुक्तों के द्वारा आकाश कुमार के साथ हुए संघर्ष को लेकर बदले की भावना से वीराना हमला करने का षड़यंत्र पूर्वक योजना बना रहे थे। पतरातु थाना कांड संख्या-249/2025, दिनांक-15.10.2025, धारा-111(2)(ii)/111(4)/61(2)(i) बीएनएस एवं 25(1-b)a/25(6)/26/35 Arms Act दर्ज किया गया। अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। गिरफ़तार अभियुक्तों के नाम एवं पते: 1. इरफान उर्फ रेहान उर्फ छोटू पिता-ईरशाद, साकिन-पतरातु बस्ती, दूर्गा मंडप 2. राजेश साव उर्फ आर्यन, पिता-स्व0 भुनेश्वर साव, साकिन-स्टेशन रोड, दोनों थाना-पतरातु जिला-रामगढ़। जप्त प्रदर्श का विवरण: 1. 7.65 मिमी लोहे का देशी पिस्टल-01 2. 7.65 जिंदा कारतूस-01 3. सफेद रंग का iPhone 16 मोबाईल-01
0
comment0
Report
ARAarti Rai
Oct 15, 2025 09:36:19
Noida, Uttar Pradesh:The school has been closed following a dispute regarding the hijab in Ernakulam. The incident occurred at St. Reetha's High School in Palluruthy, Kochi. An eighth-grade student was demanding to come to school wearing a hijab. However, the school management informed that the hijab would not be allowed as it is not part of the school uniform. Consequently, the school was closed. The school management stated that the closure was due to some outsiders creating a hostile environment around the school in the name of the hijab. The education minister V. Sivankutty reacted to the incident of the school closure following the hijab controversy in Kochi. He stated that clothing that obscures school uniforms is not permissible, and that school uniforms must apply equally to everyone. The school management should handle these matters with a sense of responsibility, and should not allow the situation to escalate in other directions. He also mentioned that the subject has not been fully understood and advised to inquire with the DEO. BJP leader Adv Shone George has criticized Chief Minister Pinarayi Vijayan regarding the hijab controversy at St. Reethas School, Palluruthy, Kochi. Shone stated that the Chief Minister's stance is the reason for such incidents. He claimed that the Chief Minister's approach is influenced by the desire to secure ten votes, and he reminded the Chief Minister that Kerala is not an Islamic State. Shone George also mentioned that it is not due to the beef controversy that the film "Halal" was censore
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 15, 2025 09:35:48
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल भभुआ विधायक भरत बिंद का राजनीतिक सफर: बीएसपी से आरजेडी और अब बीजेपी तक जनता के बीच मजबूत जनाधार रखने वाले भरत बिंद ने अपने राजनीतिक सफर में कई बार पार्टी बदली है। अब वे विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा के टिकट से मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। राजद से इस्तीफा देने के बाद पटना में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बीजेपी की दिलाइ सदस्यता कैमूर जिले के भभुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक भरत बिंद राजद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर लिया है। पटना में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दिलाया । भभुआ विधानसभा से भरत बिंद के चुनावी मैदान में बीजेपी कोटा से उतरने की कवायत तेज हो गई है। इनका राजनीतिक सफर उतार-चढ़ाव और बदलावों से भरा रहा है। भरत बिंद अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) से आते हैं और शुरू से ही समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों की आवाज़ उठाने के लिए जाने जाते रहे हैं। उनकी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत 2010 में ज़िला परिषद के चुनाव से हुई, जहां वे पहली बार जनता के बीच एक लोकप्रिय चेहरे के रूप में उभरे। इसके बाद उन्होंने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के टिकट पर भभुआ सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन उस वक्त उन्हें जीत हासिल नहीं हो पाई। हालांकि इस चुनाव से वे क्षेत्र की राजनीति में चर्चा का विषय बन गए। 2020 के विधानसभा चुनाव में भरत बिंद ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थामा और उसी पार्टी से भभुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा। इस बार किस्मत ने उनका साथ दिया और उन्होंने भाजपा की उम्मीदवार रिंकी रानी पांडेय को हराकर पहली बार विधायक बनने का गौरव प्राप्त किया। उनकी जीत को क्षेत्र में सामाजिक समीकरणों और आरजेडी की जमीनी रणनीति का परिणाम माना गया। 2024 में भरत बिंद ने आरजेडी से दूरी बनानी शुरू कर दी और धीरे-धीरे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के करीब आ गए। आखिरकार अक्टूबर 2025 में उन्होंने औपचारिक रूप से आरजेडी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर ली। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भरत बिंद का बीजेपी में शामिल होना कैमूर की राजनीति में बड़ा परिवर्तन ला सकता है। अब वे विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा के टिकट पर मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। उनकी छवि एक मेहनती और जनता से सीधे जुड़े नेता की रही है, जो किसी भी पार्टी में रहकर अपने क्षेत्र की जनता के विकास को प्राथमिकता देते हैं।
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 15, 2025 09:33:17
Tonk, Rajasthan:टोंक में गिव अप अभियान को मिली बड़ी सफलता: 89,982 ने छोड़ा लाभ, 1.6 लाख नए जुड़े लाभार्थी टोंक में गिव अप अभियान को मिली बड़ी सफलता: 89,982 व्यक्तियों ने स्वेच्छा से योजना का लाभ छोड़ते हुए ‘गिव अप’ अभियान में भाग लिया, वहीं 1,60,000 नए पात्र लाभार्थियों को योजना से जोड़ा गया है, जो कि योजना की पारदर्शिता और जनभागीदारी को दर्शाता है। मंत्री गोदारा ने जैसलमेर हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक बेहद ही दर्दनाक घटना है, जो झकझोर देने वाली है। वहीं, अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा यह चुनाव जीतेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंशरा राजे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हे ओर सक्रिय नेता हैं और उनके अनुभव व नेतृत्व से पार्टी को लाभ मिलेगा। समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका, जिला रसद अधिकारी इंद्रपाल मीना, भाजपा जिलाध्यक्ष चंदरवीर सिंह चौहान, पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता समेत अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Oct 15, 2025 09:32:40
Jalaun, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक दिखाकर एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने घटना के 13 दिन बीत जाने के बाद मामले की एफआईआर दर्ज की। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बीते 1 अक्टूबर की है। पीड़िता किशोरी अपने गांव के पास ही थी। आरोपी ने उसके सामने लाइसेंसी बंदूक तान दी और धमकाते हुए गांव से बाहर ले गया। गांव से दूर एक सुनसान जगह पर एक बरगद के पेड़ के नीचे आरोपी ने बंदूक के दबाव में उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने पीड़िता को चिल्लाने या किसी को बताने की धमकी भी दी। घटना के बाद पीड़िता और उसके परिवार पर आरोपी ने डर का साया बनाए रखा। इसी डर के चलते परिवार ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई। हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों और परिवार के दबाव के बाद आखिरकार घटना के 13 दिन बाद शुक्रवार को नदीगांव पुलिस थाने पर जाकर पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने बंदूक दिखाई और गांव से बाहर ले गया। वहां बरगद के पेड़ के नीचे उसने मेरे साथ बलात्कार किया। उसने मुझे डराया कि अगर मैंने किसी को बताया तो वह मुझे मार देगा। वही सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद ने इस मामले में जानकारी देते बताया कि नदीगांव थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। शिकायत मिलते ही हमने एफआईआर दर्ज कर ली थी और आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था, वही आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता को हर संभव न्याय दिलाने की कोशिश की जाएगी।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Oct 15, 2025 09:32:03
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे ने चलाया चेकिंग अभियान, आरपीएफ, जीआरपी और बीडीएस टीमों के साथ चलाया गया चेकिंग अभियान, दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए स्टेशन परिसर की सुरक्षा को लेकर अलर्ट। दीपावली और छठ को लेकर प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर खास चौकसी बरती जा रही है। रेलवे स्टेशन की हर गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। साथ ही सुबह, शाम और दोपहर जीआरपी और आरपीएफ की टीमें बीडीएस स्कॉट के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला रहीं हैं। जंक्शन के प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज, स्किलेटर, सर्कुलेटिंग एरिया के अलावा वेटिंग हॉल में बाकायदा चेकिंग करके सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। जीआरपी और आरपीएफ के संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान डॉग स्क्वायड की टीमें भी साथ मौजूद रहतीं हैं। मकसद साफ़ है कि स्टेशन की सुरक्षा में किसी तरह की विघ्न न पहुंचे, इसके लिए जरूरी अलर्टनेस प्लान लागू किया गया है। आरपीएफ के इंस्पेक्टर अमित कुमार मीणा ने बताया कि हमारा मकसद त्यौहार सीजन में यात्रियों की सुरक्षा बेहतर करने की है। इसी कड़ी मे हम हर दिन अलर्टनेस को परखने पूरी टीम के साथ जंक्शन पर चेकिंग अभियान चलाते हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों से भी अपील करते हैं कि त्योहारी सीजन में अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु स्टेशन के आस पास या फिर परिसर में दिखे तो तुरंत सुरक्षाकर्मियों को बताएं। जिससे कि स्टेशन परिसर की सुरक्षा को और बेहतर किया जा सके।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top