Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

कोच्चि केरल में hijab विवाद से स्कूल बंद; शिक्षा मंत्री बोले यूनिफॉर्म सभी पर समान

ARAarti Rai
Oct 15, 2025 09:36:19
Noida, Uttar Pradesh
The school has been closed following a dispute regarding the hijab in Ernakulam. The incident occurred at St. Reetha's High School in Palluruthy, Kochi. An eighth-grade student was demanding to come to school wearing a hijab. However, the school management informed that the hijab would not be allowed as it is not part of the school uniform. Consequently, the school was closed. The school management stated that the closure was due to some outsiders creating a hostile environment around the school in the name of the hijab. The education minister V. Sivankutty reacted to the incident of the school closure following the hijab controversy in Kochi. He stated that clothing that obscures school uniforms is not permissible, and that school uniforms must apply equally to everyone. The school management should handle these matters with a sense of responsibility, and should not allow the situation to escalate in other directions. He also mentioned that the subject has not been fully understood and advised to inquire with the DEO. BJP leader Adv Shone George has criticized Chief Minister Pinarayi Vijayan regarding the hijab controversy at St. Reethas School, Palluruthy, Kochi. Shone stated that the Chief Minister's stance is the reason for such incidents. He claimed that the Chief Minister's approach is influenced by the desire to secure ten votes, and he reminded the Chief Minister that Kerala is not an Islamic State. Shone George also mentioned that it is not due to the beef controversy that the film "Halal" was censore
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 15, 2025 12:04:45
Jhansi, Uttar Pradesh:झाँसी प्राइवेट चिकित्सा मेडिकल एसोसिएशन ऑल इंडिया की राष्ट्रीय सदस्यता संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी को प्रदान की गई। यह सदस्यता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा उन्हें सम्मानपूर्वक दी गई। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आर.के. पाल, जिलाध्यक्ष राजेश त्यागी, तथा सदस्य सूरज प्रसाद वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सदस्यता प्राप्त करने पर डॉ. सरावगी ने कहा कि यह उनके लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि संघर्ष सेवा समिति सदैव समाजसेवा और चिकित्सा क्षेत्र में पारदर्शिता, जनजागरण और निस्वार्थ सेवा के भाव से कार्य करती रही है। कार्यक्रम के दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने डॉ. संदीप सरावगी को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि उनके मार्गदर्शन में संगठन और अधिक सशक्त किया।
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Oct 15, 2025 12:03:02
Gurugram, Haryana:गुरूग्राम - ग्रीन पटाखों को सुप्रीम कोर्ट कि हरी झंडी पटाखों से हटा़ बैन, 18 से होगी बिक्री शुरू 18 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक होगी ग्रीन पटाखों कि बिक्री पटाखे विक्रेताओं और लोगों में ख़ुशी कि लहर दिल्ली एनसीआर में ग्रीन पटाखे को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी मिल गई है अब 18 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक ग्रीन पटाखे की बिक्री की जा सकती है सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के आने के बाद पटाखे विक्रेताओं में काफी खुशी की लहर है यही नहीं लोगों ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को सराहा है....गुरुग्राम में दिल्ली एनसीआर में सबसे ज्यादा पटाखे की बिक्री होती है यही कारण है कि गुरुग्राम में सबसे ज्यादा पटाखों के गोदाम भी है लेकिन पिछले काफी समय से कोर्ट के आदेशों की प्रतीक्षा की जा रही थी और आज सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश ने पटाखे विक्रेताओं के चेहरे पर खुशी की लहर ला दी। लेकिन ग्रीन पटाखे की बिक्री केवल तीन दिन ही की जा सकती है जो की 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक लागू रहेगी इसी बीच पटाखे विक्रेताओं के सामने एक बड़ी चुनौती है कि लोगों की बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए आने की संभावना है क्योंकि जैसे ही आज सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया उसके बाद पटाखे गोदामों के सामने लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 15, 2025 12:02:34
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ ब्रेकिंग आईपीएस वाई पूरण कुमार का कुछ देर में होगा अंतिम संस्कार परिवार के सदस्य वाई पूरण कुमार के पार्थिव शरीर को लेकर पहुंचे श्मशान घाट सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस और RAF के जवान तैनात हरियाणा की गृह सचिव सुमिता मिश्रा, डीजीपी ओपी सिंह भीशमशान घाट में शोक जताने पहुंचे है आईएस साकेत कुमार ,विजय दहिया समेत कई IAS अधिकारी भी अंतिम यात्रा में शामिल चंडीगढ़ के डीजीपी सागर प्रीत हुड्डा औऱ गृह सचिव मंदीप बराड़ समेत तमाम बड़े अधिकारी भी मौजूद कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा भी शोक जताने पहुंचे है हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार और श्याम सिंह राणा भी मौजूद
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 15, 2025 12:02:25
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के कुमारघुबी ओपी क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल, ओवरब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक कुमारघुबी बाजार नीचे पट्टी के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच भेज दिया। मृतकों में एक की पहचान सज्जाद अंसारी (50) और लालचंद बाउरी का 30 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है। दोनों पार्टी करने रेलवे लाइन की तरफ गए थे, तभी ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। मृतक के परिजन दुलाल बावरी ने बताया कि मृतक उसका चचेरा भाई था और वह आने बुजुर्ग माता-पिता के साथ रहा करता था। वह अपने साथी के साथ रेलवे लाइन के पास पार्टी करने गया था, तभी ट्रेन आई और दोनों उसकी चपेट में आ गए। वहीं दूसरे मृतक के परिजन सद्दाम अंसारी ने बताया कि सज्जाद अंसारी और एक अन्य व्यक्ति दोनों रेलवे ट्रैक की तरफ खाने-पीने गए थे। तभी ट्रेन आ गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में हवलदार विवेक ने बताया की हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।
0
comment0
Report
Oct 15, 2025 12:02:07
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी में आज जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के आयोजन में एवं संस्कार संरक्षण समिति झांसी के संयोजन में बुंदेलखंड कॉलेज झांसी प्रांगण में दो दिवसीय मंडल स्तरीय दिव्यांग दीपावली मेला का शुभारंभ बड़े हर्ष और उत्साह के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झांसी नगर विधायक श्री रवि शर्मा एवं मऊरानीपुर विधायक श्रीमती रश्मि आर्या उपस्थित रहीं, जिन्होंने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। इस मेले में हमारे दिव्यांग भाई-बहन और बच्चे, अपने हाथों से बने दीये, लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्तियाँ, सजावट का सामान, मिट्टी की मूर्तियां, मोतियों की माला, चित्रकला, मोमबत्ती, अगरबत्ती, झाडू, थैले, भगवान की पोशाक आदि बनाए संस्कार संरक्षण समिति के अध्यक्ष सुशील जांगड़े ने बताया कि मेले का उद्देश्य दिव्यांगजनों को मंच प्रदान करना है!
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Oct 15, 2025 12:01:33
Sambalpur, Odisha:ଇଥାନଲ ଫେକ୍ଟ୍ରୀ ସ୍ଥାପନ କୁ ନେଇ ବିରୋଧ ପ୍ରକଟ କଲେ ଦେଓଗାଁ ଗ୍ରାମବାସୀ| ସମ୍ବଲପୁର ଜିଲ୍ଲା ମାନେଶ୍ଵର ବ୍ଲକ ଦେଓଗାଁ ରେ ଇଥାନଲ ଫେକ୍ଟ୍ରୀ ସ୍ଥାପନ କୁ ନେଇ ଆଜି ସେହି ଗାଁ ରାଲି କରାଯିବା ସହ ବିରୋଧ ପ୍ରଦର୍ଶନ କରାଯାଇଥିଲା| ଏହି ଫେକ୍ଟ୍ରୀ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ଷମ ହେଲେ ଏଠାରୁ ନିର୍ଗତ ଜଳ ମହାନଦୀ ରେ ମିଶିବା ଫଳରେ ଦୂଷିତ ହେବ ପାଣି|ମାଛ ବଂଶ ଲୋପ ପାଇବ| କେଉଁଟ ମାନଙ୍କର ଜୀବନ ଜୀବିକା ବାଧାପ୍ରାପ୍ତ ହେବ|ତା ସହ ସ ଜମି ରେ ମିଶିଲେ ସେଠାରେ ମରୁଡି ହେବାର ଆଶଙ୍କା କୁ ମଧ୍ୟ ଏଡାଇଦିଆଯାଇ ନ ପାରେ|ଜଙ୍ଗଲ ଜମି ନଷ୍ଟ ହେବା ସହ ବନ୍ୟ ଜନ୍ତୁ ଙ୍କ ସୁରକ୍ଷା ମଧ୍ୟ ବାଧାପ୍ରାପ୍ତ ହେବ ବୋଲି ସ୍ଥାନୀୟ ଲୋକେ ଅଭିଯୋଗ କରିଛନ୍ତି|ଯଦି ସରକାର ଦେଓଗାଁ ରୁ ଇଥାନଲ କାରଖାନା ନ ଉଠଉଛନ୍ତି ତା ହେଲେ ଭୁବନେଶ୍ୱର ଲୋୟର pmg ରେ ଆନ୍ଦୋଳନ କରାଯିବ ବୋଲି ଧମକ ଦିଆଯାଇଛି|
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Oct 15, 2025 12:01:00
Jaipur, Rajasthan:बीजेपी किसी भी वक़्त कर सकती उम्मीदवार का एलान प्रभुलाल सैनी बताए जा रहे रेस में सबसे आगे वसुंधरा के घर पहुंचे सैनी,कहा मैं भी दावेदार,पार्टी जिसे भी देगी टिकट उसे जितायेंगे बीजेपी किसी भी वक्त अंता उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम का एलान कर सकती है आज दिन भर भाजपा के राजनीतिक गलियारों में टिकट को लेकर सरगर्मियां देखी गईं सीएमआर से लेकर वसुंधरा राजे के आवास तक ारों का जमावड़ा लगा रहा प्रभूलाल सैनी पहुंचे वसुंधरा के दर पर,टिकट के लिए मांगा समर्थन इस बीच पूर्व मंत्री प्रभूलाल सैनी वसुंधरा राजे के आवास पर पहुंचे वसुंधरा राजे के साथ घंटे भर मंत्रणा की,,जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में सैनी बोले,मैने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है मैं अंता से विधायक रह चुका हूं वसुंधरा जी के साथ बैठक सकारात्मक रही है मैंने उनका समर्थन मांगा है पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनायेगी हम सब मिलकर उसे जितायेंगे भाजपा एकजुट होकर अंता में चुनाव लड़ेगी गौरतलब है कि एक दौर में वसुंधरा राजे के बेहद करीबी प्रभूलाल सैनी ने पाला बदल लिया था और पिछले चुनाव के बाद उनकी नजदीकियां ओम बिरला से बताई जा रही हैं बताया जाता है कि वसुंधरा राजे इससे नाराज थीं,,आज प्रभूलाल सैनी ने राजे के साथ बैठक में तमाम गिले शिकवे दूर करने की कोशिश की सैनी के बाद मदन राठौड़ पहुंचे वसुंधरा राजे के आवास बीजेपी को अंता में टिकट के लिए एकराय बनाने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है प्रभूलाल सैनी की वसुंधरा राजे से मुलाकात के तत्काल बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे घंटे भर उम्मीदवारों के नाम पर दोनों के बीच चर्चा हुई पर मदन राठौड़ वसुंधरा राजे से मिलने के बाद मीडिया से बिना बात किये निकल गये दो बजे शुरू हुई वरिष्ठ नेताओं की वीसी,कई उम्मीदवारों के नाम पर हुई चर्चा दो बजे बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उम्मीदवार चयन के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग की प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एम भजनलाल शर्मा वसुंधरा राजे प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी सतीश पूनियां वीसी से जुड़े कई नामों पर चर्चा हुई पूर्व प्रदेशाध्यक्ष के बेटे ने कहा,प्रखर कौशल को टिकट मिले तो भाजपा जीतेगी चुनाव बीजेपी के कददावर नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष् रघुवीर सिंह कौशल के बेटे अरविंद कौशल ने भाजपा कार्यालय में अपने प्रधान पुत्र प्रखर कौशल के लिए टिकट मांगा कौशल बोले,सारी जनता हमारे साथ है प्रखर को भाजपा का टिकट जीत की गारंटी है
0
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Oct 15, 2025 12:00:23
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Oct 15, 2025 11:59:56
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:बस्तर जिले में पीडीएस (पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम) के तहत गरीबों को मिलने वाले सरकारी चावल में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, दरअसल जिले की 10 पीडीएस दुकानों में फफूंद लगा चावल वितरण के लिए पहुंच गया, राशन वितरण करने वाले दुकानदारों की आपत्ति के बाद खाद्य विभाग ने इसकी जानकारी नागरिक आपूर्ति निगम को दी जिसके बाद संबंधित विभाग ने फफूंद लगे चावल को वापस दुकानों से उठवा लिया, नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों ने माना है कि फफूंद लगा चावल पीडीएस दुकानों तक पहुंचा , गोडाउन में रख रखाव नहीं होने की वजह से चावल में मामूली तौर पर फफूंद लगने की बात अधिकारियों ने कबूल की है, लेकिन पीडीएस सिस्टम में यह लापरवाही कई सवाल जरूर खड़े कर रही है, तकरीबन 10 पीडीएस दुकानों में 500 क्विंटल फंफूद लगा चावल आखिर कैसे पहुंचा इसकी जांच होनी चाहिए。
2
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 15, 2025 11:58:38
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर के लिए एआईसीसी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक लालजी भाई देसाई, प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक हेमसिंह शेखावत, डॉक्टर संजीव राजपुरोहित, हिमपाल सिंह देवल आज बुधवार को डूंगरपुर पहुंचे। बिछीवाड़ा में उनका स्वागत किया गया। इसके बाद पर्यवेक्षकों ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक ले कर कांग्रेस सृजन अभियान की जानकारी दी तथा नए जिला अध्यक्ष व संगठनात्मक ढांचे के लिए नब्ज टटोली। इधर अगले दो दिनों तक सभी ब्लॉक स्तर बैठकें होंगी और पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट कांग्रेस आलाकमान को सौंपेंगे, जिसके बाद कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष की नियुक्ति होगी।
3
comment0
Report
PSPramod Sinha
Oct 15, 2025 11:58:02
Khandwa, Madhya Pradesh:मक्का और सोयाबीन के दाम को लेकर किसानों मे आक्रोश, किया चक्का जाम खंडवा में आज किसानों ने खंडवा से इंदौर जाने वाली सड़क पर चक्का जाम कर दिया। किसानों ने आरोप लगाया कि सोयाबीन और मक्का के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। मंडी में सही से तुलवई का कार्य नहीं हो रहा है। एक तो भाव कम मिल रहे हैं ऊपर से व्यापारी नमी का बहाना बनाकर मनमर्जी रेट में कटौती कर रहे हैं। वी ओ, कल तक जो मक्का खंडवा मंडी में 1800 और 1900 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बिक रही थी आज इसी मंडी में उसके भाव 900 से 1100 के बीच हो गए। जब व्यापारी ने मक्का की फसल के दाम कम लगाएं तो किसान भड़क गए। किसानों ने आरोप लगाया कि व्यापारी मंडी में मक्का की बोली लगता है और 5- 10 किलोमीटर दूर उसकी मिल में माल की तुलाई करते हैं। इससे आना-जाना और तो लाइक करवाना महंगा पड़ जाता है इतना ही नहीं किसानों ने व्यापारियों पर आरोप लगाया कि मक्का खरीदने के बाद नमी के बहाने 10 से 50 रु प्रति क्विंटल अलग से काट लिया जाता है। इस तरह की नीतियां रहेगी तो किसान कैसे आगे बढ़ेगा। अपर कलेक्टर अरविंद चौहान ने बताया कि सोयाबीन और मक्का की उपज के दाम को लेकर किसानों में आक्रोश था। किसानों की मांगो लेकर व्यापारियों से भी बातचीत की जा रही है। जल्द ही समस्या दूर की जाएगी। किसी प्रकार से किसान को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Oct 15, 2025 11:57:36
Jaipur, Rajasthan:जयपुर- PHED में फर्जी प्रमाण पत्र का बड़ा खेल; जी मीडिया पर फर्जी प्रमाण पत्र का बड़ा खुलासा; दो अफसरों के फर्जी हस्ताक्षर कर बनाए प्रमाण पत्र; मैसर्स राठौड़ कंस्ट्रक्शन कंपनी के फर्जीवाड़े का खेल; 5 साल से फर्जी प्रमाण का इस्तेमाल किया जा रहा; राठौड़ कंस्ट्रक्शन ने SE, XEN के फर्जी हस्ताक्षर किए; तत्पर्यीन चूरू SE मनीष बेनीवाल के फर्जी हस्ताक्षर; तत्कालीन XEN मोहनलाल कंवल के नाम से फर्जीवाड़ा; मार्च 2020 में राठौड़ कंस्ट्रक्शन ने बनाए प्रमाण पत्र; CE बेनीवाल बोले- मुझे इस केस की जानकारी नहीं है; अप्रैल 2019 में जयपुर जिला में पोस्टेड था; तत्पर्यीन XEN मोहनलाल कंवल रिटायर्ड हो चुके थे; मोहनलाल बोले- मैं जुलाई 2018 में रिटायर हो चुका हूं; 2020 में मेरे नाम से कैसे बना अनुभव प्रमाण पत्र?
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top