Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

कोच्चि केरल में hijab विवाद से स्कूल बंद; शिक्षा मंत्री बोले यूनिफॉर्म सभी पर समान

ARAarti Rai
Oct 15, 2025 09:36:19
Noida, Uttar Pradesh
The school has been closed following a dispute regarding the hijab in Ernakulam. The incident occurred at St. Reetha's High School in Palluruthy, Kochi. An eighth-grade student was demanding to come to school wearing a hijab. However, the school management informed that the hijab would not be allowed as it is not part of the school uniform. Consequently, the school was closed. The school management stated that the closure was due to some outsiders creating a hostile environment around the school in the name of the hijab. The education minister V. Sivankutty reacted to the incident of the school closure following the hijab controversy in Kochi. He stated that clothing that obscures school uniforms is not permissible, and that school uniforms must apply equally to everyone. The school management should handle these matters with a sense of responsibility, and should not allow the situation to escalate in other directions. He also mentioned that the subject has not been fully understood and advised to inquire with the DEO. BJP leader Adv Shone George has criticized Chief Minister Pinarayi Vijayan regarding the hijab controversy at St. Reethas School, Palluruthy, Kochi. Shone stated that the Chief Minister's stance is the reason for such incidents. He claimed that the Chief Minister's approach is influenced by the desire to secure ten votes, and he reminded the Chief Minister that Kerala is not an Islamic State. Shone George also mentioned that it is not due to the beef controversy that the film "Halal" was censore
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 19, 2025 08:25:53
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन प्रदेश में शिक्षक एमएलसी चुनाव की हलचल के बीच कांग्रेस में प्रदेश चैयरमेन पहुँचे जालौन यूपी में पहली बार शिक्षक एमएलसी चुनाव में सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी कांग्रेस बिहार चुनाव पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा जनादेश की सरकार नही ज्ञानादेश की सरकार है वोट चोरी के मुद्दे पर उन्होंने कहा राहुल गांधी ने सबके सामने कलई खोल दी है जो भी बिहार में सीएम बनेगा उसको जनता के सवालों का जवाब देना होगा क्योंकि ये जनादेश कोई भी हजम नही कर पा रहा है झांसी इलाहबाद स्नातक सीट पर कांग्रेस के प्रदेश चैयरमेन पुष्पेंद्र श्रीवास्तव को बनाया गया है प्रभारी बाइट: पुष्पेंद्र श्रीवास्तव प्रदेश चैयरमेन कांग्रेस
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 19, 2025 08:20:55
Noida, Uttar Pradesh:US राजनीतिक स्वतंत्रता आयोग की नई रिपोर्ट ने भारत को कठघरे में खड़ा किया है। रिपोर्ट में बाबरी मस्जिद ढहाने की पुरानी कहानी को दोहराया गया है, अयोध्या केस में भारत के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भी उल्लेख है। मामले पर प्रतिक्रिया करते हुए एडवोकेट विष्णु शंकर जैन ने कहा, "रिपोर्ट पूरी तरह से तथ्यात्मक आधार के विपरीत है... मंदिरों को तोड़कर कई मस्जिदें बनाई गईं, फिर भी मंदिर के प्रमाण मौजूद हैं... हाल ही में संभल में ASI के अधिकारियों पर हमला किया गया... उन्हें सर्वेक्षण करने की अनुमति नहीं दी गई। यह रिपोर्ट देश में तनाव बढ़ा रही है, और उन्हें हमारी न्याय व्यवस्था के बारे में कुछ भी नहीं पता... उनका कहना है कि मस्जिदों को तोड़कर कई मंदिर बनाए गए हैं। मेरा मानना है कि तथ्य इसके बिल्कुल विपरीत हैं... इस देश में ऐसी सोच को दबाने और विघटनकारी ताकतों को पनपने से रोकने के लिए इस समय एक नैरेटिव युद्ध चल रहा है। इसीलिए ऐसी रिपोर्ट जारी की गई है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एक विदेशी एजेंसी, जिसे इन मामलों के तथ्यों की कोई जानकारी नहीं है, ने इन पर कोई शोध नहीं किया है... और अगर ऐसी न्यायिक रिपोर्ट दी जा रही हैं, तो उनका एकमात्र उद्देश्य ज्ञानवापी, श्री कृष्ण जन्मभूमि या अन्य मामलों को दबाना है."
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 19, 2025 08:20:20
Sagar, Madhya Pradesh:दबंगों ने किया रास्ता बंद पानी पर लगाया पहरा, आफत में किसान.. एंकर/ कभी सामंंतवादी मानसिकता वाले लोगों और दबंगों के कहर से पीड़ित रहे बुंदेलखंड में वक्त के साथ सामंतवाद तो खत्म हो गया लेकिन उसका असर अब भी देखने को मिलता है जब रसूखदार लोग अपने रसूक की दम पर लोगों को परेशान करते है, दबंगों की दबंगई बुंदेलखंड के कई इलाकों में रोजाना दिखाई देती हे और इसी क्रम में फिर एक बार दबंगों की दंबगई सामने आई है जब एक दो नहीं बल्कि पचास से ज्यादा किसान परिवार अपने खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे है, उनके खेत बौनी के लिए तरस रहे है और किसान फसल लगाने के लिए तड़पते दिखाई दे रहे है और अब उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि समय निकला जा रहा है यदि इस समय खेतों में बीज नहीं डाला गया तो उनके सामने खाने के लाले पड़ जाएंगे। मामला सागर जिले के देवरी ब्लाक के समनापुर जादो गांव का है यहां के दर्जनों किसानों ने देवरी में तहसीलदार के पास पहुंचकर अपनी ये पीड़ा बताई है और दबंगों के कहर से निजात दिलाने की गुहार लगाई। दरअसल समनापुर में गांव के ही दबंगों ने सरकारी रास्ते पर कब्जा कर तार फेंसिंग कर दी है इस रास्ते से करीब 50 से ज्यादा किसान अपने अपने खेतों में जाते है लेकिन रास्ता बंद होने की वजह से ये किसान अपने खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, किसानों ने गांव के दबंगों से आग्रह किया लेकिन जिसने भी रास्ता खोलने को कहा दबंगों ने उनके साथ बदसूकी की और कई लोगों को धमकाया भी , किसान कई दिनों से रास्ता खुलने का इंतजार कर रहे है लेकिन उनका इंतजार काम नहीं आया और अब जब किसानों को लगने लगा है कि वो अपने खेतों में फसल नहीं लगा पाएंगे और फसल ना आई तो उनके सामने भूखे रहने की नौबत आ जाएगी तब किसानों ने शिकायतों का दौर शुरू किया है, देवरी की तहसीलदार के पास पहुंचे इन किसानों की आंखों में आंसू थे और दिल में दर्द और रूंधे गले से उन्होंने अपनी परेशानी बताई, एकदम फिल्मी स्टाइल में चल रही दबंगई के बारे में सुनकर तहसीलदार ने तुरंत उस क्षेत्र के पटवारी और आर आई को मौके पर जाने और जांच करने को कहा तो जो रिपोर्ट आई वो रिपोर्ट वही थी जो किसानों ने शिकायत दर्ज कराई थी, इसके साथ ही इन दबंगों ने एक बड़े सरकारी नाले पर भी अपना कब्जा कर रखा है और किसानों को पानी भी नहीं दे रहे है, तहसीलदार के मुताबिक जांच में पाया गया हे कि रास्ते पर दबंगों ने कब्जा कर रहा है और जल्दी ही ये कब्जा हटाया जाएगा। बाइट/ पीड़ित किसान गण बाइट/ प्रीति रानी चौरसिया ( तहसीलदार देवरी सागर)
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Nov 19, 2025 08:19:45
Banara, Ballia, Uttar Pradesh:बलिया के एसपी ने शराब तस्करी के संलिप्तता के आरोप में रेवती थाना क्षेत्र की गोपाल नगर पुलिस चौकी के चौकी प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। घाघरा नदी के किनारे यूपी-बिहार सीमा पर शराब की अवैध तस्करी की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि शराब तस्करी के एक मामले में व्हाट्सएप चैट और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए। सीओ स्तर के जांच में चौकी प्रभारी द्वारा पैसे के लेनदेन की बात सामने आई, और उनका मोबाइल नंबर सही पाया गया। उसने जांच प्रक्रिया को प्रभावित न कर पाने के लिए चौकी प्रभारी सुभेन्द्र सिंह समेत चौकी के सभी कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पूरा मामले की जांच एडिशनल एसपी स्तर पर कराई जा रही है, थाना अध्यक्ष की भूमिका भी जाँच के दायरे में है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Nov 19, 2025 08:19:32
Damoh, Madhya Pradesh:बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर, दमोह में 16 सौ नौकरियां लेकर आयेगा युवा संगम रोजगार मेला। बेरोजगार युवाओं के लिए एक बार फिर दमोह जिले में दस बीस नहीं बल्कि करीब 16 सौ नौकरियों का अवसर मिलने वाला है और इसके लिए तमाम तरह की तैयारिया की जा चुकी है। प्रदेश सरकार के कौशल विकास रोजगार विभाग द्वारा आयोजित होने वाले युवा संगम रोजगार मेले में ये नौकरियां बेरोजगार युवाओं को मिलेगी। दरअसल आगामी 25 नवंबर को दमोह में युवा संगम का आयोजन किया जाएगा और इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए है। जिले के कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया है कि इस बार इस मेले में करीब 16 सौ युवाओं को रोजगार नौकरियां दी जाएगी। इनमें प्रायवेट सेक्टर के जॉब्स के साथ एलआईसी भी नौकरियाँ देगी। अब तक जिन कंपनियों ने अपनी सहमति दी है और नौकरियों देने की संख्या बताई है उसके मुताबिक ये आंकड़ा 16 के आसपास है। डीएम के मुताबिक ये जॉब्स दमोह के अलावा जबलपुर सागर और पीथमपुर में दिए जाएंगे और इसमें दमोह के बेराजगार युवाओं को जाब मिलेंगे। खास बात ये है कि इन नौकरियों में हर स्तर के जॉब्स है जो युवाओं की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मिलेंगे।
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Nov 19, 2025 08:19:17
Kawardha, Chhattisgarh:कवर्धा दिनांक 20 नवंबर पाण्डातराई पुलिस ने चाकू से हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कबीरधाम जिले के थाना पाण्डातराई क्षेत्र में पैसे के लेन–देन की पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में युवक पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दिनांक 15.10.2025 की रात लगभग 8.30 बजे ग्राम परसवारा निवासी धर्मेन्द्र चंद्रवंशी अपने मित्रों के साथ दुर्गा मंदिर के पास बैठा था, तभी आरोपी सोनू उर्फ केशरी चंद्रवंशी पहुंचकर पुरानी रंजिश के कारण गाली-गलौज करते हुए उस पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. हमले में धर्मेन्द्र के चेहरे, गर्दन, भुजा और पीठ पर गंभीर चोटें आईं. घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाण्डातराई से रिफर कर जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार 15 से 18 अक्टूबर तक चला. रिपोर्ट के आधार पर अपराध क्रमांक 157/2025 धारा 296, 351(3), 118(1), 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था. घटना के बाद आरोपी फरार था, जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार किया. उसके मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू भी जप्त किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
0
comment0
Report
Nov 19, 2025 08:18:59
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन प्रदेश में शिक्षक एमएलसी चुनाव की हलचल के बीच कांग्रेस में प्रदेश चैयरमेन पहुँचे जालौन यूपी में पहली बार शिक्षक एमएलसी चुनाव में सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी कांग्रेस बिहार चुनाव पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा जनादेश की सरकार नही ज्ञानादेश की सरकार है वोट चोरी के मुद्दे पर उन्होंने कहा राहुल गांधी ने सबके सामने कलई खोल दी है जो भी बिहार में सीएम बनेगा उसको जनता के सवालों का जवाब देना होगा क्योंकि ये जनादेश कोई भी हजम नही कर पा रहा है झांसी इलाहबाद स्नातक सीट पर कांग्रेस के प्रदेश चैयरमेन पुष्पेंद्र श्रीवास्तव को बनाया गया है प्रभारी बाइट: पुष्पेंद्र श्रीवास्तव प्रदेश चैयरमेन कांग्रेस
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 19, 2025 08:18:52
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में सड़क किनारे बैठकर रोज़ी-रोटी कमाने वाले सब्जी विक्रेताओं और हाथ ठेला व्यवसाइयों का विरोध प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी है। नगर निगम की अतिक्रमण मुहीम के तहत इन्हें सड़क से हटाया जा रहा है, लेकिन विक्रेताओं का कहना है कि उन्हें जो वैकल्पिक स्थान दिया जा रहा है, वह सब्जी बाजार के लिए न तो उपयुक्त है और न ही ग्राहकों की पहुँच में। इसी मांग को लेकर आज सभी सब्जी विक्रेता कैबिनेट मंत्री चेतन कश्यप के निवास के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का उचित समाधान नहीं होता और उन्हें व्यवस्थित, सुविधाजनक तथा व्यापार के अनुकूल स्थान उपलब्ध नहीं कराया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाएं, हाथ ठेला चालक और छोटे व्यापारी मौजूद हैं, जो नगर निगम की कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए इसके खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, वहीं विक्रेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं मिला तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Nov 19, 2025 08:18:39
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो में मनरेगा कार्य में कर्मचारियों द्वारा ₹1500 रिश्वत मांगे जाने पर अभिलंब कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर ग्रामीण हुए उग्र। चन्दनक्यारी प्रखंड का मामला। मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधि कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने करवाई की मांग की। बताते चले कि बोकारो कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष जवाहरलाल महथा को जनता की शिकायत को लेकर चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय का दौरा किया जहां भ्रष्टाचार के मामले को देखकर वह काफी नाराज दिखे। मनरेगा कार्य में कर्मचारियों द्वारा ₹1500 रिश्वत मांगे जाने पर उन्होंने अभिलंब कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग की। जनता की शिकायत पर उन्होंने कहा कि सीओ कार्यालय दलालों का अड्डा बन चुका है। बिना उनकी अनुमति और रिश्वत दिए जनता के काम नहीं हो रहे हैं। बीडीओ और सीओ के लिए सरकार ने चंदनकियारी में लाखों रुपए खर्च कर आवास बनाया है इसके बावजूद दोनों पदाधिकारी यहां नहीं रहते हैं। वे बोकारो शहर से रोज आना-जाना करते हैं। गाड़ियों के पेट्रोल का खर्च भी सरकारी खर्चे में जोड़ा जाता है यह काफी गंभीर मामला है इस मामले से वे राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराएंगे।वही स्थानीय ग्रामीण में आक्रोश देखा गया।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Nov 19, 2025 08:18:01
Betul, Madhya Pradesh:छिंदवाड़ा के तामिया में स्थित अमन पेट्रोलियम पंप पर उस समय हड़कंप मच गया, जब पेट्रोल भरवाने आई एक बाइक में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। कुछ ही सेकंड में हालात अफरा-तफरी वाले हो गए, लेकिन पेट्रोल पंप कर्मचारियों की सूझबूझ ने एक बड़ी दुर्घटना को होने से बचा लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पेट्रोल पंप का कर्मचारी बिना देर किए रेत से भरी बाल्टी लेकर मौके पर पहुंचा और आग की लपटों पर काबू पाने की कोशिश की। उसकी तत्परता के चलते आग पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंच सकी। हालांकि इस घटना में बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि होने से बच गई। जानकारी के अनुसार यह बाइक चोपना निवासी युवक की थी। युवक ने पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही बाइक स्टार्ट करने के लिए किक मारी, तभी अचानक आग भड़क उठी। बताया जा रहा है कि बाइक काफी पुरानी थी, जिससे यह हादसा हुआ। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top