Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

कोच्चि केरल में hijab विवाद से स्कूल बंद; शिक्षा मंत्री बोले यूनिफॉर्म सभी पर समान

ARAarti Rai
Oct 15, 2025 09:36:19
Noida, Uttar Pradesh
The school has been closed following a dispute regarding the hijab in Ernakulam. The incident occurred at St. Reetha's High School in Palluruthy, Kochi. An eighth-grade student was demanding to come to school wearing a hijab. However, the school management informed that the hijab would not be allowed as it is not part of the school uniform. Consequently, the school was closed. The school management stated that the closure was due to some outsiders creating a hostile environment around the school in the name of the hijab. The education minister V. Sivankutty reacted to the incident of the school closure following the hijab controversy in Kochi. He stated that clothing that obscures school uniforms is not permissible, and that school uniforms must apply equally to everyone. The school management should handle these matters with a sense of responsibility, and should not allow the situation to escalate in other directions. He also mentioned that the subject has not been fully understood and advised to inquire with the DEO. BJP leader Adv Shone George has criticized Chief Minister Pinarayi Vijayan regarding the hijab controversy at St. Reethas School, Palluruthy, Kochi. Shone stated that the Chief Minister's stance is the reason for such incidents. He claimed that the Chief Minister's approach is influenced by the desire to secure ten votes, and he reminded the Chief Minister that Kerala is not an Islamic State. Shone George also mentioned that it is not due to the beef controversy that the film "Halal" was censore
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Dec 07, 2025 09:03:25
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। कीचड़ में बैठकर आधारभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया । यह मामला हलेड रोड पर रिद्धि सिद्धि कॉलोनी के पास का है। यहाँ पर हर समय पानी और कीचड़ बना रहता है इसके चलते आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर रविवार को विधायक अशोक कोठारी की टीम के सत्यनारायण के साथ अन्य लोग मिलकर कीचड़ में बैठ गए और यहां प्रदर्शन किया उन्होंने मांग की ये कॉलोनी भी यूआईटी के सेक्टर में ही है इसलिए उनकी सुविधाओं पर ध्यान दिया जाएं क्योंकि यूआई टी की ओर से ने पट्टा दिया गया है उसके बावजूद भी सुविधा नहीं है। यहाँ तक कि शहर में सारी सड़कों की हालत भी खराब है। यूआईटी की ओर से बजट खराब किया जा रहा है। बाइट - सत्यनारायण गुग्गड, प्रदर्शनकारी
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Dec 07, 2025 09:03:13
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के डांगियो की पंचोली स्थित मुख्यमंत्री आवास योजना के एक मकान में बीती रात बदमाशों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाश सुने मकान का ताला तोड़ वहां से 10 तोला सोने, 1 किलो चांदी के जेवर के साथ 3 लाख रुपए की नकदी चुरा कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि मकान मालिक गोपाल वसीटा बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती है। रात के समय परिवार के अन्य सदस्य भी अस्पताल में ही थे। इस दौरान बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। सुबह परिवार के सदस्य जब घर पर पहुंचे तो उन्हें घटना के बारे में पता चला। सूचना मिलने पर प्रताप नगर थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जान शुरू कर दी है। पुलिस बदमाशों तक पहुंचाने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। बाइट- भावना वसीटा, पीड़ित की बेटी
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 07, 2025 09:02:54
Jaipur, Rajasthan:सीएम की मीटिंग में भ्रष्टाचार-गडबडी का मुद्दा उठा,PHED एक्सईएन पर गिरी गाज,92 लाख का फर्जी पैमेंट किया दूदू में गडबडी और भ्रष्टाचार के मामले में काफी वक्त के बाद PHED ने XEN जितेंद्र कुमार शर्मा को APO कर दिया.सूत्रों की मानें तो कल सीएम की जयपुर संभाग की मीटिंग में दूदू के कार्यकर्ताओं ने 71 गांवों में ओएंडएम का मुद्दा उठाया.मीटिंग में मैसर्स विष्णु प्रकाश पुंगलिया को 92 लाख का गलत पैमेंट का मामला गरमाया,जिसके बाद सीएम ने पूरे मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए.संयुक्त सचिव प्रवीण लेखरा ने दूदू एक्सईएन जितेंद्र कुमार शर्मा को रविवार के दिन एपीओं के आदेश जारी किए.बताया जा रहा है कि एक्सईएन के साथ साथ AEN जितेश मीणा,JEN पूजा कुमावत और जिम्मेदार फर्म पर मैसर्स विष्णु प्रकाश पुंगलिया पर भी गाज गिरेगी..इससे पहले डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कई बार एक्सईएन की शिकायत की थी,लेकिन विभाग में कोई कार्रवाई नहीं की थी.बताया जा रहा है कि कई और फर्मों को भी गलत पैमेंट किया गया. 50 से ज्यादा कार्मिक होने थे,सिर्फ 1 मिला- डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के निर्देश के बाद एक्सईएन जितेंद्र शर्मा के टीए एईएन धारा सिंह मीणा ने 71 गांवों में ओएंडएम कार्यों का निरीक्षण किया.जिसमें ओएंडएम का काम संभाल रही फर्म विष्णु प्रकाश पुंगलिया कार्यों में भारी अनियमित्ताएं पाई गई.जांच रिपोर्ट में सामने आया कि ठेकेदार से AEN जितेश मीणा,JEN पूजा कुमावत की मिलीभगत कर बिना भौतिक सत्यापन के गलत पैमेंट किया.टीए धारासिंह मीणा का कहना है कि टैंडर नियमों के तहत फर्म मैसर्स विष्णु प्रकाश पुंगलिया ने 71 गांवों की स्कीम चलाने के लिए कार्मिक नहीं लगाए.बिना भौतिक सत्यापन के फर्म को 92 लाख का फर्जी पैमेंट किया.विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक्सईएन जितेंद्र शर्मा पर भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर 8-9 चार्जशीट चल रही है.इससे पहले जितेंद्र शर्मा एसीबीय में भी श्वित लेते ट्रैप हुए थे नरेगा योजना में और भी कमियां पाई गई- नरेगा योजना में अनुबंध और शर्तों के क्लोज 2 के तहत मुताबिक विष्णु प्रकाश पुंगलिया फर्म को 1 परियोजना पर्यवेक्षक,2 विधुतकार,2 पंप ड्राइवर प्रत्येक पंप हाउस पर,8 फिटर,16 सहायक कर्मचारी,4 स्वीपर,4 गार्डनर,सुरक्षाकर्ता 24 घंटे प्रत्येक पंप हाउस पर लगाए जाने का प्रस्ताव है.लेकिन सहायक अभियंता धारा सिंह मीणा के निरीक्षण के दौरान सिर्फ 1 ही कर्मचारी पंप हाउस पर पाया गया.नरेगा योजना में कनिष्ठ अभियंता का निरीक्षण करने पर मुख्य गेट पर ताला लगा पाया गया.जेईएन पूजा कुमावत उपस्थिति नहीं मिली.पाइप लाइन में लीकेज होने से घरों में दरार,गंदे पानी की भीषण समस्या है.जिस कारण आधा दर्जन मकान क्षतिग्रस्त हो गए.कस्बे में करीब 25 शौचालय के गड्ढे जमीन में धंस गए,जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है.
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Dec 07, 2025 09:02:38
Unnao, Uttar Pradesh:उन्नाव उन्नाव पुलिस ने 101 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए। CEIR पोर्टल की सहायता से खोजे गए खोए हुए मोबाइल फोन। बरामद मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है। SP उन्नाव जय प्रकाश सिंह के निर्देश पर सभी थानों में CEIR पोर्टल टीम सक्रिय की गई थी। थानों में मिलने वाली मिसिंग मोबाइल एप्लिकेशन को पोर्टल पर अपलोड कर ट्रेसिंग शुरू की गई। ASP उत्तरी अखिलेश सिंह और ASP दक्षिणी प्रेमचंद के पर्यवेक्षण में संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। सर्विलांस सेल और सभी थानों की टीमों ने अलग-अलग स्थानों से मोबाइल बरामद किए। खोए मोबाइल वापस मिलने पर लोगों ने उन्नाव पुलिस के प्रयासों की सराहना की。
0
comment0
Report
AAAMIT AGGRWAL
Dec 07, 2025 09:02:28
Budaun, Uttar Pradesh:बदायूं जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव ब्यौर कासिमाबाद में 28 साल की पिंकी शर्मा ने श्रीकृष्ण की प्रतिमा के साथ विवाह कर लिया. पूरे गांव ने घराती की भूमिका निभाई और परिवार ने विवाह की पूरी रस्में पूरी कीं. पिंकी ने प्रतिमा को गोद में लेकर सात फेरे भी लिए. पिंकी पोस्ट ग्रेजुएट हैं और श्रीकृष्ण की बचपन से ही भक्त हैं. उनकी मां ने कहा कि पहले थोड़ा अजीब सा लगा, लेकिन बेटी की खुशी के लिए मानना ही पड़ा. इस अनोखी शादी की पूरे जनपद मे चर्चा हो रही है. बदायूं जिले के इस्लामनगर के व्यौर कासिमपुर में पिंकी विवाह का शनिवार को हुआ और रविवार सुबह के समय विदाई हुई. पिंकी अब अपने घर में ही रह रही है. इस अनोखी शादी की पूरे इलाके में चर्चा है और गांव वाले पिंकी को मीरा कहने लगे हैं. पहले परिवार के लोग उसका फैसला सुनकर हैरत में पड़ गए मगर कान्हा जी के लिए उसकी भक्ति देखकर पिंकी का साथ देने का फैसला कर लिया है. उसके पिता का कहना है कि पिंकी की इच्छा है कि वह विहारी जी के पास रहे. और वृंदावन में उसका घर हो इसलिए उसको वृंदावन में रहने के लिए घर लेकर देंगे वह यहाँ भी रहेगी और वहाँ भी. पिंकी के पिता रामप्रकाश. इस मामले पर श्याम की दुल्हन बनी पिंकी का कहना है कि उसने खुद को कान्हा जी को समर्पित कर दिया है और उनके चरणों मे रहना चाहती है. पिंकी, श्याम की दुल्हन. विवाह कराने वाले पंडित का कहना है कि भक्ति में बहुत शक्ति होती है पिंकी ने कान्हा जी को जीवनसाथी चुना है. उन्होंने सभी की सहमति से विवाह संपन्न कराया है.
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 07, 2025 09:02:05
Chittorgarh, Rajasthan:कपासन, चित्तौड़गढ़ - एंकर – चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन में नगर में शौर्य दिवस के अवसर पर श्रद्धा, सम्मान और उत्साह से भरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में पंचबत्ती चौराहे पर शाम 7 बजे बड़ी संख्या में सनातन धर्मावलबियों ने एकत्र होकर कार सेवकों के अदम्य साहस को नमन किया। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर अनुज दास जी महाराज और रामस्नेही संप्रदाय के संत कीमत राम जी महाराज ने राम मंदिर आंदोलन के कार सेवकों का सम्मान किया। विधायक अर्जुन लाल जीनगर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य चौराहे पर केसरिया ध्वजारोहण, दीप प्रज्वलन और राम धुन के साथ कार सेवकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 07, 2025 09:01:40
Ranchi, Jharkhand:विदेश में बैठकर देश के विभिन्न राज्यों में फिरौती सहित आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाला गैंगस्टर अब झारखंड पुलिस की गिरफ्त में है। एटीएस के द्वारा गैंगस्टर से पूछताछ में कहीं अहम खुलासे हुए हैं लेकिन अब पूछताछ का दायरा बढ़ेगा और कई नए खुलासे होंगे। दरअसल दूसरे राज्यों की पुलिस भी विभिन्न मामलों में गैंगस्टर से पूछताछ करना चाहती है अज़रबैजान में छुप कर झारखण्ड सहित दूसरे राज्यों में अपना अपराधिक साम्राज्य चलाने वाला मयंक सिंह उर्फ मीणा आज झारखंड पुलिस की गिरफ्त में है।झारखंड एटीएस ने गैंगस्टर को अज़रबैजान से पकड़ कर झारखण्ड की सलाखों के पीछे भेजना का काम किया है।वहीं एटीएस की रिमांड पर मीणा ने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए है जिससे उसका पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया है। इन्हीं इन्फोर्मेशन को आधार बनाते हुए एटीएस के साथ मिलकर झारखंड पुलिस आगे की कारवाई कर रही है इसी बीच दूसरे राज्यों की पुलिस के रडार में भी मीणा आ चुका है। झारखंड के साथ साथ अब दूसरे राज्यों की स्पेशल पुलिस ने भी गैंगस्टर मीणा के खिलाफ दर्ज विभिन्न फाइल्स खोल दिए हैं।और उसे कस्टडी में लेकर पूछताछ की तैयारी में है।जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर के खिलाफ कई केसेस उत्तर प्रदेश के थाने में दर्ज हैं तो महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़,बंगाल सहित अन्य राज्यों में ।इसी में एक मामला राजस्थान का भी है।गैंगस्टर पर अजमेर कचहरी रोड पेट्रोल पंप में फायरिंग कराने का भी आरोप है।और राजस्थान अजमेर जिले में भी उसको जल्दी पूछताछ करने के लिए ले जाया जाएगा। एटीएस एसपी ने बताया कि दूसरे स्टेट की पुलिस हमसे संपर्क में है और न्यायिक प्रक्रिया का पालन कर उस के जा सकती है ।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Dec 07, 2025 09:01:23
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड स्थित कैथोलिक चर्च ग्राउंड तोड़ाई में क्रिसमस महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से लिट्टीपाड़ा विधानसभा के जेएमएम विधायक हेमलाल मुर्मू शामिल हुए. अतिथियों के आगमन पर महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में संस्कृति से जुड़े स्वागत गीत प्रस्तुत किए तथा फूल-माला और बुके देकर सभी विशिष्ट अतिथियों का अभिनंदन किया. कार्यक्रम स्थल को रंग-बिरंगी लाइटों, आकर्षक तैयारियों और क्रिसमस थीम पर आधारित सजावट से खुशनुमा बनाया गया था. मंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने आदिवासी संस्कृति, स्थानीय परंपराओं और क्रिसमस से जुड़े संदेशों पर आधारित गीत, नृत्य-नाट्य प्रस्तुति दी. दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया. मुख्य अतिथि विधायक हेमलाल मुर्मू ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और बच्चों में प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करते हैं. उन्होंने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं.
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Dec 07, 2025 09:00:34
Hapur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक बार फिर स्ट्रीट डॉग का मासूम बच्चे पर अटैक किए जाने का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि पड़ोसी के यहां से खेल कर अपने घर जा रहे 8 साल के बच्चे को स्ट्रीट डॉग ने हमला कर काट लिया. जिस पर बच्चे को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है. आवारा कुत्ते द्वारा बच्चे को काटने की यह घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. जानकारी के अनुसार धौलाना थाना क्षेत्र के गांव लालपुर में रहने वाले हाशिम का 8 वर्षीय बेटा अबूजर देर शाम पड़ोस में खेल कर वापस अपने भाई के साथ घर की ओर जा रहा था, तभी इसी दौरान पहले से ही घात लगाए एक स्ट्रीट डॉग ने बच्चे पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि इस हमले में आवारा कुत्ते ने अबूजर को बुरी तरह से काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ है. स्ट्रीट डॉग के बच्चे पर हमले किए जाने की यह घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसके बाद एक बार फिर इलाके में आवारा घूमने वाले कुत्तों की धरपकड़ के लिए लोगों ने प्रशासन से मांग की है. वहीं घायल हुए बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Dec 07, 2025 09:00:21
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर-झांसी में रक्सा थाना क्षेत्र के ललितपुर हाइवे पर ग्राम बाजना स्थित अंडरब्रिज के पास शॉर्ट सर्किट से एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। किसी तरह स्कूटी सवार युवक ने कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया और उसमें से तेज लपटें निकलने लगी, यह नजारा देख ग्रामीणों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी, लेकिन दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही स्कूटी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। वी/ओ.1- बताया जा रहा है कि ग्राम नयागांव निवासी राहुल राजपूत झांसी रेलवे स्टेशन पर से अपनी ड्यूटी खत्म करके इलेक्ट्रिक स्कूटी से घर लौट रहा था। जैसे ही वह बाजना रोड से होते हुए झांसी-ललितपुर रोड पर बने अंडरब्रिज के नीचे पहुंचा, उसकी स्कूटी से धुआं उठने लगा। कुछ दूर आगे बढ़ते ही स्कूटी में आग लग गई। आग लगते ही वह घबरा कर स्कूटी से कूद गया। कुछ मिनटों में ही स्कूटी धू-धू कर जल उठी। उससे लपटें निकलने लगीं और आग ने पूरी स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह जल कर नष्ट हो गई।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top