Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur221002
वाराणसी: यूपी STF ने 684 किलोग्राम गांजे के साथ 1.71 करोड़ रुपये के इनामी अड्डे का पर्दाफाश
JPJai Pal
Oct 15, 2025 09:39:08
Haldwani, Uttar Pradesh
यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट ने पकड़ा 1 करोड़ 71 लाख रुपये मूल्य का 684 किलो गांжа
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAjay Dubey
Oct 15, 2025 16:36:55
Singrauli, Madhya Pradesh:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगरौली जिले के देवसर में सिहावल विधायक श्री विश्वामित्र पाठक के निवास में पहुँचकर विधायक पाठक के धर्मपत्नी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने और शोक संतप्त परिवार को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। इस दौरान सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह, कलेक्टर सिंगरौली गौरव बैनल, कलेक्टर सीधी स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री, पुलिस अधीक्षक सीधी संतोष कोरी, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, जनपद अध्यक्ष देवसर प्रणव पाठक, भाजपा प्रदेश मंत्री राजेश पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष सिंगरौली सुन्दर लाल शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष सीधी देव कुमार सिंह सहित जन प्रतिनिधि गण, आम जन मानस उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Oct 15, 2025 16:36:41
Jalore, Rajasthan:जालोर के केशवना में स्थित राजकीय कृषि महाविद्यालय को जोधपुर कृषि महाविद्यालय के अधीन करने की मांग को लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने जालोर जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप.के.गावंडे व मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग को ज्ञापन दिया। छात्राओं ने बताया कि अभी यह उच्च शिक्षा विभाग के अधीन है। राजकीय महाविद्यालय जालोर के केशवना में शुरू हुए करीब 4 साल हो गए हैं। अभी वर्तमान में यह महाविद्यालय में उच्च शिक्षा माध्यम के अधीन है और अभी सिर्फ एक फैकल्टी के ही शिक्षक ही हैं। बाकी कोई भी शिक्षक नहीं होने से विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में भी परेशानी हो रही है। सभी फैकल्टी के शिक्षक लगाने की मांग। उन्होंने बताया कि अभी कुल 180 विद्यार्थी मौजूद हैं और जनवरी से 60 विद्यार्थी और आने वाले हैं। लेकिन विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। जिससे उन्होंने उस महाविद्यालय को उच्च शिक्षा विभाग से हटाकर जोधपुर कृषि महाविद्यालय के अधीन करने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के नवीन भवन में शिफ्ट करने की मांग की। इस दौरान श्रवणसिंह कुण्डल, अशोक सिंह समेत कॉलेज के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे。
0
comment0
Report
NGNakibUddin gazi
Oct 15, 2025 16:34:04
0
comment0
Report
DRDarshal Raval
Oct 15, 2025 16:29:57
2
comment0
Report
RMRoshan Mishra
Oct 15, 2025 16:29:32
2
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Oct 15, 2025 16:29:04
0
comment0
Report
AKAshok Kumar
Oct 15, 2025 16:28:34
Junagadh, Gujarat:जूनागढ़ के प्रसिद्ध गिरनार पर्वत पर गुरु गोरखनाथ मंदिर में मूर्ति खंडित करने की घटना का प्रकरण, दो व्यक्तियों की धरपकड़ कराई गई। आज आरोपी को गिरनार पर्वत पर ले जाकर घटना का री कंस्ट्रक्शन किया गया था। जूनागढ़ पुलिस को गृहमंत्री हर्ष संघवी ने अभिनंदन पत्र भेजे थे। जूनागढ़ के प्राचीन गिरनार पर्वत के 6 हजार पगथिया ऊपर स्थित गोरखनाथ मूर्ति का शिरच्छेद कर मूर्ति उखाड़ी नाकी खाई में फेंक देने की घटना के कारण गहरा आक्रोश फैला, पुलिस ने इस गुनाह के भेद उजागर किए। इस घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों ने गुरु गोरखनाथ मंदिर में प्रवेश कर मंदिर में रखी 50 हजार की मूर्ति को खंडित कर तोड़ डाला, कुल 70 हजार की नुकसान हुई। पर्वतीय क्षेत्र में रात्रि के समय बनाव अतिसंवेदनशील होने से पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा इस घटना की जाँच क्राइम ब्रांच, एस.ओ.जी. और भवनाथ थाने के स्टाफ ने टीमें बनाई। गिरनार पर्वत की जुनी और नई रूट, रोप-वे, तलेटी और शहर के सीसीटीवी चेक किए गए। एफ.एस.एल. से डेमो तैयार कर डेमो आधार पर तपास की गई। तपास के दौरान गोरखनाथ मंदिर के नजदीक दुकान में फोटोग्राफर के रूप में काम करने वाले रमेश भट्ट और मंदिर में पगारदार के रूप में रहने वाले जिनकी संडोवणी होने का पता चला, उनकी पूछताछ के बाद आरोपी पकड़े गए। पुलिस ने पाया कि गोरखनाथ मंदिर के पगारदार सेवक किशोर कुकड़ेजा ने लोहे की स्टिक से मंदिर के कांच में घाय मारकर टूट दिया, फिर ताला खोला मूर्ति नीचे खाई में फेंक दी थी; रमेश भट्ट और किशोर शिवनदास कुकड़ेजा सिंधी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar
Oct 15, 2025 16:28:09
Junagadh, Gujarat:जूनागढ़ गिरनार पर्वत पर मूर्ति तोड़फोड़ की घटना मूर्ति की तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कराई गई गिरनार पर्वत गोरखनाथ शिखर पर बनी घटना का री कंस्ट्रक्शनगत 5 तारीख को मूर्ति को खंडित कर मंदिर में की गई तोड़फोड़ दो दिन पहले पुलिस ने पुजारी और सेवक की कर दी धरपकड़ दोनों आरोपी एक दिन के रिमांड पर क्राइम ब्रांच द्वारा आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाया गया घटना को कैसे अंजाम दिया गया, इसका किया गया री कंस्ट्रक्शन घटना में पुलिस की कामगिरी की गृहमंत्री हर्ष संघवी ने सराहना की जूनागढ़ पुलिस को गृहमंत्री हर्ष संघवी ने भेजे बधाई पत्र जूनागढ़ पुलिस और एस.पी. की टीम द्वारा समग्र केस का भेद खुला और अपराधियों को पकड़ लिया गया गृहमंत्री हर्ष संघवी ने जूनागढ़ पुलिस को अच्छी कामगिरी के लिए भेजे बधाई पत्र।
0
comment0
Report
TBTarsem Bhardwaj
Oct 15, 2025 16:27:40
Ludhiana, Punjab:घोड़े की मौत के बाद रखी अंतिम अरदास, लुधियाना के मालिक ने कार्ड छपाए, रिश्तेदार बुलाए; बोला- मेरे लिए तीसरे बेटे जैसा था लुधियाना में एक मालिक को घोड़े से इतना प्यार हुआ कि उसकी मौत पर भोग समागम रख दिया। इसके लिए बाकायदा कार्ड छपवाए और गुरुद्वारा साहिब में कार्यक्रम रखा। जिसमें सभी जान-पहचान वालों और रिश्तेदारों को न्योता दिया गया है। घोड़े की आत्मिक शांति के लिए रखा यह समागम गांव के गुरुद्वारा साहिब परमेश्वर द्वार में होगा। जिसमें घोड़े की आत्मिक शांति के लिए अरदास भी की जाएगी। घोड़े का 38 महीने की उम्र में 8 अक्टूबर को मौत हो गई थी। मगर, जन्म से लेकर मौत तक साथ रहने की वजह से मालिक को उससे बेहद प्यार हो गया। चरणजीत सिंह मिंटा खासी कलां बताते हैं कि फतेहजंग घोड़े का जन्म उनके घर में ही हुआ। बचपन से ही वह बहुत चुलबुला और ह्यूमन फ्रेंडली थी। उसका रंग नीला था इसलिए उससे उनको प्यार हो गया। वो और उनकी पत्नी उसे अपना बच्चा मानने लगे। बच्चे विदेश में थे तो सारा दिन इसी के साथ गुजारते थे। उनका कहना है कि फतेहजंग के साथ ही वो खाते थे और उसके साथ ही सारा दिन बिताते थे। किसान चरणजीत सिंह ने कहा कि जब भी कोई पूछता है कि आपके कितने बच्चे हैं तो वो एकदम से जवाब देते हैं कि 3 बच्चे हैं। बड़े बेटे का नाम गुरइकबाल सिंह आस्ट्रेलिया, दूसरे का नाम मनलोचन सिंह यूएसए और तीसरे बेटे का नाम फतेह जंग सिंह इंडिया बताते हैं। चरणजीत के 2 बेटे विदेश में रहते हैं। वह पत्नी के साथ लुधियाना में रहते हैं। चरणजीत सिंह बताते हैं कि फतेह जंग की उम्र 38 महीने थी। वह बिल्कुल स्वस्थ था। 8 अक्टूबर को अचानक उसकी तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हो गई। मौत के बाद उसके टेस्ट करवाए तो पता चला कि उसे अंगों ने अचानक काम करना बंद कर दिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। चरणजीत सिंह ने बताया कि 8 अक्तूबर को फतेहजंग ने अंतिम सांस ली। वो काफी दुखी थे। आधे घंटे बाद आस्ट्रेलिया से बेटे का फोन आ गया कि उसका बेटा हुआ है। चरणजीत सिंह का कहना है कि ऊपर वाले ने उसे बेटे फतेहजंग को फिर से उनके परिवार में भेज दिया है। चरणजीत सिंह ने बताया कि घोड़े पालना और उनसे प्यार करना उनके खून में है। 3 पीढ़ियों से घोड़े पाल रहे हैं। इससे पहले उनके पिता और दादा भी घोड़े पालते थे। फतेह जंग से पहले भी उनके पास घर में घोड़ी थी। उसी ने इस बच्चे को जन्म दिया था। 8 अक्तूबर को जब फतेहजंग की मौत हुई तो चरणजीत सिंह मिंटा उदास रहने लगे। उनके रिश्तेदारों को जैसे ही पता चला तो वो पटियाला से एक नीले रंग का घोड़ा लेकर उनके पास आए और उन्हें दे दिया। चरणजीत ने कहा कि नया घोड़ा भी फतेहजंग की तरह ही दिखता है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top