Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khairthal-TijaraKhairthal-Tijara

AQI 319: भिवाड़ी-खैरथल में स्मॉग के कारण स्वास्थ्य अलर्ट जारी

KMKuldeep Malwar
Oct 22, 2025 06:11:52
Bagheri Kalan, Rajasthan
भिवाड़ी (खैरथल) में दिवाली के त्योहार के खत्म होने के बाद हवा की गंभीर स्थिति है. दिवाली के तीसरे दिन AQI 319 पार कर गया, जिससे भिवाड़ी अलर्ट जोन में आ गया है. खैरथल-तिजारा क्षेत्र में स्मॉग की चादर छाई है और लोग घरों में कैद हो गए हैं. NCR में ग्रेप 2 लागू कर दी गई है जिसमें कई पाबंदियां लगाई गई हैं. ग्रेप 2 में निर्माण कार्य बंद, डीजल जनरेटर पर रोक, खुले में कचरा जलाने पर निर्देश, कोयला और लकड़ी से चलने वाले चूल्हों व भट्टियों पर सख्ती. स्थानीय अस्पतालों में सांस संबंधी शिकायतें दोगुनी हो गई हैं. डॉक्टरों का कहना है कि AQI 300 से ऊपर होने पर बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा रोगियों के लिए हवा घातक साबित हो रही है.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RDRAJKUMAR DIXIT
Oct 22, 2025 08:19:07
Sitapur, Uttar Pradesh:यूपी के सीतापुर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी। इतना ही नहीं दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी डंडे भी चले। इस विवाद में एक शख्स के गोली लगी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि चार अन्य लोग लाठी डंडे से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएससी में भर्ती करवाया और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। यह पूरा मामला इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कैमहरा गांव का है। बताते चलें कि दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ था। वही इस पूरे मामले को लेकर सीओ महोली नागेंद्र चौबे का कहना है कि दो पक्षों में विवाद हुआ था। जिसमें एक शख्स के गोली के छर्रे लगे हैं। जिसे इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया गया है मौके पर भारी पुलिस फोर्स बल तैनात किया गया है पूरे मामले की जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 22, 2025 08:18:50
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट के पावन अवसर पर धर्मनगरी काशी में भक्ति और आस्था का अप्रतिम संगम देखने को मिला। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर और धर्मसंघ स्थित श्री मणि मंदिर (धर्मसंघ शिक्षा मंडल) में एक विशाल धार्मिक आयोजन के तहत 151 क्विंटल महाप्रसाद का भोग लगाया गया। मंदिर प्रबंधन की ओर से आयोजित इस भव्य 'अन्नकूट महोत्सव' में प्रभु को छप्पन प्रकार के व्यंजनों से सजी 'छप्पन भोग' की दिव्य झाँकी समर्पित की गई। 5,000 भक्तों ने घरों से लाए पकवान इस महोत्सव की ख़ास बात यह रही कि मंदिर से जुड़े लगभग 5,000 से अधिक भक्तों ने अपने घरों में शुद्ध और सात्विक पकवान बनाकर स्वयं मां अन्नपूर्णा और बाबा भोलेनाथ को समर्पित किए। इन सभी पकवानों को मिलाकर ही यह 151 क्विंटल का विराट भोग तैयार हुआ। अगले दिन होगा महाप्रसाद का वितरण मंदिर प्रबंधन ने बताया कि दर्शन के बाद यह संपूर्ण महाप्रसाद अगले दिन (यानी आज) भक्तों के बीच वितरित किया जाएगा। काशी के इस ऐतिहासिक भोग-वितरण को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है。
1
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Oct 22, 2025 08:18:44
Ambala, Haryana:छठ पूजा पर बिहार जाने वालों की तादाद ज्यादा होने से ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है। जिससे रेलवे के इंतजार कम पड़ते दिखाई दे रहे हैं। ट्रेनों की कमी पड़ने से रेलवे प्लेटफार्म यात्रियों से भरे पड़े हैं। यात्री ट्रेने बढ़ाने की मांग कर रहे हैं तो रेलवे के दावे व्यवस्था पूरी होने के हैं。 छठ पूजा का त्योहार आने वाला है।।जिसको लेकर बिहार जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है। रेलवे द्वारा किये गए इंतजाम एक बार फिर कम पड़ते दिखाई दे रहे हैं। अंबाला कैंट रेलवे जंक्शन काफी अहम है। यहां से बिहार के लिए रेलवे ने कई ट्रेनें नई चलाई हैं लेकिन ट्रेनों में भीड़ ज्यादा होने व ट्रेनों की देरी के चलते अव्यवस्था बढ़ गयी है। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर जैसे ही कोई ट्रेन बिहार को तरफ जाने वाली आती है यो यात्री बेकाबू हो जाते हैं ट्रेन में चढ़ने के लिए बहुत कोशिश करते हैं लेकिन ट्रेन में पहले से भीड़ होने के चलते ट्रेन के अंदर बैठे यात्री ट्रेन के दरवाजे बंद कर लेते हैं जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होती है। इसी परेशानी को देखने खुद DRM अंबाला रेल मंडल भी पहुंचे जिन्होंने स्टेशन पर भारी भीड़ देखी लेकिन उन्होंने दावा किया कि कई ट्रेनें पहले से चला दी गयी थी और अब 2 ट्रेने और चलाई गई है। ट्रेनों में देरी की वजह से दिक्कत हो रही है लेकिन उनकी तरफ से व्यवस्था पूरी है。 यात्री कहते हैं कि अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ है, यात्री स्टेशनों पर कई घण्टों से फंसे हैं और ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर जब कब कोई ट्रेन पहुँचती है तो यात्री ट्रेन में घुसने की जद्दोजहद में दिखाई देते हैं। यात्री का कहना है रेलवे को ज्यादा ट्रेनों की व्यवस्था करनी चाहिए उन्हें काफी परेशानी हो रही है। वे कई घण्टों से परिवार के साथ यहां फंसे हैं।
0
comment0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Oct 22, 2025 08:17:58
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Oct 22, 2025 08:17:39
Chapra, Bihar:सम्राट चौधरी पहुंचे छपरा, बोले जनतानाचने वाले को नहीं एनडीए प्रत्याशी को करेगी वोट, छपरा में पहली चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने रिवीलगंज में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार बदला है 15 साल के लालू के कार्यकाल को कोसते हुए एनडीए सरकार की उपलब्धि गिनाई, भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमاری के पक्ष में मतदान करने की अपील की, साथ ही उन्होंने खेसारी लाल को लेकर कहा कि यहां कोई फिल्म स्टार नहीं बल्कि एनडीए की प्रत्याशी की जीत होगी, छपरा एनडीए का मजबूत गढ़ है, यहां बीजेपी का जीत तय, छपरा और बिहार के लोग मिलकर मजबूत सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि छपरा में महागठबंधन को प्रत्याशी नहीं मिला तो नाचने वाले को ही टिकट दे दिया,
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 22, 2025 08:17:24
Patna, Bihar:लोकेशन पटना लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर पटना के बाज़ारों में अब रौनक देखी जा रही है…. लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं और पर्व को लेकर अब ख़रीदारी करते हुए नज़र आ रहे हैं….बाज़ार में बांस की बनी टोकरी , सूप, डगरा की डिमांड अधिक है ….छठ पर्व में पवित्रता का काफ़ी ध्यान रखा जाता है लिहाजा बाँस से निर्मित चीजों की जमकर ख़रीदारी हो रही है । बाज़ार में छोटे सूप का रेट 80 रुपये है वही बड़े सूप का रेट 150 है ….वही 200 से लेकर 300 रुपये तक टोकरी बिक रही है । लोगो का कहना है महापर्व है , जैसे समय मिल रहा है वैसे घर से निकल रहे है और खरीदारी कर रहे है ….आज से मार्केटिंग पर्व को लेकर शुरू हो गया है ।
0
comment0
Report
VCVikash Choudhary
Oct 22, 2025 08:16:58
Noida, Uttar Pradesh:क्षेत्र भ्रमण के दौरान जदयू प्रत्याशी निवर्तमान विधायक के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल. बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक निरंजन मेहता को भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. दो बार विधायक रहे निरंजन मेहता पर आरोप है कि वह सिर्फ चुनाव के समय क्षेत्र में नजर आते हैं और एनडीए के नाम पर वोट लेकर जीते जाते हैं. जनसंपर्क के दौरान अलग-अलग जगह पर उनका विरोध हुआ है और उन्हें जनता के फजीहत का सामना करना पड़ रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पहला वीडियो उदाकिशुनगंज के पिपरा करोती गांव का बताया जा रहा है, जहां जनसंपर्क करने पहुंचे निरंजन मेहता का लोगों ने विरोध किया और उनके खिलाफ नारेबाजी हुई. दूसरा वीडियो ग्वालपाड़ा का बताया जा रहा है, जहां जनता उनसे काफी नाराज दिख रही है और उनसे उनके द्वारा 10 साल में किए गए कार्यों का हिसाब मांगा गया. तीसरा वीडियो मुरलीगंज बाजार का बताया जा रहा है, जहां व्यवसाईयों के द्वारा उनका विरोध किया गया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि विधायक निरंजन मेहता खुद कह रहे हैं कि हम दो बार ही आपके बीच आते हैं—एक बार वोट मांगने और दूसरी बार जीतकर धन्यवाद देने. फिलहाल यह सभी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जी मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
0
comment0
Report
Oct 22, 2025 08:11:01
Bikapur, Uttar Pradesh:बीकापुर।कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर के पास प्रयागराज हाईवे पर वाराणसी की स्विफ्ट डिजायर कार UP 65 OT 1885 की चपेट में आने से कथा वाचक की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है ।कोतवाली क्षेत्र के तोरोमाफी दराबगंज गांव के रहने वाले पंडित राकेश पांडेय मंगलवार की रात कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर के समीप वाराणसी की स्विफ्ट डिजायर कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया।सड़क दुर्घटना में हुई कथा वाचक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पंडित राकेश पांडेयकर्मकांड व कथा वाचक के साथ सभी शास्त्रों के प्रकांड विद्वान भी थे।इस दुखद हादसे से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।वही टक्कर मारने वाली कर को पुलिसने जप्त करलिया है
0
comment0
Report
KRKishore Roy
Oct 22, 2025 08:09:09
Noida, Uttar Pradesh:बूंदी।विधान सभा नैनवा हिंडोली लोकेशन =नैनवा हंसराज शर्मा नैनवाँ में वर्षो पुरानी परंपरा पटाखा युद्ध का हुआ आयोजन । पटाखा युद्ध में कई युवक हुए जख्मी। नैनवा। दीपावली के दूसरे दिन बैंलों की दीपावाली पर वर्षो से चल रही पटाखा युद्ध की परंपरा का इस बार भी निर्वहन हुआ शाम 8 बजे शुरू होने वाला पटाखा युद्ध रात 11 बजे तक चला । बैलों की दीपावली पर शाम 7 बजे शहर का बाजार पूरी तरह बंद हो जाता है । शहर के मालदेव चौक, शीतला गली, प्याऊ की गली, झंडे की गली, गढ़चौक में 8 बजे युवकों की टोलियों मोर्चाबंदी शुरू कर देती है । इसके बाद पटाखा युद्ध शुरू होता है । युवकों की टोलियों हाथों से सूतली बंब, राॅकेट, सिटिया, हुक्के जलाकर एक दूसरे पे फेेंकते है । इसकी चपेट में आने से कई युवक घायल भी हो जाते है व आगजनी की दुर्घटना भी हो जाती है । अंत मे पुलिस की समझाइश से पटाखा युद्ध को बंद करवा दिया गया ।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top