Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karauli322241

करौली के 54 नए मतदान केंद्र, 6 नए सुपरवाइजर सर्किल के साथ प्रशिक्षण सम्पन्न

ACAshish Chaturvedi
Dec 18, 2025 14:33:17
Karauli, Rajasthan
नवसृजित मतदान केंद्रों के बीएलओ और सुपरवाइजर का एक दिवसीय प्रशिक्षण, जिला करौली एंकर इंट्रो - करौली विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत नवीन सृजित मतदान केंद्रों के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) और सुपरवाइजरों को एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुआ। निर्वाचन शाखा के राजेन्द्र दीवान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी प्रेमराज मीना ने कहा कि बीएलओ चुनावी व्यवस्था की आधारशिला हैं, जो मतदाताओं और निर्वाचन तंत्र के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक राष्ट्रीय प्रयास है, इसलिए प्रशिक्षण में बताई गई सभी प्रक्रियाओं को गंभीरता और पूरी निष्ठा से अपनाना आवश्यक है।उन्होंने बताया कि पहले करौली विधानसभा क्षेत्र में कुल 258 मतदान केंद्र थे, लेकिन निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 54 नए मतदान केंद्र सृजित किए गए हैं। इसके साथ ही 6 नए सुपरवाइजर सर्किल भी गठित किए गए हैं। प्रशिक्षण सत्र के दौरान निर्वाचन शाखा के प्रोग्रामर बुद्धिप्रकाश, निखिल खण्डेलवाल, विजय सिंह मीना एवं मनीष गुप्ता ने प्रोजेक्टर प्रेजेंटेशन के माध्यम से बीएलओ ऐप के संचालन, पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने, मतदाता विवरण में संशोधन, नजरी नक्शा तैयार करने, मतदान केंद्रों के अक्षांश–देशांतर अंकित करने तथा बीएलओ और सुपरवाइजर के दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही विभिन्न प्रारूपों व अनुलग्नकों को ऑफलाइन भरने और अभिलेखों के संधारण की प्रक्रिया भी समझाई गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि 16 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है, जिसमें अंतिम पुनरीक्षण वर्ष 2002 की मतदाता सूची से मैप किए गए मतदाताओं के नाम शामिल हैं। जिन मतदाताओं के नाम सूची में शामिल नहीं हो सके हैं, उनकी दावा–आपत्तियां 15 जनवरी तक स्वीकार की जाएंगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी को किया जाएगा। इसके अलावा अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर तथा 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन भी भरवाए जाएंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजेन्द्र दीवान, नन्द किशोर व्यास, पंकज शर्मा, धर्मेंद्र जोशी सहित नव नियुक्त बीएलओ एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSANDEEP
Dec 18, 2025 16:04:17
0
comment0
Report
Dec 18, 2025 16:01:20
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Dec 18, 2025 16:00:35
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी - कड़ाके की ठंड को देखते हुए बनाए गए अस्थायी रैन बसेरों का जी मीडिया की टीम ने किया रियालिटी चेक, प्रशासन द्वारा रैन बसेरों में करवाए गये उचित व्यवस्थाऐं, रैन बसेरे दिखी साफ-सफाई और ठहरने की व्यवस्था को लेकर किए गए उचित व्यवस्थाऐं, कस्बे में अलाव की व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम ने कस्बे में किया निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान मुसाफिरखाना एसडीएम ने मौके पर मौजूद लोगों से वार्ता कर ठंड से राहत के लिए अलाव की समुचित व्यवस्था को लेकर जानकारी ली, एसडीएम ने निर्देश दिए कि रैन बसेरों के आसपास अलाव नियमित रूप से जलते रहें, ताकि जरूरतमंदों को ठंड से राहत मिल सके। ठंड के मौसम में रैन बसेरों की निगरानी और सुविधाओं की देखरेख को लेकर रखे गए हैं केयरटेकर,ताकि किसी को हो किसी को न हो परेशानी , रियल्टी चेक राहुल शुक्ला
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 18, 2025 16:00:19
Alwar, Rajasthan:खेड़ली में पेड़ काटने के विवाद ने लिया हिंसक रूप, खेतों में हुआ खूनी संघर्ष, 6 घायल अलवर जिले के खेड़ली थाना क्षेत्र के गांव रामपुरा पाटन में पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। खेतों पर हुए इस खूनी संघर्ष में एक ही परिवार की तीन महिलाएं सहित छह लोग घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष के दो लोग भी चोटिल हुए हैं। घायलों में से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही खेड़ली नगरपालिका की फायर ब्रिगेड और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों को उपजिला अस्पताल खेड़ली पहुंचाकर प्राथमिक उपचार दिलवाया। यह घटना देर शाम की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, यह संघर्ष निरंजन शर्मा और रमेश मीणा के परिवारों के बीच हुआ, जिनके बीच पहले से ही आपसी विवाद चला आ रहा है। निरंजन शर्मा के भाई की कुछ वर्ष पूर्व हत्या हो चुकी है, जिसका मामला अब तक पुलिस नहीं सुलझा पाई है। निरंजन शर्मा का आरोप है कि उसी हमले में शामिल लोगों ने उसके भाई की भी हत्या की थी। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ खेड़ली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एक पक्ष ने मारपीट और आगजनी का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोनों पक्षों के आरोपों की पड़ताल की जा रही है। बाइट: डॉ. विनेश यादव, चिकित्सक, उपजिला अस्पताल खेड़ली बाइट: निरंजन शर्मा, घायल, रामपुरा पाटन
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Dec 18, 2025 15:48:30
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि HIV पीड़ित व्यक्ति को भी दिव्यांग माना जाना चाहिए। वो भी RPWD एक्ट (दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम, 2016) के अनुसार दिव्यांग होने के नाते सुविधा के हक़दार है। कोर्ट ने कहा कि अगर कोई HIV पीड़ित व्यक्ति अपने उस पद पर काम करने में असमर्थ है, जिस पर उसकी नियुक्ति हुई थी तो उसे किसी अन्य समान पद पर वैकल्पिक नियुक्ति देकर उचित सुविधा दी जानी चाहिए। कोर्ट ने यह आदेश सीमा सुरक्षा बल के एक HIV संक्रमित कॉन्स्टेबल की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया जिन्हें इस बीमारी के चलते नौकरी से हटा दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने BSF के इस आदेश को रद्द करते हुए कॉन्स्टेबल को नौकरी पर फिर से बहाल करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि अगर याचिकाकर्ता अपने स्वास्थ्य हालात के चलते कॉन्स्टेबल की ड्यूटी करने में असमर्थ है तो उन्हें वो वैकल्पिक समान पद दिया जाना चाहिए ,जिस पर वो अपनी जिम्मेदारी निभा सकते हो।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Dec 18, 2025 15:48:17
Kanpur, Uttar Pradesh:रोहिंग्या बांग्लादेशी खिलाफ पुलिस ने चलाया ऑपरेशन टॉर्च - कानपुर के सचेंडी के बंगाली मोहल्ला इलाके में पुलिस ने चलाया ऑपरेशन टॉर्च एंकर- सीएम योगी की सख्ती के बाद कानपुर पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। और यही वजह है कि पुलिस अब दिन में चेकिंग करने के बाद रात में भी टोर्च की रोशनी में चेकिंग कर घुसपैठ की तलाश कर रही है।पुलिस रात में रोहांगिया और बांग्लादेशियों की जांच पड़ताल कर रही है उनके आधार कार्ड चेक किया जा रहे हैं गुरुवार की देर रात कानपुर की सचेंडी पुलिस बंगाली कॉलोनी पहुंचकर जांच पड़ताल की आधार कार्ड चेक किया । चेकिंग के दौरान बंगाली कॉलोनी में तमाम ऐसे लोग थे जिनके पूर्वज पाकिस्तान के रहने वाले थे जो 70 के दशक में कानपुर आए थे लेकिन जो वर्तमान में लोग हैं वह यहीं पर उनका जन्म उनका हुआ है। आधार कार्ड भी उनका है SIR फॉर्म भी भरा है फिलहाल पुलिस का कहना है कि इनके आधार कार्ड को चेक किया गया है। और सत्यापन भी कराया जाएगा कि इनमें से कोई रोहिंग्या और बाग्लादेशी तो नही है।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Dec 18, 2025 15:47:39
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Dec 18, 2025 15:47:07
Jaipur, Rajasthan:जयपुर में क्रिकेट सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, चार सट्टेबाज गिरफ्तार, 67 मोबाइल, वाईफाई सेटअप सहित 90 हजार जब्त. राज्यों में बड़े पैमाने पर सट्टा कारोबार चल रहा है... जयपुर कमिश्नरेट की CST टीम बड़े सट्टा कारोबार का भंडाफोड़ किया... क्रिकेट मैच पर लगाए जा रहे सट्टा कारोबार में चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 67 मोबाइल, वाईफाई सेटअप सहित 90 हजार जब्त किए हैं। पुलिस आरोपियों के अन्य कनेक्शनों पर भी निगरानी रखे हुए है। जयपुर में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले नेटवर्क का पुलिस ने पर्दाफाश किया है... जयपुर की CST टीम ने बगरू इलाके में एक फ्लैट पर दबिश देकर चार सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है... पकड़े गए सट्टेबाज भारत और साउथ अफ्रीका के टी-20 मैच पर सट्टा लगा रहे थे... मैच रद्द हो गया था.. लेकिन सट्टा नेटवर्क पूरी तरह एक्टिव था.... पकड़े गए आरोपियों में विजय, सिद्धांत सोनी, जयकुमार और अक्षय मनशानी शामिल हैं... ये आरोपी नामी सटोरिए भावेश बच्चनी और भानू शर्मा की लाइन लेकर अपने इस काले कारोबार चला रहे थे.... सिद्धांत सोनी चित्रकूट जयपुर, जयकुमार दाैनाली मॉडल टाउन मालवीय नगर, विजय भगतानी अग्रवाल फॉर्म मानसरोवर तथा अक्षय मनशानी स्वर्णपथ मानसरोवर के रहने वाले हैं।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 18, 2025 15:46:52
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर।पुराना बस स्टैण्ड शराब दुकान के सामने के युवक से मारपीट करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार। तारबाहर पुलिस की त्वरित कार्रवाई नशे की मांग पर विवाद, युवक से मारपीट करने वाले गिरफ्तार बिलासपुर के पुराना बस स्टैण्ड स्थित शराब भट्ठी के पास युवक से मारपीट करने वाले पांच आरोपियों को तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थी अजय चौहान ने थाना तारबाहर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने साथी करण बचकानी के साथ शराब लेने गया था, तभी आरोपी राहुल बंजारे अपने साथियों अरमान अली, मनोहर विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र बंजारे और रितेश सोनकार के साथ मौके पर पहुंचा और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करते हुए अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने एक राय होकर हाथ, मुक्का और लात से मारपीट की, जिससे युवक घायल हो गया। और उसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आहत को उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया तारबहार पुलिस ने अपराध दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई के लिए न्यायायिक रिमांड पर भेज दिया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top