Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342011

खारा में सोलर कंपनी के स्प्रे से लाखों की फसलें नष्ट, किसान आक्रोशित

RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 16, 2025 10:25:37
Jodhpur, Rajasthan
जिला फलोदी फलोदी जमीन सफा स्प्रे का छिड़काव कर खेत में खड़ी फसल की चौपट फलोदी जिले के खारा गांव में सोलर कंपनी संचालक द्वारा जमीन सफा स्प्रे छिड़काव कर खेत में लाखों रु की अरंडी व कपास की फसल को नष्ट करने का आरोप लगाया पीड़ित किसान मांगीलाल विश्नोई ने।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPramod Sinha
Oct 16, 2025 15:31:28
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा में जाते-जाते मानसून ने किसानों और पटाखा बाजार के व्यापारियों को नुकसान पहुंचाया। खंडवा के सिंगोट सर्कल में शाम को तेज हवा आंधी के साथ जोरदार बारिश हुई। इस बारिश के कारण किसानों के खलिहानों में कटी फसल को नुकसान पहुंचा और सिंगोट के पटाखा बाजार में भी व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ। दीपावली के तीन दिन शेष थे, पटाखा व्यापारियों ने आज सुबह ही दुकानें सजाई थी, लेकिन शाम को तेज बारिश ने सारे पटाखों पर पानी फैला दिया। अकस्मात आई इस बारिश के कारण व्यापारियों को अपना सामान समेटने का मौका भी नहीं मिला। ग्रामीण जनों के सहयोग से व्यापारियों ने जैसे-तैसे अपना सामान बचाया, लेकिन पटाखे गीले होने से फूटने में कितने सक्षम होंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 16, 2025 15:31:00
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। नक्सली एनकाउंटर मामले में आया बड़ा फैसला। नक्सली एनकाउंटर मामले में शासन की बड़ी जीत। नक्सली रामचन्द्र रेड्डी के एनकाउंटर के मामले में बेटे द्वारा दायर याचिका खारिज। शासन के तर्क और नेशनल ह्यूमन राइट्स की प्रक्रिया को हाईकोर्ट ने पाया सही। शासन के जवाब से संतुष्ट HC ने सीबीआई, SIT जांच और मुआवजे की मांग को ठुकराया। नारायणपुर जिले में 23 सितंबर को हुए एनकाउंटर को फर्जी बता रेड्डी के बेटे ने लगाई थी याचिका। याचिका में कहा पुलिस कस्टडी में मारकर, बताया गया एनकाउंटर। सीबीआई, SIT जांच जांच और मुआवजे की याचिका में की गई थी मांग। Hc चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा के डिवीजन बेंच में हुई थी सुनवाई, एक दिन पहले फैसला रखा गया था सुरक्षित।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 16, 2025 15:30:47
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन, अतिथि शिक्षक ने छात्र-छात्राओं को बेरहमी से डंडे से पीटा, खरसोद कला के शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल का मामला, थाना भाट पचलाना पुलिस ने अतिथि शिक्षक पर किया केस दर्ज, ग्रामीणों ने शिक्षक की पिटाई की, घायल होने पर शिक्षक को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, उज्जैन जिले के शासकीय स्कूल के एक शिक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं की पिटाई का मामला सामने आया है। दरअसल यह घटना उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील के खरसोद कला गांव के शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल की है। यहां सादिक शेख नाम का मुस्लिम टीचर अतिथि शिक्षक के रूप में बच्चों को पढ़ाता है। एक दिन पहले बुधवार को शिक्षक सादिक शेख ने कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं को डंडे से पीटा। शिक्षक का आरोप है कि बच्चों ने टेस्ट में नकल की थी। आक्रोशित परिजन और ग्रामीण आज स्कूल पहुंचे और शिक्षक को पीटते हुए पुलिस थाने ले गए। पिटाई से शिक्षक को भी चोट आई है। जिसे उपचार के लिए बड़नगर तहसील मुख्यालय भेजा गया है। परिजनों का कहना था कि शिक्षक ने डंडे से बच्चों को बेरहमी से पीटा है । छात्रों के साथ छात्राओं की भी पिटाई की गई है। छात्र-छात्राओं के शरीर पर पिटाई के निशान भी है। सीएसपी श्वेता गुप्ता ने बताया कि शादीक शेख नामक अतिथि शिक्षक है। बच्चों ने पुलिस थाने पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ fir दर्ज करवाई है। परिजनों ने शिक्षक को पीटा है उसे भी चोट आई है जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि खरसोद कला के शासकीय स्कूल से जानकारी लगी है कि शिक्षक ने बच्चों के साथ मारपीट की है । परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है । पुलिस कैस बना है । जांच की जा रही है। जल्द कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Oct 16, 2025 15:30:17
Jaipur, Rajasthan:जयपुर रूप चतुर्दशी का पर्व आज घर की रौनक के साथ चेहरे की चमक का पर्व सफाई के बाद अब रूप निखारने की बारी दिवाली से एक दिन पहले आने वाली रूप चतुर्दशी को छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है… इस दिन का खास महत्व सिर्फ दीप जलाने से नहीं, बल्कि खुद को भीतर और बाहर से निखारने से भी जुड़ा है… कहते हैं इस दिन रूप स्नान और सुंदरता के साथ-साथ आत्मा की शुद्धि کا भी पर्व मनाया जाता है… देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध इसी दिन किया था…इसलिए इसे नरक चतुर्दशी भी कहते हैं…इस दिन रूप स्नान का विशेष महत्व होता है ... माना जाता है कि सूर्योदय से पहले तेल मालिश और स्नान करने से न केवल पापों का नाश होता है, बल्कि रूप, स्वास्थ्य और सौभाग्य भी बढ़ता है…इसलिए महिलाएं इस दिन सुबह जल्दी उठती है और रूप स्नान लेती हैं..... समय के साथ इस पर्व का रूप भी बदला है…जहां पहले घर की महिलाएं उबटन और बेसन से प्राकृतिक रूप-संवारा करती थीं… वहीं अब ब्यूटी पार्लर और सैलून में भी भीड़ उमड़ रही है… महिलाएं दिवाली की साफ सफाई से फ्री होकर इस दिन खुद पर ध्यान देती है.... और स्किन केयर करवाने पार्लर पर जाती है..... इसीलिए रूप चतुर्दशी के दिन पार्लर में अपोंटमेंट मिलना भी बहुत मुश्किल हो जाता है इतना ही नहीं रूप चतुर्दशी के दिन हम स्नान करके अपने मन और तन दोनों को पवित्र मानते हैं… ये पर्व हमें बताता है कि असली रूप भीतर की सकारात्मकता में है..... ये त्योहार आत्मशुद्धि का प्रतीक है.... रूप चतुर्दशी सिर्फ बाहरी सुंदरता का नहीं, बल्कि भीतर की रौशनी जगाने का पर्व है… जहां दीप जलाने के साथ हम अपने भीतर के अंधकार को भी मिटाने का संकल्प लेते हैं… तो इस रूप चतुर्दशी… निखारिए अपना चेहरा ही नहीं, अपना मन भी… क्योंकि जब भीतर का दीप जलेगा, तभी दिवाली सच में रोशन होगी…
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 16, 2025 15:27:43
Patna, Bihar:तेजस्वी यादव ने कहा की और बड़ी खुशी की बात है आज हम लोगों के बीच जाने-माने बिहार नहीं बल्कि देश में लोग इनको पहचानते हैं, जानते हैं। बड़े कलाकार हैं और बड़े कलाकार होने के साथ-साथ एक बड़े अच्छे इंसान हैं और समाजसेवी भी हैं। तो आज आप सब लोगों को हम बताते हैं, प्रदेश अध्यक्ष जी के नेतृत्व में, अब्दुल बारी सिद्दीकी साहब जी के नेतृत्व में, पाटलिपुत्र सांसद मीसा जी भी यहां हैं। लालू जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से इन्होंने आशीर्वाद लिया है। और ये आज पार्टी जो है, जॉइन कर रहे हैं। और साथ में हम लोगों की भाभी भी यहां उपस्थित हैं, ये भी पार्टी की सदस्यता जो है ले रहे हैं बाइट--- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष खेसारी लाल यादव ने कहा भैया को और हमारी दीदी को, अध्यक्ष साहब, हमारे अब्दुल बारी सिद्दीकी चाचा जी, तो सबका प्यार और हमारे सबसे... हमारे अभी भैया हैं जो कि हम लोगों के बड़े भाई हैं, उन्हीं के जीजा हैं तो हमारे भी जीजा ही हुए। और हमारे चाचा, माने उनका प्यार मैं ही नहीं बल्कि शुरू से एक विचारधारा में रहा हूं मैं, उस परिवार का हिस्सा रहा हूं। और कोशिश भी यही रहती है कि इस परिवार का हिस्सा बनके मैं, जैसे उन्होंने पूरी दुनिया को एक करके हमारी ताकत बने, उसी तरह हम पूरी दुनिया को एक ताकत की तरफ ले जाएं और अपनी पॉवर, अपनी क्षमता से, अपने हुनर से, अपनी विचारधारा से दुनिया को एक अलग दिशा दें। जो चीजें हमारे बीच में अभी तक हम अधूरे हैं, मैं हमेशा कोशिश यही रहा है कि जिस तरह मैं मुंबई शहर में रहकर अपने बच्चों का परवरिश कर रहा हूं, अच्छे स्कूल दे रहा हूं, अच्छे अस्पताल दे रहा हूं, उसी तरह हमारे बिहार के बच्चों का भी भविष्य हमारे बच्चों की तरह तय हो और हमारे बच्चों को बाहर गांव ना जाना पड़े। और उस विचारधारा में हमेशा भैया आगे रहे हैं और आप लोगों ने 17 महीने में इनका कारनामा देख ही लिया था। तो एक बार बदलने की जरूरत है और उस बदलाव में मैं थोड़ा, थोड़ा सा एक मेरा भी हिस्सा हो और मैं उस सरकार को बदलने में और एक अलग दिशा में ले जाने में और एक बेहतर सरकार बनाने में एक मेरा योगदान हो, उसी के लिए मैं भी जुड़ा हूं भैया से। और आज से नहीं, आज तो मैं आप लोगों के सामने पब्लिकली हुआ, बट मैं हृदय से और दिल से हमेशा से मैं इस परिवार का हिस्सा रहा हूं और हिस्सा ही नहीं बल्कि एक परिवार का बेटा भी हूं। मैं एक छोटा बेटा की तरह हमेशा प्रयास रहा हूं और चाचा का आशीर्वाद हमेशा मुझे मिला है, राबड़ी माता का आशीर्वाद मिला है, दीदी का मिला है, भैया का मिला है, बल्कि इस समाज के और इस परिवार से जो मुझे प्यार मिला है, शायद जो मुझे बाकी जगह मिले या ना मिले, उससे मुझे कोई फर्क भी नहीं पड़ता। बट मैं हमेशा प्रयास करता हूं कि एक बेहतर दिशा में जो चीजें चल रही हैं, आज आप सब लोग बदलाव चाहते हैं, मैं ही नहीं, मुझे लगता है कि पूरा बिहार बदलाव चाहता है। और उस बदलाव में एक मेरा भी योगदान हो, इसीलिए इस बदलाव के साथ मैं भी जुड़ना चाहता हूं। बाइट---- खेसारी लाल यादव तेजस्वी यादव ने कहा जैसा इन्होंने कहा कि कोई एमएलए, मुख्यमंत्री और सरकार बनाने की बात नहीं है, बल्कि हम लोगों को बिहार बनाने का काम करना है। और हम लोग नए सोच के हैं, नया बिहार बनाना है। पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार हो। एक ऐसा बिहार बनाएं जो पलायन मुक्त हो, बेरोजगारी जो है जड़ से समाप्त हो, महंगाई, गरीबी खत्म हो, कारखाने लगें, निवेश आए, उद्योग आए, शिक्षा, चिकित्सा व्यवस्था जो है बेहतर हो। और मुझे बड़ी खुशी है कि हम सब लोग नौजवान मिलकर के, आप ये भी जानते होंगे, हम भी, हमारी तो लड़ाई रही है कि भाई बेरोजगारी को जड़ से समाप्त किया जाए। 17 महीने 5 लाख नौकरी दिया गया, 3.5 लाख नौकरी प्रक्रियाधीन कराया गया, 4.5 लाख नियोजित शिक्षकों को राजकीय कर्मी का दर्जा दिया गया। अब मेरा, हम लोगों का एक सपना है कि बिहार से बेरोजगारी खत्म हो। और हमने जैसा आप सब लोगों के सामने कहा है कि हमारा संकल्प है, हमारा प्रण है, और हमने लोगों से वादा किया है और हमने पहले भी कहा है, तेजस्वी की उम्र कच्ची हो सकती है पर जुबान पक्की है। जो कहा है वो किया है, जो कह रहे हैं वो करेंगे। और हम सब लोग मिलकर के नया सरकार तो बनाएंगे ही बनाएंगे और 14 नवंबर के बाद से, हम आपको बता दें कि 20 दिन, 20 दिनों के अंदर एक कानून बनाया जाएगा और वो कानून ये होगा जो हमने पहले भी कहा था, जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है बिहार में, उस परिवार को एक सरकारी नौकरी हम लोग दिलाने का काम करेंगे। ये हम लोगों का संकल्प है और इसको सरकार बनते ही 20 महीने में जो है हम लोग जो है पूरा करने का काम करेंगे। तो कोई सवाल है तो पूछ सकते हैं। बाइट--- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष खेसारी लाल यादव ने कहा की देखिए, जहां तक बात है, मैं, मैं पत्नी को जितना समझता हूं, उतना ही ये भी मुझे समझती है। इनको भी पता है कि ये मेरे साथ छठ तो मना लेती हैं, बट बिहार की बहुत ऐसी औरतें हैं जो अपने पति के साथ छठ तक नहीं मना पाती हैं, दिवाली तक नहीं मना पाती हैं, होली तक नहीं खेल पाती हैं। तो मैंने इनसे बोला कि एक बिहार बदलाव की तरफ जा रहा है, हम चाहते हैं कि हमारे यहां की माता-बहन-बेटी 24 घंटा अपने पति की सेवा करे और 24 घंटा अपने परिवार के साथ वो पति रहे, वो इंसान रहे। तो ये तभी संभव है जब हमारे यहां रोजगार होगा। तो उस बेरोजगारी को खत्म करने के लिए मैं आपको आगे करना चाहता हूं, तब इन्होंने उस बात को समझा और उसके बाद हम लोग आए हैं। और प्रयास है कि हर वो महिला, हर वो बेटी, हर वो बहन, हर वो भाई, हर वो बेटा अपने पिता के साथ रहे, हर वो बहन अपने पति के साथ रहे, हर वो भाभी अपने भाई के साथ रहे। तो मेरी ये प्रयास है कि आजीवन, जिस तरह बाकी शहरों में लोग अपने पति-पत्नी के साथ, अपने परिवार के साथ, अपने मां-बाप के साथ रहके और खुशियों का त्यौहार में रहते हैं, उसी तरह हमारा बिहार भी कोई जाए ना, गुजरात के लोग यहां आकर काम करें, कोलकाता के लोग यहां आकर काम करें, दिल्ली के लोग यहां आकर रोजगार करें। हम यही चाहते हैं और इस संवाद के साथ आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएं। बाइट---- खेसारी लाल यादव खेसारी लाल यादव ने कहा ये लड़े चाहे मैं लडूं, अर्धांगिनी है ना हम। एक ही बात है। देखिए जीवन में पति-पत्नी का जो प्रेम होता है ना, वो दुनिया में उससे बड़ा प्रेम नहीं है। मां-बाप के बाद अगर कोई संभालता है किसी बच्चे को, वो आपकी अर्धांगिनी ही होती है। तो मैं लडूं या ये लड़े, बात एक ही है। जहां बदलाव होता है वहीं मैं रुकता हूं, वहीं रहता हूं
3
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Oct 16, 2025 15:26:47
Hajipur, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव में कई लोगो का टिकट कट गया जिसके बाद नेता बागी हो गए है और पार्टी से बगावत कर चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे है। कुछ ऐसा ही नजारा महुआ से से भी सामने आया जब महुआ से जेडीयू के उम्मीदवार के रूप रेस में शामिल आसमां परवीन का ना सिर्फ टिकट कटा बल्कि जदयू की यह सीट चिराग के पास चला गया। और गठबंधन के चक्कर में आसमा परवीन का सपना चकनाचूर हो गया। जिससे नाराज होकर डॉक्टर आसमा परवीन पार्टी के प्रदेश महासचिव और पार्टी के सदस्य से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर चुकी है। नामांकन दाखिल करने से पहले लोगो से संवाद करने के दौरान जदयू नेत्री फूट फूट कर रोने लगी। इतना ही नहीं महुआ के लोगो से भी मिलते हुए आसमां परवीन भावुक हो गई और लोगो से मदद करने की गुहार लगाई। बता दे की 2020 के चुनाव में आसमां परवीन दूसरे नंबर पर रही है जो राजद के मुकेश रौशन से हार गई थी。
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Oct 16, 2025 15:26:12
Muzaffarpur, Bihar:Muzaffarpur में बीजेपी प्रत्याशी रामसूरत राय के समर्थकों ने औराई सीट पर NDA प्रत्याशी के विरोध के बीच जमकर हंगामा किया और प्रत्याशी बदलने की मांग पर अड़े रहे. क्लब मैदान Muzaffarpur में NDA उम्मीदवार रामा निषाद, कोमल सिंह, Kedarn Gupta और Aditya Kumar के समरोन में भोजपुरी अभिनेता व सांसद मनोज तिवारी मंच पर थे. रामसूरत राय के समर्थक ने मंच रोककर विरोध किया; अजय निषाद व रमा देवी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और रमा निषाद को काला झंडा दिखाने की भी घटना हुई. मंच पर मनोज तिवारी के अलावा NDA के बड़े नेता मौजूद थे. विरोध को देखकर मनोज तिवारी ने मंच पर बुलाकर बातचीत की, लेकिन रामसूरत राय के समर्थक मानने को तैयार नहीं थे और प्रत्याशी बदलने की मांग पर अड़े रहे. रामसूरत राय के समर्थकों ने कहा कि औराई के लिए सिर्फ रामसूरत राय सही है; अजय निषाद का टिकट कटने के बाद कांग्रेस गया और आज फिर BJP में शामिल होकर करोड़ों देकर रमा निषाद को टिकट ले लिया. अगर प्रत्याशी नहीं बदला गया तो विरोध जारी रहेगा और सभी पदाधिकारी इस्तीफा देंगे. विरोध के बारे में और जानकारी संवाददाता मणितోజ कुमार दे रहे थे. बाइट – मनोज तिवारी, बीजेपी सांसद, उत्तरी दिल्ली.
0
comment0
Report
SSSwapnil Sonal
Oct 16, 2025 15:25:57
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 15:25:54
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Oct 16, 2025 15:25:46
बिहार, बिहार:त्रिपुरारी शरण शिवहर जिले की हॉट सीट माने जाने वाली शिवहर विधान सभा क्षेत्र से JD(U) ने अपना उम्मीदवार सीतामढ़ी के प्रसिद्ध डॉक्टर वरुण कुमार की पत्नी डॉ श्वेता को बनाया है। डेब्यू कर रही डॉक्टर श्वेता सिंबल लेकर शिवहर पहुंची। शिवहर आने के बाद सबसे पहले शिवहर के देवकुली धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की उसके बाद बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। डॉ श्वेता 17 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेगी। इस दौरान शिवहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके JD(U) उम्मीदवार ने आम लोगो से समर्थन की अपील की वही इस सीट पर विजय बनाकर नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की बात कही है। गौरतलब है कि इस सीट से बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद राजद के टिकट से चुनाव जीते थे। चेतन आनंद के JD(U) टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही थी लेकिन राजनीति हलचल में चेतन आनंद को नवीनगर भेज दिया गया और डॉक्टर श्वेता को शिवहर से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Oct 16, 2025 15:25:13
CHANDI, Harnaut, Bihar:एंकर: बिहारशरीफ के श्रम कल्याण मैदान में गुरुवार को आयोजित एक सभा के दौरान भारी हंगामा और भगदड़ मच गई। पुलिस को भीड़ को नियंत्रण में लाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दरअसल यह सभा बिहारशरीफ नगर की मेयर अनीता देवी के पति मनोज कुमार तांती के समर्थन में आयोजित की गई थी। मनोज तांती आज बिहारशरीफ विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले हैं। सभा का आयोजन इसी मौके पर शक्ति प्रदर्शन के रूप में किया गया था। कार्यक्रम में प्रसिद्ध भोजपुरी गायक रौशन रोहि को बुलाया गया था। शुरू में कार्यक्रम शांति से चल रहा था, लेकिन जैसे ही मंच से रौशन रोहि का नाम पुकारा गया भीड़ उग्र हो उठी। कार्यक्रम में शिरकत करने से पूर्व भीड़ उग्र हो गई थी। लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं, सैकड़ों कुर्सियां तोड़ डालीं और मैदान में भगदड़ मच गई। हालांकि कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक अनुमति ली गई थी, फिर भी भीड़ पर नियंत्रण पाने में पुलिस के पसीने छूट गए। इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी मनोज तांती के पुत्र अभिषेक कुमार ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह विरोधियों की सुनियोजित साजिश है। मनोज तांती आज दलित, पिछड़े और दबे-कुचले वर्ग की आवाज बनकर उभरे हैं, इसलिए विरोधी बौखलाए हुए हैं। ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top