Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
रूप चतुर्दशी: भीतर की रोशनी से दीपों जैसी दिवाली की चमक
PTPreeti Tanwar
Oct 16, 2025 15:30:17
Jaipur, Rajasthan
जयपुर रूप चतुर्दशी का पर्व आज घर की रौनक के साथ चेहरे की चमक का पर्व सफाई के बाद अब रूप निखारने की बारी दिवाली से एक दिन पहले आने वाली रूप चतुर्दशी को छोटी दिवाली या नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है… इस दिन का खास महत्व सिर्फ दीप जलाने से नहीं, बल्कि खुद को भीतर और बाहर से निखारने से भी जुड़ा है… कहते हैं इस दिन रूप स्नान और सुंदरता के साथ-साथ आत्मा की शुद्धि کا भी पर्व मनाया जाता है… देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट कहा जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध इसी दिन किया था…इसलिए इसे नरक चतुर्दशी भी कहते हैं…इस दिन रूप स्नान का विशेष महत्व होता है ... माना जाता है कि सूर्योदय से पहले तेल मालिश और स्नान करने से न केवल पापों का नाश होता है, बल्कि रूप, स्वास्थ्य और सौभाग्य भी बढ़ता है…इसलिए महिलाएं इस दिन सुबह जल्दी उठती है और रूप स्नान लेती हैं..... समय के साथ इस पर्व का रूप भी बदला है…जहां पहले घर की महिलाएं उबटन और बेसन से प्राकृतिक रूप-संवारा करती थीं… वहीं अब ब्यूटी पार्लर और सैलून में भी भीड़ उमड़ रही है… महिलाएं दिवाली की साफ सफाई से फ्री होकर इस दिन खुद पर ध्यान देती है.... और स्किन केयर करवाने पार्लर पर जाती है..... इसीलिए रूप चतुर्दशी के दिन पार्लर में अपोंटमेंट मिलना भी बहुत मुश्किल हो जाता है इतना ही नहीं रूप चतुर्दशी के दिन हम स्नान करके अपने मन और तन दोनों को पवित्र मानते हैं… ये पर्व हमें बताता है कि असली रूप भीतर की सकारात्मकता में है..... ये त्योहार आत्मशुद्धि का प्रतीक है.... रूप चतुर्दशी सिर्फ बाहरी सुंदरता का नहीं, बल्कि भीतर की रौशनी जगाने का पर्व है… जहां दीप जलाने के साथ हम अपने भीतर के अंधकार को भी मिटाने का संकल्प लेते हैं… तो इस रूप चतुर्दशी… निखारिए अपना चेहरा ही नहीं, अपना मन भी… क्योंकि जब भीतर का दीप जलेगा, तभी दिवाली सच में रोशन होगी…
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
UJUmesh Jadhav
Oct 16, 2025 18:04:26
Thane, Maharashtra:भिवंडीतील खड्ड्यांनी पुन्हा एकदा तरुणाचे आयुष्य हिरावले आहे. भिवंडी कल्याण मार्गावरील टेमघर परिसरात साईबाबा मंदिराजवळ खड्ड्यांमुळे झालेल्या भीषण अपघातात १९ वर्षीय राज निरंजन सिंग या तरुणाचा जागीच मृत्यू झाला. रस्त्यांवरील काँक्रीट व पेवर ब्लॉक मधील उंचसखल रस्ता तसेच रस्त्यावरील खड्ड्यांमुळे हा अपघात घडल्याचे समोर आले आहे. राज आपल्या मित्रासोबत दुचाकीवरून घरी जात असताना अचानक रस्त्यापरी खड्ड्यामुळे दुचाकी घसरली. दोघेही रस्त्यावर कोसळले आणि त्याच वेळी मागून येणाऱ्या एका कंटेनरने राजला चिरडले. क्षणभरात सर्व काही संपले. काही क्षणांपूर्वी हसत खेळत घरी जाणारा तरुण क्षणात मृतदेह झाला. राज हा आपल्या कुटुंबातील एकुलता एक मुलगा होता. राज हा बी.कॉमचा विद्यार्थी, अभ्यासू आणि आयुष्या बद्दल मोठी स्वप्नं बाळगणारा होता. त्याच्या अचानक झालेल्या मृत्यूमुळे कुटुंबीयांवर आभाळ कोसळले आहे. या अपघाती मृत्यूने परिसरात शोककळ पसरली असून मित्रमंडळी आणि नागरिकांच्या डोळ्यांत अश्रू तरळले आहेत. भिवंडीतील रस्त्यांची अवस्था दिवसेंदिवस बिकट होत चालली आहे. शहर असो वा ग्रामीण भाग सर्वत्र रस्त्यांवर खड्डे पडले आहेत. या खड्ड्यांमुळे अपघातांचे प्रमाण वाढत असून, नागरिकांच्या जीवाशी खेळ सुरूच आहे. या वर्षभरात खड्ड्यांमुळे भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसरात तब्बल सहा जणांचा बळी गेला आहे. तरीदेखील प्रशासन मात्र ठोस कारवाई करण्यात अपयशी ठरला आहे. या अपघाता संदर्भात शांतीनगर पोलीस ठाण्यात कंटेनर चालकाच्या विरोधात गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे व या संपूर्ण घटनेचा तपास शांतीनगर पोलीस करत आहेत. राजच्या मृत्युन्नंतर नागरिकांनी प्रशासना विरोधात संताप व्यक्त केला आहे. “आणखी किती बळी गेल्यानंतर प्रशासन जागे होणार?” असा सवाल मयत राजच्या कुटुंबीयांनी विचारला आहे.
1
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 16, 2025 18:02:52
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। बस्तर संभाग में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने एक सराहनीय मानवीय पहल की है। मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा के मार्गदर्शन और संवेदनशील नेतृत्व में, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, रजिस्ट्री के अधिकारियों, जिला न्याय पालिका के न्यायिक अधिकारियों और प्रतिनियुक्ति में पदस्थ अन्य न्यायिक अधिकारियों ने स्वेच्छा से एक दिन का वेतन- कुल ₹26,40,506/- मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराया है। बता दें कि इस पहल का उद्देश्य बस्तर में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करना और उन्हें कठिन परिस्थितियों में राहत पहुँचाना है। न्यायपालिका ने इस योगदान को केवल वित्तीय सहायता तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसे प्रभावित परिवारों के प्रति सहानुभूति, मानवता और एकजुटता का प्रतीक बताया। उच्च न्यायालय ने कहा कि न्यायपालिका हमेशा अपने संवैधानिक दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने में भी अग्रणी रही है। इस पहल में न्यायाधीशों और न्यायिक अधिकारियों ने अपनी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए यह संदेश दिया कि विपदा की स्थिति में सहयोग और सहानुभूति ही समाज की असली ताकत है। गौरतलब है कि इस तरह की पहल न केवल प्रभावित परिवारों के लिए तत्काल राहत का माध्यम बनेगी, बल्कि अन्य संस्थानों और नागरिकों को भी प्राकृतिक आपदा पीड़ितों की सहायता में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करेगी।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 16, 2025 18:02:30
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। रायपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल से जुड़ा एक अमानवीय मामला अब हाईकोर्ट की चौखट तक पहुँच गया है।अस्पताल में एक नवजात शिशु के पास HIV पॉजिटिव मदर लिखी तख्ती लगाने पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है।कोर्ट ने इस असंवेदनशील कृत्य को मानवता और निजता के अधिकार का उल्लंघन बताते हुए राज्य सरकार को बच्चे के माता-पিতা को दो लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया है।मामला रायपुर के अंबेडकर अस्पताल का है।6 अक्टूबर को यहां एक HIV पॉजिटिव महिला ने बच्चे को जन्म दिया।बच्चे को पीआईसीयू में भर्ती किया गया। लेकिन इसके बाद मेडिकल स्टाफ ने एक चार्ट पेपर पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा HIV POSITIVE MOTHER और उसे बच्चे के पास चिपका दिया।ये चार्ट पूरे तीन दिनों तक वहीं लगा रहा है।मां जब-जब बच्चे को देखने या दूध पिलाने जाती, तो वही तख्ती उसे दिखाई देती।बच्चे के पिता जब किसी तरह 9 अक्टूबर को बच्चे के पिता ने PICU के दरवाजे के बीच से झांककर वो तख्ती देखी।और उनकी आंखों से आंसू बह निकले इस अमानवीय हरकत पर हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लिया।मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायमूर्ति बी.डी. गुरु ने कहा की खंडपीठ ने कहा सरकारी अस्पताल मरीज की पहचान उजागर नहीं कर सकते।यह निजता और गरिमा के अधिकार का उल्लंघन है, जो संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत संरक्षित है। कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि चार सप्ताह के भीतर पीड़ित माता-पिता को दो लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए।साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े दिशा-निर्देश और संवेदनशीलता प्रशिक्षण सभी सरकारी अस्पतालों में सुनिश्चित किए जाएँ।इस मामले में FIR भी दर्ज की गई है लेकिन अब तक हॉस्पिटल प्रशासन ने उन डॉक्टरों और स्टाफ के नाम सामने नहीं लाए हैं,जिनकी वजह से यह अमानवीय गलती हुई।कोर्ट ने 30 अक्टूबर तक अनुपालन रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 16, 2025 18:02:14
Dungarpur, Rajasthan:करंट लगने से 2 भाईयों की मौत, मां गंभीर हालत में रेफर डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के रामा टांडा गांव में खेतों में पानी पिलाते समय 2 भाइयों व उनकी मां को करंट लग गया। हादसे में दोनों भाइयों की मौत हो गई। जबकि मां को गंभीर हालत में उदयपुर रेफर किया गया है। वही पुलिस ने शवों को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है。 मामले के अनुसार रामा टांडा गांव निवासी 24 वर्षीय राहुल व 23 वर्षीय दिनेश बंजारा अपनी मां के साथ घर के पास रात को खेतों में पानी पिला रहे थे। इस दौरान खेतो में डीपी के पास तीनों को करंट लग गया। करंट लगने के बाद तीनों बेसुध होकर खेतो में ही गिर गए। परिजन दौड़कर मौके गए और तीनों को खेतों से उठाकर आसपुर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने दोनो भाइयों व मां की जांच की तो दोनों भाई दिनेश व राहुल बंजारा को मृत घोषित कर दिया। वही मां की हालात गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है। इधर सूचना पर पुलिस आसपुर अस्पताल पहुंची जहा परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजनों ने बताया कि डीपी खेतों में घर के पास लगा रखी है जिसे हटाने के लिए कई बार कहा गया लेकिन विभाग वालो ने समय पर कोई एक्शन नहीं लिया। जिसके चलते ये हादसा पेश आया। इधर परिजन दोनों शवों को पावर हाउस ले जाने की मांग पर अड़े है तो वही पुलिस की ओर समझाइश की जा रही है।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 16, 2025 18:01:26
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद में दीपावली पर्व से पहले जिला प्रशासन सतर्क मोड में आ गया है। बता दें कि कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा की अध्यक्षता में जिला स्टरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ दीपावली पर्व को लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया। बैठक में कलेक्टर हसीजा ने सभी विभागों को जनहित से जुड़ी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए विशेष कदम उठाने को कहा। कलेक्टर हसीजा ने सुरक्षा, स्वच्छता, बिजली, ट्रैफिक और खाद्य सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाजारों में भीड़ के मद्देनज़र ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए। फूड सेफ्टी विभाग को दीपावली के अवसर पर मिठाई और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच के निर्देश दिए गए, वहीं विद्युत विभाग को त्योहार के दौरान ओवरलोडिंग और शॉर्ट सर्किट से बचाव के लिए सतर्क रहने को कहा गया। बैठक में यह भी तय किया गया कि पटाखों की बिक्री एवं प्रयोग को लेकर सरकार की गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करवाया जाएगा और अवैध पटाखों की बिक्री पर नजर रखी जाएगी। कलेक्टर हसीजा ने अंत में सभी अधिकारियों से अपील की कि वे टीम भावना के साथ कार्य करें, ताकि जिले में दीपावली पर्व सुरक्षित, स्वच्छ और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा सके。
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 17:56:12
Haldwani, Uttar Pradesh:संजय चौबे विद्युत मंत्रालय बताये स्मार्ट मीटर वर्सेस चेक मीटर के परिणाम uppcl की वेबसाइट पर क्यों नहीं दर्ज है -संजय चौबे uppcl औऱ विद्युत मंत्रालय बताये पी एम सौर्य योजना के तहत कितने kw के सोलर लगवाये गये -संजय चौबे पी एम सौर्य योजना से कितने मिलियन यूनिट एक्सपोर्ट हुई औऱ उपभोक्ताओं के बिल मे कितने प्रतिशत की कमी आयी uppcl बताये किसके आदेश पर पोस्टपेड मीटर कों प्रीपेड मे बदला जा रहा है -संजय चौबे स्मार्ट मीटर औऱ प्रीपेड मीटर लगाने का फैसला वापस ले सरकार औऱ सौर योजना के तहत बन रही बिलों मे सुधार हो अन्यथा होगा आंदोलन -संजय चौबे कों उत्तर प्रदेश किसान काँग्रेस पूर्वी जोन के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता /उपाध्यक्ष संजय चौबे ने कचहरी स्थिति शाही दरबार मे पुलिस चौकी के पीछे दिन मे 12.30 बजे स्मार्
3
comment0
Report
Oct 16, 2025 17:52:24
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top