Back
मुकेश की पुण्यतिथि पर झालावाड़ में सुरों की श्रद्धांजलि
Jhalawar, Rajasthan
पार्श्व गायक मुकेश की पुण्यतिथि पर झालावाड़ जिले के झालरापाटन में संगीत प्रेमियों ने उन्हें सुरों की श्रद्धांजलि दी। संगीत मंच के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में जिले भर से आए संगीत प्रेमियों ने मुकेश के सदाबहार नगमे गाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में झालावाड़ और झालरापाटन के कई प्रतिष्ठित नागरिक और संगीत प्रेमी भी उपस्थित थे।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Ranchi, Jharkhand:
राजधानी में थम नहीं रहा सड़क दुर्घटना
नगडी के दलादिली ओपी क्षेत्र में स्थित दलादिली पेट्रोल पम्प के समीप सड़क दुर्घटना
भीषण सड़क दुर्घटना दो युवकों की दर्दनाक मौत
घटना के दौरान एक युवक घायल,भेजा गया हॉस्पिटल
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी
24 घंटे के अंदर रांची में सड़क दुर्घटना से अब तक हो चुकी है 6 लोगों की मृत्यु
रातु थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की बुधवार को हुई थी मौत
नगड़ी थाना क्षेत्र में एक महिला सहित दो मासूम बच्चियों की हुई थी मौत
0
Share
Report
Pithoragarh, Uttarakhand:
जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी नें नामांकन केन्द्रो का किया औचक निरिक्षण
त्रिस्तरी पंचायती चुनाव की नामांकन प्रक्रिया सुरु हो चुकी हैं
जिसको लेके प्रशासन नें अपनी सभी तैयारियां कर ली हैं
जिला अधिकारी नें चुनाव की नामांकन प्रक्रिया को निष्पक्ष व स्वच्छ बनाने के लिए अधिकारियो को उचित दिशा निर्देश भी दे दिये हैं
खुद जिला अधिकारी चुनाव नामांकन प्रक्रिया का जायजा लेने खुद पहुचे केन्द्रो मैं जहा नामांकन प्रपत्र बिक रहे हैं और नामांकन जमा भी किये जा रहे हैं
जिला अधिकारी नें सभी जरुरी व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियो को जरुरी निर्देश दिए
पहले दिन कुल 193 नामांकन प्रस्तुत किये गए
जिसमें
जिला पंचायत सदस्य कुल 32 मैं से 3 प्रस्तुत
छेत्र पंचायत सदस्य कुल 287 मे से 39 प्रस्तुत
ग्राम प्रधान कुल 681 मैं से 119 प्रस्तुत
सदस्य ग्राम पंचायत कुल 4915 मैं से 32 प्रस्तुत
बाइट जिला अधिकारी विनोद गोस्वामी
0
Share
Report
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग-हरदोई में परिषदीय विद्यालय की इंटरलॉकिंग उखड़वाने में भाजपा नेता पर एफआईआर दर्ज,प्रधानाध्यापक निलंबित
एंकर-हरदोई के पिहानी नगर के छिपीटोला प्राथमिक विद्यालय के परिसर से इंटरलॉकिंग उखड़वाए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। प्राथमिक जांच के बाद भाजयुमो के नगर अध्यक्ष के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही दो दिन से निरीक्षण में गैर हाजिर मिलने समेत कई अन्य मामलों में संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को भी निलंबित कर दिया गया है।
वीओ-1
प्राथमिक विद्यालय छिपी टोला में इंटरलॉकिंग थी जिसे कुछ दिन पहले उखड़वा दी गई। इंटरलॉकिंग उखाड़े जाने की शिकायत पूर्व सभासद संजीव शर्मा ने उच्चाधिकारियों के यहां दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि उखाड़ी गई इंटरलॉकिंग ब्रिक्स को सभासद के कथित प्रतिनिधि ने गायब भी कर दिया। इसकी जांच डीएम ने बीएसए के जरिए खंड शिक्षा अधिकारी और अधिशसी अधिकारी से कराई। जांच में पता चला कि खुद को सभासद रेखा गुप्ता का प्रतिनिधि बताने वाले अरुण गुप्ता ने इंटरलॉकिंग उखड़वाई है उखड़वाई गईं ईंटों को हरिकिशोर को दे दिया हरि किशोर ने भी इसकी पुष्टि की।पूरे मामले को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर पुलिस को दी। कोतवाल विद्या सागर पाल ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर अरुण गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसी मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट पर प्रधानाध्यापक राजीव कुमार त्रिपाठी को निलंबित कर दिया है। राजीव त्रिपाठी पर मंगलवार और बुधवार को विद्यालय में निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिलने का आरोप है। साथ ही इंटरलॉकिंग उखाड़े जाने के मामले में भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। बीएसए ने बताया कि राजीव त्रिपाठी पर कार्रवाई की गई है। मामले के आरोपी अरुण गुप्ता भाजयुमो के नगर अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने बताया कि कि नई इंटरलॉकिंग लगवाने के लिए नगर पालिका में प्रार्थना पत्र दिया था। अधिशासी अधिकारी ने एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए थे। अरुण गुप्ता ने दावा किया कि पुरानी ईंट प्रबंध समिति, प्रधानाध्यापक और वार्ड सभासद की सहमति से उखाड़ी गई है।
बाइट -- संजीव जनसेवा शिकायतकर्ता
बाइट--विजय प्रताप सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई
0
Share
Report
Rudraprayag, Uttarakhand:
*रुद्रप्रयाग बस हादसा लापता व्यक्तियों की तलाश हादसे के सातवे दिन भी जारी, प्रशासन का रेस्क्यू अभियान लगातार जारी*
*एनडीआरएफ-एसडीआरएफ,डीडीआरएफ की टीमें कर रहीं अथक प्रयास, श्रीनगर डैम से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 7*
एंकर।। जनपद रुद्रप्रयाग के घोलतीर क्षेत्र में 26 जून को हुई दर्दनाक बस दुर्घटना में लापता व्यक्तियों की तलाश के क्रम में आज एक और शव बरामद किया गया है। यह शव श्रीनगर डैम क्षेत्र में कीर्तिनगर (जनपद टिहरी गढ़वाल) के अंतर्गत मिला, जिसकी शिनाख्त परिजनों द्वारा मयूरी सोनी (उम्र 24 वर्ष), निवासी सूरत, गुजरात के रूप में की गई है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि इस हादसे में अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो चुकी है, जबकि पांच लोग अभी भी लापता हैं। प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ,एसडीआरएफ आपदा राहत दल 40 वाहनी पीएससी व अन्य एजेंसियां रेस्क्यू व सर्च अभियान में लगातार जुटी हुई हैं।प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। खोजबीन और राहत कार्य लगातार जारी हैं।आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशन में तथा एसडीआरएफ निरीक्षक मंजरी नेगी पन्त की अगुवाई में लगातार सर्च अभियान जारी है।
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बाईट
समाजवादी पार्टी के लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की प्रतिबद्धता प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने की है और उसे पूरी तरह हम सुनिश्चित करेंगे । उन्होंने कहा कि प्रदेश में कावड़ यात्रा शुवस्थित तरीके से संपन्न हो और कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए सरकार ने पूरी व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता गलत बयान बाजी कर कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार सभी धार्मिक कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने का काम करेगी ।
बाइट- बृजेश पाठक उपमुख्यमंत्री
0
Share
Report
गजरौला नगर में गाजे-बाजे और डीजे संग निकली भव्य शिव परिवार शोभा यात्रा, सैकड़ों शिव भक्तों ने बढ़-चढ
Amroha, Uttar Pradesh:
गजरौला नगर में गाजे-बाजे और डीजे संग निकली भव्य शिव परिवार शोभा यात्रा, सैकड़ों शिव भक्तों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा।
गजरौला के मोहल्ला शिवाजी नगर से निकली शोभायात्रा हसनपुर रोड स्थित शिव मंदिर तक पहुंची। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया। समापन शिवाजी नगर स्थित शिव मंदिर पर हुआ। मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में आयोजित इस शोभायात्रा में पुरुषों व महिलाओं ने डीजे की धुन पर जमकर झूमते हुए श्रद्धा प्रकट की।
0
Share
Report
Lota, Chhattisgarh:
जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम उबका, तेंदू पारा में 30 जून 2025 को जॉन केरकेट्टा (39) ने शराब के नशे में अपनी पत्नी पूजा उर्फ संपत्ति केरकेट्टा की डंडे से मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच पैसे और शराब को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने आरोपी को जंगल से गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद किया। थाना बगीचा में बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
0
Share
Report
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:-ତରାବୋଇ ପଞ୍ଚାୟତର ୪ଟିଗ୍ରାମ ଖୋର୍ଦ୍ଧା ପୌର ପରିଷଦରେ ମିଶୁଥିବାରୁ ଗ୍ରାମବାସୀଙ୍କ ମଧ୍ୟରେ ଅସନ୍ତୋଷ ବଢୁଛି
Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ତରାବୋଇ ପଞ୍ଚାୟତର ୪ଟି ଗ୍ରାମ ଖୋର୍ଦ୍ଧା ପୌର ପରିଷଦରେ ମିଶୁଥିବାରୁ ଗ୍ରାମବାସୀଙ୍କ ମଧ୍ୟରେ ଦେଖାଦେଇଛି ଅସନ୍ତୋଷ, ପୂର୍ବତନ ମନ୍ତ୍ରୀ ସୁରେଶ ରାଉତରାୟ ଓ ପୂର୍ବତନ ସରପଞ୍ଚ ସିରା ଅବରାରଙ୍କ ନେତୃତ୍ୱରେ ଶତାଧିକ ଗ୍ରାମବାସୀ ଜିଲ୍ଲାପାଳଙ୍କ ଦ୍ବାରସ୍ଥ ହୋଇ ଦେଲେ ସ୍ମାରକପତ୍ର।
0
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के चंदोसी में पारिवारिक क्लेश में ट्रेन से कटकर सुसाइड करने के लिए रेल पटरी पर 1 साल की बेटी के साथ बैठे दंपत्ति की GRP कर्मियों ने देवदूत बनकर जान बचाई है ।
दरअसल संभल जिले की चंदोसी तहसील के बनियाठेर गांव के रहने वाले मजदूर युवक विनीत का मजदूरी के काम पर जाने के लिए विवाद हो गया था , विवाद इतना बढ़ गया कि विनीत और उसकी पत्नी मंजू अपनी 1 साल की बेटी सोनाक्षी को लेकर गांव से चंदौसी अलीगढ़ रेल ट्रैक पर ट्रेन से कटकर अपनी जान देने के लिए रेल पटरी पर जाकर बैठ गए थे ।
0
Share
Report
Khordha, Odisha:
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ଓଏଏସ୍ ସଂଘର କାର୍ଯ୍ୟବନ୍ଦ ଆନ୍ଦୋଳନ ଯୋଗୁ ବହୁ ଅସୁବିଧାର ସମ୍ମୁଖୀନ ହେଉଛନ୍ତି ଦୂରଦୂରାନ୍ତରୁ ତହସିଲ ଅଫିସକୁ ଆସୁଥିବା ସାଧାରଣ ଲୋକେ।
0
Share
Report