Back
मुकेश की पुण्यतिथि पर झालावाड़ में सुरों की श्रद्धांजलि
Jhalawar, Rajasthan
पार्श्व गायक मुकेश की पुण्यतिथि पर झालावाड़ जिले के झालरापाटन में संगीत प्रेमियों ने उन्हें सुरों की श्रद्धांजलि दी। संगीत मंच के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में जिले भर से आए संगीत प्रेमियों ने मुकेश के सदाबहार नगमे गाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में झालावाड़ और झालरापाटन के कई प्रतिष्ठित नागरिक और संगीत प्रेमी भी उपस्थित थे।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
हेडलाइन - दो दिवसीय मासिक मेले की तैयारियां जोरों पर, यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन हैं अलर्ट,
एंकर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में आगामी 6 से 7 जुलाई को आयोजित होने वाले दो दिवसीय मासिक मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इस बार देवशयनी एकादशी रविवार को पड़ने से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। जिसे देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी और प्रशासन समन्वय के साथ व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंचने की उम्मीद के चलते पार्किंग और यातायात प्रबंधन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। कस्बे में स्थित 52 बीघा क्षेत्र के सरकारी पार्किंग स्थल को पूरी तरह बैरिकेडिंग कर व्यवस्थित किया गया है। इसके अलावा सांवलपुरा रोड पर किसान गोशाला के पास 78 बीघा में एक नया पार्किंग स्थल विकसित किया जा रहा है। जिसमें करीब 2000 वाहनों की पार्किंग की क्षमता होगी। यह पार्किंग सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा श्री श्याम मंदिर कमेटी के सौजन्य से विकसित की जा रही है।इसके अलावा मेले के दौरान चिकित्सा सुविधा, पेयजल, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी पुख्ता किया जा रहा है। अधिकारियों की मानें तो सभी तैयारियों की निगरानी तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत और थानाधिकारी पवन कुमार चौबे द्वारा की जा रही है। राजावत ने जानकारी दी कि फिलहाल सांवलपुरा रोड पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन भविष्य में इसे स्थायी रूप से विकसित किया जाएगा।प्रशासन का लक्ष्य है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।
बाईट - महिपाल सिंह राजावत, तहसीलदार दांतारामगढ़,
0
Share
Report
Sasni, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की तहसील सासनी क्षेत्र के गांव खेड़ा फिरोजपुर में बने प्राथमिक विद्यालय को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। प्राथमिक विद्यालय के ताले तोड़कर विद्यालय में लगे पांच पंखे पांच ट्यूब लाइट को चोरों ने चोरी कर वारदात को अंजाम दिया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय से हुई चोरी के बारे में पुलिस को कार्रवाई को लेकर तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर कोतवाली सासनी पुलिस ने मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
0
Share
Report
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के सवीना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाश मोहम्मद ताहिर के कब्जे से एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। सवीना थाना अधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ताहिर को गिरफ्तार किया गया। प्राथमिक पुस्तक में ताहिर ने बताया कि वह अपने विरोधी की हत्या करने की फिराक में था। लेकिन इससे पहले उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ताहिर के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। पुलिस मामले में अग्रिम अनुसंधान कर रही है।
0
Share
Report
Nawada, Bihar:
पानी के तेज बहाव में टूट कर बह गया पुल, कई गांव का टूटा संपर्क
नवादा के सिरदला प्रखंड के अमझरी गांव के नदी के किनारे पर बना पुल पानी के तेज बहाव में टूट कर बह गया है। गया रजौली एस एच 70 ठेकाही मोड से आगे अमझरी गांव होते हुए जाने वाली लिंक रोड पर बने इस पुल के पानी के तेज बहाव के कारण टूट जाने से दर्जनों गांव का आवागमन अब पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। यह पुल दर्जनों गांव को जोड़ने का काम कर रहा था।
वहीं अमझरी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि तकरीबन 10 साल पहले अमझरी गांव के आगे राजा बीघा,चौबे, भुलूया ,खानपुरा, पदमौल, लौंद आने जाने वाली सड़क पर इस पुल का निर्माण कराया गया था जो पानी के तेज बहाव के कारण ध्वस्त हो गया है।
ग्रामीणों ने कहा कि हमलोगों को काफी परेशानी हो रही है ,पुल टूट जाने से गांव के लोगों को अन्य गांव से संपर्क करने में किन्हीं को 10 किलोमीटर तो किन्हीं को 5 से 6 किलोमीटर अधिक का सफर करना पड़ रहा है , ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से प्रशाशन से कहना चाहते हैं कि हम लोगों को गांव व बाजार से जोड़ने के लिए तत्काल किसी ना किसी तरह का व्यवस्था किया जाए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बाइट - ग्रामीण
0
Share
Report
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर में मौसम हुआ सुहाना बारिश का दौर जारी
0
Share
Report
Ram Nagar, Uttar Pradesh:
वन महोत्सव सप्ताह (1 जुलाई – 7 जुलाई) के अंतर्गत राष्ट्रीय इण्टरमीडिएट कालेज,बाली निचलौल में हरिशंकरी प्रजातियों के वृक्षारोपण,NCC और छात्रों की नगर रैली, तथा पौध भंडारा का आयोजन भव्य रूप से किया गया।इस अवसर पर हरिशंकरी प्रजातियों पीपल, पाकड़ (पाकर), और बरगद के पौधे विद्यालय परिसर में रोपित किए गए इन तीनों वृक्षों को भारतीय संस्कृति में पवित्र माना जाता है और पर्यावरणीय दृष्टि से भी इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है
0
Share
Report
Rudraprayag, Uttarakhand:
*गौरीकुण्ड से आगे पैदल मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त।*
*फिलहाल केदारनाथ धाम यात्रा अस्थाई तौर पर रुकी।*
एंकर।। केदार घाटी में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है तो वही पहाड़ी रास्ते लगातार दरक रहे हैं पहाड़ी टूटने का सिलसिला लगातार जारी है बड़े-बड़े बोल्डर रास्ते में गिरे हुए हैं जिससे आने-जाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा है फिलहाल यात्रा को रोक दिया गया है।
केदारनाथ धाम की ओर जाने वाला पैदल मार्ग गौरीकुण्ड से लगभग एक किलोमीटर आगे छोड़ी गधेरे नामक स्थान पर बोल्डर, मलबा-पत्थर आने से पैदल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया है। यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला पुलिस, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें व सम्बन्धित कार्यवाही संस्था लो.नि.वि. के कार्मिक व मजदूर मौके पर हैं। इस क्षेत्र में यात्रियों की अधिक भीड़ न हो फिलहाल यात्रियों के आवागमन को सोनप्रयाग से ही बंद कर दिया गया है। मैनुअल तरीके से यानि हाथ की मजदूरी से मलबा-पत्थर हटाए जाने की प्रक्रिया में यहां पर समय लगेगा। वहीं मनकटिया क्षेत्रान्तर्गत व छोटी पार्किंग गौरीकुंड क्षेत्रान्तर्गत मार्ग पैदल आवाजाही के लिए सुचारु है।
0
Share
Report
Madhubani, Bihar:
0407 ZBJ MDB MAFIYA R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी में भूमाफिया का तांडव। देर रात बुलडोजर से एक मोबाइल दुकान को तोड़ दिया गया, जिससे लाखों की क्षति हुई। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने दुकान के सामने सड़क जाम कर धरना दिया।आक्रोशित लोगों ने भूमाफिया के संरक्षक और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह घटना नगर थाना के बड़ा बाजार मुहल्ले की है।
इस तरह की घटनाएं मधुबनी में पहले भी हुई हैं, जहां भूमाफियाओं ने कई तालाब, कैनाल और सरकारी जमीन को बेच डाला। पीड़ित की माने तो कुछ दिन पहले चार पांच लोग दुकान पर आए और दुकान खाली करने के लिए बोला फिर दुकान में ताला मारने की कोशिश किया। मामले की सूचना पुलिस को दी गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।देर रात भूमाफिया ने जेसीबी से दुकान को तोड़ दिया जिससे लाखों की क्षति हुई है।मामले में पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे लोगों में आक्रोश है। लोगों की माने तो जिले में भूमाफिया सक्रिय है और पुलिस के संरक्षण में भूमाफिया काम कर रहा है जिसके कारण पुलिस कार्रवाई के बदले पीड़ित को ही धमकाती हैं
अब देखना है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और पीड़ित व्यवसायियों को न्याय मिलता है या नहीं।
बाइट शकील पीड़ित दुकानदार
बाइट राजा ठाकुर मोहल्लावासी
0
Share
Report
Ranchi, Jharkhand:
राजधानी रांची सहित बड़का गांव में पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और उनके सहयोगियों के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी हुई है।
प्रवर्तन निदेशालय की इस छापेमारी को एक बार फिर झारखंड कांग्रेस ने कटघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता किशोर नाथ शाहदेव ने कहा है कि आने वाले वक्त में बिहार विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं। और बिहार विधानसभा के लिए नियुक्त ऑब्जर्वर की सूची में अंबा प्रसाद का नाम सबसे ऊपर है।
उन्होंने अंदेशा जताया है कि यह पूरी कार्रवाई बिहार चुनाव के मद्देनजर ही की जा रही है क्योंकि पूर्व में भी अंबा प्रसाद से प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पूछताछ की थी लेकिन उसमें कुछ हासिल नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर काम करने वाली एनफोर्समेंट डिपार्मेंट की यह टीम एक बार फिर सक्रिय हो रही है।
बाइट.... किशोर शाहदेव, कांग्रेस
0
Share
Report
Shahdol, Madhya Pradesh:
बारिश की शुरुआत में ही उजागर हुई लापरवाही — कलेक्टर परिषद की बिल्डिंग से गिरा हिस्सा, बड़ा हादसा टला
एंकर -जिले में मानसून की पहली बारिश ने प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर दिया है। कलेक्टर परिषद की बिल्डिंग का ऊपर का हिस्सा बारिश के चलते अचानक गिर गया। यह घटना सुबह के समय की है, जब दोपहिया वाहनों की पार्किंग खाली थी, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
स्थानीय लोगों और कर्मचारियों का कहना है कि बिल्डिंग के ऊपर के हिस्से में पहले से दरारें थीं, लेकिन समय रहते मेंटेनेंस नहीं कराया गया। अब बरसात शुरू होते ही बिल्डिंग की कमजोरियां सामने आने लगी हैं।
जिस भवन में जिले के सबसे बड़े प्रशासनिक अधिकारी बैठते हैं, उसकी यह हालत चिंताजनक है। यदि समय रहते जरूरी मरम्मत और जांच नहीं हुई तो किसी दिन कोई बड़ी घटना हो सकती है।
वहीं सवाल यह भी उठता है कि जब जिला कलेक्टर कार्यालय की हालत यह है, तो जिले के अन्य सरकारी कार्यालयों और भवनों की स्थिति क्या होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
स्थानीय प्रशासन को अब इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए भवन की तत्काल जांच और मरम्मत करानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो।
वॉकथ्रू- पुष्पेंद्र चतुर्वेदी शहडोल
0
Share
Report