Back
Jalore343001blurImage

Jalore - बिशनगढ़ रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर मौत

Dungar singh
May 17, 2025 11:16:34
Jalore, Rajasthan

शहर के बिशनगढ़ रोड स्थित चुंगी नाका के समीप शुक्रवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि थार गाड़ी में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक युवकों की पहचान पहाड़पुर निवासी भरत चौधरी और मनोहर चौधरी के रूप में हुई है। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार थार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली थानाधिकारी अरविंद कुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर थार में सवार घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शव को मोर्चरी में भिजवाया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|