Back
Jalore- हरियाली तीज पर जालोर में निभाई गई समुद्र हिलोरने की परंपरा
Jalore, Rajasthan
शहर के सिरे मंदिर रोड स्थित शीतला माता मंदिर के समीप स्थित तालाब पर 31 से अधिक भाई-बहनों के जोड़ों ने वर्षों पुरानी समुंदर हिलोरने की परंपरा निभाई। इस अवसर पर महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सजधजकर समूह में गीत गाते हुए तालाब पर पहुंचीं। उन्होंने ओ म्हारा सासुजी समंदरियो हिलोरा खाए, वीरा दल बादल उजले जैसे लोकगीतों का संगान कर धार्मिक आस्था के साथ रस्म निभाई। तालाब में खड़े होकर पहले समंदर हिलोरने की प्रतीकात्मक रस्म अदा की गई। इसके बाद भाइयों ने अपनी बहनों को चुनरी ओढ़ाई और एक-दूसरे को तालाब का जल पिलाया। इस आयोजन के दौरान बहनों ने अपने भाई की लंबी उम्र की कामना की, वहीं भाइयों ने बहनों के ससुराल में सुख-समृद्धि की मंगल कामना की और उपहार भेंट किए। तालाब पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BPBHUPESH PRATAP
FollowJul 28, 2025 09:36:41Greater Noida, Uttar Pradesh:
कम समय मे अमीर बनने का लालच देकर आम लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का ईकोटेक 1 थाना पुलिस ने खुलासा किया है ।पुलिस ने इस गिरोह के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एप्पल कंपनी के 10 लैपटॉप, एप्पल कंपनी के 13 मोबाइल फोन, एप्पल कंपनी के ही पांच टैबलेट, 30 एटीएम कार्ड, एक करोड रुपए का चेक, चार लग्जरी गाड़ियां और एक स्विफ्ट गाड़ी बरामद की है ।कुलमिलाकर आरोपियों के कब्जे से 25 से 30 लाख रुपये का माल बरामद किया गया है।
दरसल इकोटेक 1 थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया वह आर्मी में तैनात है । कुछ लोगों ने उनके साथ मिलकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। यह लोग QNET/VIHAAN नाम से एक कंपनी चलाते हैं, इन लोगों ने कम पैसे लगाकर मोटा मुनाफा कमाने की बात कही और कुछ ही दिन में करोड़पति बनने का लालच दिया । इन लोगों ने कहा कि अगर आप कंपनी में निवेश करेंगे तो आपको एप्पल के लैपटॉप, एप्पल की घड़ियां और उसके अलावा विदेश में घूमने का पैकेज अन्य सामान मिलेगा और कुछ दिन में आप करोड़पति बन जायोगे, जिसके नाम पर इन्होंने साढे तीन रुपए का निवेश करा लिया। इन लोगों ने ना तो पीड़ित हो तो कोई गिफ्ट दिया और ना ही उसे मुनाफा मिला ।जिसके बाद उसने ईकोटेक पुलिस से इसकी शिकायत की।
बाईट --सुधीर कुमार ( एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा)
वॉकथ्रू भूपेश प्रताप सिंह
इस मामले में तत्काल प्रभाव से टीम का गठन किया और उसके बाद आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने पश्चिम बंगाल निवासी विधान डागर, झारखंड निवासी सतीश शाब, गुजरात निवासी कल्पेश राजू, लुधियाना निवासी गुरविंदर सिंह, पंजाब निवासी गुरदीप सिंह, पश्चिम बंगाल निवासी कौशिक डागर, पश्चिम बंगाल निवासी गणेश बेरा और पश्चिम बंगाल निवासी ही तापस धारा को गिरफ्तार किया। यह सभी लोग आर्मी से वीआरएस लेने के बाद इस कंपनी में जुड़े और लोगों के साथ आगे की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
इस कंपनी को दुबई में बैठकर एक व्यक्ति चला रहा था।यह सभी लोग आम लोगो से मीटिंग किया करते थे और नेटवर्किंग में जोड़कर उनसे निवेश कराया करते थे और उसके बाद दुबई से गूगल मीट पर मीटिंग कराया करते थे।
0
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowJul 28, 2025 09:36:36Chaka, :
ऑपरेशन महादेव में तीन आतंकवादी मारे गए। सभी संभावित रूप से उच्च-मूल्य वाले लक्ष्य हो सकते हैं। हथियार और गोला-बारूद बरामद, उनकी पहचान की जा रही है।
इससे पहले, श्रीनगर के बाहरी इलाके दाचीगाम वन क्षेत्र के लिडवास इलाके में मुठभेड़ हुई। तीन आतंकवादी मारे गए: सूत्रों का कहना है कि वे लश्कर-ए-तैयबा के टीआरएफ ऑफशूट के हैं।
दाचीगाम के जंगलों में लिडवास घास के मैदान में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ तब शुरू हुई जब उन तीन आतंकवादियों की गतिविधियों पर नज़र रखी गई और उन्हें चुनौती दी गई।
भारतीय सेना की चिनार कोर के अनुसार, जैसा कि बताया गया है, लिडवास क्षेत्र में गोलीबारी शुरू हो गई और ऑपरेशन में तीन संभावित विदेशी आतंकवादी मारे गए। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने महादेव के पास मुलनार के वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।
पुलिस अधिकारी ने कहा, "जैसे ही सुरक्षा बल संदिग्ध स्थान के पास पहुँचे, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका जवाब दिया गया और मुठभेड़ शुरू हो गई।
लिडवास एक मनोरम घास का मैदान है और ज़बरवान के जंगलों में ट्रेकिंग के लिए एक बेस कैंप है। यह आतंकवादियों का पारंपरिक रास्ता है जो नियंत्रण रेखा से घुसपैठ करके दक्षिण कश्मीर पहुँचते हैं। यह दारा, हरवान से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर है।"
0
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 28, 2025 09:35:46Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिले के करेली मनोकामेश्वर मंदिर में कांवड़ पदयात्रा का भव्य आयोजन हुआ, श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला...
सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बसों के माध्यम से नर्मदा नदी के सतधारा घाट पहुंची, वहां स्नान, पूजन व मां नर्मदा की विधिवत आराधना के बाद कांवड़ियों ने पदयात्रा शुरू की। डमरू, शंख, और हर-हर महादेव के जयकारों के साथ श्रद्धालु करेली के मनोकामेश्वर मंदिर तक पैदल पहुंचे , यात्रा के दौरान सुंदर-सुंदर झांकियां सजाई गईं, जिनमें भगवान शिव, नंदी और राष्ट्रीय झलक दिखाई दी। मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का नर्मदा जल से अभिषेक किया और धर्मलाभ प्राप्त किया।
बाइट भक्त
बाइट कड़ाडिया
पदयात्रा के समापन पर श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। पूरे आयोजन में भक्ति, श्रद्धा और उत्साह की त्रिवेणी देखने को मिली।
मनोकामेश्वर मंदिर में संपन्न हुई यह पदयात्रा न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक बनी, बल्कि समाज में अध्यात्मिक एकता और सद्भाव का संदेश भी दे गई।
0
Report
Rania, Uttar Pradesh:
दबंगों के हौसले बुलंद, युवक पर जानलेवा हमला और फायरिंग का आरोप*
रात के अंधेरे में बिना नंबर प्लेट की कार से बाइक सवार को कुचलने की कोशिश
हमले के बाद फायरिंग कर दबंग फरार, इलाके में दहशत का माहौल
पीड़ित युवक ने पुलिस को दी लिखित तहरीर, कार सवारों पर गंभीर आरोप
रनिया थाना क्षेत्र के चिटिकपुर चौराहे का मामला
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 28, 2025 09:35:38Churu, Rajasthan:
चूरू*
विधानसभा - रतनगढ़
*लोकेशन - राजलदेसर*
*स्थानीय संवाददाता-शिवभगवान सोनी*
*मोबाइल - 9509458320*
परसनेऊ में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की हालत खस्ता
छात्राओं में फूटा गुस्सा , मुख्य रास्ता किया जाम
मौके पर पहुंची पुलिस ने की समजाइश
1 घंटे रास्ता रहा जाम वाहनों की लगी लंबी-लंबी कतारे
अध्यापकों के रिक्त पद वह स्कूल की जर्जर हालत को लेकर छात्रों व ग्रामीण जनों के द्वारा किया जा रहा था प्रदर्शन
चूरू। जिले की राजलदेसर तहसील के निकटवर्ती ग्राम पंचायत परसनेऊ में अध्यापकों के रिक्त पदों व अन्य मांगों को लेकर छात्र सड़कों पर उतर गए । गांव के मुख्य रास्तों पर प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से करीब 1 घंटे तक रास्ता पूरी तरह से जाम रहा । सूचना मिलते ही मौके पर राजलदेसर पुलिस भी पहुंची छात्राओं से ग्रामीण जनों से समझा इसकी लेकिन छात्र अपनी बात पर अडिग रहे । उन्होंने कहा जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है तब तक वह रास्ते से नहीं हटेंगे । ग्रामीण जनों ने भी छात्राओं से समझाया इसका रास्ता खोलने की बात की लेकिन छात्रों ने उनकी बात भी नहीं सुनी ।
छात्रों व ग्रामीणजनों ने बताया स्कूल की भी हालत जर्जर अवस्था में है वह किसी भी समय गिर सकता है डर के कारण छात्र सड़क पर उतर गए हैं आखिर बच्चे कहां पढ़े उनको हर समय डर लगा रहता ।
वही उन्होंने बताया कि अध्यापकों के पद ऐसे ही चल रहे हैं लेकिन कुछ दिन पहले ही हमारे अध्यापक को अन्य जगह डेपुटेशन पर लगा दिया गया है उनको वापस यहां पर लगाएं जाए यह भी उनकी प्रमुख मांग थी ।
इस मौके पर थानाधिकारी रतनलाल ने काफी समझे इसके बाद रास्ता खुलवाया फिर भी छात्र विद्यालय परिसर के आगे धरने पर बैठ गए ।
मौके पर ब्लॉक शिक्षा विभाग के उमेश जाखड़ भी मौके पर पहुंचे तथा बच्चों की मांग को सुना
उन्होंने कहा कि मौके पर ही छात्रों को आश्वासन दिया कि जिस अध्यापक को डेपुटेशन पर अन्य जगह लगाया गया है उनको फिर से यहां पर लगाया जाएगा ।
विद्यालय की जो जर्जर अवस्था है उसको लेकर भी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी ।
बच्चों ने यहां तक आरोप लगाया कि जो अध्यापक है वह समय पर नहीं आते हैं जिसके कारण उनकी पढ़ाई भी बाधित होती है जिसको लेकर भी ACBO उमेश जाखड़ ने कहा कि प्रधानाचार्य से पूरी जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी ।
इस अवसर पर अन्य को संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे
बाइट _उमेश जाखड़ (चश्मा लगाए)।
बाइट - गजराज सिंह राठौड़ ग्रामीण ।
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowJul 28, 2025 09:35:25Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्रीगंगानगर
एंकर - पदमपुर जैतसर मार्ग पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक मिनी वैन और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मिनी वैन सवार चालक वाहन सहित फरार हो गया।मृतक युवक की पहचान संजू कुमार पदमपुर के वार्ड नंबर 17 निवासी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पदमपुर की मोर्चरी में रखवाया गया।फरार चालक की पहचान और वाहन की तलाश में पुलिस जांच में जुटी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वैन की रफ्तार काफी तेज थी और बाइक को सीधी टक्कर मारी गई। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 28, 2025 09:35:18Udaipur, Rajasthan:
कोड 411618
इन्फॉर्मर-देवाराम
मो. न.-9950919835
विधानसभा-झाडोल
ट्विटर-@devaramsen9835
#Udaipur #कोटड़ा: बेकरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही
थानाधिकारी उत्तम सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही
अवैध मादक पदार्थ परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार।
आरोपी पुलिस की नाकाबंदी तोड़ कर भागे,
पुलिस ने पीछा कर उखलियात सुरंग के समीप पकड़ा अवैध मादक पदार्थों का परिवहन।
आरोपियों के कब्जे से 18 किलो गांजा बरामद कार जब्त
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 28, 2025 09:34:57Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - छिंदवाड़ा जिले के राजढाना गांव से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां तेज बारिश के बाद उफनती नदी को पार करते समय एक किसान की बैलगाड़ी बह गई। लेकिन हैरान करने वाली बात ये रही कि किसान ने अपनी जान की परवाह किए बिना बहादुरी का परिचय देते हुए बैलों और खुद की जान बचाई। घटना उस वक्त हुई जब किसान तेज बहाव के बीच अपनी बैलगाड़ी लेकर नदी पार कर रहा था। अचानक गाड़ी पानी में बहने लगी, लेकिन किसान ने तुरंत साहसिक निर्णय लेते हुए बैलों को गाड़ी से अलग किया और किसी तरह उन्हें सुरक्षित किनारे तक पहुंचाया। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें किसान की बहादुरी और सूझबूझ साफ दिखाई देती है। ये घटना एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में पुल-पुलियों और सुरक्षित आवागमन के अभाव की पोल खोल रही है।
0
Report
NKNished Kumar
FollowJul 28, 2025 09:34:44Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद
लोकेशन पटना
बारिश के कारण पटना में कई इलाके जलमग्न हो गया है , गलियों में पानी है , रूम ने पानी घुसा है ….आलम ये है की गलियों में अब मछलियाँ नजर आ रही है …..जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार के घर के बाहर गली में मछली नजर आई …..जल जमाव के करण लोग काफ़ी परेशान है ….
0
Report
SKSumit Kumar
FollowJul 28, 2025 09:34:240
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
FollowJul 28, 2025 09:34:06Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-प्रेमी युगल ने जहर खाया/इटावा/अन्नू चौरसिया/28/07/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:इटावा में 10 दिन से लापता प्रेमी युगल ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया,प्रेमी युगल की हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
वी. ओ.:-इटावा जनपद के थाना भरथना इलाके के रहने वाले प्रेमी युगल ने खर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया गया को प्रेमी प्रेमिका दोनों 10 दिन पूर्व घर से फरार हो गए थे जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन किया लेकिन कही पता नहीं चला जिसके बाद प्रेमिका के घर वालो ने पुलिस को सूचना दी उसके बाद प्रेमी के घर पर जाकर दबाव बनाया लेकिन इस बीच प्रेमी प्रेमिका दिल्ली पहुंच गए थे लेकिन दबाव के चलते जब प्रेमी प्रेमिका इटावा पहुंचे तो प्रेमी की मां ने घर पर आने से मना कर दिया जिसके बाद दोनों प्रेमी प्रेमिका ने जहर खा लिया आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टर की देखरेख में इलाज जारी है वहीं इस मामले में जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बाइट:-दीपेन्द्र कुमार प्रेमी
बाइट:- डॉक्टर राघवेन्द्र- ईएमओ
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 28, 2025 09:33:54Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय के 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी डब्लू यादव को उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एनकाउंटर में मारा गया। इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। डब्लू पर 5 हत्या डकैत और रंगदारी समेत 24 मुकदमे यूपी और बिहार यूपी में दर्ज हैं। जिसमें डब्लू यादव कर मामले में सजायाप्ता था। डब्लू यादव खासकर बरौनी गांव के रहने वाले थे। डब्लू यादव के पिता ने बरौनी में एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद 1995 में डब्लू यादव और उनके पूरे परिवार बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञान टोल गांव में रहने लगे। 2005 में डब्लू यादव ने अपराध की दुनिया में आया था। सबसे पहले डब्लू यादव ने गांव में एक व्यक्ति के ऊपर जानलेवा हमला किया था। जिसमें डब्लू यादव जेल गया। जेल से छूटने के बाद डब्लू यादव ने कई ऐसे अपराधिक घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद डब्लू यादव का खाफ उसे इलाके में बढ़ता ही चला गया। डब्लू यादव का वर्चस्व इतना बढ़ गया की दिनदहाड़े अपराधी घटना और रंगदारी लूट जैसी वारदात लगातार साहेबपुर कमाल से लेकर खगड़िया, पूर्णिया नेपाल तक देते रहता था। अपना आतंक मचाते रहता था। डब्लू यादव के आतंक से लोग इतना भयभीत होते थे की अगर हत्या कर भी देता था तो कोई व्यक्ति उसके उसके खिलाफ गवाही तक नहीं देता था। धीरे-धीरे डब्लू यादव का नाम इलाके में प्रसिद्ध हो गया और उसके आतंक के खाफ से कोई भी व्यक्ति सामने नही आता था। डब्लू यादव 5 लोगों की हत्या की थी। वर्ष 2005 में ही डब्लू यादव ने अपराध के दुनिया में कदम रखा और सर्वप्रथम उसने बड़े अपराध के तौर पर महेंद्र यादव नामक आर्मी मैन की हत्या कर दी थी। उसके बाद डब्लू यादव के द्वारा लगातार पांच हत्याओं को अंजाम दिया गया। और इसके साथ ही डब्लू यादव खगड़िया से लेकर नेपाल तक अपराध का पर्यायवाची शब्द बन कर रह गया। हत्या लूट के साथ-साथ हथियारों की तस्करी एवं हेरा फेरी में भी डब्लू यादव के ऊपर कई मामले दर्ज हैं। कुल मिलाकर डब्लू यादव पर 24 मामले दर्ज हैं जिनमें से आर्म्स एक्ट के पांच मामलों में वह सजाबर है।हाल के दिनों में ही वह न्यायिक जमानत पर जेल से रिहा हुआ था तथा जेल से रिहा होने के साथ ही उसने साहेबपुर कमाल हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश उर्फ विकास कुमार का अपहरण कर लिया और उसके बाद बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।।उसके बाद एक के बाद एक कुल पांच लोगों की हत्या की थी।इसके बाद डब्लू यादव कोई महीने से फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि यूपी STF को इनपुट मिला था कि डब्लू यादव सिंभावली में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। रविवार रात ढाई बजे टीम ने बड्ढा नहर पुल के पास घेराबंदी की। बदमाश को सरेंडर करने के लिए कहा गया, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में वह गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डब्लू यादव बिहार के बेगूसराय के साहेवपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञान टोला के रहने वाला था। इसने ही जीतनराम मांझी की पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश शाह के अपहरण के बाद हत्या की थी। 18 जुलाई को बिहार पुलिस ने डब्लू को भगोड़ा घोषित किया था। 'यूपी STF की नोएडा यूनिट और बिहार पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में डब्लू यादव को ढेर किया। डब्लू की तलाश लंबे समय से की जा रही थी। उसका मारा जाना पुलिस की बड़ी सफलता है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एनकाउंटर स्पॉट से पुलिस ने एक बाइक बरामद की है। बिहार पुलिस के अनुसार। इस मामले में मिले इनपुट के आधार पर 4 दिन पहले बिहार पुलिस की टीम यूपी पहुंची थी। यूपी एसटीएफ को साथ लेकर उसकी तलाश की जा रही थी। इसी दौरान रविवार रात करीब तीन बजे बिहार और यूपी एसटीएफ ने हापुड़ जिले के बड्डा नहर पुल के पास उसे घेर लिया। सरेंडर करने की बजाए डब्लू ने फायरिंग की। जबावी कार्रवाई में वो मारा गया। आपको बताते चले की 24 मई की देर शाम बेगूसराय के संदलपुर निवासी इंद्रदेव साह के बेटे राकेश कुमार उर्फ विकास का बेखौफ बदमाशों में घर से करीब 200 मीटर की दूरी से हथियार के बल पर अपहरण कर लिया था। ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उसे दियारा की ओर लेकर चले गए थे। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला। 29-30 मई की रात में मुंगेर जिले के लाल दरवाजा दियारा में गंगा नदी किनारे बालू में गड़ी उसकी लाश बरामद की गई थी। वारदात के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी डब्लू यादव का घर जेसीबी से तोड़ दिया था। उसकी सरपंच पत्नी सीता देवी को गिरफ्तार कर लिया था।लेकिन डब्लू यादव लगातार फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के लिए 50000 का इनाम घोषित किया गया था। जानकारी अनुसार साल 2021 में पत्नी को सरपंच बनाया। लेकिन गांव-समाज में किसी वाद-विवाद में लोग पंचायती के लिए सरपंच सीता देवी या डब्लू यादव को नहीं बुलाते थे। राकेश से ही बात करते थे।इसको लेकर पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। 24 मई की शाम भी एक दुकान पर झगड़ा हो रहा था। विवाद होता देख राकेश वहां पहुंचा और दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया।इस दौरान आरोपी डब्लू यादव ने राकेश को पकड़कर मारपीट शुरू कर दी और 30 से 40 राउंड फायरिंग की। इसके बाद राकेश को जबरन दियारा की ओर लेकर चला गया था। और उसकी हत्या कर दी गई थी। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में उसने एक गवाह महेंद्र यादव की हत्या कर दी थी। जिसने अदालत में उसके खिलाफ गवाही दी थी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, डब्लू यादव के खिलाफ कुल 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें हत्या के 5 लूट के 8 डकैती का 3, हत्या के प्रयास के 6, रंगदारी के 2 समेत कई गंभीर मामले शामिल हैं। हत्या करने के बाद डब्लू यादव 2006 में जेल गया था। इसके बाद 1 साल बाद जेल से डब्लू यादव छूटा। फिर 2007 में भी जेल गया था। 2009 में भी जेल गया था। 2012 में भी जेल गया था। और उसके बाद 2024 में भी जेल गया था। जेल से छूटने के बाद ब्लू यादव हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार को अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। डब्लू यादव कुख्यात के रूप में उसे इलाके में प्रसिद्ध हो गया। डब्लू यादव का नाम उसे गांव में इसलिए था की दिनदहाड़े अपहरण हत्या लूट जैसी वारदात को अंजाम देता था। इसलिए लोग डब्लू यादव के आतंक से भयभीत रहता था। लोगों ने बताया है कि डब्लू यादव पहले छोटा-मोटा अपराध करता था। 2005 में डब्लू यादव ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था।उसके बाद से डब्लू का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा था। डब्लू यादव का डेरा क्षेत्र में व्यापक आतंक था जबरन जमीन कब्जा करना जबरन जलकर मछली पालन करना और उसे इलाके में जबरन हथियार के बल पर खेत जोत लेना। इस आतंक से लगातार उसे इलाके के लोग परेशान रहते थे। डब्लू यादव एक कुख्यात के रूप में जाने जाने लगा। लोग कहते हैं कि डब्लू यादव का गतिविधि 18 साल की उम्र से ही अपराधी के साथ था। जिसके कारण से डब्लू यादव एक इनामी अपराधी और कुख्यात अपराधी के रूप में उभर कर सामने आया।
बाइट अमरेंद्र कुमार अमर
बाइट रंजीत कुमार डीएसपी बलिया।
वॉकथ्रू जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
0
Report
GZGAURAV ZEE
FollowJul 28, 2025 09:32:41Kasganj, Uttar Pradesh:
पीएसी के जवान ने कांवड़ियों के साथ की मारपीट, लगा आरोप कई घंटों से कांवड़िया धरने पर बैठा है पीएसी जवान पर कार्यवाही की मांग
गौरव तिवारी
कासगंज
यूपी के कासगंज की तीर्थ नगरी सोरों के लहर गंगा घाट पर आज दर्जनों की संख्या में कावड़िया धरना पर बैठ गए है कांवड़ियों का आरोप है कि पीएसी के जवान ने गाली गलौज करते हुए कांवड़ियों के साथ मारपीट कर दी इसी बात को लेकर आक्रोशित कांवड़ियों का धरना कई घंटे से लगातार जारी है कांवड़ियों के पक्ष में व्यापारी और बीजेपी के लोग समर्थन में पहुंच रहे हैं कांवड़ियों का कहना है कि जिसने बदतमीजी की वह अपनी गलती मानकर माफी मांग ले तभी धरना समाप्त होगा।
बाइट कांवड़िया
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 28, 2025 09:32:34Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....28.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor.....सहारनपुर मे हिम्मतनगर वार्ड में प्लास्टिक की दुकान में लगी भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया काबू
सहारनपुर शहर के हिम्मतनगर वार्ड-21 में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक प्लास्टिक की दुकान में अचानक भीषण आग भड़क उठी। धुएं का गुबार इतना घना था कि आसपास वाले मकान को खाली कराना पड़ा। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने भी साहस दिखाते हुए आग बुझाने और आसपास के लोगों को सुरक्षित निकालने में फायर ब्रिगेड का सहयोग किया फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन प्रशासन और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
0
Report
ADArvind Dubey
FollowJul 28, 2025 09:32:26Lucknow, Uttar Pradesh:
Anchor: सोनभद्र जनपद के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक दलित वृद्ध व्यक्ति को तीन युवकों ने गोली मार दी। मामले में पहले जमीन विवाद की बात सामने आई थी कि बाद कुछ और ही वजह सामने आई जिसमें जमीन विवाद नहीं बल्कि शराब के नशे में गाली-गलौज से जुड़ा बताया जा रहा है। घटना रात करीब डेढ़ बजे की है, जब नगर पालिका क्षेत्र के बढ़ौली वार्ड में गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया।
गोली लगने से घायल वृद्ध की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों में पंकज पांडेय, अनिल चौबे और अजय सिंह शामिल हैं। पुलिस पूछताछ में इन तीनों ने जो कबूलनामा किया वो भी चौंकाने वाला है।
VO 1: घटना सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र की है। नगर पालिका के बढ़ौली वार्ड में देर रात करीब डेढ़ बजे गोली चलने की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गई। गोली 65 वर्षीय दलित वृद्ध देवकी भारती को लगी, जो गंभीर रूप से घायल हो गए।
VO 2: स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत नाज़ुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।
VO 3: घायल वृद्ध के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में तीनों आरोपियों, पंकज पांडेय, अनिल चौबे और अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
VO 4: पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने जो बात कही वो हैरान करने वाली है।
आरोपियों ने बताया कि वृद्ध देवकी भारती प्रतिदिन उनके घर के पास शराब के नशे में गाली-गलौज किया करते थे।
जिससे अजीज आकर उन्होंने वृद्ध को गोली मार दी।
VO 5: पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और घटना में प्रयुक्त असलहे के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं स्थानीय लोग भी इस तरह की वारदात से सकते में हैं।
फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। घायल वृद्ध देवकी भारती की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।
Vo: वहीं घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि 27 - 28 जुलाई की रात्रि में थाना राबर्ट्सगंज पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि देवकी पुत्र रामदास उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी बढ़ौली थाना राबर्ट्सगंज अपने घर पर सोए हुए थे तभी विपक्षी पंकज पांडेय, अनिल चौबे और अजय सिंह द्वारा घर आकर गोली मार दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया साथ ही शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया। छापेमारी कर अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि घायल व्यक्ति शराब के नशे में प्रतिदिन उन लोगों को गालियां देता था जब वे उसके घर के सामने से गुजरते थे। घटना के दौरान भी वह गाली दे रहा था इस दौरान हम लोग भी शराब के नशे में थे जिस दौरान यह घटना घट गई।
Byte: अनिल कुमार - एएसपी सोनभद्र
0
Report