Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalore343001

जालोर में राजकीय महाविद्यालय में मांगों को लेकर ABVP का अनिश्चितकालीन धरना छठे दिन भी जारी

Aug 21, 2024 12:23:39
Jalore, Rajasthan

पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल रानीवाड़ा में ABVP कार्यकर्ताओं के धरना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने प्राचार्य और सह प्राचार्य द्वारा ABVP कार्यकर्ताओं के साथ किए गए दुरव्यवहार की कड़ी निंदा की। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से फोन पर बात कर कार्रवाई और जांच की मांग की। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में ABVP कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
YSYeswent Sinha
Jan 09, 2026 02:02:05
Nawada, Bihar:नवादा पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया साथ गिरफ्तार जिसमें दो नाबालिग शामिल, चोरी की बाइक अबोध शराब की तस्करी में इस्तेमाल होती थी बिहार के नवादा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जहां पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह को.motor को मोटरसाइकिल बेचते गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने पांच मोटरसाइकिल के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें दो युवक नाबालिग रहने के कारण बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। इसके अलावा गिरफ्तार युवाओं के पास से 6 मोबाइल और एक मास्टर चाबी बरामद की गई है। दरअसल पुलिस को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहर बाजार के पास कुछ संदिग्ध युवकों द्वारा गिरोह बनाकर चोरी की मोटरसाइकिल की बिक्री करने की योजना बनाने की सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठन किया। जिसके बाद पुलिस ने नहर बाजार में छापेमारी कर 5 मोटरसाइकिल के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया। डीएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन किया गया है। इसमें गया जी जिला के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव के अनुरूद्ध सिंह के पुत्र अभय कुमार, नगर थाना नवादा क्षेत्र के न्यू एरिया मुहल्ले उदय यादव के पुत्र मोहित कुमार, गोंदापुर मुहल्ले के श्री चौधरी के पुत्र विक्की कुमार, श्रवन चौधरी के पुत्र सुमन कुमार एवं अकबरपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर टोला के Ramदेव चौधरी के पुत्र अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को पूछि ताछ में बताया कि अलग-अलग जगहों से दो पहिए वाहन की चोरी की जाती थी। वाहन चोरी करने के बाद दूसरे जिले में ले जाकर बेच दिया जाता था। जिस बाइक से शराब तस्करी के साथ अवैध कार्य में उपयोग किया जाता था। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है。
0
comment0
Report
PTPRAVIN TANDEKAR
Jan 09, 2026 02:01:24
Bhandara, Maharashtra:शिक्षकाच्या मागणी करिता मोहाडी तालुक्यातील बोथली येथे शाळा बंद आंदोलन करण्यात आले... शिक्षकांच्या तीव्र कमतरतेमुळे अखेर पालकांचा संताप अनावर होत बोथली येथील जिल्हा परिषद शाळेला कुलूप ठोकण्यात आले. शाळेत सात वर्गांसाठी केवळ एकच शिक्षक कार्यरत असून ते मुख्याध्यापक आहेत. वीस दिवसांपूर्वी इतर शिक्षकांची बदली झाल्यानंतर अद्याप नवीन नियुक्ती न झाल्याने विद्यार्थ्यांच्या शिक्षणाचा प्रश्न गंभीर झाला आहे. या संदर्भात शाळा व्यवस्थापन समितीने गट विस्तार अधिकारी, मोहाडी यांना लेखी निवेदन देत दोन दिवसांत शिक्षक उपलब्ध न केल्यास आंदोलनाचा इशारा दिला होता. मात्र कोणतीही ठोस कारवाई न झाल्याने पालकांनी शाळेला कुलूप लावत निषेध केला. परिस्थिती तणावपूर्ण झाल्याने वरठी पोलिसांना पाचारण करण्यात आले. दरम्यान, शाळा व्यवस्थापन समितीचे अध्यक्ष सुधीर ढबाले यांनी विद्यार्थ्यांच्या जेवणाची व्यवस्था केली असून, स्थायी शिक्षक मिळेपर्यंत ग्रामपंचायतीसमोर पेंडाल उभारून पर्यायी शिक्षणाची व्यवस्था करण्यात आली आहे.
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Jan 09, 2026 01:45:24
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Jan 09, 2026 01:32:24
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Jan 09, 2026 01:32:14
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Jan 09, 2026 01:32:04
Akola, Maharashtra:Anchor : अकोल्यातून एक खळबळजनक बातमी समोर येत आहे. शहरातील प्रभाग क्रमांक १४ आणि महापालिकेच्या नव्या हद्दवाढीत समाविष्ट असलेल्या शिवणी येथील बहुजन नगर परिसरात मतदान बहिष्काराचे बॅनर फाडल्याची घटना घडली आहे. या घटनेमुळे परिसरातील नागरिकांमध्ये तीव्र संताप व्यक्त केला जात आहे.काही दिवसांपूर्वी बहुजन नगर परिसरात मूलभूत विकासकामे होत नसल्याचा आरोप करत नागरिकांनी महापालिका निवडणुकीवर बहिष्कार टाकण्याचा निर्णय घेतला होता. या निर्णयाची माहिती देणारे होल्डिंग बॅनर अकोला–शिवणी मुख्य रस्त्यावर लावण्यात आले होते.मात्र अज्ञात व्यक्तींनी हे बॅनर फाडून टाकले.विशेष म्हणजे परिसरातील इतर राजकीय व जाहिरातींचे बॅनर तसेच होर्डिंग्स सुस्थितीत असताना फक्त मतदान बहिष्काराचेच बॅनर का फाडण्यात आले ? असा सवाल आता नागरिक उपस्थित करत आहेत. या घटनेमुळे नागरिकांचा रोष अधिकच वाढला असून, संबंधितांवर कारवाईची मागणी केली जात आहे.
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Jan 09, 2026 01:31:41
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Jan 09, 2026 01:31:36
Nawada, Bihar:नवादा के जंगल में चार रहा था नकली शराब की फेक्टर, कई अवैध शराब भट्टियां को पुलिस ने किया ध्वस्त, 4000 लीटर से अधिक महुआ शराब को मौके पर किया नष्ट, शराब माफिया फरार नवादा जिले में बिहार के शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के क्रम में रूपौ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अजय नगर के घने जंगल और पहाड़ी इलाके में छापेमारी कर कई अवैध शराब भट्टियों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई में 4000 लीटर से अधिक निर्मित जावा महुआ शराब को मौके पर ही नष्ट किया गया, जबकि 60 लीटर तैयार देसी शराब बरामद कर थाने लाई गई。 नवादा के पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान को अवैध शराब निर्माण की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एसपी ने तुरंत रूपौ थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम को निर्देश दिया। टीम ने जंगल के दुर्गम इलाके में प्रवेश कर छापेमारी की。 पहाड़ी क्षेत्र में छिपी हुई शराब की भट्टियों का पता चला, जहां बड़े पैमाने पर महुआ शराब का निर्माण हो रहा था। पुलिस ने भट्टियों को तुरंत ध्वस्त कर दिया और हजारों लीटर जावा महुआ को नष्ट करने के साथ-साथ तैयार शराब को जब्त किया。 हालांकि, घने जंगल का फायदा उठाते हुए शराब माफिया पुलिस टीम को देखते ही छिपकर फरार हो गए। पुलिस ने माफियाओं की तलाश में काफी प्रयास किया और आसपास के क्षेत्र में सघन खोजबीन की, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे। पुलिस अब उनकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी रखे हुए है。 बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है, फिर भी ग्रामीण और जंगली इलाकों में अवैध शराब का कारोबार जारी है। नवादा पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के नेतृत्व में जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है。 पुलिस का कहना है कि शराबबंदी को सफल बनाने के लिए ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे। इस तरह की कार्रवाइयां शराब तस्करों में दहशत पैदा कर रही हैं。
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Jan 09, 2026 01:31:13
Nawada, Bihar:नवादा में बेटी ने पिता पर लगाए गंभीर आरोप प्रेमी संग भागी युवती का वीडियो वायरल, परिवार पर हत्या की धमकी का आरोप बिहार के नवादा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवती ने अपने पिता और परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने दावा किया है कि उसने अपनी मर्जी से विवाह किया है और अगर वह घर से नहीं भागती तो उसकी हत्या कर दी जाती है। यह वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ, जिसके बाद जिले में चर्चा का विषय बन गया। वीडियो में नगर थाना क्षेत्र के माल गोदाम निवासी राजेंद्र प्रसाद की पुत्री जूली कुमारी अपने प्रेमी दिलीप कुमार वर्मा के पुत्र गोलू कुमार के साथ दिख रही है। वीडियो में जूली कुमारी ने कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है। उसने आरोप लगाया कि उसके घर में उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। युवती ने यह भी कहा कि उसके प्रेमी पहले उसे ले जाने के लिए राजी नहीं था, लेकिन उसके लगातार कहने पर वह मान गया। जूली कुमारी ने अपने पिता और परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि वह घर से नहीं भागती तो उसकी हत्या कर दी जाती। उसने यह भी चेतावनी दी कि यदि उसके प्रेमी के परिवार वालों को कुछ भी होता है, तो इसके लिए उसके पिता और परिवार वाले जिम्मेदार होंगे। वीडियो के अंत में उसने कहा कि वे जहां भी हैं, खुश हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोगों का कहना है कि प्रेम करना गलत नहीं है, लेकिन अपने पिता और परिवार पर हत्या जैसे गंभीर आरोप लगाना उचित नहीं है।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Jan 09, 2026 01:30:48
Dehradun, Uttarakhand:Feed 2c पर अपलोड की गई है एंकर उत्तराखंड में धामी सरकार लगातार अवैध मजारों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रही है। प्रदेश में अब तक सैकड़ो अवैध मजारों को हटाया गया है और सरकारी जमीनों को कब्जे से खाली कराया गया है। गुरुवार रात देहरादून के डिस्पेंसरी रोड स्थित एचएन बहुगुणा परिसर के पास बनी अवैध मजार को प्रशासन में हटा दिया। दरअसल इस मजार को लेकर एमडीडीए ने मजार प्रबंधकों को एक नोटिस जारी किया था और मजार से संबंधित जमीन के कागज और प्रशासन के द्वारा जमीन के मालिकाना हक से संबंधित कागज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था। तय समय में भी मजार प्रबंधकों ने कागज प्रस्तुत नहीं किया जिस पर MDDA ने इस अवैध मजार को हटा दिया।
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Jan 09, 2026 01:30:24
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top