Back
सड़क सुरक्षा अभियान में भारी चालानी कार्रवाई, 2758 चालान
AVArun Vaishnav
Nov 06, 2025 15:47:30
Jaipur, Rajasthan
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत प्रदेश में हुई व्यापक कार्रवाई - यातायात नियमों को लेकर 15 हजार से अधिक लोगों को किया जागरूक - तेज गति से वाहन चलाने पर 2743 चालकों के विरुद्ध की कार्रवाई - प्रदेश के राजमार्गों पर लेन ड्राइविंग सिस्टम पालन के लिए पुलिस जाप्ते तैनात - नियमों का उल्लंघन करने पर परिवहन विभाग ने किए 2758 वाहनों के चालान
जयपुर,6 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के दूरदर्शी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में राज्य सरकार सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए निरंतर सार्थक कदम उठा रही है। इसी दिशा में प्रदेशभर में 4 से 18 नवम्बर तक 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के पहले दिन पुलिस विभाग द्वारा प्रदेशभर में की गई कार्रवाई-
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, यातायात डॉ. बी. एल. मीना ने बताया कि अभियान के पहले दिन शराब पीकर वाहन चलाने पर 307, तेज गति से वाहन चलाने पर 2743, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 753, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर 178, बिना रिफ्लेक्टर वाहन चलाने पर 149, बिना नम्बर प्लेट वाहन चलाने पर 529 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि 4 नवंबर को 15 हजार 618 सड़क उपयोगकर्ताओं को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान पुलिस विभाग के लगभग 4 हजार 500 कार्मिक मौके पर तैनात रहे।
डॉ. मीना ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न राजमार्गों पर एनएच-48 मॉडल के अनुरूप लेन ड्राइविंग सिस्टम को लागू करने की दिशा में 135 पुलिस जाप्तों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। वहीं, 143 पुलिस जाप्ते लेन ड्राइविंग के नियमों को सुनिश्चित करने के लिए तैनात किए गए। इस दौरान नियमों की अवहेलना करने पर 49 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई भी की गई।
परिवहन विभाग ने नियमों का उल्लंघन करने पर की व्यापक कार्रवाई -
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने अभियान के पहले व दूसरे दिन (4 व 5 नवंबर) कार्रवाई करते हुए प्रदेश में नियमों का उल्लंघन करने पर 2758 वाहनों के चालान کیے। इस दौरान मालवाहक वाहनों पर ओवरलोडिंग के 193, इन वाहनों में यात्री पाए जाने पर 85 तथा अन्य नियमों के उल्लंघन करने पर 1819 मालवाहक वाहनों के चालान कर कार्रवाई की गई। यात्री वाहनों में क्षमता से अधिक यात्री पाए जाने पर 42, छत पर सामान रख संचालन करने पर 6 बसों तथा अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर 181 यात्री वाहनों का चालान किया। अभियान के दौरान परिवहन विभाग द्वारा 83 व्यक्तियों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए, 7 वाहनों का परमिट भी कैंसिल किया गया तथा 116 वाहनों को सीज किया गया है। इस दौरान अन्य प्रकरणों में भी विभाग द्वारा चालान किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि इस अभियान का उद्देश्य राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं मृत्यु दर घटाना, यातायात नियमों के पालन को सख्ती से लागू करना, सड़क अधोसंरचना एवं आपातकालीन सहायता प्रणाली को सुदृढ़ करना, सड़क उपयोगकर्ताओं में जागरूकता एवं जिम्मेदारी की भावना बढ़ाना है。
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NZNaveen Zee
FollowNov 06, 2025 18:05:400
Report
0
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 06, 2025 18:05:010
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowNov 06, 2025 18:04:510
Report
BBBindu Bhushan
FollowNov 06, 2025 18:04:330
Report
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowNov 06, 2025 18:04:160
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowNov 06, 2025 18:04:060
Report
KJKamran Jalili
FollowNov 06, 2025 18:03:540
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowNov 06, 2025 18:03:440
Report
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowNov 06, 2025 18:02:570
Report
MKMohammad Khan
FollowNov 06, 2025 18:02:010
Report
PSPrasenjit Sardar
FollowNov 06, 2025 18:01:160
Report
AGAdarsh Gautam
FollowNov 06, 2025 18:00:220
Report