Back
राठौड़ बोले- दुर्घटना दुखद, राजनीति नहीं, व्यवस्थाओं में सुधार जरूरी
VSVishnu Sharma
Oct 06, 2025 09:20:54
Jaipur, Rajasthan
जयपुर vishnu सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में आगजनी की घटना के बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने नेताओं ने आगजनी के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस नेताओं से अपील की है कि यह दुर्घटना दुखद और हृदयविदारक है। इस मौके पर राजनीति करने के बजाय व्यवस्थाएं बेहतर करने के लिए सुझाव दें। आगजनी की घटना के बाद बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने सवाई मानसिंह ट्रोमा सेंटर पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने आगजनी के लिए सरकार और सिस्टम को कठघरे में खड़ा किया। कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी और दुर्घटना को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बयान दिया। मदन राठौड़ ने कहा कि घटना सचमुच हृदय विदारक है। आग शॉर्ट सर्किट से लगी अन्य कारणों से यह जांच के बाद पता चलेगी। अधिकारियों से निर्देशित किया गया कि भविष्य में इस तरह की घटना नहीं हो पाए, इसके लिए व्यवस्था को चाकचौबंद किया है। पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि परिवारजनों को दुख सहन करने की शक्ति दें। राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री संवेदनशील हैं। रात को दो बजे सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे और इसमें लग गए कि कैसे व्यवस्था ठीक हो सके, कैसे घायलों को इलाज मिले। डॉक्टर्स को इलाज के निर्देश दिए, पूरी सरकार लगी है। हम परिजनों को संभालने की कोशिश करेंगे। राठौड़ ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेताओं इस तरह की घटनाओं पर राजनीति करते हैं। ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं करना चाहिए, सोच समझकर बोलना चाहिए कि कैसे सुधार किया जाए, क्या ठीक किया जा सकता है। ऐसी दुर्घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। भवन गिरने से बच्चों की मौत हुई वो भी दुर्घटना थी, यह भी दुर्घटना है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा: जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में आग लगने की घटना दुःखद है। स्थानीय प्रशासन मरीजों की सुरक्षा, इलाज और प्रभावित लोगों की देखभाल के लिए हर संभव कदम उठा रहा है। जिन लोगों ने इस हादसे में अपनी जान गंवाई हैं, मेरी संवेदना उनके परिजनों के साथ है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा के कुशासन में अस्पतालों में दवाई और इलाज नहीं, मौत बंट रही है। SMS अस्पताल में अग्निकांड सिर्फ हादसा नहीं, यह सिस्टम की लापरवाही से आठ लोगों की हत्या है! इतनी बड़ी घटना हो गई कहां है सरकार? कहां हैं स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री? पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस हादसे में जान गंवाने वाले मरीजों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हिम्मत बंधाई। यह बेहद अफसोसजनक है कि इन परिजनों में राज्य सरकार द्वारा इनके साथ किए गए व्यवहार के प्रति रोष है क्योंकि सरकार ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को संवेदनशीलता दिखाते हुए अविलंब परिजनों से बात करते हुए इन्हें संतुष्ट करना चाहिए एवं पीड़ितों को न्याय के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन करना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवार जनों के साथ हैं, उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए, हादसे में जान गंवाने वाले मरीजों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हिम्मत बंधाई।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KCKumar Chandan
FollowOct 06, 2025 11:35:290
Report
AKAshok Kumar1
FollowOct 06, 2025 11:35:180
Report
NSNivedita Shukla
FollowOct 06, 2025 11:35:050
Report
VRVIJAY RANA
FollowOct 06, 2025 11:34:530
Report
CSCharan Singh
FollowOct 06, 2025 11:34:420
Report
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowOct 06, 2025 11:34:240
Report
RKRupesh Kumar
FollowOct 06, 2025 11:34:170
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowOct 06, 2025 11:33:490
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowOct 06, 2025 11:33:330
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowOct 06, 2025 11:33:21Jodhpur, Rajasthan:खबरा गांव री तिंवरी, जोधपुर. बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं खेतों में कटी पड़ी फसलों में नुकसान की आशंका है।
0
Report
PSPrashant Shukla
FollowOct 06, 2025 11:33:130
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowOct 06, 2025 11:33:040
Report
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowOct 06, 2025 11:32:500
Report