Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जमवारामगढ़ में प्रेस वार्ता

DRDamodar Raigar
Nov 13, 2025 09:18:15
Jaipur, Rajasthan
जयपुर/जमवारामगढ़ में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला की घोषणा की गई। भगवान बिरसा मुंडा के अदम्य साहस, एकता और आत्मसम्मान के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया जा सके। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि बिरसा मुंडा ने जनजातीय समाज के अधिकारों और स्वाभिमान के लिए जो संघर्ष किया, वह आज भी सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज में एकता, समरसता और सम्मान की भावना को मजबूत किया जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस दिन को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री (एसटी मोर्चा) शेरसिंह मीणा और भाजपा जिलाधिकारी (एसटी मोर्चा, जयपुर देहात उत्तर) रामस्वरूप मीणा ने विशेष रूप से शिरकत की। दोनों नेताओं ने बिरसा मुंडा के जीवन से प्रेरणा लेकर जनजातीय समाज के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने बिरसा मुंडा को नमन किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। बाइट- शेर सिंह मीणा, भाजपा प्रदेश महामंत्री (एसटी मोर्चा) बाइट- रामस्वरूप मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष (एसटी मोर्चा, जयपुर देहात उत्तर)
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SRSANDEEP RATHORE
Nov 13, 2025 10:45:42
Pali, Rajasthan:रोहट (पाली) इन्फॉर्मर - बालाराम हरावास जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़ जयपुर किसान संघर्ष समिति रोहट के नेतृत्व में जयपुर में संसदीय कार्य, विधि व न्याय मंत्री जोगाराम पटेल को सौंपा ज्ञापन। केबिनेट मंत्री पटेल ने उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड़ व RICCO चेयरमेन शिखर अग्रवाल से DMIC को लेकर दूरभाष पर चर्चा की। संघर्ष समिति ने DMIC में DLC दरों व अन्य विसंगतियों से पटेल को अवगत कराया। रोहट, दलपतगढ़, निंबली पटेलान, निंबली ब्राह्मणान, दूदली, ढूंढली, डूंगरपुर, दानासनी और सिणगारी आदि 9 गांव प्रभावित होंगे। इस दौरान रोहट सरपंच भरत पटेल, समिति अध्यक्ष केशरसिंह परिहार, वीरम गुर्जर, शोभाराम देवासी, हीरालाल ओड, राजेन्द्र दूदली सहित अन्य काश्तकार मौजूद थे।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 13, 2025 10:45:23
0
comment0
Report
Santosh KumarSantosh Kumar
Nov 13, 2025 10:45:21
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 13, 2025 10:42:36
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले के सीमलवाडा पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल विश्नोई ने बताया कि पुलिस की स्पेशल टीम को पीठ कस्बे में स्थित होटल पलक में देह व्यापार की शिकायत मिली थी | जिस पर उपाधीक्षक मदनलाल विश्नोई, धम्बोला थानाधिकारी रिजवान खान व पुलिस की स्पेशल टीम ने बस स्टैंड के पास स्थित होटल पर छापेमार कार्रवाई की | पुलिस के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। होटल के काउंटर पर एक युवक बैठा था। जबकि एक कमरे में एक लड़की के साथ ही एक युवक अन्दर थे। होटल पर उनके डॉक्यूमेंट भी नहीं थे। कमरे में युवक व युवती आपत्तिजनक अवस्था में मिले और कमरे में आपत्तिजनक वस्तुए भी मिली | जिस पर स्पेशल टीम ने युवती ओर 2 युवकों को डिटेन कर लिया। वही पूछताछ की तो सामने आया कि होटल संचालक भंवर सिंह राव सलारेश्वर भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष महिपाल सिंह से होटल किराए पर लेकर चलाता है | वही भंवर सिंह ने अहमदाबाद निवासी एक युवती को होटल में रख रखा है और उससे देह व्यापार करवाता है | जिस पर पुलिस ने मौके से अहमदाबाद निवासी रानी खान, पारडाथूर निवासी जिगर प्रजापत और सलुम्बर निवासी राजू मीणा को पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया है | वही होटल संचालक भवंर सिंह राव की पुलिस तलाश कर रही है |
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Nov 13, 2025 10:41:42
Jalaun, Uttar Pradesh:जालौन जिले में इन दिनों बंदरों का आतंक बढ़ गया है। प्रतिदिन किसी न किसी पर हमला करने के साथ ही छतों पर रखे कपड़े और पानी टंकी को नुकसान कर रहे हैं। कई लोगों को काट भी चुके हैं। इनके आतंक से शहर के लोग परेशान हैं। नगर में छत पर चढ़कर जमकर आतंक मचा रहे हैं और लोगों को काटने के लिए दौड़ा लिए। वही सरोजिनी नायडू पार्क, तहसील, कोतवाली समेत हर इलाकों में बंदरों का आतंक देखने को मिल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कोंच कस्बा समेत पूरे जिले में विगत दो सालों से दर्जनों की संख्या में आये बंदरो के आतंक से कस्बे के लोग परेशान हैं। बता दे कि घरों के आसपास बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोगों ने घर के छतों पर जाना तक छोड़ दिया हैं। जो लोग इन्हें भगाने की कोशिश कर रहे उन्हें काटने के लिए दौड़ा ले रहे हैं। कस्बेवासियों का कहना है कि पानी टंकी की पाइप बनवा रहे हैं और बार-बार चढ़कर तोड़ दे रहे हैं। बच्चों और महिलाओं का छत पर जाना मुश्किल हो गया है। छत पर देखते ही हमला करने के लिए दौड़ा ले रहे हैं। लोगों ने वन विभाग के उच्चाधिकारियों से इन्हें जंगल मे छोड़ने की मांग की है.
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Nov 13, 2025 10:41:17
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली...\n- डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद\n- जीआरपी आरपीएफ की संयुक्त टीम ने 60 लाख कैश किया बरामद\n- बिहार के रोहतास जनपद के एक युवक के पिट्ठू बैंक से 60 लाख कैश किया बरामद\n- आरोपी युवक वाराणसी से कैश लेकर जा रहा था बिहार के सासाराम\n- काश के संबंध में आरोपी युवक सुरक्षा कर्मियों को नहीं दिखा पाया कोई वैध दस्तावेज\n- आरोपी की पहचान बिहार के रोहतास जिले के डिहरी थाना क्षेत्र निवासी आयुष कुमार के रूप में हुई\n- सासाराम में एक शख्स को हैंडोवर करना था नोटों से भरा बैग\n- आरपीएफ में बरामद नोट और पकड़े गए आरोपी के संबंध में आयकर विभाग को दी सूचना\n- डीडीयू जंक्शन पहुंचे वाराणसी आयकर विभाग की टीम को आरपीएफ ने कैश और आरोपी को किया हैंडोवर\n- बिहार चुनाव कि मतगड़ना सहित सभी बिन्दुओ पर आरपीएफ कर रही है जांच\n- डीडीयू जंक्शन के फुट ओवर ब्रिज पर चेकिंग के दौरान संयुक्त टीम को मिली कामयाबी।\n\nचंदौली : डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग के दौरान आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने 50 लाख से अधिक कैश बरामद किया है। वाराणसी से बैग में कैश लेकर बिहार के सासाराम जा रहे एक युवक को संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक कैश के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। सूत्रों की माने तो बरामद कैश को बिहार चुनाव के मतगड़ना के दौरान इस्तेमाल करना था। कैश से भरे बैग को सासाराम में आरोपी द्वारा किसी को सौपना था.\n\nजानकारी के अनुसार बिहार चुनाव के दौरान डीडीयू जंक्शन पर लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान एक नवंबर और पांच नवंबर को आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम द्वारा भारी मात्रा में कैश बरामद किया था। चेकिंग अभियान के दौरान एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली। बिहार के सासाराम निवासी विकास कुमार वाराणसी से पिट्ठू बैग में 500-500 नोटों के बंडल से भरा बैग लेकर सड़क मार्ग से डीडीयू जंक्शन पहुंचा। इस दौरान सासाराम के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए विकास स्टेशन परिसर में दाखिल हो रहा था। तभी उसकी संदिग्ध गतिविधि पर आरपीएफ जीआरपी जवानो की नजर पड़ी।\n\nआरपीएफ जीआरपी जवानो ने ज़ब विकास के बैग की तलाशी ली तो जवानों के होस उड़ गए। बैग में 500 रूपये के नोटों की कई गड्डीया भरी ہوئی थी। आरोपी विकास को हिरासत में लेकर आरपीएफ थाने में लाया गाया। जहाँ आरोपी विकास से नोटों के संबंध में दस्तावेज की मांग की गयी तो आरोपी कोई उचित दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि नोटों से भरा बैग उसके दोस्त पवन ने दिया था। इस बैग को बिहार के सासाराम पहुंचने पर पवन द्वारा फोन पर बताये गए व्यक्ति को देना था।\n\nडीडीयू आरपीएफ थाने में मामले का खुलासा करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि चेकिंग के दौरान डीडीयू जंक्शन के फुट ओवर ब्रिज पर एक युवक जिसका नाम विकास कुमार है बिहार के सासाराम का निवासी है को पकड़ा गया उसके बैग में 50 लाख से अधिक कैश बरामद हुआ है इस संबंध में वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी कैश लेकर वाराणसी से लेकर बिहार के सासाराम जा रहा था। इस संबंध में वाराणसी के आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है. बरामद कैश और आरोपी युवक को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है. इस मामले में अग्रिम विधि कार्रवाई आयकर विभाग की टीम करेगी।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 13, 2025 10:40:52
Raebareli, Uttar Pradesh:एंकर.. दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती आज रायबरेली की एमपी एमएलए कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से हाज़िर हुए। कोर्ट ने 2021 के मामले में इनके खिलाफ सेक्शन 82 सीआरपीसी की पिछले दिनों नोटिस जारी करते हुए उन्हें व्यक्तिगत रूप से तलब किया था। उच्च न्यायालय के आदेश पर यहाँ की एमपीएमएलए कोर्ट ने उन्हें व्यकक्तिगत रूप से पेश होने को लेकर राहत देते हुए अगली तारीख़ पर वरचुअल माध्यम से उपस्थित रहने का आदेश दिया है। इस दौरान उन्होने मीडिया की भेड़चाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुझे भगोड़ा कहा गया जो ग़लत था। दरअसल वह सीआरसीपी की सेक्शन 82 के तहत नोटिस थी जिसे मीडिया ने अज्ञानतावश सेक्शन 82 के प्राविधानों को ही लिख डाला जो न केवल मेरे साथ ही कोर्ट की अवमानना है बल्कि मीडिया की साख का भी सवाल है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि 2021 में यहाँ मेरे ऊपर स्याही फेके जाने के मामले से यह सारी प्रक्रिया जुड़ी है। उस मामले में मुझे आरोपी बनाया गया जबकि स्याही फेकने वाले को उस समय के कांग्रेस एमएलसी ने 51 हज़ार का इनाम दिया। उन्होंने कहा इसका मतलब स्याही फेकने पर वाले को 51 हज़ार तो गोली मारने वाले को 2 लाख दिया जायेगा।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Nov 13, 2025 10:38:03
Noida, Uttar Pradesh:अभिभाषक परिषद की नई कार्यकारिणी ने संभाला दायित्व, न्यायिक मजिस्ट्रेट राजीव जिंदल ने दिलाई शपथ खेड़ली मंडी में आज अभिभाषक परिषद की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह उत्साहपूर्वक आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि मुंसिफ एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट राजीव जिंदल ने नवगठित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में दिखा उत्साह इस अवसर पर रतन सिंह मीणा एडवोकेट ने अध्यक्ष पद की, बृजेश मीणा एडवोकेट ने सचिव पद की, प्रकाश शर्मा एडवोकेट ने उपाध्यक्ष पद की, अमनदीप नरूका एडवोकेट ने कोषाध्यक्ष पद की और अवधेश जाटव एडवोकेट ने पुस्तकालय अध्यक्ष पद की शपथ ली。 नव निर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ सम्मान शपथ ग्रहण के बाद कार्यकारिणी सदस्यों का साफा बंधन और माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी फतेह सिंह सैनी एडवोकेट ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र भेंट किए。 निर्वाचन अधिकारियों का भी हुआ सत्कार अभिभाषक परिषद खेड़ली मंडी की ओर से निर्वाचन अधिकारी फतेह सिंह सैनी, सहायक निर्वाचन अधिकारी हेमेंद्र गुप्ता और त्रिलोक शर्मा एडवोकेट का भी साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। अधिवक्ताओं की रही व्यापक उपस्थिति इस अवसर पर अभिभाषक परिषद खेड़ली मंडी के सभी अधिवक्ता सदस्य उपस्थित रहे और नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। समारोह का माहौल उल्लासपूर्ण और गरिमामय रहा。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top