Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raebareli229001

सोमनाथ भारती की रायबरेली कोर्ट में पेशी, मीडिया पर निशाना साधते बोले

SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 13, 2025 10:40:52
Raebareli, Uttar Pradesh
एंकर.. दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती आज रायबरेली की एमपी एमएलए कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से हाज़िर हुए। कोर्ट ने 2021 के मामले में इनके खिलाफ सेक्शन 82 सीआरपीसी की पिछले दिनों नोटिस जारी करते हुए उन्हें व्यक्तिगत रूप से तलब किया था। उच्च न्यायालय के आदेश पर यहाँ की एमपीएमएलए कोर्ट ने उन्हें व्यकक्तिगत रूप से पेश होने को लेकर राहत देते हुए अगली तारीख़ पर वरचुअल माध्यम से उपस्थित रहने का आदेश दिया है। इस दौरान उन्होने मीडिया की भेड़चाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुझे भगोड़ा कहा गया जो ग़लत था। दरअसल वह सीआरसीपी की सेक्शन 82 के तहत नोटिस थी जिसे मीडिया ने अज्ञानतावश सेक्शन 82 के प्राविधानों को ही लिख डाला जो न केवल मेरे साथ ही कोर्ट की अवमानना है बल्कि मीडिया की साख का भी सवाल है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि 2021 में यहाँ मेरे ऊपर स्याही फेके जाने के मामले से यह सारी प्रक्रिया जुड़ी है। उस मामले में मुझे आरोपी बनाया गया जबकि स्याही फेकने वाले को उस समय के कांग्रेस एमएलसी ने 51 हज़ार का इनाम दिया। उन्होंने कहा इसका मतलब स्याही फेकने पर वाले को 51 हज़ार तो गोली मारने वाले को 2 लाख दिया जायेगा।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAnkush Dhobal
Nov 13, 2025 12:21:55
Shimla, Himachal Pradesh:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का संजौली मस्जिद मामला एक बार फिर तूल पकड़ता नज़र आ रहा है. संजौली मस्जिद में शुक्रवार को जुम्मे पर नमाज़ पढ़ने आने वाले नमाज़ियों पर स्थानीय लोगों ने रोक लगाने की मांग की है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि हफ़्ते भर यहां मस्जिद में कोई गतिविधि नहीं होती, लेकिन शुक्रवार को जुम्मे पर बाहरी राज्यों के लोग यहां नमाज़ पढ़ने के लिए आते हैं. लोगों का कहना है कि जब नगर निगम आयुक्त की अदालत से मस्जिद तोड़ने का फ़ैसला दिया जा चुका है. ज़िला अदालत भी वक्फ बोर्ड के साथ संजौली मस्जिद कमेटी की याचिका ख़ारिज कर चुकी है, तो यहां गतिविधियां क्यों बंद नहीं करवाई जा रही. स्थानीय महिलाओं में इसे लेकर रोष है और महिलाओं ने कहा है कि वे शुक्रवार को यहां आने वाले लोगों को मस्जिद जाने से रोकेंगी.
0
comment0
Report
TBTarsem Bhardwaj
Nov 13, 2025 12:21:27
Ludhiana, Punjab:लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने राज्य में अस्थिरता फैलाने की एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस की समय पर और समन्वित कार्रवाई से एक संभावित ग्रेनेड हमला टल गया, जिससे असंख्य निर्दोष जानें बचीं। इस मामले में दस आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि विदेश में बैठे उनके हैंडलर, जिनके पाकिस्तान से संबंध होने की आशंका है, की तलाश की जा रही है। इस प्रकरण में गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम (UAPA) की धाराएं लगाई गई हैं और विदेश में सक्रिय आरोपियों के विरुद्ध रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी किए गए हैं। मीडिया को संबोधित करते हुए श्री स्वप्न शर्मा, आईपीएस, कमिश्नर पुलिस, लुधियाना ने बताया कि विश्वसनीय खुफिया इनपुट के आधार पर लुधियाना पुलिस ने एफआईआर नंबर 150 दिनांक 27.10.2025 थाना जोधेवाल में विस्फोटक अधिनियम की धाराएं 3, 4, 5 तथा भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 113 के तहत मामला दर्ज किया। यह एफआईआर निम्नलिखित आरोपियों के विरुद्ध दर्ज की गई
0
comment0
Report
Gaurav Kumar DixitGaurav Kumar Dixit
Nov 13, 2025 12:20:52
0
comment0
Report
PSParambir Singh Aulakh
Nov 13, 2025 12:20:44
Amritsar, Punjab:पाकिस्तान से जत्था भारत लौटा। धन धन साहिब सिख नेताओं का एक समूह 4 तारीख को श्री गुरु नानक देव जी की जयंती मनाने के लिए अटारी सीमा के माध्यम से भारत से पाकिस्तान गया था। उन्हें 10 दिन का वीजा मिला था। 10 दिनों के बाद, सिख तीर्थयात्रियों ने भारत लौट आकर अपने गुरु साहिब के तीर्थस्थलों के दर्शन किए और शांति महसूस की। तीर्थयात्रियों ने कहा कि वहां की सरकार और गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने अच्छे प्रयास किए और उन्हें किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। दोनों सरकारों को करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलना चाहिए ताकि नानक नाम लेवा संगत गुरु साहिब के दर्शन कर सके। नौवां वीजा भी दिए जाने की मांग जत्थे ने की ताकि वे सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के दर्शन कर सकें। जत्थे ने दोनों सरकारों को धन्यवाद दिया। गुरु नानक देव जी के गुरुपर्व अवसर पर पाकिस्तान के धार्मिक स्थलों के दर्शन के बाद जत्था भारत लौट आया। पाकिस्तान में विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया। अटारी-वाघा सीमा के रास्ते लौटे जत्थे की यात्रा सुचारू थी। गुरु नानक देव जी की जयंती के पावन अवसर पर पाकिस्तान के ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने भारत लौटना शुरू किया। जत्था एस. जी. पी. सी. के नेतृत्व में गया था, जिसमें पंजाब के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों तीर्थयात्रियों शामिल थे। श्रद्धालुओं ने कहा कि गुरु नानक देव जी के गुरुपर्व के अवसर पर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों - जैसे गुरुद्वारा ननकाना साहिब, गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर, गुरुद्वारा सच्चा सौदा और गुरुद्वारा डेरा साहिब लाहौर - के दर्शन किए गए। श्रद्धालुओं ने पाकिस्तान सरकार द्वारा किए गए प्रबंधों की भी सराहना की। सुरक्षा व्यवस्था, आवास और भोजन की व्यवस्था बहुत अच्छी थी, स्थानीय संगत ने जत्थे का स्वागत किया। यात्रा लगभग दस दिनों की थी और जत्था भारत वापस पहुँचा। अटारी-वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों ने जत्थे का गर्मजोशी से स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने कहा कि पाकिस्तान के गुरुद्वारों में गुरु नानक देव जी का गुरुपर्व मनाना उनके लिए अमूल्य अनुभव रहा।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Nov 13, 2025 12:20:01
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल जिला न्यायालय की पॉक्सो एक्ट कोर्ट के स्पेशल जज अवधेश कुमार सिंह ने 6 साल पूर्व हिंदू परिवार के 8 साल के मासूम के साथ दुष्कर्म और गला काटकर जघन्य हत्या के चर्चित मामले के अभियुक्त दानिश और उसके साथी को उम्र कैद की सजा का बड़ा फैसला सुनाया है ... अभियुक्त दानिश ने अपने एक साथी के साथ पड़ोसी हिंदू परिवार के 8 साल के मासूम को बहला फुसलाकर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म के बाद मासूम की गला काटकर हत्या कर शव को घास फूस में छिपा दिया था ... अभियुक्त दानिश और उसके साथी को उम्र कैद की सजा का फैसला आने के बाद मासूम के परिवार के लोग भावुक हो गए ..मासूम के परिजनों ने अभियुक्तों की फांसी की सजा की मांग की है ...फिलहाल पुलिस ने दरिंदे दानिश और उसके साथी की जेल भेज दिया है .. दानिश शातिर अपराधी है, तमाम संगीन मामलों के केस दानिश के खिलाफ दर्ज बताए जा रहे हैं 7 दिसंबर 2019 के मामले की सुनवाई पॉक्सो एक्ट कोर्ट में चल रही थी।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Nov 13, 2025 12:19:28
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल डेट 13/11/2025 टॉपलाइन ..संभल जिला न्यायालय की पॉक्सो एक्ट कोर्ट के स्पेशल जज अवधेश कुमार सिंह ने 6 साल पूर्व हिंदू परिवार के 8 साल के मासूम के साथ दुष्कर्म और गला काटकर जघन्य हत्या के चर्चित मामले के अभियुक्त दानिश और उसके साथी को उम्र कैद की सजा का बड़ा फैसला सुनाया है ...अभियुक्त दानिश ने अपने एक साथी के साथ पड़ोसी हिंदू परिवार के 8 साल के मासूम को बहला फुसलाकर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म के बाद मासूम की गला काटकर हत्या कर शव को घास फूस में छिपा दिया था ...अभियुक्त दानिश और उसके साथी को उम्र कैद की सजा का फैसला आने के बाद मासूम के परिवार के लोग भावुक हो गए ..मासूम के परिजनों ने अभियुक्तों की फांसी की सजा की मांग की है ...फिलहाल पुलिस ने दरिंदे दानिश और उसके साथी की जेल भेज दिया है .. दानिश शातिर अपराधी है,तमाम संगीन मामलों के केस दानिश के खिलाफ दर्ज बताए जा रहे है मामला संभल के हयात नगर थाना इलाके के गांव का 7 दिसंबर 2019 का है .. पॉस्को एक्ट कोर्ट के शासकीय अधिवक्ता आदित्य सिंह ने बताया ...अभियुक्त दानिश और उसके साथी की दरिंदगी का शिकार हुए मासूम के पिता के अनुसार 7 दिसंबर 2019 की शाम को उनका 8 साल का बेटा घर से पकौड़ी खरीदने निकला था , लेकिन शाम तक नहीं लौटा , काफी तलाश करने के बाद जव उनका बेटा नहीं मिला तो परिवार के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी ...5 दिन बाद मासूम की लाश गांव के समीप आम के बाग में घास फूस में छिपा मिला .शव का सिर धड़ पर नहीं था .मासूम की गला काटकर हत्या करने के बाद सिर को काटकर फेंक दिया गया था । पुलिस ने शव बरामद करने के बाद मामले की जानकारी की तो गांव के युवक दानिश और उसके दोस्त बाबू का नाम सामने आया ..जिसके बाद पुलिस ने सबूतों के आधार पर दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था , लेकिन आरोपी जमानत पर रिहा हो गए थे .लेकिन मामले की सुनवाई पास्को एक्ट कोर्ट में चल रही थी आज संभल जिला न्यायालय की पोस्को एक्ट कोर्ट के स्पेशल जज अवधेश कुमार सिंह ने इस मामले की सुनवाई करते हुए अभियुक्त दानिश और उसके साथी बाबू को मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा का फैसला सुनाया है ..कोर्ट का फैसला सामने आने के बाद पुलिस ने कोर्ट ने आदेश पर अभियुक्त दानिश और उसके साथी को जेल भेज दिया है ।
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Nov 13, 2025 12:19:11
Nalhar, Haryana:फरीदाबाद विस्फोटक बरामदगी मामला: जांच एजेंसियां पहुंचीं नूंह, खाद विक्रेता हिरासत में फरीदाबाद से विस्फोटक सामग्री बरामद होने के बाद अब जांच का दायरा नूंह जिले तक पहुंच गया है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली की स्पेशल टीम ने नूंह जिले के एक खाद विक्रेता को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान दिनेश सिंगला उर्फ डब्बू के रूप में हुई है, जो जिले में फर्टिलाइजर (खाद) का कारोबार करता है। जांच एजेंसियों को संदेह है कि दिल्ली में हुए हालिया बम ब्लास्ट में इस्तेमाल किए गए विस्फोटक पदार्थ में वही फर्टिलाइजर प्रयुक्त हुआ था, जिसे फरीदाबाद में बरामद किया गया और जिसकी आपूर्ति नूंह के इसी खाद विक्रेता की दुकान से की गई थी। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने इस फर्टिलाइजर से अमोनियम नाइट्रेट तैयार किया था, जो विस्फोटक पदार्थों में एक मुख्य घटक होता है। वर्तमान में जांच एजेंसियां दिनेश सिंगला से पूछताछ कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने यह सामग्री किन लोगों को बेची थी और क्या उसे उनके मंशा की जानकारी थी। बताया जा रहा है कि फरीदाबाद में बरामद विस्फोटक सामग्री का अधिकांश हिस्सा यहीं से खरीदी गई खाद से तैयार किया गया था। जांच एजेंसियां अब इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने में जुटी हैं。
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Nov 13, 2025 12:18:48
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा नगर निगम दफ्तर के बाहर आज महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अपनी कॉलोनी में सड़क निर्माण की मांग को लेकर महिलाएं पहुची थी। नाराज महिलाओं ने निगम के मुख्य गेट को बंद कर दिया और धरने पर बैठ गई। इन महिलाओं ने लोगों की आवाजाही रोक दी। महिलाओं की मांग है कि उनके क्षेत्र की सड़क का जल्द निर्माण कराया जाए। 10 दिन के आश्वासन पर लौटी महिलाओं ने कहा अगर काम नहीं हुआ तो करेंगे बड़ा प्रदर्शन। खंडवा शहर के तुलसी स्टेट कॉलोनी की महिलाएं, कॉलोनी की मुख्य सड़क निर्माण की मांग को लेकर नगर निगम पहुची थी। महिलाओं ने निगम के मुख्य गेट को बंद कर दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। महिलाओं का आरोप है कि वे पिछले कई साल से सड़क निर्माण की मांग कर रही हैं, लेकिन नगर निगम में उनकी बात कोई नहीं सुन रहा है। महिलाओं का कहना है कि पार्षद से लेकर इंजीनियर, निगमायुक्त और महापौर तक सभी को कई बार समस्या बताई चुकी है। गुस्साई महिलाओं ने कहा कि हर बार कामकाज छोड़कर सड़क पर उतरना पड़ता है। करीब एक घण्टे के प्रदर्शन बाद उपायुक्त को उन्होंने ने अपनी समस्या से अवगत कराया और आवेदन सौपा। जिसके बाद उन्हें 10 दिनों का आश्वासन मिला। महिलाओं ने कहा लेकिन इस बार अगर 10 दिन में काम शुरू नहीं हुआ तो वे बड़ा आंदोलन करेंगी। इधर, नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर सचिन सितौले ने बताया कि महिलाओं की मांग जायज है। विभाग के इंजीनियरों से बातचीत करने के बाद इन महिलाओं को आश्वासन दिया गया है कि 10 दिन के भीतर सड़क निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा。
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Nov 13, 2025 12:18:24
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम के बड़बड़ सभा गृह में गुरुवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती उपलक्ष मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे सांसद अनीता चौहाँन सहित भाजपा पदाधिकारी बड़ी संख्या मे शामिल हुए, कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, लेकिन सबसे खास रही शासकीय सांदीपनि स्कूल की प्रस्तुति। इस प्रस्तुति ने लौह पुरुष सरदार पटेल के उस महान कार्य को मंच पर जीवंत कर दिया, जब उन्होंने देश की सैकड़ों रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया था। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से देश की विविध संस्कृतियों—उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम की झलक भी दिखाई, जिसे देखकर दर्शक तालियों से गूंज उठे। वही इस प्रस्तुति मे सरदार पटेल भी एक छात्रा बनी, मंच से सांसद अनीता चौहान ने भी इस शानदार प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों ने एकता और देशभक्ति का अद्भुत संदेश दिया है। बाइट - अनीता चौहाँन सांसद रतलाम झाबुआ
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Nov 13, 2025 12:18:02
Rewari, Haryana:स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का बयान कहा ;- दिल्ली ब्लास्ट एक दुःखद घटना, देश के प्रधानमंत्री दोषियों को बख्शने वाले नहीं किसी भी कीमत पर......रेवाड़ी निर्माणाधीन एम्स में मार्च तक शुरू हो जाएगी ओ.पी.ड़ी. ...रेवाड़ी धारूहेड़ा स्थित पी.एच.सी.का भी किया औचक निरीक्षण, यहां डॉक्टरों, सफाई कर्मियों की कमी को जल्द किया जाएगा पूरा......स्वास्थ्य मंत्री ने गांव जोनियावास में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिली ऒर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी......स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि आज उनकी कई सभाएं हैं और इसी दौरान उन्होंने धारूहेड़ा की पी.एच.सी.का भी औचक निरीक्षण किया जहां डॉक्टरों ऒर सफाई कर्मियों सहित ए.एन.एम.की कमी है जबकि आबादी ज्यादा है इसके लिए जल्द ही इन सभी कमियों को दूर किया जाएगा। उन्होंने रेवाड़ी माजरा में बनने वाले एम्स में ही रही देरी ऒर कहा कि पहले बरसातों के कारण निर्माण कार्य रुका ऒर अब ग्रैप थ्री के कारण लेकिन एम्स की जोड़ने वाला फ्लाईओवर जल्द तैयार हो जायेगा। कहा कि यहाँ मार्च तक ओ.पी.डी.मार्च तक शुरू हो जाएगी。
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Nov 13, 2025 12:17:33
Patna, Bihar:Patna बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : मतगणना की तैयारी पूरी, 38 जिलों में 46 केंद्र बनाए गए बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 46 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ 243 विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे。 पश्चिम चंपारण (बेतिया) मतगणना केंद्र — मार्केटिंग यार्ड बेतिया सीटें — बाल्मीकिनगर, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया, नौतन, चनपटिया, बेतिया, सिकटा पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) टीचर ट्रेनिंग कॉलेज मोतिहारी — रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, मधुबन, चिरैया, ढाका एस कॉलेज मोतिहारी — हरसिद्धि, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मोतिहारी शिवहर नगर भवन शिवहर — शिवहर विधानसभा सीतामढ़ी सीतामढ़ी इंजीनियरिंग कॉलेज — रिगा, बथनाहा, परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर, बेलसंड मधुबनी आरके कॉलेज मधुबनी — हरलाखी, बेनीपट्टी, खजौली, बाबूबरही, मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास, लौकहा. विस्फी.. सुपौल बीएस कॉलेज सुपौल — निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज, छातापुर अररिया बाजार समिति अररिया — नरपतगंज, रानीगंज, फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट, सिकटी किशनगंज बाजार समिति किशनगंज — बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन पूर्णिया पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया — बनमनखी, रुपौली, धमदाहा, पूर्णिया, बायसी, अमौर पूर्णिया बोर्ड रीजनल ऑफिस में वैसी. कस्बा और पूर्णिया... कटिहार बाजार समिति कटिहार — कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी, कोढ़ा मधेपुरा विश्वविद्यालय उत्तर कैंपस मधेपुरा — आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर, मधेपुरा सहरसा रमेश झा महिला कॉलेज सहरसा — सोनबरसा, महिषी जिला बालक स्कूल सहरसा — सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर दरभंगा बाजार समिति दरभंगा — कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, बेनीपुर, हायाघाट, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा नगर, बहादुरपुर, केवटी, जाले मुजफ्फरपुर बाजार समिति मुजफ्फरपुर — गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचहा, सकरा, कुरहनी, मुजफ्फरपुर, कांटी, बरूराज, पारू, साहेबगंज गोपालगंज टीचर ट्रेनिंग कॉलेज गोपालगंज — बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे, हथुआ सिवान डीएवी कॉलेज सिवान — सिवान, दरौली, रघुनाथपुर, दारौली, बड़हरिया डीएवी हाई स्कूल सिवान — जीरादेई, गोरेयाकोठी, महाराजगंज सारण (छपरा) बाजार समिति छपरा — एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मरहौरा, छपरा, गढ़खा, अमनौर, परसा, सोनपुर वैशाली आईटीआई बालक कॉलेज हाजीपुर — हाजीपुर, राघोपुर, पातेपुर राज नारायण कॉलेज हाजीपुर — लालगंज, वैशाली, महुआ, राजापाकर, महनार समस्तीपुर समस्तीपुर कॉलेज — समस्तीपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसड़ा, हसनपुर बेगूसराय बाजार समिति बेगूसराय — चेरिया बरियारपुर, बछवारा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी खगड़िया बाजार समिति खगड़िया — अलौली, खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता भागलपुर आईटीआई बालिका कॉलेज भागलपुर — बिहपुर, गोपालपुर, सुल्तानगंज पॉलिटेक्निक कॉलेज भागलपुर — तिलकपुर, कहलगांव, भागलपुर, नाथनगर बांका पीएस कॉलेज बांका — अमरपुर, धोरैया, बांका, कटोरिया, बेलहर मुंगेर आरडी एंड कॉलेज मुंगेर — तारापुर, मुंगेर, जमालपुर लखीसराय पॉलिटेक्निक कॉलेज लखीसराय — सूर्यगढ़ा, लखीसराय शेखपुरा नवोदय विद्यालय शेखपुरा — शेखपुरा, बरबीघा नालंदा नालंदा कॉलेज बिहार शरीफ — अस्थावां, बिहार शरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत पटना ए.एन. कॉलेज पटना — सभी 14 सीटें (बाढ़, मसौढ़ी, दानापुर, पटना साहिब, कुम्हरार, फतुहा, दीघा, बख्तियारपुर, पालीगंज, बिहटा, मनेर, मोकामा, मसौढ़ी, खगौल) भोजपुर (आरा) बाजार समिति आरा — संदेश, बरहरा, आरा, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर बक्सर वेयरहाउस गोदाम बक्सर — ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर कैमूर बाजार समिति मोहनिया — रामगढ़, मोहनिया, भभुआ, चैनपुर रोहतास बाजार समिति सासाराम — चेनारी, शहर, सासाराम, काराकाट, दिनारा, नोखा, डेहरी अरवल फतेहपुर कॉलेज अरवल — अरवल, कुर्था जहानाबाद एसएस कॉलेज जहानाबाद — जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर औरंगाबाद एस. सिंह कॉलेज औरंगाबाद — ओबरा, नवीनगर, कुटुंबा, औरंगाबाद, रफीगंज गया गया कॉलेज गया — गुरुआ, गया टाउन, टिकारी, बेलागंज, वजीरगंज बाजार समिति गया — शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी, बोधगया, अत्री नवादा कन्हाई लाल कॉलेज नवादा — रजौली, हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर, वारसलीगंज जमुई के.के. कॉलेज जमुई — सिकंदरा, जमुई, झाझा, चकाई
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top