Back
मदन राठौड़ ने अंता उपचुनाव में कांग्रेस पर गैरकानूनी हथकंडे का आरोप
VSVishnu Sharma
Oct 27, 2025 11:52:21
Jaipur, Rajasthan
अंता विधानसभा उप चुनाव में मतदान का समय नजदीक आने के साथ आरोप प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया पर जोरदार हमला बोला है। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव में गैर कानूनी हथकंडे अपना रहे हैं। राठौड़ ने पार्टी के माइक्रो मैनेजमेंट चुनाव प्रचार के जरिए अंता चुनाव में जीतने का दावा किया है।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में मदन राठौड़ ने कहा कि अंता में एक दिन पहले ही 9 करोड़ रुपए की नकदी और 10 करोड़ की शराब पकड़ी गई। इन पर किसी ने दावा नहीं किया लेकिन कांग्रेस की प्लानिंग गैर कानूनी है। अंता की जनता सब समझ रही है। अब जनता को बरगला नहीं सकते, जनता मुद्दों पर मतदान करेगी। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस का उम्मीदवार कलंकित है। हमारे उम्मीदवार पर मुकदमे नहीं है। हमारा उम्मीदवार भ्रष्टाचार नहीं करता, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। वह जमानत पर है। इतना ही नहीं उनकी खुद की पत्नी जमानत पर है。
राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार पर जघन्य अपराध, भ्रष्टाचार के आरोप हैं और ये आरोप बीजेपी नहीं लगा रही है। उनकी पार्टी के तत्कालीन मंत्री भरत सिंह ने लगाए। उन्होंने खुले में कहा "भाया रे भाया खूब खाया"। अंता की जनता सब समझ रही है। उन्हें स्वच्छ छवि का जनप्रतिनिधि चाहिए वो हमारी पार्टी का उम्मीदवार है।
बागी नेताओं को लेकर राठौड़ ने कहा कि कुछ नाराजगी थी, लेकिन सब को मना लिया है. रामपाल मेघवाल, संतोष सुमन सहित करीब आधा दर्जन नेताओं ने नाम वापस ले लिया है. अब पार्टी में है. हम एकजुटता के साथ चुनावी प्रचार में जुट गए हैं. राठौड़ ने कहा कि चुनाव कोई भी हो पार्टी उसे हल्के में नहीं लेती, चुनाव चुनाव होता है. हमारा संगठन माइक्रो मैनेजमेंट के साथ बिल्कुल नीचे के लेवल तक तैयार है. हमने बूथ और पन्ना प्रमुख की नियुक्त कर दी है.
मदन राठौड़ ने कहा कि हमारे रणनीतिकार रणनीति बना रहे हैं. उसी हिसाब से चुनाव में हम आगे हैं. रणनीति के साथ प्रचार हो रहा है. हम राजनीतिक दुश्मन चाहे जैसा bhi हो. हम उसे कमजोर नहीं मानते. हमारी सरकार भजन लाल सरकार ने 22 महीने में जो काम किया उसको लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं. जल जीवन मिशन से घर घर जल पहुँचाने की बात हो या फिर ERCO के प्रोजेक्ट हो. सरकार युद्ध गति पर काम कर रही है. भजन लाल सरकार ने इतने कम समय में विकास वो काम कर दिए जो कांग्रेस सरकार में पांच साल में नहीं हुए।
वसुंधरा भजनलाल के मैनेजमेंट में हो रहा चुनाव... भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा हमारे प्रत्याशी के दौरे चल रहे हैं. सांसद दुष्यंत सिंह दौरे कर रहे हैं. प्रभारी मंत्री जोगाराम पटेल वहां पर काम संभाल रहे हैं. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा चुनाव के मैनेजमेंट को देख रहे हैं. बीजेपी हमेशा रणनीति के साथ चुनाव लड़ती है. पहले से रणनीति तैयार करती है. कब कौन किस समय दौर पर जाएगा यह रणनीति का हिस्सा है. झालावाड़ से सांसद दुष्यंत सिंह पहले दिन से चुनावी प्रचार को संभाले हुए हैं. सरकार के मंत्री और संगठन के बड़े नेताओं को उनके साथ में जिम्मेदारी दी हुई है. अब जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ेगा रणनीति के तहत मुख्यमंत्री सहित तमाम पार्टी के बड़े नेताओं के भी दौरे करेंगे. मैं खुद अगले दो दिन बाद अंता के चुनावी सभा करूँगा. इसलिए किसी तरह कोई देरी नहीं हुई है. ये तो कांग्रेस के नेता हैं जो चुनाव रणनीति को जानते नहीं है. इसलिए इस भ्रमित करने वाली बाते करते हैं.
राठौड़ ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान देखिए वो अब बिहार में युवाओं नेताओं को आगे लाने की बात कर रहे हैं. राजस्थान में उनकी पार्टी के युवा नेता सचिन पायलट को नाकारा निकम्मा कहा था.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DKDeepesh Kumar
FollowOct 27, 2025 14:39:210
Report
VPVinay Pant
FollowOct 27, 2025 14:38:520
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowOct 27, 2025 14:38:290
Report
SMSHARAD MAURYA
FollowOct 27, 2025 14:38:170
Report
0
Report
SKSandeep Kumar
FollowOct 27, 2025 14:37:430
Report
NBNARAYAN BEHERA
FollowOct 27, 2025 14:37:280
Report
PPPraveen Pandey
FollowOct 27, 2025 14:37:10Kanpur, Uttar Pradesh:और देखते ही देखते पूरे लोडर में आग लग गई...हालांकि युवक द्वारा आग लगाने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है....
0
Report
DKDeepesh Kumar
FollowOct 27, 2025 14:37:01Noida, Uttar Pradesh:कोयंबटूर, तमिलनाडु: छठ पूजा 2025 के तीसरे दिन 'संध्या अर्घ्य' के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए।
0
Report
0
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowOct 27, 2025 14:36:460
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowOct 27, 2025 14:36:170
Report
DRDivya Rani
FollowOct 27, 2025 14:36:010
Report
PSPramod Sinha
FollowOct 27, 2025 14:35:470
Report
G1GULSHAN 1
FollowOct 27, 2025 14:35:260
Report
