Back
Jaipur303603blurImage

Jaipur - नांदरी गांव में 1857 की परंपरा, रावण का 40 फीट ऊंचा पुतला दहन

PINEWZ
May 08, 2025 10:25:10
Renwal, Rajasthan

जयपुर जिले के रेनवाल क्षेत्र के नांदरी गांव में वर्षो पुरानी चली आ रही परंपरा के अनुसार रावण के पुतले का दहन किया गया। आतिशबाजी के साथ करीब 40 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। इस मौके पर यहां कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कलाकारो द्वारा कई झांकियां भी सजाई गई। ग्रामीणों के मुताबिक 1857 से चली आ रही परंपरा का निर्वहन हर साल किया जाता है। बैशाख माह के शुक्ल पक्ष के 10वे दिन रावण के पुतले का दहन किया जाता है। रावण के पुतले के दहन से पहले पुतले के सिर के रूप में रखी रंगीन पानी से भरी मटकी को गोली मारकर फोड़ने की परंपरा है। बताया जाता है कि 1857 में नंदसिंह शेखावत ने नांदरी गांव में सीतारामजी का मंदिर बनवाया था। बैशाख माह की दशमी को नृसिंह लीला का आयोजन रखा था। कुछ साल बाद यहां नृसिंह लीला व रावण दहन होने लगा। तब से यह परंपरा लगातार निभाई जा रही है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते है और कार्यक्रम का लुत्फ उठाते है। 

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|