Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

जयपुर शाहपुरा: चोरी के दो शातिर गिरफ्तार, कम्प्यूटर और सामान बरामद

PSPradeep Soni
Oct 10, 2025 13:15:47
Jaipur, Rajasthan
शाहपुरा जयपुर शाहपुरा SHO हेमराज सिंह को मिली सफलता महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में चोरी का खुलासा पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार चोरी हुए कम्प्यूटर सहित अन्य सामान किया बरामद आरोपी सज्जन मीणा ,शायर मीणा को किया गिरफ्तार कम्प्यूटर,LEDचोरी कर फेंक दिया था टहला इलाके में आरोपी नकबजनी के मामलों में काट चुके है जेल
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MPMahesh Pareek
Oct 10, 2025 16:01:32
Jaipur, Rajasthan:हाईकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता प्रहलाद शर्मा की बाइट इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रदेश के अधिवक्ताओं की नियामक संस्था बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चुनाव के नामांकन की फीस दस हजार से बढ़ाकर 1.25 लाख रुपए करने और चुनाव कराने की जिम्मेदारी के लिए कमेटी गठित करने पर बार कौंसिल ऑफ इंडिया और बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सचिव को नोटिस जारी किए हैं। जस्टिस आशुतोष कुमार की एकलपीठ ने यह आदेश हाईकोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष और बीसीआर का चुनाव लडने वाले अधिवक्ता प्रहलाद शर्मा की ओर से दायर याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए। बॉडी- याचिका में कहा गया कि बार कौंसिल ऑफ इंडिया नियम, 1961 के नियम 3 में प्रावधान है कि राज्य बार कौंसिल का सचिव रिटर्निंग ऑफिसर होगा और उसकी ही चुनाव कराने की जिम्मेदारी रहेगी। वहीं बीसीआर चुनाव नियम,1968 के नियम 8 में हुए संशोधन में प्रावधान है कि नामांकन फीस दस हजार रुपए रहेगी। इसके बावजूद भी बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने गत 25 सितंबर को आदेश जारी कर बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चुनाव कराने के लिए सात अधिवक्ताओं की कमेटी का गठन कर दिया। इसके अलावा प्रत्याशियों से नामांकन फीस के तौर पर दस हजार रुपए के स्थान पर 1.25 लाख रुपए लेने का प्रावधान किया। याचिका में कहा गया कि राज्य बार कौंसिल के चुनाव को लेकर बीसीआई को दिशा-निर्देश जारी करने का अधिकार ही नहीं है। इसके अलावा नियमों के विपरीत जाकर भी बीसीआई आदेश जारी नहीं कर सकती। बीसीआई की इस कार्रवाई से आर्थिक रूप से कमजोर वकील चुनाव नहीं लड पाएगे। ऐसे में बीसीआई के इस आदेश को रद्द किया जाए।
0
comment0
Report
Oct 10, 2025 16:01:13
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 10, 2025 16:01:01
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 10, 2025 16:00:50
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जळगाव जिल्ह्यात ओला दुष्काळ जाहीर करण्याच्या मागणीसाठी महाविकास आघाडीचे जिल्हाधिकारी कार्यालयावर निदर्शने जिल्ह्यातील सर्व तालुक्यांचा अतिवृष्टीग्रस्त तालुक्यांची यादीत समावेश करून नुकसान भरपाई देण्याच्या मागणीसाठी आंदोलन राज्य शासनाने जाहीर केलेल्या अतिवृष्टीग्रस्त तालुक्यांच्या यादीत केवळ जिल्ह्यातील चार तालुक्यांचा समावेश असून उर्वरित अकरा तालुक्यांतील शेतकऱ्यांनाही नुकसान भरपाई मिळावी, अशी मागणी आंदोलकांनी केली आंदोलनात काँग्रेस, राष्ट्रवादी काँग्रेस शरद पवार गटाचे तसेच शिवसेना ठाकरे गटाचे पदाधिकारी व कार्यकर्ते सहभागी झाले होते जिल्ह्यातील सर्वच तालुक्यातील नुकसानग्रस्त शेतकऱ्यांना भरपाई द्यावी अन्यथा जिल्ह्यातील चारही मंत्र्यांना फिरू देणार नाही, असा इशारा महाविकास आघाडीच्या नेत्यांनी दिला आहे.. बाईट- प्रमोड पाटील , (जिल्हाध्यक्ष, राष्ट्रवादी काँग्रेस शरद पवार गट)
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Oct 10, 2025 16:00:41
Katni, Madhya Pradesh:सिगरेट विवाद में चाकूबाजी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बाजार में निकाला जुलूस कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिया में बीती रात सिगरेट के पैसे को लेकर हुआ मामूली विवाद खून-खराबे में बदल गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक दुकानदार के साथी युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे कटनी जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर कर दिया गया है, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं, रीठी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों हमलावरों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को हथकड़ी लगाकर मुख्य बाजार में जुलूस निकालते हुए लोगों को कानून का संदेश दिया।
0
comment0
Report
Oct 10, 2025 16:00:06
:ज्ञानकोल मे नदी कर रही है कटान, ग्रामीण भयभीत -खतरे मे है घर, खेत बड़हलगंज। क्षेत्र के पटना घाट स्थित ज्ञान कोल गांव में सरयू नदी की कटान लगातार बढ़ता जा रहा है। नदी का जलस्तर नीचे जाने के साथ ही उसकी धारा अब तेज़ी से गांव की ओर कटान कर रही है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। उपजाऊ भूमि, खेत और कई घर नदी की जद में आने लगे हैं। जबकि सिंचाई विभाग की ओर से बचाव कार्य धीमी गति से चल रहा है। ग्रामीण मुकेश यादव ने बताया कि जब नदी का जलस्तर ऊँचा था तब विभाग की ओर से कुछ कार्य कराया जा रहा था। लेकिन जैसे ही पानी नीचे गया, विभाग ने काम बंद कर दिया। अब नदी के बहाव में बदलाव के चलते किनारे की मिट्टी तेजी से कट रही है और खेतों की मिट्टी धंसने लगी है। उन्होंने कहा कि यदि तत्काल ठोस कदम नहीं उठाए गया
0
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Oct 10, 2025 15:51:20
1
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 10, 2025 15:50:58
Patna, Bihar:केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा प्रधानमंत्री के आदेश पर नॉर्थ ईस्ट में भ्रमण कर रहा था जहां पर मैंने मीडिया की बात सिर्फ सुनी है हम पार्टी की पार्लियामेंट बोर्ड की बैठक है उसमें तय होगा क्या होगा हमारी नाराजगी सीटों पर कुछ नहीं थी हमारी प्रार्थना थी आज भी वही है एनडीए राज्य में शासन करें नहीं तो दूसरे लोग राज्य को बर्बाद कर देंगे जंगल राज पुनः ले आया जाएगा जनहित में सरकार चाहिए तो नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं मैंने जो पहले बात कही वह पुरानी हो चुकी है अभी पार्टी पार्लियामेंट बोर्ड की बैठक है जो फैसला होगा कल बताया जाएगा मांझी जी ने कहा एकदम ऑल इज Well
1
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Oct 10, 2025 15:50:42
Jaipur, Rajasthan:कांग्रेस की टिकट की घोषणा के दो दिन बाद भी बीजेपी अपने उम्मीदवार का एलान नहीं कर पाई पार्टी में टिकट पर मंथन अंतिम दौर में है,,इस बीच आज सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने उम्मीदवार के चयन को लेकर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से लंबी मंत्रणा की WT बाबूलाल धायल VO अंता के उपचुनाव में कौन होगा भाजपा उम्मीदवार,,,इसे लेकर बीजेपी अभी तक फैसला नहीं कर पाई है,,,,,,पार्टी में राय मशविरा अंतिम दौर में है इस बीच आज सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मिलने उनके सिविल लाइनों स्थित आवास पर पहुंचे तीनों में घंटे भर संभावित नामों पर चर्चा हुई,,,,,बैठक के बाद पहले सीएम भजनलाल शर्मा राजे के निवास से निकले,,,,,उसके करीब बीस मिनट बाद प्रदेशाध्यक्ष मदन राठाौड़ मदन राठौड़ ने उम्मीदवार को लेकर संकेत नहीं दिया,,,बस इशारों ही इशारों में इतना ही कहा,,कि उपचुनाव भाजपा जितेगी,,,पर टिकट के एलान में अभी वक्त लग सकता है PTC BABULAL DHAYAL VO प्रमोद जैन भाया को उम्मीदवार बनाकर कांग्रेस ने भाजपा पर रणनीतिक बढत हासिल करने की कोशिश की है,,,,प्रमोद जैन भाया और कांग्रेस अंता में एक दूसरे के पर्याय कहे जाते हैं,,,,,पर वसुंधरा राजे के दमखम के आगे प्रमोद जैन भाया दो बार अंता में चुनाव हार चुके हैं,ये वसुंधरा राजे ही है,,,जिन्होंने अंता में जोखिम लेकर बड़े प्रयोग किये,,और यहां सफलता भी हासिल की,,,,दो हजार तेरह और दो हजार तेबीस के चुनावों में भाया को चारों खाने चित्त कर राजे ने इस इलाके में अपनी मजबूत पकड़ को साबित कर दिखाया था,,पर पिछले बाइस महीनों में प्रदेश के सियासी हालात बहुत बदल गये हैं,,और अंता सीट के समीकरण भी,,,,ऐसे में बदले हुए सामाजिक समीकरणों में पार्टी किसे मैदान में उतारेगी,,,ये देखना खासा दिलचस्प होगा,,,पार्टी फिर से प्रभूलाल सैनी को टिकट देगी,,,या फिर आनंद गर्ग जैसे नेता को,,,क्या उसे प्रखर कौशल जैसा युवा चेहरा पसंद आयेगा,या फिर कोई और,,,,,जो भी उम्मीदवार होगा,,,,उसके नाम पर मुहर वसुंधरा राजे की होगी,,,क्योंकि,,,,बीजेपी वसुंधरा राजे की संगठन में मजबूत पकड़,,और उनके जनाधार की ताकत से भली भांति परिचित है,,,इसलिए आखरी दौर में ही सही सीएम को वसुंधरा राजे के निवास पर जाकर मुलाकात करनी पड़ी,,,,,,अंता विधानसभा सीट झालावाड़ लोकसभा में आता है,,,और राजे का यहां के गांव कस्बों में बरसों से सीधा संपर्क रहा है,,,बीजेपी राजे की इसी लोकप्रियता का इस उपचुनाव में फायदा उठाकर अंता के उपचुनाव की वैतरणी पार करना चाहती है
1
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Oct 10, 2025 15:50:28
Sidhi, Madhya Pradesh:ब्रेकिंग सीधी: सीधी कलेक्ट्रेट में इन दिनों अधिकारियों के बजाय कुत्तों का डेरा नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में करुणा भवन की दूसरी मंजिल पर कुत्तों को आराम फरमाते देखा जा सकता है। यह वीडियो रजिस्ट्री कार्यालय के सामने का है, जहां पीकदान बनी दीवार के पास कुत्ते बैठे हुए हैं。 *वीडियो की मुख्य बातें:* - *कुत्तों का डेरा*: सीधी कलेक्ट्रेट की दूसरी मंजिल पर कुत्तों का जमावड़ा देखा गया है। - *स्वच्छता अभियान पर सवाल*: इस वीडियो ने स्वच्छता अभियान पर सवाल खड़े कर दिए हैं। - *कुत्तों की मौजूदगी*: कुत्तों की मौजूदगी से कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों और आने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है। *सीधी कलेक्ट्रेट में कुत्तों की समस्या:* - *आवारा कुत्तों की समस्या*: सीधी जिले में आवारा कुत्तों की समस्या बढ़ रही है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। - *कुत्तों के हमले*: जिले में कुत्तों के हमले की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें लोगों को चोटें आई हैं। अब देखना यह है कि प्रशासन इस समस्या का समाधान करने के लिए क्या कदम उठाता है
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top