Back

ज्ञानकोल मे नदी कर रही है कटान, ग्रामीण भयभीत
:
ज्ञानकोल मे नदी कर रही है कटान, ग्रामीण भयभीत
-खतरे मे है घर, खेत
बड़हलगंज।
क्षेत्र के पटना घाट स्थित ज्ञान कोल गांव में सरयू नदी की कटान लगातार बढ़ता जा रहा है। नदी का जलस्तर नीचे जाने के साथ ही उसकी धारा अब तेज़ी से गांव की ओर कटान कर रही है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। उपजाऊ भूमि, खेत और कई घर नदी की जद में आने लगे हैं। जबकि सिंचाई विभाग की ओर से बचाव कार्य धीमी गति से चल रहा है।
ग्रामीण मुकेश यादव ने बताया कि जब नदी का जलस्तर ऊँचा था तब विभाग की ओर से कुछ कार्य कराया जा रहा था। लेकिन जैसे ही पानी नीचे गया, विभाग ने काम बंद कर दिया। अब नदी के बहाव में बदलाव के चलते किनारे की मिट्टी तेजी से कट रही है और खेतों की मिट्टी धंसने लगी है। उन्होंने कहा कि यदि तत्काल ठोस कदम नहीं उठाए गया
0
Report