Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली में करवा चौथ 2025: इंडिया गेट पर चाँद दिखा, दृश्य सामने
AKAshok Kumar1
Oct 10, 2025 16:00:18
Noida, Uttar Pradesh
DELHI: KARWA CHAUTH 2025 / MOON SIGHTED AT INDIA GATE / VISUALS
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRakesh Ranjan
Oct 10, 2025 18:46:19
Noida, Uttar Pradesh:पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि यह देश का कृषि और ग्रामीण क्षेत्र कल 11 अक्टूबर को एक नए इतिहास का साक्षी बनने वाला है। नई दिल्ली में सुबह करीब 10:30 बजे धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन के शुभारंभ का सौभाग्य मिलेगा। इन योजनाओं से जहां कम उपज वाले 100 जिलों में पैदावार बढ़ाने के प्रयासों को बल मिलेगा, वहीं दालों के उत्पादन में भी तेजी आएगी। इस विशेष कार्यक्रम में कृषि और उससे जुड़े सेक्टर की 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का अवसर मिलेगा। इनसे ना केवल हमारे किसान भाई-बहनों के जीवन में नई खुशहाली आएगी, बल्कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी और मजबूत होगा।
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Oct 10, 2025 18:45:59
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:शाहजहांपुर में एक युवक की अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की लाश जली हुई झोपड़ी के बीच में मिली हुई है। आशंका बचाई जा रही है कि युवक की हत्या करने के बाद उसे जलाया गया है। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने मामले में पड़ताल शुरू कर दी है। दरअसल थाना कांट पुलिस को सूचना मिली थी कि बरेंडा गांव के बाहर आम के बगीचे में एक युवक की अधजली लाश पड़ी है। बताया जा रहा है कि आम के बीच में एक झोपड़ी पड़ी थीन इस झोपड़ी के जलने से युवक की भी जलकर मौत हुई है। मौके पर हालात बता रहे हैं कि युवक की हत्या करके उसकी लाश को जलाने की कोशिश की गई है। युवक की अधजली लाश मिलने से इलाके में हड़कंप गया। मौके पर फॉरेंसिक की टीम और पुलिस ने जांच पड़ताल करके सुबूत इकट्ठा किए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और अधजली लाश किसकी है यह पता लगाने के लिए सभी थानों में सूचना दे दी गई है। पुलिस का कहना है जल्दी पूरी घटना का खुलासा हो जाएगा。
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Oct 10, 2025 18:45:33
Bulandshahr, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुलंदशहर जिले में एक ऐसी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है, जो बिना किसी लाइसेंस के चल रही थी और यहाँ तैयार की जा रही कचरी को देश के विभिन्न राज्यों के नाम से बेचने का खेल चल रहा था। सूत्रों के अनुसार, यह फैक्ट्री थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के बराल इलाके के बाहर, इसापुर गांव के पास संचालित की जा रही थी। यहां पर बड़े पैमाने पर नकली पैकिंग कर कचरी को नेपाल, असम, इंदौर और ओडिशा जैसे राज्यों के नाम से तैयार कर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारते हुए मौके से कचरी, मसाला, टूटा चावल और टूटी मक्का समेत पांच नमूने जांच के लिए एकत्रित किए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, फैक्ट्री संचालक के पास किसी प्रकार का वैध लाइसेंस नहीं था। मौके पर जब टीम पहुंची, तो वहां बड़ी मात्रा में तैयार कचरी और पैकिंग सामग्री पाई गई। फिलहाल विभाग ने फैक्ट्री को सील कर दिया है और नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी。
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Oct 10, 2025 18:31:09
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:शाहजहांपुर में एक युवक की अधजली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की लाश जली हुई झोपड़ी के बीच में मिली हुई है। आशंका बचाई जा रही है कि युवक की हत्या करने के बाद उसे जलाया गया है। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने मामले में पड़ताल शुरू कर दी है। दरअसल थाना कांट पुलिस को सूचना मिली थी कि बरेंडा गांव के बाहर आम के बगीचे में एक युवक की अधजली लाश पड़ी है। बताया जा रहा है कि आम के बीच में एक झोपड़ी पड़ी थी; इस झोपड़ी के जलने से युवक की भी जलकर मौत हुई है। मौके पर हालात बता रहे हैं कि युवक की हत्या करके उसकी लाश को जलाने की कोशिश की गई है। युवक की अधजली लाश मिलने से इलाके में हड़कंप गया। मौके पर फॉरेंसिक की टीम और पुलिस ने जांच पड़ताल करके सुबूत इकट्ठा किए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अधजली लाश किसकी है यह पता लगाने के लिए सभी थानों में सूचना दे दी गई है। पुलिस का कहना है जल्दी पूरी घटना का खुलासा हो जाएगा।
0
comment0
Report
SGSagar Gaikwad
Oct 10, 2025 18:30:54
Nashik, Maharashtra:नाशिक - देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री बाईट मुद्दे ऑन नियोजन बैठक - आमचे अध्यक्ष रवि चव्हाण यांनी पुढे येऊ घातलेल्या निवाफणुकीच्या अनुषंगाने बैठका घेतल्या आहेत - महानगरपालिका, जिल्हा परिषद, नगरपरिषद याबाबत आढावा घेतला - पुढील मार्गदर्शन आणि युतीबाबत आढावा घेतला आहे - कार्यकर्ते यांचे म्हणणे ऐकले - उत्तर महाराष्ट्रात आम्हाला यश मिळाले होते ऑन पोलीस कारवाई - निश्चितपणे सीपीला मोकळीक दिली - कोणताही पक्षाचा असो कुणालाही सोडू नका - त्यामुळे गुन्हेगार राजाश्रय देण्याचा प्रयत्न करतात - मोडून काढायचा प्रयत्न आहे - कुणाचा भूतकाळ काय याचा संबंध नाही ऑन युतीबाबत मार्गदर्शन - जिथं शक्य तिथं युती - नसेल तर मैत्रीपूर्ण लढत करू ऑन घायवळ प्रकरण - एक सुनावणी गृह राज्यमंत्री घेतली होती - परवाना दिलेला नाही - दिला असता तर कदाचित आरोप योग्य होता - परवाना दिलेला नाही ऑन अधिकारी अहवाल सीबीआय - अद्याप अहवाल आला नाही - अहवाल आला तर कारवाई करू
0
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Oct 10, 2025 18:30:44
Bulandshahr, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुलंदशहर जिले में एक ऐसी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है, जो बिना किसी लाइसेंस के चल रही थी और यहाँ तैयार की जा रही कचरी को देश के विभिन्न राज्यों के नाम से बेचने का खेल चल रहा था। सूत्रों के अनुसार, यह फैक्ट्री थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के बराल इलाके के बाहर, इसापुर गांव के पास संचालित की जा रही थी। यहां पर बड़े पैमाने पर नकली पैकिंग कर कचरी को नेपाल, असम, इंदौर और ओडिशा जैसे राज्यों के नाम से तैयार कर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारते हुए मौके से कचरी, मसाला, टूटा चावल और टूटी मक्का समेत पांच नमूने जांच के लिए एकत्र किए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, फैक्ट्री संचालक के पास किसी प्रकार का वैध लाइसेंस नहीं था। मौके पर जब टीम पहुंची, तो वहां बड़ी मात्रा में तैयार कचरी और पैकिंग सामग्री पाई गई। फिलहाल विभाग ने फैक्ट्री को सील कर दिया है और नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top