Back
जयपुर पुलिस पर सवाल उठे: शिकायत बिना सुने बंद, लूट-हत्या धारणाओं पर सवाल
VSVishnu Sharma
Dec 27, 2025 11:53:36
Jaipur, Rajasthan
वाह री जयपुर पुलिस ! परिवादी से मिले बिना शिकायत कर दी बंद, लूट के मामले को बदल दिया मारपीट में ! जयपुर राजधानी जयपुर में पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे-ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां बिना परिवादी से मिले ही शिकायत बंद कर दी गई तो कहीं लूट की वारदात को मारपीट बना दिया गया। शिकायत में परिवादी को सुने बिना ही लिख दिया कि 'परिवादी कोई कार्रवाई नहीं चाहता' जबकि हकीकत इससे बिल्कुल उलट है। सबसे चौंकाने वाली बात यह कि मामला मुख्यमंत्री की जान और सुरक्षा से जुड़ा है, तब ये हाल है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि जब राजधानी का ये हाल है, तो प्रदेश के बाकी जिलों की स्थिति क्या होगी? दिसम्बर का महीना है, पुलिस एफआईआर नहीं कर परिवादी को टरकाने की कोशिश करती है। भले ही इससे आला अफसर और मंत्री मना करते हों, लेकिन पुलिस की कार्यप्रणाली इस हकीकत से रूबरू करवाती है। जयपुर के लालकोठी थाना क्षेत्र से जुड़े बेहद संवेदनशील मामले को लेकर खबर है। जुलाई 2024 में विशिष्ट केन्द्रीय कारागृह श्यालावास से एक अपराधी द्वारा मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई। बताया गया कि जिस सिम से धमकी दी गई, उससे करीब 8000 कॉल्स की गई थीं। इस गंभीर मामले को लेकर वरिष्ठ नागरिक और सेवानिवृत्त जेल अधीक्षक नंद सिंह शेखावत ने 8 जून 2024 को मुख्य सचिव को परिवाद देकर शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर 19 अगस्त 2024 को लालकोठी थाने में परिवाद दर्ज हुआ, लेकिन हैरानी की बात यह है कि थाने में इस शिकायत को करीब डेढ़ साल तक पटके रखा। आज तक न तो जांच अधिकारी ने संपर्क किया, न कोई सूचना दी गई। इस बीच 12 दिसंबर 2025 को परिवादी नंदसिंह शेखावत के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें उन्हें थाने बुलाया गया। जब शिकायत का प्रिंट निकाला गया, तो उसमें लिखा मिला, “परिवादी कार्रवाई नहीं चाहता, सहयोग नहीं कर रहा, इसलिए परिवाद दफ्तर दाखिल किया जाता है।” बाइट – परिवादी नंद सिंह शेखावत रिटायर्ड इधर नंद सिंह शेखावत ने पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा को पत्र लिखकर इस गड़बड़झाले के बारे में बताया। शेखावत ने कहा कि “मैं 70 साल का सीनियर सिटीजन हूँ। ना मुझसे किसी ने बात की, ना मुझे बुलाया गया। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं कार्रवाई नहीं चाहता। मुख्यमंत्री की सुरक्षा से जुड़ा मामला ऐसे बंद कर देना बेहद गंभीर और खतरनाक है।” गजब की बात तो यह है कि डीजीपी को पत्र लिखने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस की इस तरह झोलमझोल का मामला सिर्फ लालकोठी तक सीमित नहीं है। झोटवाड़ा थाने में भी ऐसा ही एक और मामला सामने आया। यहां भी परिवाद को बिना पूछताछ के यह कहकर बंद कर दिया गया कि “परिवादी ने कार्रवाई नहीं चाही।” जबकि परिवादी का दावा है कि उन्होंने कभी ऐसा कोई प्रार्थना-पत्र नहीं दिया। इधर नंद सिंह ने कहा कि “मैं थाने गया ही नहीं, फिर भी लिखा गया कि मैंने परिवाद बंद करवाया। ये सरासर झूठ है। मैंने वृताधिकारी और डीजीपी तक शिकायत की है।” ये दो मामले ही नहीं है पुलिस की कार्यप्रणाली का सबूत बल्कि प्रताप नगर क्षेत्र में लूट के एक मामले को पुलिस ने मारपीट में बदल दिया ! गोनेर फाटक के पास कुछ लोग मारपीट कर अलवर के लक्ष्मण गढ़ निवासी लाला राम मीणा से मोबाइल और मोटरसाइकिल छीन कर ले गए। लालाराम सांगानेर सदर थाने पहुंच कर वारदात के बारे में बताया तो उन्होंने शिवदासपुरा थाने भेज दिया। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने FIR के बजाय शिकायत दर्ज कर लाला राम को चलता किया। दो तीन दिन बाद शिवदासपुरा पुलिस को होश आया तो उन्होंने मामला प्रताप नगर का बताकर लालाराम को प्रताप नगर थाने जाने के लिए कहा। प्रताप नगर थाना पुलिस ने लूट के इस मामले को मारपीट कर बताकर शिकायत दर्ज कर ली। बाइट - सचिन मीणा , पीड़ित लालाराम का पुत्र
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PJPrashant Jha2
FollowDec 27, 2025 13:34:190
Report
SPSanjay Prakash
FollowDec 27, 2025 13:33:470
Report
ANAJAY NATH
FollowDec 27, 2025 13:33:340
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowDec 27, 2025 13:33:170
Report
0
Report
MSMAYUR SHUKLA
FollowDec 27, 2025 13:33:010
Report
DRDamodar Raigar
FollowDec 27, 2025 13:32:500
Report
FWFAROOQ WANI
FollowDec 27, 2025 13:30:570
Report
0
Report
0
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowDec 27, 2025 13:23:320
Report
MVManish Vani
FollowDec 27, 2025 13:23:230
Report
HSHITESH SHARMA
FollowDec 27, 2025 13:22:460
Report
GBGovindram Bareth
FollowDec 27, 2025 13:22:320
Report
ASANIMESH SINGH
FollowDec 27, 2025 13:22:230
Report