Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
बहरोड़ में छठ पूजा: 2500 श्रद्धालुओं ने डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया
AYAmit Yadav
Oct 28, 2025 03:45:45
Jaipur, Rajasthan
खबर TV व हाईपर जिला -- कोटपूतली-बहरोड़ लोकेशन-बहरोड़ इंट्रो:- बहरोड़ (कोटपूतली-बहरोड़)....बहरोड़ के मेला मैदान में पूर्वांचल समाज के परिवारों द्वारा आस्था और उल्लास के साथ छठ पर्व मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालु तैयारी में जुटे रहे। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजी-संवरी सिर पर पूजा सामग्री लेकर छठ घाट पर पहुंचीं। समिति द्वारा बनाए गए अस्थायी घाट पर श्रद्धालुओं ने शुद्ध जल में स्नान कर अस्ताचलगामी (डूबते) सूर्य को अर्ध्य अर्पित किया। अस्ताचलगामी सूर्य के बाद उगते सूर्य को अर्ध्य अर्पित कर छठ पर्व का समापन हुआ। श्रद्धालुओं ने सूप, ईख, केला, नारियल, सेब, पान और घर में बनाए पकवानों के साथ पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने 36 घंटे का निर्जला उपवास रखकर सूर्यदेव और छठ मैया से परिवार की सुख-समृद्धि और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। आयोजन स्थल पर लगभग 2500 श्रद्धालु मौजूद रहे। इनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए। भक्त दंडवत परिक्रमा करते हुए घाट तक पहुंचे। छठ मैया सेवा समिति के सोनू कुमार और अधीर सिंह ने बताया कि बहरोड़ में इतने बड़े स्तर पर छठ पर्व मनाया गया है। बिहार और पूर्वांचल की संस्कृति को सहेजते हुए इस पर्व ने यहां भी लोगों के दिलों में जगह बना ली। समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा, पानी, प्रकाश और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की थी। अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देने के बाद आज सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य अर्पित कर छठ पर्व का समापन किया गया। श्रद्धालुओं ने इसे भक्ति, अनुशासन और स्वच्छता का पर्व बताया। पटाखे फोड़े गए। बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं पहुंची.... बहरोड़ के शहरी क्षेत्र की महिलाएं मेला मैदान पहुंची और यहां पूर्वांचल परिवार के द्वारा मनाया गया छठ पर्व को देखा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SDSurendra Dasila
Oct 28, 2025 06:30:32
Dehradun, Uttarakhand:उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 साल पूरे हो रहे हैं। ऐसे में उत्तराखंड में 1 नवंबर से 11 नवंबर तक राज्य सरकार विशेष कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इस दौरान राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री उत्तराखंड में मौजूद रहेंगे। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना रजत दिवस के लिए होंगे विशेष कार्यक्रम 1 नवंबर से 11 नवंबर तक आयोजित किए गए हैं विशेष कार्यक्रम 1 नवंबर को मुख्यमंत्री आवास में शाम को उत्तराखंड का लोक पर्व ईगास और इसके बाद सांस्कृतिक केंद्र कड़ी कैंट में कॉमेडी फेस्ट होगा 2 नवंबर को पर्यटन विभाग की ओर से पिथौरागढ़ के सीमांत आदि कैलाश में अल्ट्रा मैराथन, हाई एल्टीट्यूड मैराथन का आयोजन, 3 नवंबर को विधानसभा के विशेष सत्र में राष्ट्रपति का अभीभाषण 4 नवंबर को विधानसभा के विशेष सत्र का दूसरा दिन, काशीपुर में नगर निकायों के मेयर अध्यक्षों का सम्मेलन होगा 5 नवंबर को दून विश्वविद्यालय में प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन 6 नवंबर को हरिद्वार में संत सम्मेलन, आईटीआई निरंजनपुर देहरादून में रोजगार मेला और परेड ग्राउंड में युवा महोत्सव होगा 7 नवंबर को पंतनगर में कृषक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा 8 नवंबर को तहसील मुख्यालय जनपद मुख्यालय पर राज्य आंदोलनकारियों का सम्मेलन और सम्मान, हल्द्वानी में महिला सम्मेलन 9 नवंबर को पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन 10 नवंबर को देहरादून में शीतकालीन पर्यटन से संबंधित हित धारकों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा 11 नवंबर को FRI में राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह के मुख्य कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जानकारी दी है कि प्रदेश में 1 नवंबर में ईगास लोक पर्व से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। राज्य में कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। बाइट गणेश जोशी कैबिनेट मंत्री 11 नवंबर को राज्य स्थापना का मुख्य कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा जिसमें 75000 लोग मौजूद रहेंगे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी उत्तराखंड राज्य में आते हैं तो उनसे उत्तराखंड को बड़ी योजनाएं और लाभ मिलता है। इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब मौजूद रहेंगे तो उनसे उत्तराखंड को कई सौगात मिलेगी
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 28, 2025 06:30:16
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ में देर रात मेडिकल रोड स्थित एक ढाबे पर मामूली बात को लेकर जमकर मारपीट हो गई। खाना खाने के दौरान 20 रुपये के लेनदेन को लेकर होटल संचालक और तीन युवकों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। तीन युवक देर रात खाना खाने के लिए मेडिकल रोड स्थित ढाबे पर पहुंचे थे। खाना खाने के बाद बिल को लेकर होटल संचालक से विवाद हो गया। बात बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसका पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को सिविल लाइन थाने ले जाकर पूछताछ की। बताया जा रहा है कि थाने के अंदर भी दोनों ओर से आए लोगों में जमकर नोकझोंक हुई। देर रात दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाते हुए थाना सिविल लाइन पुलिस को तहरीर दी फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 28, 2025 06:23:53
Dehradun, Uttarakhand:उत्तर प्रदेश के पूर्व सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के घर पर पहुंचे। गणेश जोशी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की संस्कृति और जुड़ाव एक जैसा है। उत्तर प्रदेश से ही अलग होकर उत्तराखंड राज्य बना है। राजधानी देहरादून में छठ पूजा के कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए वह पहुंचे थे। बृजभूषण शरण सिंह: बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में बेहतर काम किया है; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भाजपा के साथ बिहार ने काफी प्रगति की है। उन्हें उम्मीद है कि भाजपा बिहार में आसानी से जीत रही है। हाल ही में उन्होंने कहा कि सिर्फ विधायक और सांसद बनना ही राजनीति का हिस्सा नहीं है; जनता के लिए काम करना भी राजनीति है। अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया: उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव ऐसे युवा नेताओं को भड़काते हैं और मुद्दों से भड़ाने के लिए ऐसी बयानबाजी करते हैं।
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Oct 28, 2025 06:23:33
Bijnor, Uttar Pradesh:बिजनौर जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र के बुढ़पुर नैनसिंह गांव में तीन दिन पहले दो दबंगों ने उधार शराब न देने के कारण फायरिंग कर इलाके में दहशत पैदा कर दी थी. पुलिस ने आरोपी आशू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया; उससे एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए. दूसरा आरोपी अनूप अभी गिरफ्तार नहीं हो पाया है. थाना अध्यक्ष पुष्पा ने प्रेस नोट के जरिये घटना की जानकारी दी, जिसमें वादी और आरोपियों की जाति भी दर्ज थी. प्रेस नोट में आरोपी के साथ-साथ वादी की जाति लिखे जाने पर सवाल उठे, जबकि सरकार व हाईकोर्ट जाति के प्रचार पर रोक के निर्देश दे चुके हैं. किरतपुर पुलिस के इस मामले ने डीजीपी के आदेश पर भी सवाल खड़े किए.
0
comment0
Report
Oct 28, 2025 06:21:02
0
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Oct 28, 2025 06:20:47
Gariyaband, Chhattisgarh:गरियाबंद ब्रेकिंग ग्राम पारागांव डीह में नया धान खरीदी केंद्र स्थापित करने की मांग को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा. सौ से अधिक ग्रामीणों ने सिकासार (जीरो चैन) मार्ग एनएच 130 सी पर चक्काजाम कर दिया है. मौके पर स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताई जा रही है. एसडीएम तुसलीदास मरकाम खुद मौके पर पहुंचे हैं, साथ में पुलिस बल भी तैनात है. तीन पंचायतों घटौद, बेगरपाल और जंगलधवलपुर के सरपंच और ग्रामीण संयुक्त रूप से आंदोलन में शामिल हैं. ग्रामीणों का कहना है, धान खरीदी केंद्र नहीं खुला तो इस बार की फसल सड़ जाएगी. प्रशासन ग्रामीणों को समझाने में जुटा है, वहीं जाम के चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top