Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

Illegal Raiolite mining in Kankani exposed; 39-year-long scheme under govt scanner

KCKashiram Choudhary
Dec 22, 2025 10:19:30
Jaipur, Rajasthan
काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- कांकाणी में अवैध खनन! एक दर्जन खनन पट्टों में रायोलाइट ka khaiन दिखावे की पैनल्टी, वसूली जीरो खान विभाग ने 2 खनन पट्टों पर लगाया जुर्माना लेकिन खान मालिकों से नहीं हुई कोई वसूली खान मालिकों को कोर्ट से स्थगन का दिया मौका पिछले करीब 39 साल से चल रहा खनन ओरण भूमि होने के बावजूद खनन जारी किसकी मिलीभगत से चल रहा अवैध खनन का खेल? एंकर जोधपुर की लूणी तहसील के ग्राम कांकाणी में पिछले 39 सालों से वैध खनन पट्टों में अवैध खनन का खेल चल रहा है। यहां गैर मुमकिन मगरा भूमि और ओरण भूमि में खनन पट्टे जारी कर दिए गए। वहीं खान मालिकों ने पट्टों की जमीन से बाहर जाकर भी अवैध खनन कर लिया है। सब कुछ देखते हुए भी खान विभाग के अधिकारी खान मालिकों पर दिखावे की पैनल्टी लगा रहे हैं, जिसकी अब तक वसूली नहीं हो सकी है। क्या है पूरा मामला, देखिए, जी मीडिया की यह खास रिपोर्ट- वीओ- 1 जोधपुर का कांकाणी गांव यूं तो सलमान खान हरिण शिकार के लिए चर्चाओं में रहा है। लेकिन अब यह रायॉलाइट पत्थर के अवैध खनन के लिए चर्चाओं में है। यहां करीब 39 साल पहले खान विभाग ने गांव की गैर मुमकिन मगरा भूमि और ओरण भूमि पर खान मालिकों को खनन पट्टे जारी किए हुए हैं। कांकाणी गांव के खसरा संख्या 360 जो कि गैर मुमकिन मगरा क्षेत्र है और खसरा संख्या 587 जो कि गैर मुमकिन ओरण क्षेत्र है में स्थित हैं। खसरा संख्या 360 वर्तमान में जोधपुर विकास प्राधिकरण की जमीन है। वहीं खसरा संख्या 587, जो कि ओरण भूमि है, जहां किसी तरह की खनन गतिविधियां नहीं की जा सकती हैं। हालांकि खान विभाग के अधिकारियों का तर्क है कि इनके खनन पट्टे ओरण भूमि घोषित होने से पहले ही जारी किए गए हैं, इसलिए पहले से संचालित लीज वर्तमान में भी जारी रह सकती हैं। यहां खान विभाग ने 12 लोगों/फर्मों को रायोलाइट खनन पट्टे जारी किए हुए हैं। इनमें साहू मिनरल्स, मदनराम मेघवाल, थानाराम, सुरजाराम भाटी की 2 लीज, भुवनेश्वरी, रामप्यारी, शारदा, नरेन्द्र सिंह सोलंकी, भगवत कंवर, चेतनराम, मान सिंह पाल शामिल हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद फरवरी 2025 में खान विभाग की टीम ने खनन पट्टों की जांच की तो पाया कि पट्टाधारकों ने न केवल नियमों की अनदेखी की है, बल्कि आवंटित क्षेत्र से बाहर करोड़ों रुपए लागत के खनिज रायोलाइट का अवैध खनन किया है। Gfx In विभाग की जांच में खुद खुली अवैध खनन की परतें - 21 फरवरी 2025 को कांकाणी में खनन पट्टा 52/2007 की हुई जांच - AME जोधपुर और फोरमैन ने जांच में माना, हो रहा अवैध खनन - खनन पट्टे की सीमा रेखा से बाहर 2 जगह अवैध खनन पिट पाया गया - जांच में आया कि 30045 मैट्रिक टन रायोलाइट का अवैध खनन हुआ - पट्टाधारक सूरजाराम भाटी पर 1.05 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया गया - इसी तरह खान मालिक मदनराम मेघवाल, पट्टा संख्या 87/2002 की जांच - खान मालिक को 24 फरवरी 2025 को दिया गया कारण बताओ नोटिस - विभाग ने 2 मई 2025 को अवैध खनन पर 4.35 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया - दोनों मामले न्यायालय अतिरिक्त निदेशक (खान), जोधपुर में विचाराधीन - विभाग ने कोई राशि वसूल नहीं की, अवैध खनन पर साधी चुप्पी Gfx Out बाइट- जगदीश बिश्नोई, RTI एक्टिविस्ट वीओ- 2 कांकाणी में जिस जगह पर यह अवैध खनन हो रहा है, वह पाली हाईवे के पास स्थित है। यहां खनन कर्ताओं ने 200 फुट तक की गहराई में खनन कर दिया है। बरसात के दौरान यहां पानी भरने से कई बार गायों के गिरने से मौत हो चुकी है। 21 फरवरी 2025 को जब खान विभाग की टीम ने क्षेत्र में निरीक्षण किया था तो लगभग सभी खनन पट्टों में अनियमितताएं पाई गई थी। इस दौरान यहां सुरक्षा मानकों की अनदेखी, मजदूरों के लिए बुनियादी सुविधाओं का अभाव, रिकॉर्ड में हेराफेरी, पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन पाया गया। विभाग ने सभी खान मालिकों को नोटिस तो दिए हुए हैं, लेकिन कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की गई है। Gfx In खान विभाग की दिखावे की कार्रवाई - एक दर्जन पट्टों में से मात्र एक पट्टे पर कार्रवाई की, पट्टा खंडित किया - अन्य 11 मामलों में से 4 पर जुर्माना लगाया, 2 में नाममात्र की वसूली - खनन पट्टा 156/2005 पर खान विभाग ने 27 मार्च 2015 को जुर्माना लगाया - 99.76 लाख जुर्माना लगाया, लेकिन वसूली नहीं की सकी - 20 जुलाई 2018 को जोधपुर हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के बाद कार्रवाई नहीं - खनन पट्टा 42/1993 पर खान विभाग ने 27 फरवरी 2013 को जुर्माना लगाया - अवैध खनन पर 20 लाख जुर्माना लगाया, फिर पट्टा खंडित किया गया - खनन पट्टा 16/1986 पर 29 फरवरी 2016 को जुर्माना लगाया गया - अवैध खनन पर मात्र 1.51 लाख रुपए जुर्माना लगाया, जिसे पट्टाधारक ने जमा कराया - अन्य 7 खनन पट्टों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई Gfx Out वीओ- 3 इस पूरे मामले में अब आरटीआई एक्टिविस्ट जगदीश विश्नोई ने जोधपुर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई है। हाईकोर्ट ने जोधपुर विकास प्राधिकरण, खान विभाग और जिला कलक्टर जोधपुर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जी मीडिया ने इस पूरे मामले में खनि अभियंता जोधपुर भगवान सिंह से पक्ष जाना तो उन्होंने कहा कि 2 मामलों में जुर्माना लगाया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में जुर्माना राशि वसूल नहीं की जा सकी है। रोचक यह है कि खान विभाग अभी भी इन खनन पट्टों को निरस्त करने की कार्रवाई करने में आगे कदम नहीं बढ़ा रहा है। - काशीराम चौधरी जी मीडिया, जयपुर
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
WJWalmik Joshi
Dec 22, 2025 11:52:28
Jalgaon, Maharashtra:नशिराबादमें ७७ वर्षांच्या आजीबाईंच्या विजयाची चर्चा; युवकांसाठी ठरल्या प्रेरणादायी व्यक्तिमत्त्व Anch - नशिराबाद येथे प्रथमच झालेल्या नगरपरिषद निवडणुकीत एक अनोखा आणि प्रेरणादायी प्रसंग पाहायला मिळाला. तब्बल ७७ वर्षांच्या आजीबाईंनी निवडणुकीच्या रिंगणात उतरून उमेदवारी केली आणि मतदारांचा विश्वास संपादन करत विजय मिळवला. त्यांच्या या यशामुळे संपूर्ण परिसरात कौतुक आणि चर्चा सुरू आहे. विशेष म्हणजे वयाच्या या टप्प्यावरही या आजीबाईंचा उत्साह, जिद्द आणि जनसंपर्क पाहता अनेक युवकही थक्क झाले. त्या दररोज वॉर्डात फिरून प्रत्येक मतदाराची भेट घेत, संवाद साधत आणि समस्या ऐकत होत्या. कुठलाही आळस न करता त्या ‘फटका’ मारत गावात फिरायच्या, मतदारांशी मनमोकळा संवाद साधायच्या. त्यांच्या हा जोश पाहता त्या खरोखरच युवकांसाठी प्रेरणादायी ठरल्या, अशी प्रतिक्रिया दिली आहे. “७७ वर्षांच्या असूनही त्यांच्यात prचंड ऊर्जा होती. बसून प्रचार करण्याऐवजी त्या स्वतः चालत प्रत्येकाच्या घरी गेल्या, बोलल्या. हा उत्साह पाहून मी माझा मतदानाचा हक्क त्यांच्यासाठी बजावला आणि त्यांना निवडून आणले. माझ्या मते त्या महाराष्ट्रातील सर्वांत वयोवृद्ध आणि तरीही सर्वाधिक ऊर्जावान आजीबाई उमेदवार असाव्यात,” अशी भावना मतदाराने व्यक्त करत आजीबाई विजयी झाल्यानंतर गावातला नागरिकांनी तिची बुलेटवर मिरवणूक काढली आहे. दरम्यान, नशिराबाद हे गाव प्राचीन परंपरा आणि संस्कृती जपणारे गाव म्हणून ओळखले जाते. याच गावात यावेळी पहिल्यांदा नगरपरिषदची निवडणूक पार पडली. त्यामुळे निवडणुकीकडे सर्वांचे लक्ष लागून होते. तिकीट वाटपाच्या टप्प्यावरही राजकीय हालचाली वेगात होत्या. झेडपी सदस्य कविता रंधे यांना उमेदवारी देण्याचा निर्णय सुरुवातीला निश्चित मानला जात होता, मात्र प्रत्यक्ष निवडणुकीत वेगळे चित्र समोर आले. अनुभव, जिद्द आणि लोकसंपर्काच्या जोरावर ७7 वर्षांच्या आजीबाईंनी बाजी मारत इतिहास घडवला. या निवडणुकीतून वय हा राजकारणातील अडथळा नसून इच्छाशक्ती, लोकांशी नाते आणि प्रामाणिक प्रयत्न महत्त्वाचे असतात, हे पुन्हा एकदा अधोरेखित झाले आहे. नशिराबादच्या या आजीबाईंचा विजय आता संपूर्ण जिल्ह्यात प्रेरणादायी उदाहरण म्हणून पाहिला जात आहे... बाईट_जनाबाई .. बाईट _योगेश पाटील नगराध्यक्ष .. बाईट _लालचंद पाटील.. नगरसेवक. बाईट नातू
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Dec 22, 2025 11:52:15
Jasa, Bihar:मुकुल जायसवाल स्लग - नाबालिग से दुष्कर्म प्रयास मामले में आरोपी एक घंटे में गिरफ्तार चैनपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव की घटना, डीएसपी भभुआ ने पोक्सो एक्ट में कार्रवाई की पुष्टि की वियो - भभुआ डीएसपी मनोरंजन कुमार भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि चैनपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का गंभीर मामला सामने आया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई। डीएसपी ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के महज एक घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान लवकुश के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मोहनिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है और वर्तमान में अपने मामा के गांव में रह रहा था। पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि वह शौच के लिए बाहर गई थी, इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ मारपीट करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पुलिस ने मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और प्रारम्भिक जांच में वह बेरोजगार युवक बताया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाना पुलिस की प्राथमिकता है और इस मामले में पोक्सो एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी。 बाइट - मनोरंजन भारती - डीएसपी भभुआ
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Dec 22, 2025 11:51:42
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:एंकर राजनांदगांव शहर के नंदई चौक में देर रात मंदिर से जुड़ी मूर्तियों को हटाए जाने की घटना सामने आने के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। चौक के पास स्थित सतनाम सामाजिक भवन के ठीक बगल में एक पेड़ के नीचे स्थापित शिवलिंग और भगवान गणेश की मूर्तियों को अज्ञात लोगों द्वारा हटा दिए जाने की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों से जुड़े लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। घटना से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नंदई चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर स्थिति को नियंत्रित किया। इसके बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा उसी स्थान पर पुनः शिवलिंग की स्थापना कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। मौके पर मौजूद राजनांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था
0
comment0
Report
Dec 22, 2025 11:51:37
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस शहर में लेबर कॉलोनी पार्क पर आज दिन सोमवार को स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय पूर्व ऊर्जा मंत्री की 69वी जयंती पर लेबर कॉलोनी की जनता परिवार की मांग को रखते हुए पूर्व भाजपा सभासद प्रत्याशी पीयूष बब्बू ने हाथरस जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा रामवीर उपाध्याय को एक ज्ञापन सोपा ज्ञापन में उन्होंने लेबर कॉलोनी के पार्क में स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय की प्रतिमा स्थापित करने के लिए अपनी मांग को रखा जिससे हाथरस की जनता में प्रतिभा को देखकर अपने दिलों में उनकी यादों को संजोये रखे, स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय लेवर कॉलोनी निवासियों को अपना परिवार समझते थे और उनके हमेशा दुख में साथ खड़े भी रहे जब पूर्व ऊर्जा मंत्री थे तब कॉलोनी पर एक संकट आया था और कॉलोनी वासियों का आशियाना छीन रहा था तभी मंत्री ने सरकार में एक मंत्री रहे उनसे वार्तालाप कर तत्काल उस काम को रुकवाया था जिससे कॉलोनी वासियो
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 22, 2025 11:51:02
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ जिला विशेष शाखा और बेगू थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 44 किलो 300 ग्राम अफीम डोडा चूरा जब्त किया। एस्कर्टिंग कार सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह अभियान जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में चलाया गया। नाकाबंदी के दौरान ब्रेजा और फ्रोक्स कार को रोका गया और तस्करी में प्रयुक्त दोनों वाहनों को जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में अर्जुन, शुभम, गणपत और गौतम शामिल हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई जिले में मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ा सफलता कदम मानी जा रही है。
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 22, 2025 11:50:30
Alwar, Rajasthan:मनरेगा का नाम बदलना गरीबों और गांधी के विचारों का अपमान: टीकाराम जूली अलवर。 मोदी–शाह सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलने के निर्णय के विरोध में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी अलवर के आह्वान पर मिनी सचिवालय परिसर में धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे。 धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मनरेगा कोई सामान्य योजना नहीं, बल्कि गरीब, मजदूर और ग्रामीण भारत की जीवनरेखा है। इस योजना का नाम बदलना महात्मा गांधी के योगदान और उनके विचारों का अपमान है。 टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार योजनाओं के नाम बदलकर देश के इतिहास और विचारधारा को मिटाने का प्रयास कर रही है, जिसे कांग्रेस कभी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा ने ग्रामीण गरीबों को सम्मानजनक रोजगार देने का काम किया है और यह योजना लाखों परिवारों की रोज़ी-रोटी का आधार बनी हुई है。 उन्होंने स्पष्ट किया कि मनरेगा के नाम में किया गया बदलाव केवल प्रशासनिक फैसला नहीं, बल्कि एक वैचारिक हस्तक्षेप है, जिससे योजना की आत्मा और उसके ऐतिहासिक महत्व को ठेस पहुंचती है। कांग्रेस पार्टी जनहित से जुड़ी योजनाओं के साथ राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेगी और इस निर्णय के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जारी रखेगी।
0
comment0
Report
AMAjay Mishra
Dec 22, 2025 11:49:45
Rewa, Madhya Pradesh:विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। आज से इंदौर और रीवा के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा संचालित इस फ्लाइट के शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। अब ट्रेन या बस से करीब 15 घंटे में पूरी होने वाली यह यात्रा महज 1 घंटे 45 मिनट में पूरी हो सकेगी। पहले ही दिन इस उड़ान की सभी सीटें फुल रहीं, जिससे साफ है कि इस रूट पर यात्रियों की भारी मांग है। 70 सीटर विमान, 4700 रुपए किराया यह फ्लाइट 70 सीटर विमान से संचालित की जा रही है। इसका किराया करीब 4700 रुपए रखा गया है। इस हवाई सेवा से केवल रीवा ही नहीं, बल्कि सतना, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, मऊगंज और मैहर जैसे विंध्य क्षेत्र के अन्य जिलों को भी सीधा लाभ मिलेगा। अब तक इंदौर से प्रदेश में केवल जबलपुर के लिए सीधी उड़ान थी, अब रीवा दूसरी सीधी प्रादेशिक हवाई सेवा बन गई है。 डिप्टी सीएम बोले- विकास को मिलेगी नई दिशा डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि इंदौर-रीवा सीधी फ्लाइट की शुरुआत विंध्य क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक कदम है। इससे क्षेत्र की हवाई कनेक्टिविटी मजबूत होगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और रोजगार के क्षेत्र में लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। सरकार का लक्ष्य प्रदेश के हर संभाग को बेहतर हवाई सुविधा से जोड़ना है。 लंबे समय से थी मांग ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत सिंह जादौन ने बताया कि इस उड़ान की मांग लंबे समय से की जा रही थी। विंध्य क्षेत्र के हजारों लोग इंदौर और आसपास के शहरों में रहते हैं। इस सेवा से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी नई रफ्तार मिलेगी।
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Dec 22, 2025 11:49:23
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के खतोला गांव निवासी आदित्य के साथ दो नकली पुलिस कर्मी बनकर ठगी करने वाले गिरोह ने भोले-भाले लोगों को फंसाया. गैंग पुरानी गाड़ी या मोटरसाइकिल की जरूरत वाले लोगों की तलाश करता था और उनके द्वारा खरीदी गई गाड़ी को चोरी की बताकर फर्जी पुलिस की वर्दी दिखा कर उनसे पैसे भी ले लेता था. आदित्य के अनुसार नवाब उर्फ धौला और उसके साथियों ने दो लाख हजार नौसठ रुपये कीमत की एक कार दी थी, जिसे कुछ दिनों बाद नवाब के साथी मुकीम ने दरोगा बताकर आदित्य के घर पहुंचकर गाड़ी चोरी बताकर ले लिया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के पास से पुलिस की वर्दी और लगभग 50,000 रुपये नकद बरामद हुए. मामले की जांच जारी है और अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है.
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Dec 22, 2025 11:49:08
Gulmarg, :40 दिन का सबसे कड़ा सर्दी का मौसम चिल्लई-कलां, कश्मीर और लद्दाख में बर्फबारी और बारिश के साथ शुरू हो गया है, जिससे जम्मू और कश्मीर में दो महीने से चले आ रहे सूखे का दौर खत्म हो गया है। कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी से लगभग दो महीने का सूखा खत्म हो गया है, जो चिल्लई कलां की शुरुआत के साथ हुआ है, जो इस क्षेत्र में 40 दिन का सबसे कड़ा सर्दी का मौसम होता है। बर्फ के आने से इस क्षेत्र पर कई तरह से असर पड़ा है, जैसे पर्यटन का फिर से शुरू होना, आर्थिक राहत, स्वास्थ्य और पर्यावरण को राहत, कृषि और बागवानी का फिर से शुरू होना, लेकिन समय पर कश्मीर में कई जगहों पर यात्रा में रुकावटें भी आईं। पिछले 48 घंटों से कश्मीर घाटी में पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो रही है, जिसमें मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन और मैदानी इलाकों में बारिश शामिल है, जिससे दो महीने से चला आ रहा सूखा खत्म हो गया है और धुंध/कोहरे का भी अंत हो गया है, जिससे AQI खतरनाक स्थिति से बेहतर हो गया है। गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों पर लगभग 5 से 18 इंच बर्फबारी हुई है। इससे साल के आखिर में त्योहारों के मौसम के लिए उम्मीदें फिर से जाग गई हैं, क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए सैकड़ों पर्यटक आ रहे हैं और स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग जैसे सर्दियों के खेलों को फिर से शुरू करने में मदद मिली है। बर्फबारी को सर्दियों के मौसम के लिए "गेम-चेंजर" माना जा रहा है, जो सूखे मौसम के कारण संघर्ष कर रहा था। स्टेकहोल्डर्स को क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या पर पर्यटकों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद है, क्योंकि गुलमर्ग और सोनमर्ग जैसे डेस्टिनेशन इस बर्फबारी के साथ "विंटर वंडरलैंड" में बदल गए हैं। बर्फबारी से "सूखी ठंड" की स्थिति से राहत मिली, जिससे खांसी और जुकाम जैसी सांस की बीमारियां बढ़ गई थीं। इसने स्मॉग और प्रदूषण को भी साफ किया, साथ ही पानी के उन ज़रूरी स्रोतों को भी फिर से भर दिया जो लंबे समय तक सूखे के कारण कम हो गए थे। जहां कश्मीर और लद्दाख में लोगों ने बर्फबारी का जश्न मनाया, वहीं खराब मौसम के कारण कुछ मुख्य रास्ते बंद हो गए, जिनमें श्रीनगर-लेह (SSG) हाईवे, मुगल रोड, सिंथन-किश्तवाड़ और बांदीपोरा-गुरेज रोड शामिल हैं, क्योंकि सड़कें फिसलन भरी हो गई थीं। इसके अलावा, खराब मौसम के कारण श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगभग 15 उड़ानें रद्द कर दी गईं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में जम्मू और कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी, ऊंचे इलाकों में ज़्यादा बर्फबारी होने की उम्मीद है, जो जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लिए बहुत ज़रूरी है। कल से 29 तारीख तक जम्मू कश्मीर और लद्दाख में मौसम सूखा रहेगा, 29 तारीख को एक और पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर से टकराने वाला है, IMD ने कहा।
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Dec 22, 2025 11:48:42
Dehradun, Uttarakhand:रिपोर्ट : स्लग :--- गुलदार की दस्तक... दहशत में ग्रामीण। एंकर :--- विकासनगर के छरबा इलाके में गुलदार की दस्तक ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी अलर्ट हो चुकी है... वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर गुलदार के पैरों के निशान को ढूंढने की कोशिश की.... वन विभाग ने ऐतियात के तौर पर इलाके में गश्त बढ़ाते हुए संभावित क्षेत्र में कैमरे लगाकर गुलदार का पता लगाने की कोशिश शुरू कर दी है... हालांकि अभी तक इलाके में गुलदार के होने की पुष्टि नहीं हो पाई है...लेकिन ग्रामीणों ने विभाग को गुलदार दिखने की सूचना दी है और सूचना पर वन विभाग इस मामले में कोई कोताही बरतना नहीं चाहता। फिलहाल कैमरो के जरिए गुलदार को ट्रेप करने की कोशिश जारी है。
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Dec 22, 2025 11:48:26
Sambhal, Uttar Pradesh:देश भर की सुर्खियों में चल रहे संभल की डेमोग्राफी बदलने के खुलासे के बाद अब तीर्थ नगरी संभल क्षेत्र में 52 सराय, 38 पुरे समेत हिंदू बाहुल्य मोहल्लों और गांवों के इस्लामिक नामकरण की कट्टरपंथी साजिश का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी CM योगी की संभल में हुई एक जनसभा में संभल का नाम बदलकर श्री कल्कि नगर किए जाने की मांग कर चुकी है. संभल क्षेत्र के इलाकों के इस्लामिक नामकरण की साजिश की जानकारी सामने आने पर श्री कल्कि सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/ बीजेपी नेता संजय पॉली ने बड़ा बयान देकर तीर्थ नगरी संभल क्षेत्र के इलाकों के इस्लामिक नाम बदलकर संभल क्षेत्र की जानकारी से संबंधित शास्त्रों में वर्णित नामों के आधार पर रखे जाने की मांग की है. श्री कल्कि सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय पॉली ने बयान देकर कहा, मुस्लिम आक्रांताओं के साथ ही सपा, बसपा और कांग्रेस ने हमेशा संभल के हिंदू जनमानस की धार्मिक भावनाओं, जमीनों और परिवारों के साथ अतिक्रमण किया, हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई... संभल की डेमोग्राफी बदले के लिए साजिश की गई... यही नहीं तीर्थ नगरी संभল के 52 सराय 36 पूरे, जिनके नामों का शास्त्रों में स्पष्ट उल्लेख है, साजिश के तहत सभी सराय, पुरों के नाम बदलकर इस्लामिक नाम रख दिए गए. श्री कल्कि सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय पॉली, श्री कल्कि मंदिर के युवा पुजारी मयंक शर्मा ने CM योगी से मांग की है कि तीर्थ नगरी संभল क्षेत्र के सभी इलाकों समेत गांवों के नाम बदलकर शास्त्रों में वर्णित नामों के आधार पर रखे जाएं. तीर्थ नगरी संभल क्षेत्र के इलाकों और गांवों के इस्लामिक नाम हटाकर शास्त्रों में वर्णित हिंदू नामों पर रखे जाने की श्री कल्कि सेना की मांग सामने आने के बाद Zee Media ने संभल शहर समेत संभل विकास खंड के गांवों के नामों की जानकारी दी. संभल विकास खंड के 101 ग्रामों की सूची में 80 फीसदी गांवों के नाम मुस्लिम निकले, हिंदू बाहुल्य इलाकों के नाम महमूदपुर, फतेहपुर, रसूलपुर, कमाल पुर, फतेहउल्ला गंज आदि निकले. हैरानी की बात यह है कि संभל क्षेत्र में हिंदू बाहुल्य गांवों और मोहल्लों के नाम मुस्लिम हैं. श्री कल्कि सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का दावा है कि संभल क्षेत्र के हाजी पुर का नाम पूर्व में कृष्णपुरी और गौमत पुर का गोविंद पूरी था, इसी तरह क्षेत्र के सभी इलाकों के शास्त्रों में लिखित नामों के आधार पर थे, लेकिन साजिश के तहत इलाके के नामों का भी इस्लामिक करण कर दिया गया. संभल को तीर्थ स्थल के स्वरूप में लाना है तो यह इस्लामिक नाम बदले जाए.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top