Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006
रामगढ़ विषधारी में 5 बाघिनें helicopter से राजस्थान आएंगी; बाघ-बाघिन अनुपात सुधरेगा
ACAshish Chauhan
Nov 11, 2025 06:54:26
Jaipur, Rajasthan
जयपुर-राजस्थान के जंगलों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में 5 बाघिनों को दूसरे राज्यों से शिफ्ट किया जाएगा. 3 मध्यप्रदेश और 2 महाराष्ट्र से बाघिनें चरणबद्ध तरीके से राजस्थान लाई जाएंगी. सबसे खास बात यह है कि इन बाघिनों की राजस्थान में एंट्री हेलीकॉप्टर से होगी. जल्द ही वन विभाग को एयरफोर्स से मंजूरी मिल सकती है. नवंबर के आखिरी में चरणबद्ध तरीके से इन बाघिनों को लाया जा सकता है. रामगढ़ विषधारी में फिलहाल बाघों की संख्या 7 है, लेकिन इन बाघिनों के आने के बाद संख्या बढ़कर 12 होगी. पहले चरण में मध्यप्रदेश और दूसरे चरण में महाराष्ट्र से शिफ्ट करना हो सकता है. पेंच, कान्हा, माधव टाइगर रिजर्व से बाघिन लाई जा सकती है. राजस्थान में बाघ-बाघिनों और शावकों की संख्या पहली बार 150 पार पहुंच गई है. 24 या 25 नवंबर को इन बाघों को राजस्थान में शिफ्ट किया जा सकता है. रणथम्भौर से रायगढ़ आएंगे बाघ. रणथम्भौर में नर बाघ के लिए पर्याप्त जगह नहीं है, बाघ-बाघिन अनुपात बिगड़ा है. विशेषज्ञों के अनुसार एक बाघ पर तीन बाघिन होनी चाहिए, लेकिन वर्तमान में रणथम्भौर में बाघ और बाघिनों की संख्या बराबर है. मेल टाइगर के लिए पर्याप्त जगह नहीं, इसलिए अनुपात ठीक करने के लिए कुछ बाघों को रणथम्भौर से सरिस्का शिफ्ट किया जा सकता है. रणथम्भौर में 15 शावक, करीब 33-33 बाघ बाघिन हैं. रामगढ़ विषधारी देश का 52वां और राजस्थान का चौथा बाघ अभयारण्य घोषित किया गया था. यह अभयारण्य रणथम्भौर के बफर क्षेत्र के रूप में कार्य करता है. इसे मई 2022 में अधिसूचित किया गया था, जिसमें 481.91 वर्ग किमी का कोर क्षेत्र और 1019.98 वर्ग किमी का बफर क्षेत्र शामिल है.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AJAvinash Jagnawat
Nov 11, 2025 08:31:06
Udaipur, Rajasthan:कृषि मंत्री मीणा ने उदयपुर में एग्रीकल्चर एंड लाइव स्टॉक इंटरप्रेन्योरशिप पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस मौके पर मीडिया के मुखातिब हुए मंत्री मीणा ने अंता चुनाव में प्रचार पर नही जाने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि वहां वसुंधरा जी इतनी बड़ी शख्सियत है, जो राजस्थान की दो बार मुख्यमंत्री रही। वहां पर उनकी और उनके बेटे की वहां गहरी पकड़ हैं। माइक्रो लेवल तक बेहतर मैनेजमेंट है। उन्होंने अपने स्तर पर किया लेकिन पर्दे के पीछे हमने भी किया है। वही राजस्थान के कई हिस्सों में प्याज के उचित दाम नहीं मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि माल ज्यादा आ जाता है तो दाम कम हो जाते हैं और माल कम रहता है तो दाम बढ़ जाते हैं। यह ट्रेंड काफी समय से चल रहा है। वही दिल्ली में हुए धमाके पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि दुखद घटना है। 11 साल के इतिहास में पहली ऐसा हमला हुआ है। एजेंसिया इसकी जांच कर रही है। दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा। उन्होंने अंता चुनवा प्रचार में नरेश मीणा की ओर से दिए बयान पर भी पलटवार किया।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Nov 11, 2025 08:30:44
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Nov 11, 2025 08:30:23
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ जिला निर्वाचन अधिकारी अजय सिंह राठौड़ ने बैठक के दौरान अहम जानकारी देते हुए बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरकर भी जमा करा सकते हैं। जिससे एसआईआर को गति मिल सके। झालावाड़, 10 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरकर भी जमा करा सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अजय सिंह राठौड़ ने यह जानकारी सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान दी। उन्होंने इस संबंध में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सूचना सभी युवाओं तक पहुंचाई जाए कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने के लिए ऑनलाइन माध्यम का उपयोग करने की भी सुविधा दी है। उन्होंने बताया कि मतदाता द्वारा गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरने से संबंधित वीडियो ट्यूटोरियल निर्वाचन विभाग के सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड किए गए हैं। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को सुझाव दिया कि विभिन्न प्रोफेशनल ऑर्गेनाइजेशंस में भी ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने के लिए समन्वय किया जाए。 गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरने से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु मतदाता केवल खुद अपने लिए ही ऑनलाइन गणना प्रपत्र भर सकता है। इसके लिए मतदाता सूची 2025 और आधार कार्ड का उपयोग करने वाले ई-हस्ताक्षर उपकरण पर मतदाता का नाम बिल्कुल एक जैसा होना चाहिए। इस प्रक्रिया में आगे बढ़ने के लिए मतदाता का मोबाइल नंबर मतदाता पहचान पत्र से लिंक होना जरूरी है। अपना गणना प्रपत्र ऑनलाइन जमा करने वाले मतदाता को बीएलओ द्वारा दिया जाने वाला फॉर्म भरने की आवश्यकत नहीं है। इस दौरान जिला कलक्टर ने जेवीवीएनएल, जलदाय, सार्वजनिक निर्माण विभाग, रसद, पशुपालन, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों के तहत चल रहे कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। बैठक में उप वन संरक्षक सागर पंवार, अतिरिक्त जिला कलक्टर अनुराग भार्गव, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Nov 11, 2025 08:27:39
Patna, Bihar:

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में मतदान जोर-शोर से जारी है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक 47.64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। सुबह के धीमे रुझान के बाद जैसे-जैसे दिन बढ़ा, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ बढ़ती गई। ग्रामीण इलाकों में महिलाओं और बुजुर्गों में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला। इस चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें पटना, गया, वैशाली, बेगूसराय, नालंदा, भागलपुर और मुंगेर जैसे जिले शामिल हैं। चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। अर्धसैनिक बलों की तैनाती के साथ हर बूथ पर वेबकास्टिंग की सुविधा भी रखी गई है। राजनीतिक दृष्टि से यह चरण बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसमें कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। सभी प्रमुख दल — राष्ट्रीय जनता दल (RJD), भारतीय जनता पार्टी (BJP), जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) और कांग्रेस — अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। शाम 5 बजे तक मतदान जारी रहेगा, जिसके बाद आयोग अंतिम मतदान प्रतिशत जारी करेगा।

0
comment0
Report
Nov 11, 2025 08:24:52
Musafirkhana, Uttar Pradesh:"डीएपी खाद की किल्लत पर भाकियू (क्रांतिकारी) ने उठाई आवाज, किसानों की बैठक में सरकार से की आपूर्ति की मांग अमेठी। मुसाफिरखाना क्षेत्र के वन विभाग निरीक्षण भवन में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (क्रांतिकारी) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमला प्रसाद त्रिपाठी ने की। इस दौरान जिले में डीएपी खाद की भारी कमी को लेकर किसानों ने गहरी चिंता जताई और सरकार से तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की। बैठक में उपस्थित किसानों ने बताया कि इस समय गेहूँ की बुआई का प्रमुख मौसम चल रहा है, लेकिन डीएपी खाद की अनुपलब्धता के कारण बुआई कार्य प्रभावित हो रहा है। किसानों ने कहा कि डीएपी गेहूँ की फसल के लिए अत्यंत आवश्यक खाद है, जिसके बिना फसल की पैदावार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Nov 11, 2025 08:24:45
Shravasti, Uttar Pradesh:दिल्ली धमाके में श्रावस्ती के युवक की मौत, तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, माँ और पिता का रो रो कर बुरा हाल। ज़ी मीडिया पहुंचा ग्राउंड ज़ीरो पर दिल्ली में हुए धमाके में श्रावस्ती जिले के एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गनेशपुर गांव के चिकनी पुरवा निवासी दिनेश मिश्रा के रूप में हुई है。 जानकारी के अनुसार, दिनेश मिश्रा दिल्ली में रहकर एक प्रिंटिंग प्रेस की दुकान पर मजदूरी करता था, जहाँ शादी के कार्ड और अन्य छपाई का काम किया जाता था। शुक्रवार की शाम हुए धमाके में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक दिनेश का भाई भी दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। उसी ने देर रात अस्पताल पहुँचकर उसकी पहचान की। परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो गांव में कोहराम मच गया। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ज़ी मीडिया ने ग्राउंड ज़ीरो पर जाकर परिवार का हाल जाना। ज़ी मीडिया ने मृतक दिनेश के पिता और उनकी मां से बात की। परिजनों ने बताया कि कई साल से वह दिल्ली में रह कर मजदूरी करता था। जब से इस खबर को परिवार ने सुना परिवार में मातम पसर गया। दिल्ली ब्लास्ट ने तीन बच्चों के सिर से पिता का साया छीन लिया और मां बाप ने अपने लाल को खो दिया।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Nov 11, 2025 08:24:27
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Nov 11, 2025 08:24:17
Baghpat, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के बागपत से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है… जहाँ नल से पानी भर रहे एक युवक को अचानक सांप ने डंसा। डंसते ही युवक के मुँह से एक आखिरी चीख निकली… और फिर उसकी आवाज़ पूरी तरह बंद हो गई। परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे… लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पूरी घटना बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र के सिनोली गांव की बताई जा रही है। गांव का ही रहने वाला रोहित रोज की तरह नल से पानी भर रहा था… तभी अचानक एक जहरीले सांप ने उसकी अंगुली पर डंस लिया। डंसते ही रोहित चीखकर गिर पड़ा और बोलना बंद कर दिया। परिजनों ने तत्काल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया… जहाँ से उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया है। रोहित की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है… और उसका इलाज जारी है。
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Nov 11, 2025 08:24:02
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले में रबी फसलों की बुवाई शुरू होते ही खाद संकट ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। प्रतापगढ़ सहकारी क्रय-विक्रय समिति और लैंपस केंद्रों पर मंगलवार को सुबह से ही किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। किसान यूरिया और डीएपी खाद की मांग को लेकर घंटों तक कतारों में खड़े रहे, लेकिन दोपहर तक अधिकांश केंद्रों पर खाद खत्म हो जाने से उन्हें निराश लौटना पड़ा। प्रतापगढ़ लैंपस पर हालात सबसे ज्यादा गंभीर रहे, जहां सुबह से सैकड़ों किसान खाद लेने पहुंचे। लैंपस अधिकारियों के अनुसार, केंद्र पर अब मात्र 300 बैग खाद ही शेष हैं, जबकि सैकड़ों किसान बारी का इंतजार कर रहे हैं। कुछ किसानों ने बताया कि वे तीन-तीन दिन से खाद लेने के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें खाद नहीं मिली। खाद की कमी से परेशान किसानों ने कहा कि समय पर खाद नहीं मिलने से बुवाई कार्य प्रभावित हो रहा है। खेत तैयार हैं, लेकिन पर्याप्त खाद उपलब्ध नहीं होने के कारण फसल बोनी में देरी हो रही है। किसानों ने प्रशासन से तत्काल खाद उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि बुवाई कार्य समय पर पूरा हो सके। वहीं, सहकारी समिति अधिकारियों का कहना है कि जिले में खाद की नई खेप आने की प्रक्रिया जारी है और चार से पांच दिनों में खाद की आपूर्ति फिर से शुरू हो जाएगी। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय रबी फसलों की बुवाई का अहम दौर चल रहा है। यदि किसानों को समय पर खाद नहीं मिली, तो फसल की उत्पादकता पर असर पड़ सकता है। जिलेभर में जारी खाद संकट ने किसानों में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है और सभी की निगाहें अब प्रशासन की अगली आपूर्ति पर टिकी हैं。
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Nov 11, 2025 08:23:14
Jehanabad, Bihar:बड़ी खबर जहानाबाद से है जहाँ घोसी विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हरिदासपुर गांव के बूथ नंबर-220 पर फर्जी मतदान करने को लेकर दो पक्षों के बीच मतदान केन्द्र से बाहर मारपीट हो गयी। मारपीट की इस घटना में दो लोग जख्मी हो गए। घटना घोसी थाना क्षेत्र के हरিদासपुर गांव की है। घायलों में अशोक कुमार एवं शुभम कुमार शामिल हैं। दोनों जख्मी मरीजों का इलाज गांव में ही निजी चिकित्सक से कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस प्रशासन मतदान केन्द्र पर पहुँच गया। मतदान केन्द्र पर शांति व्यवस्था कायम किए जाने के उद्देश्य से पुलिस ने एक पुरुष एवं महिला को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल मतदान केन्द्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। दोनों पक्षों की ओर से तनाव बना हुआ है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top