Back
छठ पूजा के बहाने बिहारी वोटर्स पर भाजपा-कांग्रेस की सियासी धार
VSVishnu Sharma
Oct 25, 2025 12:51:39
Jaipur, Rajasthan
धर्म-समाज के रास्ते सियासत ! छठ पूजा के बहाने बीजेपी की बिहारी वोटर्स में सेंध, कांग्रेस बोली- बिहारी मतदाता समझ रहे इनका नाटक
भारत की लोकाचार: भाजपा छठ पूजा के बहाने देशभर के बिहारी वोटर्स से संपर्क कर अपनी जमीन मजबूत कर रही है. एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत बीजेपी कार्यकर्ता बिहारी समुदाय से संपर्क कर छठ पूजा की मदद कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस का कहना है कि बिहारी मतदाता बीजेपी नेताओं के इस नाटक को समझ गए हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी तथा कांग्रेस हर संभव कोशिश कर रहे हैं. बिहार में चुनाव प्रचार से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश है. वहीं देशभर में फैले बिहारी वोटर्स को भी साधने की कवायद की जा रही है. बीजेपी छठ महापर्व के जरिए देशभर में फैले बिहारी वोटर्स से संपर्क कर अपनी जमीन मजबूत कर रही है. देश में राजस्थान सहित दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, तेलंगाना , पंजाब जैसे राज्यों में करीब दो करोड़ वोटर्स रहते हैं. एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत राज्यों की संस्कृतियों में परस्पर सहयोग और समन्वय के बहाने विभिन्न राज्यों और संस्कृति के लोगों से संपर्क कर रहे हैं. इस कड़ी में बीजेपी छठ के बहाने बिहारी वोटर्स से संपर्क साध रही है. अभियान की प्रदेश सह संयोजक सुमन शर्मा का कहना है कि छठ पूजा केवल एक धार्मिक कार्य नहीं, बल्कि यह भारत की लोक संस्कृति, प्रकृति के प्रति कृतज्ञता और सामूहिक आस्था का अद्भुत संगम है. एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के जरिए आज से राजस्थान के सभी जिलों में पार्टी की टीमें बिहारी समुदाय के बीच छठ पर्व मना रही है.
बिहारी मतदाता प्राची नवल का कहना है कि यह पर्व जितना सूर्य देव को समर्पित है. उतना ही यह छठी मैया की भक्ति का भी प्रतीक है. लोक कथाओं और मान्यताओं के अनुसार, छठी मैया को सूर्य देव की बहन माना गया है. इसलिए, छठ के दौरान व्रती (व्रत करने वाले) सूर्य देव को अर्घ्य देकर अपनी बहन छठी मैया को प्रसन्न करते हैं. यह भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और प्रकृति के सामंजस्य का प्रतीक है. वहीं मैया से बच्चों की मंगल कामना और सुरक्षा की मनौती मांगते हैं. यही वजह है कि जाति बिरादरी के भेदभाव के बिना सब लोग यह त्यौहार मनाते हैं. बीजेपी कार्यकर्ता हमारे बीच आकर पर्व मनाने में सहयोग कर रहे हैं.
राजस्थान में अनुमानित 6 लाख से ज्यादा बिहारी रहते हैं। इनमें से अधिकांश कोटा, जयपुर, जोधपुर, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़ में रहते हैं। इनमें कुछ लोग अभी भी बिहार में वोटर्स के तौर पर दर्ज हैं, जबकि कुछ यहीं बस गए हैं, लेकिन उनके रिश्तेदार बिहार में रहते हैं। बीजेपी की कोशिश है किCampaign के इन्हे पार्टी से जोड़ा जाये. बीजेपी उन्हें प्रोत्साहित कर रही है कि वे अपने परिवार के सदस्यों को पार्टी का समर्थन करे. बीजेपी की स्थानीय इकाईयों को जिलों में बिहारी प्रवासियों के साथ अगले पांच दिन छठ पर्व मनाने के लिए कहा गया है. बिहारी मतदाता नेहा सिंह कहती है कि छठ पर्व बिहारी समाज का एक बड़ा और पवित्र त्यौहार है. ऐसा पहली बार है जब कोई पार्टी उनके बीच में इस त्यौहार को मना रही है. ये अच्छी बात है कि जिन बिहारी समाज के लोगों को जो भी इस पर्व पर सामान की जरूरत है वो पार्टी की तरफ से उपलब्ध कराया जा रहा है.
दूसरी ओर बीजेपी की इस रणनीति को कांग्रेस नाटक बता रही है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा बिहार और देश की जनता भाजपा के ढकोसलों को समझ चुकी है. बिहार का मतदाता समझदार है. उन्होंने नीतीश सरकार को देखा है. अब वो इनके किसी भी तरह के झांसे में आने वाले नहीं है. छठ पर्व के बहाने से या अन्य आर्थिक लाभ, भाजपा कितनी कोशिश कर ले,但 इस बार बिहार से उन्हें निराशा हाथ लगेगी.
बाइट - सुमन शर्मा ,सह संयोजक "एक भारत श्रेष्ठ भारत" अभियान
बाइट - प्रताप सिंह खाचरियावास , वरिष्ठ नेता कांग्रेस
बाइट - प्राची नवल - बिहारी मतदाता
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SPSanjay Prakash
FollowOct 25, 2025 15:04:081
Report
MPMahesh Pareek
FollowOct 25, 2025 15:03:541
Report
NPNavratan Prajapat
FollowOct 25, 2025 15:03:362
Report
ANAJAY NATH
FollowOct 25, 2025 15:02:540
Report
DKDeepesh Kumar
FollowOct 25, 2025 15:02:31Noida, Uttar Pradesh:वहीं सोसाइटी के लोगों का कहना है कि देर रात तक प्रिंसली मार्केट में दुकानें खुली रहती हैं...जिसके चलते आए दिन बवाल होता है...
0
Report
HKHitesh Kumar
FollowOct 25, 2025 15:02:150
Report
ANAJAY NATH
FollowOct 25, 2025 15:02:00Sambalpur, Odisha:ସମ୍ବଲପୁର ଗୁରୁପଡା ରେ ଅଗ୍ନିକାଣ୍ଡ | ଅଗ୍ନିକାଣ୍ଡ ସ୍ଥଳ ରେ ଅଗ୍ନିଶମ ବାହିନୀ | ଅଗ୍ନିକାଣ୍ଡ ର କାରଣ ଅସ୍ପଷ୍ଟ |
0
Report
MKManitosh Kumar
FollowOct 25, 2025 15:01:510
Report
AAAteek Ahmed
FollowOct 25, 2025 15:01:160
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowOct 25, 2025 15:01:060
Report
BCBasudeb Chatterjee
FollowOct 25, 2025 15:00:550
Report
BCBasudeb Chatterjee
FollowOct 25, 2025 15:00:320
Report
VSVishnu Sharma
FollowOct 25, 2025 15:00:150
Report
3
Report
0
Report
