Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dungarpur314001

मोवाई में विजयदशमी शताब्दी वर्ष समारोह का भव्य पथ संचलन

ASAkhilesh Sharma
Oct 07, 2025 03:02:16
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर विधानसभा आसपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन आसपुर मोवाई में विजयदशमी शताब्दी वर्ष समारोह मनाया डूंगरपुर जिले के मोवाई गाँव में मोवाई मंडल के स्वयं सेवकों की ओर से विजयदशमी संघ शताब्दी वर्ष को लेकर पथ संचलन आयोजन हुआ। गांव के चौबीसा समाज के नोहरे से संचलन का शुभारंभ हुआ। संचलन का सर्व समाज के लोगो द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं प्रत्येक घर के बाहर लोगों द्वारा आकर्षक रंगोली सजाकर संचलन का भव्य स्वागत किया गया। पथ संचलन में स्वयंसेवकों ने घोष की ताल पर कदम से कदम मिलाते हुए गांव के मोवाई मोड, परशुराम चौक, सेवा बस्ती, बॉडीफला , गरबा मंडल चौक, गोस्वामी मोहल्ला, शिरा बावसी, डूंगरी फला, शिव मंदिर होते हुए पुनः नोहरे में पहुंचा। जहां पर शस्त्र पूजन के बाद बौद्धिक कार्यक्रम हुआ।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRaju Raj
Oct 07, 2025 04:47:56
Delhi, Delhi:10 अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार थाना शालीमार बाग एवं थाना महेन्द्रा पार्क क्षेत्र से 10 अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार 07 स्मार्टफोन (बैन IMO ऐप इंस्टॉल) एवं 10 बांग्लादेशी राष्ट्रीय पहचान पत्र बरामद。 उत्तर-पश्चिमी जिले की विदेशी शाखा (Foreigner Cell) की टीम ने तीन अलग-अलग अभियानों में 10 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से 8 व्यक्ति थाना शालीमार बाग क्षेत्र से तथा 2 व्यक्ति थाना महेन्द्रा पार्क क्षेत्र से पकड़े गए। सत्यापन के दौरान पाया गया कि वे भारत में अवैध रूप से रह रहे थे तथा दिन में भीख एवं रात में आपत्तिजनक गतिविधियों में शामिल थे。 पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक हैदरपुर मेट्रो स्टेशन तथा नई सब्जी मंडी, महेन्द्रा पार्क के आसपास देखे गए हैं। रूटीन चेकिंग के दौरान एकत्र की गई कार्रवाई योग्य सूचना के आधार पर टीम ने मुखबिर की सहायता से छापेमारी की। इस दौरान थाना शालीमार बाग क्षेत्र में हायदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास 8 संदिग्ध व्यक्तियों तथा थाना महेन्द्रा पार्क क्षेत्र में नई सब्जी मंडी के पास 2 संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने स्वयं को भारतीय नागरिक बताया, परंतु उनके विरोधाभासी बयान एवं संदिग्ध हावभाव ने उनकी पहचान पर संदेह उत्पन्न किया। विस्तृत जांच के दौरान उनके दस्तावेजों की जांच, डिजिटल फुटप्रिंट्स के विश्लेषण एवं मोबाइल गैलरी तथा सोशल मीडिया खातों की पड़ताल में यह स्पष्ट हुआ कि उनके बांग्लादेश से गहरे संबंध हैं। ऑनलाइन गतिविधियों और बांग्लादेशी खातों से जुड़ाव के प्रमाणों के आधार पर यह पुष्टि हुई कि वे अवैध रूप से भारत में निवास कर रहे बांग्लादेशी नागरिक हैं, जिसके पश्चात् उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उनके मोबाइल फोन एवं इंस्टाग्राम खातों से बांग्लादेश स्थित स्थानों की तस्वीरें बरामद हुईं। कड़ी पूछताछ में उन्होंने अपनी वास्तविक बांग्लादेशी नागरिकता स्वीकार की तथा अपने राष्ट्रीय पहचान पत्र प्रस्तुत किए। आगे यह भी खुलासा हुआ कि उन्होंने जेंडर-अफर्मिंग सर्जरी (GAS) कराई थी ताकि वे महिलाओं जैसा दिख सकें। अपनी पहचान छिपाने हेतु वे भारी मेकअप, साड़ी या सलवार सूट, नकली बाल (विग्स) और अन्य स्त्री-संबंधी आभूषणों का उपयोग करते थे। उन्होंने अपनी आवाज़ एवं शारीरिक हावभाव भी महिला जैसी बनाने हेतु परिवर्तित किए हुए थे। यह सफल ऑपरेशन विदेशी शाखा की तकनीक-आधारित पुलिसिंग के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जहाँ साइबर इंटेलिजेंस, निगरानी और फील्ड ऑपरेशंस को समन्वित रूप से उपयोग में लाकर अवैध प्रवास जैसी गंभीर चुनौतियों का प्रभावी समाधान किया जा रहा है। पकड़े गए सभी अभियुक्तों को बिना वैध यात्रा दस्तावेज़, वीज़ा या अनुमति पत्र के भारत में निवासरत पाया गया, जिससे उन्होंने Foreigners Act, 1946 एवं अन्य प्रासंगिक आप्रवासन कानूनों का उल्लंघन किया है। 1 मोहम्मद अनवर हुसैन @ रानी पुत्र अबुल हुसैन ट्रांसजेंडर 43 वर्ष ग्राम- तत खाना, पोस्ट- एलएन मिल्स, थाना- सिद्दिरगंज, जिला- नरायनगंज, राज्य- नरायनगंज, बांग्लादेश 2 मोहम्मद जकारिया सिकदर @ टोमा पुत्र शाह आलम सिकदर ट्रांसजेंडर 27 वर्ष ग्राम- आमतली, पोस्ट- कताखाली, थाना- नलचिटी, जिला- झलाकाठी, राज्य- बरिशाल, बांग्लादेश 3 मोहम्मद आलमिन @ ईशू पुत्र मोहम्मद अनवर ट्रांसजेंडर 26 वर्ष ग्राम- बंदर, पोस्ट- बंदर, थाना- बंदर, जिला- नरायनगंज, राज्य- नरायनगंज, बांग्लादेश 4 तपोश विश्वास @ नंदनी पुत्र ले. रॉबिन विश्वास ट्रांसजेंडर 37 वर्ष ग्राम- मरियम पाड़ा, पोस्ट- खुलना, थाना- खुलना टाउन, जिला- खुलना, राज्य- खुलना, बांग्लादेश 5 मोहम्मद मेहदी हसन सजल @ लीमा पुत्र कमरुल हसन अक्कास ट्रांसजेंडर 21 वर्ष ग्राम- काठपट्टी रोड वार्ड नं.-7, पोस्ट- बरगुना, थाना- बरगुना, जिला- बरगुना, राज्य- बरगुना, बांग्लादेश 6 मोहम्मद सैयद चौधरी @ निशिता पुत्र ए. जलिल चौधरी ट्रांसजेंडर 35 वर्ष ग्राम- कैमु‍दिन, पोस्ट- गोलान्डो, थाना- गोलान्डो, जिला- राजबाड़ी, राज्य- ढाका, बांग्लादेश 7 मोहम्मद पिंटू @ पिंकी पुत्र मोहम्मद मोस्तफा ट्रांसजेंडर 37 वर्ष ग्राम- आनंदीपुर, पोस्ट- सोनाइमुरी, थाना- सोनाइमुरी, जिला- नोआखाली, बांग्लादेश 8 सूरज हवलदार @ अन्नी पुत्र बारिक हवलदार ट्रांसजेंडर 20 वर्ष ग्राम- कालीबाड़ी, पोस्ट- कालीबाड़ी, थाना- रूपशा, जिला- खुलना, राज्य- खुलना, बांग्लादेश 9 मोहम्मद आलिफ होसन अकांदा सोजीब @ स्नेहा पुत्र अबुल कलाम अकांदा आज़ाद ट्रांसजेंडर 25 वर्ष ग्राम- श्रीबर्दी, पोस्ट- श्रीबर्दी, थाना- शेरपुर, जिला- शेरपुर, राज्य- श्रीबर्दी, बांग्लादेश 10 मोहम्मद महाबुल अहमद @ मौरी पुत्र सिराज अली ट्रांसजेंडर 43 वर्ष ग्राम- बुल्ला, पोस्ट- बुल्ला, थाना- लखाई थाना, जिला- शिलेट, राज्य- होबीगंज, बांग्लादेश *बरामदगी:* 07 स्मार्टफोन, जिनमें प्रतिबंधित IMO ऐप इंस्टॉल पाया गया 10 बांग्लादेशी राष्ट्रीय पहचान पत्र उनके फोन गैलरी से बरामद विदेशी नागरिकों की निर्यात/निर्वासन (Deportation) की कार्रवाई Foreigners Regional Registration Office (FRRO) के साथ समन्वय में प्रारंभ की जा रही है। दिल्ली पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून एवं व्यवस्था बनी रहे तथा अवैध रूप से निवास करने वाले सभी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Oct 07, 2025 04:47:24
Nuh, Haryana:नकली सोने की ईंट बेचकर ठगी करने वाले दो आरोपी काबू, आरोपियों से फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल, नकली सोने की ईंट, हथौड़ी सहित अन्य समान बरामद । साइबर थाना नूंह पुलिस ने नकली सोने की ईंट बेचकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के दो शातिर ठगों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी सिम कार्ड, मोबाइल फोन, नकली सोने की ईंट के टुकड़े, हथौड़ी और छैनी सहित कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इब्बन पुत्र कासम निवासी तिरवाड़ा थाना बिछौर तथा तौफिक पुत्र महमूद निवासी सालाहेड़ी थाना नूंह के रूप में हुई है। साइबर अपराध की रोकथाम हेतु साइबर पुलिस की एक टीम घासेड़ा बाईपास पर मौजूद थी। उसी दौरान सूचना मिली कि इब्बन और तौफिक फर्जी सिमों की मदद से लोगों को सोने की ईंट बेचने का झांसा देकर ठगी करते हैं और फिलहाल बाईपास पर मौजूद हैं। सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत रेड कर दो युवकों को दबोच लिया जिन्होंने पूछताछ में उपरोक्त इब्बन और तौफीक के रूप में अपनी पहचान बताई। तलाशी लेने पर इब्बन से एक मोबाइल फोन, अन्य व्यक्तियों के नाम जारी दो सिम कार्ड और एक छोटी पॉलीथिन में पीले रंग की धातु के सैंपल मिले। जबकि तौफिक से एक मोबाइल फोन, एक हथौड़ी, छैनी और नकली सोने की ईंट के टुकड़े बरामद किए गए। दोनों के मोबाइल की जांच में कई संदिग्ध चैट, व्हाट्सऐप पर ईंटों के फोटो व क्यूआर कोड मिले।पुलिस के अनुसार पूछताछ में इब्बन और तौफिक ने स्वीकार किया कि वे फर्जी सिम कार्ड का इस्तेमाल करके व्हाट्सऐप पर सोने की ईंट बेचने का झांसा देते और लोगों से ठगी करते थे। पुलिस आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर अब मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनका नेटवर्क कहां-कहां फैला हुआ है और अब तक कितने लोगों से ठगी की जा चुकी है।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 07, 2025 04:46:56
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली हाई कोर्ट से किलोखड़ी, खिजराबाद, नांगली राजापुर और गढ़ी मेंडू गांवों के सैकड़ों किसानों को राहत मिली है। इन लोगों की ज़मीनें 1989 में यमुना तटीयकरण परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई थीं। कोर्ट ने मुआवजा राशि 89,600 प्रति बीघा से बढ़ाकर 2 लाख से अधिक प्रति बीघा कर दिया है।कोर्ट ने सरकार को बकाया राशि ब्याज सहित देने का निर्देश दिया है। जस्टिस तारा वितstata गंजू की बेंच का यह फैसला 140 से अधिक अपीलों पर आया, जो ग्रमीणों ने 2006 के एक निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दायर की थीं। उस फैसले में निचली अदालत ने मुआवजा राशि 27,344 से बढ़ाकर 89,600 प्रति बीघा किया गया था। हाई कोर्ट ने ये मानते हुए कि किसानों को ज़मीन का उचित मूल्य नहीं मिला, इस मुआवजा राशि को 2 लाख प्रति बीघा कर दिया था।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 07, 2025 04:46:49
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर से अजान को लेकर विवाद गहरा गया है. हनुमान सेना नामक हिंदू संगठन ने मोर्चा खोलते हुए प्रशासन को एक सप्ताह के भीतर सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने का अल्टीमेटम दिया है. संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वे शहर में हर घर पर बड़े स्पीकर लगाकर दिनभर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने मंगलवार को प्रशासन को सीधी चुनौती देते हुए कहा, अगर एक सप्ताह के अंदर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए, तो हम हर घर में बड़े-बड़े स्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इसके कारण उत्पन्न होने वाले किसी भी ध्वनि प्रदूषण और उससे जुड़ी व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. संगठन के इस ऐलान के बाद शहर में माहौल गरमाने की आशंका है. प्रशासन ने अभी इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन इस अल्टीमेटम ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है.
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Oct 07, 2025 04:46:35
Narmadapuram, Madhya Pradesh:एंकर नर्मदापुरम जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है ऐसा ही एक मामला सेमरीहरचंद में सामने आया जहां नगर के साप्ताहिक बाजार में स्थित एक होम्योपैथिक क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया दरअसल इस क्लीनिक का पंजीकरण 2023 के बाद से नवीनीकृत नहीं किया गया था इतना ही नहीं क्लीनिक की संचालिका डॉ सीमा सोनी होम्योपैथी की डिग्री होने के बावजूद एलोपैथिक इलाज कर रही थीं जो नियमों के विरुद्ध है स्वास्थ्य विभाग की टीम को जब इस बात की जानकारी लगी तो मौके पर पहुंचकर जांच की जांच के दौरान डॉक्टर सीमा सोनी बाकायदा मरीजों का इलाज करते हुए पाई गईं क्लीनिक में मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा था मरीज को बोटल इंजेक्शन लगा कर एलोपैथिक पद्धति से इलाज किया जा रहा था जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए क्लीनिक को सील कर दिया शिकायत के आधार पर जिला चिकित्सा अधिकारी नर्मदापुरम को लिखित शिकायत मिली थी जिसमें उनके द्वारा बताया गया था कि उनकी पत्नी राधाबाई का इलाज सेमरी हरचंद के साप्ताहिक बाजार स्थित डॉ सीमा सोनी के क्लीनिक में कराया गया था जिसमें इलाज के दौरान उनकी पत्नी का स्वास्थ्य बिगड़ने पर संतोष अहिरवार अपनी पत्नी को इलाज के लिए बाहर ले जा रहे थे उसी दौरान उनकी पत्नी राधाबाई की मौत हो गई इसके आधार पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनीता नागेश के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई टीम ने क्लीनिक की जांच की और पाया कि डॉ सीमा सोनी का क्लीनिक पंजीयन 2023 से नवीनीकृत नहीं हुआ था और डॉक्टर सीमा सोनी एलोपैथी इलाज करती पाई गई जो अनाराधिक है क्लीनिक सील करने की कार्यवाही की गई है
0
comment0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Oct 07, 2025 04:45:55
Korba, Chhattisgarh:कोरबा मेडिकल कॉलेज सह जिला अस्पताल के आयुष विंग में 3 महीने से ट्रेनिंग ले रही एक ट्रेनी डॉक्टर से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। ट्रेनी डॉक्टर ने छेड़खानी का आरोप आयुष विंग के ही सीनियर डॉक्टर पर लगाया है। पीड़िता ट्रेनी डॉक्टर का आरोप है की आयुष विंग के सीनियर डॉक्टर अमित मिश्रा ने चेकअप के बहाने जबरदस्ती शरीर को छूने की कोशिश की। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल घटना दिवस के दिन ट्रेनी डॉक्टर किसी काम से डॉक्टर अमित मिश्रा के स्टाफ रूम में गई थी। पीड़िता का आरोप है कि उसी समय डॉक्टर मिश्रा ने ट्रेनी डॉक्टर को अपने पास बुलाया और कहा, तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं लग रही है, मैं चेकअप कर देता हूं। जब ट्रेनी डॉक्टर ने मना किया और कहा कि वह ठीक है, तो सीनियर डॉक्टर नेजबरदस्ती जांच करने की कोशिश की और छेड़छाड़ की। वह किसी तरह ट्रेनी डॉक्टर कमरे से बाहर आई और तुरंत इस घटना की शिकायत मेडिकल कॉलेज के डीन से की। इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को भी घटना की जानकारी दी। परिजन अगली सुबह कोरबा पहुंचे और सिविल लाइन थाने में शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर धारा 354 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ट्रेनी डॉक्टर की शिकायत के आधार पर मामले की विभागीय जाँच भी होंगी जिसकी जाँच आंतरिक निवारण समिति करेगी जो दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेंगी.
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 07, 2025 04:45:45
Ranchi, Jharkhand:घाटशिला उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी का पलटवार। भारतीय जनता पार्टी ने कहा की घाटशिला उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा काफी ज्यादा तनाव में है। भाजपा नेता और पूर्व विधायक अमित मंडल ने कहा कि जहां इस बात को लेकर चर्चा थी कि रामदास सोरेन के निधन के बाद उनके बेटे को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी और फिर वह चुनाव में जाएंगे। लेकिन एक वर्षों में सरकार का जो परफॉर्मेंस है उन्हें खुद कॉन्फिडेंस नहीं कि वह बाई इलेक्शन जीत पाएगी।सरकार का डर साफ दिख रहा है, इसलिए उन्होंने पहले मंत्री नहीं बनाया। बीजेपी का भरोसा है कि यह चुनाव इंडिया गठबंधन के लिए दिक्कत साबित होगा और हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 07, 2025 04:45:30
Ranchi, Jharkhand:बिहार विधानसभा के साथ झारखंड में घाटशिला विधानसभा के लिए भी उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। 11 नवंबर को घाटशिला विधानसभा के लिए मतदान होंगे। इस उपचुनाव झारखंड मुक्ति मोर्चा और इंडिया गठबंधन एक नई रणनीति के साथ चुनावी मैदान में होगी। पूर्व में जो उपचुनाव हुए थे उसमें सीट खाली होने के बाद पहले कैंडिडेट को मंत्री बनाया गया और फिर विधायक के लिए चुनाव लड़ाई गए जिसमें जीत भी हासिल हुई। लेकिन इस बार तमाम अटकलें के बीच मंत्री पद की शपथ नहीं दिलाई गई और सीधे चुनाव में जाया जा रहा है। इंडिया गठबंधन ऐसे 1 बड़ी रणनीति मान रही है जबकि विपक्ष के तेवर हमलावर हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा का दावा है कि हर चुनाव की अलग-अलग रणनीति होती है। पहले मंत्री बनाना फिर चुनाव में जाना कोई कानून तो नहीं है । घाटशिला के चुनाव परिणाम पहले से ही डिक्लेअर हैं क्योंकि भारी अंतर में हम वहां पर जीतेंगे ,विरोधी अगर जमानत बचा लेते हैं तो उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। घाटशिला चुनाव में दिख रहा है कि हमारे प्रत्याशी बहुत आराम से जीत रहे हैं।
0
comment0
Report
Oct 07, 2025 04:43:21
0
comment0
Report
ABATISH BHOIR
Oct 07, 2025 04:34:37
Kalyan, Maharashtra:डोंबिवली सर्पदंश मृत्यू प्रकरण. एका रात्रीत दोन बळी. डॉक्टर निलंबित. निष्काळजीपणा भोवला. सर्पदंशाने भाची आणि मावशीचा मृत्यू प्रकरणी मोठी कारवाई. शास्त्रीनगर रुग्णालयातील डॉक्टर संजय जाधव निलंबित. आयुक्तांच्या आदेशानंतर तडकाफडकी निलंबन. जनआंदोलनाच्या धास्तीने प्रशासन हतबल. डोंबिवली खंबाळपाडा परिसरात आठवड्याभरापूर्वी घडलेली घटना. विषारी सर्पदंशाने मृत्यू झालेल्या ४ वर्षांची चिमुरडी विकी भोईर. तिची मावशी श्रुती ठाकूर. या प्रकरणी कल्याण-डोंबवली महानगरपालिकेने मोठी कारवाई केली आहे. या दुर्दैवी घटनेत निष्काळजीपणा केल्याच्या आरोपावरून शास्त्रीनगर रुग्णालयातील डॉक्टर संजय जाधव यांना आयुक्तांच्या आदेशानुसार निलंबित करण्यात आले आहे. डोंबिवली पूर्व खंबाळपाडा आजदे गावातील भागीरथी अपार्टमेंटमध्ये राहणारी प्राणवी शाळेला सुट्टी असल्यामुळे मावशी श्रुतीकडे पाहुणी म्हणून गेली होती. पहाटे ५ वाजता दोघी झोपेत असताना त्यांना सापाने दंश झाला. तातडीने दोघींना केडीएमसीच्या शास्त्रीनगर रुग्णालयात दाखल करण्यात आले, मात्र प्रकृती गंभीर झाल्याने त्यांना ठाणे सिव्हिल हॉस्पिटलमध्ये हलवावे लागले. मात्र उपचारादरम्यान, दोघींचाही दुर्दैवी मृत्यू झाला. मृत मुलीच्या कुटुंबीयांनी शास्त्रीनगर रुग्णालय प्रशासनावर गंभीर आरोप केले आहेत. रुग्णालयात वेळेत आणि योग्य उपचार न मिळाल्यानेच या दोन्हींचा जीव गेला, असा घरच्यांचा आक्रोश आहे. या मृत्यूंना जबाबदार असलेल्या डॉक्टरांवर कठोर कारवाई करण्याची मागणी कुटुंबीय करत होते. या घटनेनंतर संतप्त झालेले सर्वपक्ष कार्यकर्ते आणि ग्रामस्थांनी उद्या शास्त्रीनगर रुग्णालयावर धडक मोर्चा काढण्याचा इशारा दिला होता. जनखोभ उसळण्यापूर्वीच आयुक्तांनी या प्रकरणात लक्ष घालून तडकाफडकी निलंबनाची कारवाई केली आहे.
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Oct 07, 2025 04:33:37
Thane, Maharashtra:भिवंडी सलाहुद्दीन शाळेच्या समोरील याह्या कंपाऊंड पिरानी पाडा परिसरातील एका भंगार गोदामाला अचानक भीषण आग लागली. आगीने संपूर्ण गोदामाला वेढले आणि लाखो रुपयांचे नुकसान झाले. या घटनेची माहिती मिळताच भिवंडी अग्निशमन दलाचे पथक घटनास्थळी पोहोचले आणि आग आटोक्यात आणण्याचे प्रयत्न सुरू केले. अग्निशमन दलाच्या जवानांनच्या तासनतास प्रयत्नांनंतर आग आटोक्यात आणली. बाजूला विजेचा पॉवर ट्रान्सफार्मर असल्याने कोणताही अनुचित प्रकार घडू नये यासाठी खबरदारी म्हणून आजूबाजूचा वीजपुरवठा तात্পुरत खंडित करण्यात आला. घटनेच्या आजूबाजूला दाट लोकवस्ती असूनही, अग्निशमन विभागाच्या तत्पर प्रतिसादामुळे आग पसरण्यापासून रोखली गेली. ज्यामुळे मोठी आपत्ती टळली. आगीचे कारण सध्या अज्ञात आहे. पोलिस आणि अग्निशमन दलाचे पथक घटनेचा तपास करत आहेत.
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top