Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110085
दिल्ली पुलिस ने 10 अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
RRRaju Raj
Oct 07, 2025 04:47:56
Delhi, Delhi
10 अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार थाना शालीमार बाग एवं थाना महेन्द्रा पार्क क्षेत्र से 10 अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार 07 स्मार्टफोन (बैन IMO ऐप इंस्टॉल) एवं 10 बांग्लादेशी राष्ट्रीय पहचान पत्र बरामद。 उत्तर-पश्चिमी जिले की विदेशी शाखा (Foreigner Cell) की टीम ने तीन अलग-अलग अभियानों में 10 ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से 8 व्यक्ति थाना शालीमार बाग क्षेत्र से तथा 2 व्यक्ति थाना महेन्द्रा पार्क क्षेत्र से पकड़े गए। सत्यापन के दौरान पाया गया कि वे भारत में अवैध रूप से रह रहे थे तथा दिन में भीख एवं रात में आपत्तिजनक गतिविधियों में शामिल थे。 पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक हैदरपुर मेट्रो स्टेशन तथा नई सब्जी मंडी, महेन्द्रा पार्क के आसपास देखे गए हैं। रूटीन चेकिंग के दौरान एकत्र की गई कार्रवाई योग्य सूचना के आधार पर टीम ने मुखबिर की सहायता से छापेमारी की। इस दौरान थाना शालीमार बाग क्षेत्र में हायदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास 8 संदिग्ध व्यक्तियों तथा थाना महेन्द्रा पार्क क्षेत्र में नई सब्जी मंडी के पास 2 संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने स्वयं को भारतीय नागरिक बताया, परंतु उनके विरोधाभासी बयान एवं संदिग्ध हावभाव ने उनकी पहचान पर संदेह उत्पन्न किया। विस्तृत जांच के दौरान उनके दस्तावेजों की जांच, डिजिटल फुटप्रिंट्स के विश्लेषण एवं मोबाइल गैलरी तथा सोशल मीडिया खातों की पड़ताल में यह स्पष्ट हुआ कि उनके बांग्लादेश से गहरे संबंध हैं। ऑनलाइन गतिविधियों और बांग्लादेशी खातों से जुड़ाव के प्रमाणों के आधार पर यह पुष्टि हुई कि वे अवैध रूप से भारत में निवास कर रहे बांग्लादेशी नागरिक हैं, जिसके पश्चात् उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उनके मोबाइल फोन एवं इंस्टाग्राम खातों से बांग्लादेश स्थित स्थानों की तस्वीरें बरामद हुईं। कड़ी पूछताछ में उन्होंने अपनी वास्तविक बांग्लादेशी नागरिकता स्वीकार की तथा अपने राष्ट्रीय पहचान पत्र प्रस्तुत किए। आगे यह भी खुलासा हुआ कि उन्होंने जेंडर-अफर्मिंग सर्जरी (GAS) कराई थी ताकि वे महिलाओं जैसा दिख सकें। अपनी पहचान छिपाने हेतु वे भारी मेकअप, साड़ी या सलवार सूट, नकली बाल (विग्स) और अन्य स्त्री-संबंधी आभूषणों का उपयोग करते थे। उन्होंने अपनी आवाज़ एवं शारीरिक हावभाव भी महिला जैसी बनाने हेतु परिवर्तित किए हुए थे। यह सफल ऑपरेशन विदेशी शाखा की तकनीक-आधारित पुलिसिंग के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जहाँ साइबर इंटेलिजेंस, निगरानी और फील्ड ऑपरेशंस को समन्वित रूप से उपयोग में लाकर अवैध प्रवास जैसी गंभीर चुनौतियों का प्रभावी समाधान किया जा रहा है। पकड़े गए सभी अभियुक्तों को बिना वैध यात्रा दस्तावेज़, वीज़ा या अनुमति पत्र के भारत में निवासरत पाया गया, जिससे उन्होंने Foreigners Act, 1946 एवं अन्य प्रासंगिक आप्रवासन कानूनों का उल्लंघन किया है। 1 मोहम्मद अनवर हुसैन @ रानी पुत्र अबुल हुसैन ट्रांसजेंडर 43 वर्ष ग्राम- तत खाना, पोस्ट- एलएन मिल्स, थाना- सिद्दिरगंज, जिला- नरायनगंज, राज्य- नरायनगंज, बांग्लादेश 2 मोहम्मद जकारिया सिकदर @ टोमा पुत्र शाह आलम सिकदर ट्रांसजेंडर 27 वर्ष ग्राम- आमतली, पोस्ट- कताखाली, थाना- नलचिटी, जिला- झलाकाठी, राज्य- बरिशाल, बांग्लादेश 3 मोहम्मद आलमिन @ ईशू पुत्र मोहम्मद अनवर ट्रांसजेंडर 26 वर्ष ग्राम- बंदर, पोस्ट- बंदर, थाना- बंदर, जिला- नरायनगंज, राज्य- नरायनगंज, बांग्लादेश 4 तपोश विश्वास @ नंदनी पुत्र ले. रॉबिन विश्वास ट्रांसजेंडर 37 वर्ष ग्राम- मरियम पाड़ा, पोस्ट- खुलना, थाना- खुलना टाउन, जिला- खुलना, राज्य- खुलना, बांग्लादेश 5 मोहम्मद मेहदी हसन सजल @ लीमा पुत्र कमरुल हसन अक्कास ट्रांसजेंडर 21 वर्ष ग्राम- काठपट्टी रोड वार्ड नं.-7, पोस्ट- बरगुना, थाना- बरगुना, जिला- बरगुना, राज्य- बरगुना, बांग्लादेश 6 मोहम्मद सैयद चौधरी @ निशिता पुत्र ए. जलिल चौधरी ट्रांसजेंडर 35 वर्ष ग्राम- कैमु‍दिन, पोस्ट- गोलान्डो, थाना- गोलान्डो, जिला- राजबाड़ी, राज्य- ढाका, बांग्लादेश 7 मोहम्मद पिंटू @ पिंकी पुत्र मोहम्मद मोस्तफा ट्रांसजेंडर 37 वर्ष ग्राम- आनंदीपुर, पोस्ट- सोनाइमुरी, थाना- सोनाइमुरी, जिला- नोआखाली, बांग्लादेश 8 सूरज हवलदार @ अन्नी पुत्र बारिक हवलदार ट्रांसजेंडर 20 वर्ष ग्राम- कालीबाड़ी, पोस्ट- कालीबाड़ी, थाना- रूपशा, जिला- खुलना, राज्य- खुलना, बांग्लादेश 9 मोहम्मद आलिफ होसन अकांदा सोजीब @ स्नेहा पुत्र अबुल कलाम अकांदा आज़ाद ट्रांसजेंडर 25 वर्ष ग्राम- श्रीबर्दी, पोस्ट- श्रीबर्दी, थाना- शेरपुर, जिला- शेरपुर, राज्य- श्रीबर्दी, बांग्लादेश 10 मोहम्मद महाबुल अहमद @ मौरी पुत्र सिराज अली ट्रांसजेंडर 43 वर्ष ग्राम- बुल्ला, पोस्ट- बुल्ला, थाना- लखाई थाना, जिला- शिलेट, राज्य- होबीगंज, बांग्लादेश *बरामदगी:* 07 स्मार्टफोन, जिनमें प्रतिबंधित IMO ऐप इंस्टॉल पाया गया 10 बांग्लादेशी राष्ट्रीय पहचान पत्र उनके फोन गैलरी से बरामद विदेशी नागरिकों की निर्यात/निर्वासन (Deportation) की कार्रवाई Foreigners Regional Registration Office (FRRO) के साथ समन्वय में प्रारंभ की जा रही है। दिल्ली पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून एवं व्यवस्था बनी रहे तथा अवैध रूप से निवास करने वाले सभी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RRRAJA REHBER JAMAL
Oct 07, 2025 06:49:09
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 07, 2025 06:47:03
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में मामूली विवाद के कारण ने अपराधियों ने एक व्यक्ति को ईट पत्थर से सिर कुचलकर सोए अवस्था में निर्मम तरीके से हत्या कर दिया है। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वही इस हत्या की खबर लगते ही घटनास्थल पर काफी लोगों की भीड़ लग गई है। यह पूरा मामला चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बहसी गांव की है। मृतक व्यक्ति की पहचान बहसी गांव के ही रहने वाले स्वर्गीय राम प्रकाश साहनी का पुत्र राधे साहनी के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राधे साहनी को गांव के ही कुछ लोगों के साथ जमीन विवाद को लेकर झगड़ा बीती शाम हुआ था। उन्होंने बताया है कि इसी विवाद के कारण अपराधियों ने ईट पत्थर से सोए अवस्था में कुचलकर निर्मम मौत हत्या कर दी है। परिजनों का कहना है कि गांव के ही अपराधियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया है।हालांकि इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस को दी है। मौके पर चेरिया बरियारपुर थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Oct 07, 2025 06:46:13
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की。 रुडकी के भगवानपुर क्षेत्र से भारी मात्रा में मिलावटी पनीर पकड़ा गया है। दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कस दिया है। भगवानपुर क्षेत्र में छापेमारी कर 150 किलो मिलावटी पनीर बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक बालेकी यूसुफपुर गाँव में सहारनपुर से लाकर मिलावटी पनीर का भंडारण किया गया था। जिसे हरिद्वार और देहरादून के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई किया जाना था। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी महिमानंद जोशी ने बताया कि छापेमारी के दौरान मुकर्रम पुत्र याकूब के घर से भारी मात्रा में मिलावटी पनीर जब्त किया गया। मौके से दो नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं, जबकि बाकी पनीर को नष्ट करा दिया गया। वहीं प्रशासन ने साफ किया है कि दीपावली तक इस तरह की मिलावटखोरी के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा。
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Oct 07, 2025 06:46:01
Amroha, Uttar Pradesh:रहरा थाना क्षेत्र में युवती की नहाते समय आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने और यौन उत्पीड़न का दबाव बनाने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। अमरोहा जनपद के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। आरोपियों ने युवती की जानकारी के बिना उसका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी थी। इसके बाद युवती ने थाने में तहरीर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि महिलाओं के सुरक्षा और सम्मान से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Oct 07, 2025 06:45:28
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 07, 2025 06:45:09
0
comment0
Report
Oct 07, 2025 06:37:39
2
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 07, 2025 06:36:20
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां कक्षा 12 में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने ही घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। छात्र पर कुछ दिन पहले एक झगड़े के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने बिना जांच के ही छात्र और उसके भाई को झूठे केस में फंसा दिया। इसी बात से आहत होकर छात्र ने ये आत्मघाती कदम उठा लिया। मामला रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव का है। जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र कक्षा 12 में पढ़ता था। उसके पिता धर्मेंद्र ने बताया कि बीती 27 तारीख को गांव में मारपीट की एक घटना हुई थी, जिसमें पुलिस ने उनके दोनों बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। धर्मेंद्र का कहना है कि उन्होंने पुलिस से कई बार जांच की मांग की, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। पुलिस की इस कथित लापरवाही से निराश होकर छात्र ने आज अपने घर के बरामदे में पंखे से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिजन जब सुबह उठे तो वह पंखे पर फंदे पर झूल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही रमाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने पुलिस कार्यशैली पर कड़ा विरोध जताया। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस की दबाव नीति के कारण ही छात्र ने अपनी जान गंवाई है।
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Oct 07, 2025 06:36:11
CHANDI, Harnaut, Bihar:एंकर: तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के मेहंदीचक गांव में दहेज के लिए एक महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतका निरंजन कुमार की 22 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी थी। मृतका के पिता पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र के ओरियारा निवासी मुन्नी यादव ने बताया कि चार वर्ष पूर्व उन्होंने आठ लाख रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल दहेज में देकर पुत्री की शादी की थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दो लाख रुपये की और मांग को लेकर पुत्री को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। सोमवार को प्रमिला देवी ने फोन कर मायके वालों को सूचित किया था कि ससुराल के लोग मारपीट कर रहे थे और उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। परिजन जब ससुराल पहुंचे तो घर के सभी सदस्य फरार मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि रस्सी से गला दबाकर उनकी पुत्री की हत्या की गई है। मृतका का पति सूरत में एक निजी कंपनी में कार्य करता है, और उसके इशारे पर सास-ससुर एवं अन्य परिजनों ने इस घटना को अंजाम दिया है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार टिंकू ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतका के पिता के बयान पर सास, ससुर समेत छह लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं। गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Oct 07, 2025 06:35:58
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top