Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Churu331001
चूरू: अकस्मात मौत के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता की चेक, राठौड़ का आभार
NPNavratan Prajapat
Dec 22, 2025 08:52:32
Churu, Rajasthan
चूरू। विधानसभा- चूरू लोकेशन—चूरू संवाददाता- नवरतन प्रजापत नहीं है। सरकारि सहायता से वंचित परिवार को दिये चैक पूर्व मंत्री राठौड़ के प्रयासों से मिली सहायता। परिवार ने राठौड़ का आभार व्यक्त किया। चूरू। आकस्मिक मौत के बाद सरकारी सहायता से वंचित परिवार को सहायता राशि के चैक पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने आज अपने आवास पर सौंपा। प्राप्त जानकारी अनुसार तारानगर के गांव पूनरास निवासी बनवारीलाल धानक के पुत्र सोहनलाल, कृष्ण कुमार एवं पौत्र संजय कुमार की करीब दो वर्ष पूर्व नहर में डूबने से मृत्यु हो गई थी, किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं होने से यह परिवार सरकारी सहायता से वंचित था, पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री सहायता से राजेन्द्र राठौड़ के प्रयास से एवं जिला कलेक्टर चुरु की अनुशंसा पर मृतक परिवार के परिजनों को सहायता राशि के चैक सौंपे गए है। मृतक के परिजन सावित्री देवी पत्नी बनवारीलाल धानक को चार लाख रुपए का चेक एवं मुकेश देवी पत्नी कालुराम धानक को दो लाख रुपए का चेक आदरणीय राजेन्द्र राठौड़ एवं विधायक हरलाल सहारण ने आज अपने आवास पर दिए है। इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री सीताराम लुगरिया सहित कई लोग मौजूद थे। पीड़ित परिवार ने उक्त सहायता मिलने पर राठौड़ का आभार जताया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKashiram Choudhary
Dec 22, 2025 10:19:30
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- कांकाणी में अवैध खनन! एक दर्जन खनन पट्टों में रायोलाइट ka khaiन दिखावे की पैनल्टी, वसूली जीरो खान विभाग ने 2 खनन पट्टों पर लगाया जुर्माना लेकिन खान मालिकों से नहीं हुई कोई वसूली खान मालिकों को कोर्ट से स्थगन का दिया मौका पिछले करीब 39 साल से चल रहा खनन ओरण भूमि होने के बावजूद खनन जारी किसकी मिलीभगत से चल रहा अवैध खनन का खेल? एंकर जोधपुर की लूणी तहसील के ग्राम कांकाणी में पिछले 39 सालों से वैध खनन पट्टों में अवैध खनन का खेल चल रहा है। यहां गैर मुमकिन मगरा भूमि और ओरण भूमि में खनन पट्टे जारी कर दिए गए। वहीं खान मालिकों ने पट्टों की जमीन से बाहर जाकर भी अवैध खनन कर लिया है। सब कुछ देखते हुए भी खान विभाग के अधिकारी खान मालिकों पर दिखावे की पैनल्टी लगा रहे हैं, जिसकी अब तक वसूली नहीं हो सकी है। क्या है पूरा मामला, देखिए, जी मीडिया की यह खास रिपोर्ट- वीओ- 1 जोधपुर का कांकाणी गांव यूं तो सलमान खान हरिण शिकार के लिए चर्चाओं में रहा है। लेकिन अब यह रायॉलाइट पत्थर के अवैध खनन के लिए चर्चाओं में है। यहां करीब 39 साल पहले खान विभाग ने गांव की गैर मुमकिन मगरा भूमि और ओरण भूमि पर खान मालिकों को खनन पट्टे जारी किए हुए हैं। कांकाणी गांव के खसरा संख्या 360 जो कि गैर मुमकिन मगरा क्षेत्र है और खसरा संख्या 587 जो कि गैर मुमकिन ओरण क्षेत्र है में स्थित हैं। खसरा संख्या 360 वर्तमान में जोधपुर विकास प्राधिकरण की जमीन है। वहीं खसरा संख्या 587, जो कि ओरण भूमि है, जहां किसी तरह की खनन गतिविधियां नहीं की जा सकती हैं। हालांकि खान विभाग के अधिकारियों का तर्क है कि इनके खनन पट्टे ओरण भूमि घोषित होने से पहले ही जारी किए गए हैं, इसलिए पहले से संचालित लीज वर्तमान में भी जारी रह सकती हैं। यहां खान विभाग ने 12 लोगों/फर्मों को रायोलाइट खनन पट्टे जारी किए हुए हैं। इनमें साहू मिनरल्स, मदनराम मेघवाल, थानाराम, सुरजाराम भाटी की 2 लीज, भुवनेश्वरी, रामप्यारी, शारदा, नरेन्द्र सिंह सोलंकी, भगवत कंवर, चेतनराम, मान सिंह पाल शामिल हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद फरवरी 2025 में खान विभाग की टीम ने खनन पट्टों की जांच की तो पाया कि पट्टाधारकों ने न केवल नियमों की अनदेखी की है, बल्कि आवंटित क्षेत्र से बाहर करोड़ों रुपए लागत के खनिज रायोलाइट का अवैध खनन किया है। Gfx In विभाग की जांच में खुद खुली अवैध खनन की परतें - 21 फरवरी 2025 को कांकाणी में खनन पट्टा 52/2007 की हुई जांच - AME जोधपुर और फोरमैन ने जांच में माना, हो रहा अवैध खनन - खनन पट्टे की सीमा रेखा से बाहर 2 जगह अवैध खनन पिट पाया गया - जांच में आया कि 30045 मैट्रिक टन रायोलाइट का अवैध खनन हुआ - पट्टाधारक सूरजाराम भाटी पर 1.05 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया गया - इसी तरह खान मालिक मदनराम मेघवाल, पट्टा संख्या 87/2002 की जांच - खान मालिक को 24 फरवरी 2025 को दिया गया कारण बताओ नोटिस - विभाग ने 2 मई 2025 को अवैध खनन पर 4.35 करोड़ रुपए जुर्माना लगाया - दोनों मामले न्यायालय अतिरिक्त निदेशक (खान), जोधपुर में विचाराधीन - विभाग ने कोई राशि वसूल नहीं की, अवैध खनन पर साधी चुप्पी Gfx Out बाइट- जगदीश बिश्नोई, RTI एक्टिविस्ट वीओ- 2 कांकाणी में जिस जगह पर यह अवैध खनन हो रहा है, वह पाली हाईवे के पास स्थित है। यहां खनन कर्ताओं ने 200 फुट तक की गहराई में खनन कर दिया है। बरसात के दौरान यहां पानी भरने से कई बार गायों के गिरने से मौत हो चुकी है। 21 फरवरी 2025 को जब खान विभाग की टीम ने क्षेत्र में निरीक्षण किया था तो लगभग सभी खनन पट्टों में अनियमितताएं पाई गई थी। इस दौरान यहां सुरक्षा मानकों की अनदेखी, मजदूरों के लिए बुनियादी सुविधाओं का अभाव, रिकॉर्ड में हेराफेरी, पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन पाया गया। विभाग ने सभी खान मालिकों को नोटिस तो दिए हुए हैं, लेकिन कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की गई है। Gfx In खान विभाग की दिखावे की कार्रवाई - एक दर्जन पट्टों में से मात्र एक पट्टे पर कार्रवाई की, पट्टा खंडित किया - अन्य 11 मामलों में से 4 पर जुर्माना लगाया, 2 में नाममात्र की वसूली - खनन पट्टा 156/2005 पर खान विभाग ने 27 मार्च 2015 को जुर्माना लगाया - 99.76 लाख जुर्माना लगाया, लेकिन वसूली नहीं की सकी - 20 जुलाई 2018 को जोधपुर हाईकोर्ट के स्थगन आदेश के बाद कार्रवाई नहीं - खनन पट्टा 42/1993 पर खान विभाग ने 27 फरवरी 2013 को जुर्माना लगाया - अवैध खनन पर 20 लाख जुर्माना लगाया, फिर पट्टा खंडित किया गया - खनन पट्टा 16/1986 पर 29 फरवरी 2016 को जुर्माना लगाया गया - अवैध खनन पर मात्र 1.51 लाख रुपए जुर्माना लगाया, जिसे पट्टाधारक ने जमा कराया - अन्य 7 खनन पट्टों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई Gfx Out वीओ- 3 इस पूरे मामले में अब आरटीआई एक्टिविस्ट जगदीश विश्नोई ने जोधपुर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई है। हाईकोर्ट ने जोधपुर विकास प्राधिकरण, खान विभाग और जिला कलक्टर जोधपुर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जी मीडिया ने इस पूरे मामले में खनि अभियंता जोधपुर भगवान सिंह से पक्ष जाना तो उन्होंने कहा कि 2 मामलों में जुर्माना लगाया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि किसी भी मामले में जुर्माना राशि वसूल नहीं की जा सकी है। रोचक यह है कि खान विभाग अभी भी इन खनन पट्टों को निरस्त करने की कार्रवाई करने में आगे कदम नहीं बढ़ा रहा है। - काशीराम चौधरी जी मीडिया, जयपुर
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 22, 2025 10:18:48
Jaipur, Rajasthan:एमपी टू राजस्थान...खत्म हुआ इंतज़ार..आखिरकार एक महीने बाद बाघिन को लाया गया रामगढ़ विषधारी पहली बार किसी बाघिन को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से शिफ्टिंग की गई.एमपी के पेंच टाइगर रिजर्व से बाघिन को रामगढ़ विषधारी लाया गया.बाघ बाघिन के बिगड़े अनुपात को ठीक करने के लिए ये पहला प्रयास है,अभी और बाघिनों को रामगढ़ विषधारी या मुकुंदरा टाइगर रिजर्व शिफ्ट किया जाएगा. एमपी टू राजस्थान..इंतज़ार खत्म- एमपी टू राजस्थान..एक महीने के इतंजार के बाद आखिरकार बाघिन वायुसेना के हेलीकॉप्टर से आ गई.3 साल की बाघिन प्रदेश के बाघों में आनुवंशिक विविधता के लिए पहले अंतरराज्यीय बाघ ट्रांसलोकेशन के तहत लाई गई है.पहले बाघिन को सीधे रामगढ़ ही ले आना था. महीनेभर की तैयारियों के बाद पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन शाम को ट्रेंकुलाइज हो पाई फिर सुरक्षा के लिहाज पिंजरे में रखना सही नहीं था और रात में हेलीकॉप्टर को रामगढ़ में उतारने की माकूल व्यवस्था नहीं हुई तो उसे सीधे जयपुर का प्लान बना. इसके बाद भोपाल से रात सवा 8 बजे हेलीकॉप्टर बाघिन को लेकर रवाना हुआ और करीब 10:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा,इसके बाद अब सड़क मार्ग से बाघिन को रवाना किया,जिसे सुबह 6.30 बजे पिंजरे से एनक्लोजर में शिफ्ट कर दिया. कुछ दिन बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा वायुसेना के विमान से बाघिन आई जयपुर- रात साढ़े 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर वायुसेना के हेलीकॉप्टर MI 17 से पेंच से बाघिन सुरक्षित पहुंच गई.पूर्व चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन शिखा मेहरा ने एमपी अधिकारियों से शुरुआती प्लानिंग की. एसीएस आनंद कुमार,Chief Wildlife Warden अरुण प्रसाद सहित हॉफ अरिजीत बनर्जी ने पूरे ऑपरेशन को अंजाम दिलाया. सीसीएफ सुगनाराम जाट करीब 2 सप्ताह एमपी रहे.इससे पहले बाघ प्रेमी और स्टेट Wildlife Board के पूर्व सदस्य सुनील मेहता ने भी एमपी के तत्कालीन वनमंत्री से मिलकर बाघ देने पर सहमति ली. बोर्ड के पूर्व सदस्य धीरेंद्र गोधा ने वाइल्ड लाइफ बोर्ड में इस मसले को रखा. 5 बाघिनों की मिली है मंजूरी- रामगढ़ विषधారి टाइगर रिजर्व में 5 बाघिनों को लाने की मंजूरी मिली है.ये बाघिन दूसरे 3 मध्यप्रदेश और 2 महाराष्ट्र से बाघिनों को चरणबद्ध तरीके से राजस्थान लाएंगे.इन बाघिनों को चरणबद्ध तरीके से लाया जाएगा.रामगढ़ विषधारी में फिलहाल बाघों की संख्या 7 है.लेकिन इन बाघिनों के आने के बाद विषधारी में संख्या बढ़कर 12 होगी.राजस्थान में बाघ-बाघिनों और शावकों की संख्या पहली बार 150 पार पहुंच गई है. किस टाइगर रिजर्व में कितने बाघ,बाघिन,शावक- टाइगर रिजर्व.......... बाघों की संख्या सरिस्का ........... 49 रणथम्भौर ........... 82 मुकंदरा हिल्स ........ 3 करौली-धौलपुर ......... 9 रामगढ़ विषधारी ........ 7 रणथम्भौर से रामगढ़ आएंगे बाघ- रणथंभौर में नर बाघ के लिए पर्याप्त जगह नहीं है.रणथंभौर में बाघ-बाघिन अनुपात का बिगड़ा हुआ है. विशेषज्ञों के अनुसार एक बाघ पर तीन बाघिन होनी चाहिए.लेकिन वर्तमान में रणथंभौर में बाघ और बाघिनों की संख्या बराबर है.वर्तमान में मेल टाइगर के लिए पर्याप्त जगह नहीं है.इसलिए अनुपात को ठीक करने के लिए कुछ बाघों को रणथंभौर से शिफ्ट किया जा सकता है.रणथंभौर में 15 शावक,करीब 33-33 बाघ बाघिन है. नोट-इस खबर की फीड 2 सी में अटैच है.
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 22, 2025 10:18:23
Tonk, Rajasthan:मालपुरा में डिस्टर्ब एरिया प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर सर्व समाज का प्रदर्शन प्रदर्शनकारियों ने कहा अब तक मालपुरा में क्षेत्र विशेष में 800 परिवारों का हो चुका है पलायन एंकर :- राजस्थान के अतिसवेंदनशील माने जाने वाले टोंक जिले के मालपुरा में एक बार फिर से हिन्दुओ के पलायन को लेकर विरोध में मांग उठी है सोमवार को सर्व समाज के लोगो ने अलग अलग जगहों से एकत्र होकर सामूहिक रैली में भाग लिया और हिन्दुओ के पलायन को रोकने की मांग दोहराते हुए प्रदेश में हिंदू समरसता मंच के तत्वावधान में डिस्टर्ब एरिया प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर विशाल जनप्रदर्शन किया इस प्रदर्शन में मालपुरा के अधिकांश समाजो के द्वारा महिलाओ,पुरुषों और युवाओं के साथ बुजुर्गों ने भी भाग लिया सोमवार की सुबह अलग अलग समाज बंधु एवं महिला वर्ग जनप्रदर्शन में रैली के रूप में आगे बड़े और व्यास सर्किल तक नारे बाजी करते नजर आए इस दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथों में हिन्दुओ के पलायन को रोकने और डिस्टर्ब एरिया प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की आवाज उठाई इसके बाद सभी ने उपखण्ड अधिकारी कपिल शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा । विभिन्न समाजों के लोगो ने लिया भाग :- मालपुरा में सोमवार को हुए प्रदर्शन के दौरान सर्व समाज के लोगो ने अलग अलग जगहों पर एकत्र होकर बैठक की वह जुलूस में अलग अलग जगहों से शामिल हुए सोमवार को डिस्टर्ब एरिया प्रोटेक्शन एक्ट की मांग पर हिंदू समरसता मंच की योजना अनुसार प्रदर्शन में खांडल विप्र ब्राह्मण समाज मालपुरा, माली समाज, नामदेव छीपा समाज-व टेलर समाज ,विजयवर्गीय समाज , पारीक समाज , धोबी बसीठा समाज, दिगम्बर जैन सरावगी समाज , खाडेलवाल वैश्य समाज , जीनगर समाज, सेन समाज, माहेश्वरी समाज, सिन्धी समाज, प्रजापति समाज, बाल्मिकी समाज ,खटीक समाज ,गोड ब्राह्मण समाज, गूर्जर गोड़ ब्राह्मण समाज , साहू समाज ,रैगर समाज - गुर्जर समाज , अग्रवाल समाज ,राजपूत समाज, जाट समाज,गवारिया समाज, ओसवाल समाज , च्वयन गोड़ ब्राह्मण समाज, टाक समाज सहित अन्य कई समाजो के लोगो ने इस प्रदर्शन में भाग लिया । मालपुरा में सन् 1992 .2000.2018 बड़ा सांप्रदायिक तनाव हुआ उसके बाद पलायन लगातार बढ़ता रहा अब ये मोहल्ले खाली होने लग रहे हे ..
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Dec 22, 2025 10:17:13
Chowk, Uttar Pradesh:भारत नेपाल बॉर्डर पर श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार, पुलिस ने 14 विदेशी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए भेजा जेल महाराजगंज जिले के सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों ने भारत से नेपाल जाते समय एक श्रीलंकाई नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसके पास वैध भारतीय वीजा था लेकिन पासपोर्ट और वीजा पर भारत में एंट्री की मुहर नहीं थी। सोनौली इमीग्रेशन कार्यालय पर एक श्रीलंका के नागरिक एग्जिट मोहर लगवाने पहुँचे, अधिकारियों ने उसके पासपोर्ट और वीजा देखा तो उसमें प्रवेश के दौरान लगने वाली मोहर नहीं थी। इसके बाद सुरक्षा एजेंसी ने उसको हिरासत में ले लिया और पूछताछ में उसने बताया कि वह समुद्र के रास्ते श्रीलंका से भारत में प्रवेश किया था और अब भारत से नेपाल जाने के लिए था। इसके बाद सोनौली पुलिस ने 52 वर्षीय जोशेफ मवाथा के खिलाफ 14 विदेशी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने पर श्रीलंकाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है。
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 22, 2025 10:14:05
Alwar, Rajasthan:रिंगसपुरा में सुनियोजित चोरी: दंपति को कमरे में बंद कर 10 लाख के जेवरात व नकदी ले उड़े चोर खेड़ली कस्बे के गांव रिंगसपुरा में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए करीब 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने घर में सो रहे दंपति और उनकी बेटी को एक कमरे में बाहर से बंद कर दिया, जिससे वे बेखबर रहे。 प्राप्त जानकारी के अनुसार रिंगसपुरा निवासी बाबूलाल मीणा के घर रात के समय अज्ञात चोर घुस आए। चोरों ने एक कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी चार सोने की चूड़ियां, एक सोने की चेन, कानों के टॉप्स सहित अन्य कीमती जेवरात चुरा लिए। इसके बाद दूसरे कमरे में रखा एक बक्सा उठाकर फरार हो गए。 चोरी से पहले चोरों ने उस कमरे को बाहर से बंद कर दिया था, जिसमें बाबूलाल मीणा का पुत्र चेतराम, उसकी पत्नी और उनकी छोटी बेटी सो रहे थे। रात करीब 1:30 बजे चेतराम की पत्नी की नींद खुली तो उसने खिड़की से देखा कि दो युवक एक बक्सा उठाकर घर से बाहर ले जा रहे हैं。 घटना की जानकारी मिलते ही चेतराम ने अपने पिता को फोन किया। बाद में कमरे की कुंडी खुलवाकर ग्रामीणों की मदद से चोरों का पीछा किया गया, लेकिन घना कोहरा होने के कारण आरोपी फरार होने में सफल रहे。 सुबह गांव से करीब 500 मीटर दूर खेतों में खाली बक्सा पड़ा मिला। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Dec 22, 2025 10:13:48
Madhubani, Bihar:मधुबनी के लहेरियागंज के भगत सिंह कॉलनी में पैसे के लेनदेन को लेकर लॉज में रहने वाले कुछ लोगों के बीच आपसी झगड़ा हुआ जिसमें चाकूबाजी भी हुई। घटना में तीन युवक जख्मी हुए, जिन्हें सदर अस्पताल मधुबनी लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो युवकों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें DMCH दरभंगा रेफर किया जहां इलाज के दौरान दीपक और रामबाबू की मौत हो गई। एसपी ने मौके पर पहुंचकर मामले की गम्भीरता को देखते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया है। पुलिस ने मौके से आरोपी के परिवार को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है। इस घटना से इलाके में तनाव और मातम पसरा है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 22, 2025 10:13:18
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन, आपसी सहमति से निपटे अनेक मामले। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत का शुभारंभ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश केदारनाथ द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला एवं तालुका न्यायालयों में लंबित प्रकरणों, प्री-लिटिगेशन मामलों तथा राजस्व प्रकरणों की सुनवाई की गई। लोक अदालत की विभिन्न बैंचों के माध्यम से पक्षकारों को आपसी सहमति व समझाइश द्वारा विवाद निपटाने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे बड़ी संख्या में मामलों में राजीनामे तय हुए। अभियान के तहत न्यायालयों में लंबित व प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में करोड़ों रुपये के समझौते हुए तथा अवार्ड पारित किए गए। आमजन को सस्ता, शीघ्र एवं सुलभ न्याय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित इस लोक अदालत में 6 बैंचों के माध्यम से न्यायिक, राजस्व अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई, जिससे कार्यक्रम सफल रहा。
0
comment0
Report
RARAM ANUJ
Dec 22, 2025 10:11:18
0
comment0
Report
VSVaibhav Sharma
Dec 22, 2025 10:11:05
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Dec 22, 2025 10:10:50
Ambala, Haryana:अंबाला कैंट बिजली विभाग ने बिजली चोरी करने वाले 241 लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन पर FIR दर्ज करवाई है जानकारी के अनुसार विभाग ने अप्रैल से लेकर नवंबर माह तक लगभग 3000 कनेक्शन चेक किए थे जिनमें से यह 241 डिफाल्टर पाए गए विभाग चाहे तो इन डिफॉल्टर्स के बिजली कनेक्शन हमेशा के लिए बंद कर सकता है। अंबाला में बिजली चोरी करने वालों पर विभाग की सख्त कार्रवाई देखने को मिल रही है अब तक विभाग ने 241 ऐसे लोगों पर FIR दर्ज करवाई है जिन्होंने बिजली चोरी की है दरअसल लोग अपना बिजली का बिल बचाने के लिए बिजली चोरी करते हैं जिसकी वजह से एक तरफ विभाग को परेशानी होती है। इस बारे में जानकारी देते हुए अंबाला छावनी बिजली विभाग के XEN ने बताया कि अंबाला छावनी में अप्रैल माह से नवंबर तक बिजली चोरी पर विशेष अभियान चलाया गया है जिसमें लगभग 3000 से ज्यादा कनेक्शन को चेक किया गया था जिनमें से 241 ऐसे लोग सामने आए जो बिजली चोरी करते हुए पाए गए थे इन 241 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है ऐसी बिजली चोरी करने वाले लोगों पर विभाग लगातार शिकंजा कस रहा है और आगे भी कड़ा रहेगा वही पहली बार अगर कोई बिजली चोरी करता पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर जुर्माना किया जाता है और अगर दोबारा वह पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर यह कानूनी कार्रवाई की जाती है अगर इसके बावजूद वह व्यक्ति बिजली चोरी करते हुए पकड़ा जाता है तो बिजली विभाग चाहे तो उसका बिजली का कनेक्शन बंद कर सकती है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top