Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chittorgarh312001

रायपुर मुख्यमंत्री निवास पर जनदर्शन: आज सीएम साय से जनता की समस्याओं का समाधान

RNRajesh Nilshad
Nov 13, 2025 06:21:24
Chittorgarh, Rajasthan
रायपुर मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन. जनदर्शन के लिए उमड़ी भीड़. सीएम हाउस में लगी लंबी कतारें. सीएम साय आज सुनेंगे लोगों की समस्याएं. दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक जनता से करेंगे संवाद
165
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVARUN SHARMA
Nov 13, 2025 07:52:06
Kapurthala, Punjab:ਸੁਲਤਾਨਪੁਰ ਲੋਧੀ ਵੱਧ ਰਿਹਾ ਲੁੱਟਾਂ ਖੋਹਾਂ ਦਾ ਸਿਲਸਿਲਾ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਸਾਹਿਬ ਪਾਠ ਕਰਨ ਜਾ ਰਹੇ ਗ੍ਰੰਥੀ ਸਿੰਘ ਨੂੰ ਲੁੱਟਿਆ ਲੁਟੇਰਿਆਂ ਨੇ ਗ੍ਰੰਥੀ ਸਿੰਘ ਨੂੰ ਜ਼ਖਮੀ ਕਰਕੇ ਖੋਹਿਆ ਮੋਟਰਸਾਈਕਲ, ਮੋਬਾਈਲ ਤੇ ਨਕਦੀ ਲੁਟੇਰੇ ਸਭ ਕੁਝ ਲੈ ਕੇ ਫਰਾਰ ਪੁੱਡਾ ਕਾਲੋਨੀ ਸੁਲਤਾਨਪੁਰ ਲੋਧੀ ਦੇ ਨੇਜ਼ਦੀਕ ਹਦੀਰੇ ਦੇ ਨੇੜੇ ਪਿੰਡ ਮਾਚੀਜੋਆ ਤੋਂ ਬੇਰ ਸਾਹਿਬ ਨੂੰ ਜਾਂਦੀ ਮੇਨ ਸੜਕ 'ਤੇ ਤੜਕਸਾਰ ਡਿਉਟੀ 'ਤੇ ਜਾ ਰਹੇ ਨਜ਼ਦੀਕੀ ਪਿੰਡ ਚੂਹੜਪੁਰ ਦੇ ਗ੍ਰੰਥੀ ਸਿੰਘ ਭਾਈ ਸੁਰਜੀਤ ਸਿੰਘ ਨੱਲ੍ਹ ਨੂੰ ਤਿੰਨ ਨਕਾਬਪੋਸ਼ ਲੁਟੇਰਿਆਂ ਨੇ ਤੇਜ਼ਧਾਰ ਹਥਿਆਰਾਂ ਨਾਲ ਹਮਲਾ ਕਰਕੇ ਬੁਰੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਜ਼ਖਮੀ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਤੇ ਉਸਦਾ ਮੋਟਰਸਾਈਕਲ, ਮੋਬਾਈਲ ਤੇ ਨਕਦੀ ਖੋਹ ਲਿਆ ਤੇ ਫਰਾਰ ਹੋ ਗਏ। ਜ਼ਖਮੀ ਗ੍ਰੰਥੀ ਸਿੰਘ ਨੂੰ ਕਿਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਲੋਕਾਂ ਚੁੱਕ ਕੇ ਸਿਵਲ ਹਸਪਤਾਲ ਦਾਖਲ ਕਰਵਾਇਆ ਗਿਆ, ਜਿੱਥੇ ਉਸਦੇ ਸਿਰ ਤੇ 20-22 ਟਾਂਕੇ ਲਾਏ ਗਏ ਹਨ।
0
comment0
Report
Nov 13, 2025 07:51:15
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Nov 13, 2025 07:49:49
:Bandipora Woman Turns Rooftop into Profitable Vegetable & Mushroom Farm, Inspires Women Across Kashmir Anchor:-In the heart of North Kashmir’s Bandipora district, a remarkable story of resilience and determination is taking root. Asiya Akbar, a 35-year-old woman from Nussu village, has transformed the rooftop of her home into a flourishing mushroom and vegetable farm. Earning between Rs 30,000 to Rs 40,000 per month, she has become an inspiration for women across Kashmir proving that courage and innovation can thrive even in the toughest conditions. Once burdened by loss and hardship, Asiya’s journey is a powerful reminder of perseverance. After losing her husband only a few years into marriage, she was left to raise two young children on her own, battling emotional, social, and financial challenges. Her struggles deepened in 2019 when a fire destroyed her home, leaving her with little more than determination to rebuild her life. Refusing to surrender, Asiya turned to the only space left her rooftop. Without land to cultivate, she began experimenting with organic vegetable and mushroom farming, using locally available materials and simple techniques. What began as a small survival effort soon grew into a thriving business, generating a steady monthly income and transforming her circumstances. Today, Asiya’s rooftop farm supplies fresh mushrooms and vegetables to several districts, including Srinagar, Ganderbal, Kupwara, and Baramulla. Her work has drawn widespread attention, inspiring women throughout the Valley to explore rooftop farming as a sustainable livelihood. Her efforts were recently recognized at the national level when the Indian Army honored her in Udhampur, Jammu, for her innovation, courage, and contribution to sustainable agriculture. It was a proud moment not only for Asiya but for every Kashmiri woman striving for self-reliance. Asiya recalls that her interest in mushroom cultivation began five years ago during a visit to Kupwara with the Territorial Army. “That’s when I first learned about mushroom farming,” she said. “With support from the Agriculture Department and encouragement from my community, I started small and stayed consistent.” She believes rooftop farming can be a game-changer for many women facing unemployment. “Government jobs are limited, especially for educated women,” she said. “But farming from home is something anyone can start with minimal investment. It’s practical, profitable, and empowering.” Looking ahead, Asiya dreams of creating a cooperative network for women in Kashmir to share resources, learn techniques, and build sustainable businesses together. “I want to train women and motivate them to use whatever space they have even a small rooftop can become a source of income,” she added with a smile. From the ashes of tragedy, Asiya Akbar has cultivated more than just crops she has cultivated hope. Her journey from hardship to success is a living example that determination, hard work, and belief in oneself can turn even the humblest rooftop into a field of dreams. Byte By Asiya Akbar
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Nov 13, 2025 07:49:30
Jamshedpur, Jharkhand:सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल थाना क्षेत्र चिल्गू के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चार युवक अलग-अलग मोटरसाइकिल से चांडिल की ओर से जमशेदपुर जा रहे थे। इसी दौरान चिल्गू के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीछे से एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। वहीं, मृतक के साथ चल रहे अन्य साथी युवक घटना देखकर डर के मारे मौके से भाग गए और घायल मित्र की मदद नहीं की। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत चांडिल थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस दल मौके पर पहुँचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भेज दिया। पुलिस ने ट्रेलर की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि चिल्गू क्षेत्र में अक्सर तेज रफ्तार ट्रेलरों के कारण सड़क हादसे होते रहते हैं, लेकिन यातायात नियंत्रण के अभाव में स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाने और नाइट पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है।
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Nov 13, 2025 07:49:13
Kushinagar, Uttar Pradesh:एंकर- कुशीनगर में जहां डेढ़ महीने से लापता व्यक्ति का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। मामला न सिर्फ रहस्यमयी है बल्कि इससे जुड़ा है एक हॉस्पिटल का गुप्त राज। आइए देखते हैं हमारी ये रिपोर्ट विओ- कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सिसवा रेगुलेटर के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कंकाल बरामद हुआ। जांच में पता चला कि यह कंकाल किसी और का नहीं, बल्कि गौस मोहम्मद का है जो करीब 23 सितंबर से लापता था।मृतक गौस मोहम्मद और अनमोल कुशवाहा नाम का युवक बसहिया में स्थित आस्था हॉस्पिटल का संयुक्त संचालन करते थे। 23 सितंबर को दोनों ने एक साथ भोजन किया था... लेकिन उसके बाद से गौस मोहम्मद अचानक गायब हो गया।परिजनों ने गुमशुदगी की तहरीर दी और पुलिस तलाश में जुटी रही...मामले की गुत्थी तब सुलझी जब स्वाट टीम ने जांच की कड़ाई बढ़ाई।पूछताछ में जो सामने आया उसने सभी को हैरान कर दिया।पता चला कि जिस रात दोनों ने साथ में भोजन किया था, उसी रात गौस की हत्या कर दी गई और शव को सिसवा रेगुलेटर के पास फेंक दिया गया।अब डेढ़ महीने बाद उसी स्थान से उसका कंकाल बरामद हुआ है।घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने गांव में भारी फोर्स तैनात कर दिया है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले में वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जांच जारी है। विओ- आस्था हॉस्पिटल चलाने वाले दो साझेदारों के बीच की दोस्ती अब बन गई हत्या की कहानी।फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश में है कि हत्या की वजह आखिर क्या थी。
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Nov 13, 2025 07:48:59
Kushinagar, Uttar Pradesh:Breaking - कुशीनगर - करीब डेढ़ माह से गायब व्यक्ति का मिला कंकाल - 23 सितंबर को गायब हो गया था मृतक गौस मोहम्मद - हत्यारोपी अनमोल कुशवाहा और गौस मोहम्मद करते थे आस्था हॉस्पिटल का संचालन - 23 सितंबर को एक साथ दोनों ने किया था भोजन - इसके बाद डेढ़ महीने से गायब था गौस मोहम्मद - परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी थी पुलिस - जांच के दौरान स्वाट टीम ने की कड़ाई तो सामने आया सच - जिस दिन किया था भोजन उसी रात गौस की हत्या कर फेंक दिया गया था शव - कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सिसवा रेगुलेटर के समीप मिला था कंकाल - पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बसहिया में संचालित होता था हॉस्पिटल - सुरक्षा की दृष्टि से गांव में भारी पुलिस बल तैनात
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Nov 13, 2025 07:48:45
Bijnor, Uttar Pradesh:धामपुर में बुधवार की रात वह हुआ, जो किसी फिल्म के क्लाइमेक्स सीन से कम नहीं था। चार साल का प्यार, वादे, रिश्ते सब कुछ बस स्टैंड पर टूट गया! और जब दिल टूटा गया तो शुरू हो गया हाई वोल्टेज ड्रामा! समूह: धामपुर तहसील क्षेत्र के गांव बुढ़नपुर निवासी एक युवती पिछले चार साल से गजरौला के कपिल गोस्वामी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। दोनों की मुलाकात नौकरी के दौरान हुई दोस्ती हुई, फिर प्यार और प्यार ने साथ रहने का रूप ले लिया। लेकिन, पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच तनाव और अनबन चल रही थी। युवती अपने घर धामपुर लौट आई और चार दिन से कपिल का फोन तक उठाना बंद कर दिया। प्यार में बेचैन कपिल को जब कोई जवाब नहीं मिला, तो सीधे गजरौला से धामपुर आ पहुंचा। रात करीब आठ बजे दोनों आमने-सामने हुए। कपिल ने कहा “चलो, फिर से साथ रहेंगे…” लेकिन युवती ने ठंडे लहजे में जवाब दिया “अब और नहीं…” बस फिर क्या था कहासुनी, आरोप-प्रत्यारोप और झगड़ा शुरू हो गया! इसी बीच युवती की मां भी मौके पर पहुंच गईं। और फिर तीनों के बीच शुरू हो गया मारपीट और गाली-गलौज का सिलसिला। कहते हैं, “एक दो तीन चार... ना जाने कितने चपत और चप्पल चले!” रोडवेज पर लोग रुक गए — कोई तमाशा देख रहा था, तो कोई वीडियो बना रहा था। सूचना मिलते ही कोतवाल मृदुल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कपिल और युवती दोनों को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचाया। देर रात तक दोनों पक्षों से पूछताछ चलती रही। कहानी में प्यार था, जुदाई थी... और ड्रामा भी! चार साल का रिश्ता एक झटके में खत्म हो गया और धामपुर की ये रात, सोशल मीडिया से लेकर लोगों की चर्चाओं तक, रोमांटिक और सनसनीखेज बन गई!
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Nov 13, 2025 07:47:22
Chittorgarh, Rajasthan:डिप्टी सीएम अरुण साव का विभिन्न मसलो पर बयान भाजपा प्रदेश कार्यालय में देर रात बुलाई गई मंत्रियो के साथ बैठक को लेकर कहा- भारतीय जनता पार्टी के लगातार अलग-अलग कार्यक्रम चल रहे हैं.. कार्यकर्ता नेता और उनके कार्यालय आना जाना रहता है.. SIR को लेकर कांग्रेस की निगरानी समिति की बैठक पर कहा- कांग्रेस पार्टी को ना संविधान पर भरोसा है ना संवैधानिक संस्थाओं पर है.. भरोसा है तो केवल एक परिवार पर है और उनके आदेशों पर. SIR पहली बार नहीं हो रहा है पहले भी होता रहा है.. इसको लेकर प्रश्न खड़ा करके अपने ही जनआधार पर प्रश्न चिन्ह लगा रही है कांग्रेस. वोट चोरी,मतदाता सूची में गड़बड़ी EVM में गड़बड़ी.. कांग्रेस पार्टी जनआधार खो चुकी है.. उनके खुद के कार्यकर्ता उनसे दूर जा रहे हैं.. धान खरीदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर किया पलटवार- ठगने,लूटने और पैसा खाने वाली कांग्रेस है.. बेबुनियाद और झूठे आरोप ना लागए... हमारे किसान हितैषी सरकारी और सभी वादों को पूरा कर रहे हैं.. किस मुह से ये किसानों की बात कर रहे है.. जो 2 साल का बोनस का वादा देने के बाद 5 साल तक नहीं निभाया.. किस्तों में पैसे दिए और चौथी किस्त में कटौती करके पैसे खाए.. धान खरीदी निर्धारित तिथि और सुचारू रूप से होगी.. वोट चोरी और मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोपों पर कहा- कांग्रेस पार्टी जनाधार खो चुकी है.. कांग्रेस के कार्यकर्ता भी अब कांग्रेस से दूर जा चुके है.. भाजपा विधायक शंकुतला पोर्ते की जाति विवाद मामले पर कहा- कांग्रेस पार्टी निरर्थक और बेबुनियाद आरोप लगाना बंद करे.. सरकार जनहित में निर्णय ले रही है और उसी दिशा में कार्य कर रही है.. कांग्रेस पार्टी संविधान, न्यायालय और संस्थाओं पर सवाल उठाती है, पर जनता के प्रश्नों से भागती है. अब कांग्रेस पार्टी में दम नहीं बचा है. बाइट- अरुण साव, डिप्टी सीएम
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Nov 13, 2025 07:47:11
Satna, Madhya Pradesh:सतना जिले के उचेहरा क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब स्थानीय अस्पताल में पदस्थ डॉ. शशांक की तेज रफ्तार कार बरुआ नदी के पुल से फिसलकर नीचे जा गिरी। कार सीधे नदी के गहराते पानी में समा गई, जिससे डॉक्टर की जान पर बन आई।घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और राहगीरों ने हिम्मत दिखाई। बड़ी मशक्कत के बाद रस्सियों और क्रेन की मदद से कार को किनारे खींचा गया। अंदर फंसे डॉ. शशांक को बाहर निकाला गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर थी। उन्हें फौरन जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज शुरू कर दिया।यह हादसा रफ्तार के खतरे और सड़क सुरक्षा की अनदेखी का जीता-जागता उदाहरण है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डॉ. शशांक की जान बचाने में स्थानीय लोगों की बहादुरी सराहनीय है!
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 13, 2025 07:46:53
Saharanpur, Uttar Pradesh:से सहारनपुर से गिरफ्तार आतंकी संगठन से जुड़े डॉ. आदिल अहमद की परत दर परत खुलती जा रही है। उसके घर के बाहर कचरे से फ्लाइट का टिकट मिला है, जो 31 अक्तूबर का है। यह टिकट श्रीनगर से दिल्ली का है। इससे साफ स्पष्ट होता है कि धमाके से 10 दिन पहले आदिल दिल्ली में था। वहां से कब सहारनपुर लौटा था यह जांच का विषय है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉ. आदिल अहमद को सहारनपुर से छह नवंबर में गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद उसके कश्मीर स्थित घर से एके-47 बरामद हुई थी। डॉ. आदिल की गिरफ्तारी के बाद ही फरीदाबाद में विस्फोटक सामग्री मिली थी। 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाका हुआ था। डॉ. आदिल सहारनपुर में थाना कुतुबशेर क्षेत्र के मानकमऊ स्थित अमन विहार कॉलोनी में किराये के मकान में रहता था। वह जिस मकान में रहता था, उस पर ताला लगा हुआ है। मकान की लगातार निगरानी की जा रही है। मकान के बराबर और सामने खाली प्लॉट है। घर के बाहर कचरे में डॉ. आदिल का फ्लाइट का टिकट मिला है। टिकट पर आदिल का नाम और तिथि अंकित है। टिकट 31 अक्तूबर का श्रीनगर से दिल्ली का है। यानी डॉ. आदिल ने 31 अक्तूबर को श्रीनगर से दिल्ली की यात्रा की थी। टिकट पर आदिल का नाम दर्ज है। यानी धमाके से 10 दिन पहले आदिल दिल्ली में था। उसके बाद ही सहारनपुर लौटा था। फ्लाइट के टिकट को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top