Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bikaner334001

बीकानेर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट: 6 की गई जान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

PPINEWZ
May 08, 2025 10:29:30
Bikaner, Rajasthan

बीकानेर के मदान मार्केट में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से हुई भीषण घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मलबे से तीन और शव मिलने के बाद अब तक कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की पहचान किसन, किसनलाल और लालचंद के रूप में हुई है। यह हादसा बुधवार को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ था जब ब्लास्ट से 21 दुकानें ध्वस्त हो गई थीं। घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी और आठ लोग घायल हुए थे, जिन्हें पीबीएम अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने सभी शवों को मोर्चरी में रखवाया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DBDEVENDRA BISHT
Nov 02, 2025 11:04:28
Almora, Uttarakhand:सांस्कृतिक धरोहरों और लोक परंपराओं के संरक्षण को समर्पित जय गोल्ज्यू महोत्सव 2025 ka आयोजन मल्ला महल परिसर में बड़े धूमधाम से किया गया। पूरा परिसर पारंपरिक लोक रंगों से सराबोर नजर आया। ऐतिहासिक धरोहरों के बीच सजे मंच पर उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकारों ने लोकगीत, नृत्य और झांकों के माध्यम से पहाड़ी जीवन और परंपराओं का सजीव चित्रण किया。 महोत्सव की शुरुआत झोड़ा नृत्य प्रतियोगिता से हुई, जिसमें अल्मोड़ा जिले सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों से आई सांस्कृतिक टीमें ने भाग लिया। इसके बाद बालक और बालिका वर्ग में एकल नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया。 ‘डांस ऑफ इंडिया’ कार्यक्रम के तहत देश के अलग-अलग राज्यों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। गुजरात के सिद्धी धमाल, पंजाब के गिद्धा, राजस्थान के भवई और पश्चिम बंगाल के कलाकारों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ढोलक, मंजीरे, चमर और अन्य लोक वाद्य यंत्रों की थाप पर हुए पारंपरिक नृत्यों से पूरा मल्ला महल परिसर तालियों की गूंज से गूंज उठा。 इसके साथ ही उत्तराखंड के लोक नृत्य की प्रस्तुतियों ने भी वातावरण को जीवंत कर दिया। महोत्सव ने प्रदेश की लोक संस्कृति, परंपराओं और सामूहिक पहचान को एक सूत्र में पिरोने का संदेश दिया।
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 02, 2025 11:04:06
Noida, Uttar Pradesh:सपा से फकरुल हसन की बाईट भाजपा का बिना मुगलों का नाम लिए काम नहीं चलता हैदराबाद टी. राजा सिंह- मुलायमस सिंहा का नलायक बेटा है अखिलेश यादव .तुम्हारे पिताजी तुम्हारा कान पकड़कर तुम्हे आरएसएस शाखा में छोड़कर आते तो तुम इतना घटिया कमेंट नही करते .. महात्मा गांधी का हत्या के समय बहुत संगठन पर प्रतिबंध लगा था . एक साल प्रतिबंध हटा दिया पर नलायक अखिलेश को पता नही है. धर्म का प्रचार करना है तो संघ से जुड़ो . वेदो का प्रचार करना है तो विश्व हिंदू परिषद से जुड़ो..लव जिहादी ,गौहत्यार , धर्रमांतरण कराने वालो को ठोकना है तो बजरंग दल से जुड़ो हैदराबाद टी. राजा सिंह—जिस औरंजेब की समाधि है वहां अच्छा सा शौचालय बना दिया जाये ..हिंदू की डिमांड है चुनाव के समय ही औरंजेब याद आयेगा..चुनाव के समय ही औरंगजेब ka नाम बदकर संभाजी रखा गया
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 02, 2025 11:02:56
Dhanbad, Jharkhand:जिले के झरिया-सिंधरी मुख्य मार्ग पर सूराटांड़ के पास फिर एक बार गोफ बन गया है. सड़क पर बनी गोफ से लागातार गैस रिसाव होने से स्थानीय लोगों मे दहशत का माहौल बन गया है. स्थानीय लोग लगातार हो रहे गोफ और गैस रिसाव का कारण बीसीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है. लोगों ने बताया कि यहां लगातार इस तरह की घटना घटती रहती है. बार-बार बीसीसीएल मिट्टी भराई करा कर सिर्फ लीपापोती कर रही है. अगर ऐसा ही रहा तो बड़ा हादसा हो सकता है. बनियाहीर के समीप ओबी डंपिंग की गई है, जिसके कारण जमीन पर भार बढ़ गया है. अगर बोर होल कर नाइट्रोजन फॉमिंग की जाए तो सड़क सुरक्षित होगी अन्यथा इसे कोई नहीं बचा सकता. इसका सटीक समाधान वैज्ञानिक आधार पर किया जाना चाहिए. फिलहाल स्थानीय लोगों ने बैरिकेड लगा कर घटनास्थल को सुरक्षित करने का प्रयास किया है. लोगों ने मांग की है कि बीसीसीएल प्रबंधन और स्थानीय प्रतिनिधि इसका हल जल्द ढूंढ कर लोगों के जीवन को बचाएं. बताते चलें कि यह सड़क झरिया व सिंदरी को ही नहीं जोड़ती है बल्कि बोकारो, जमशेदपुर, पश्चिम बंगाल सहित कई जिलों को धनबाद से जोड़ती है. सबसे व्यस्त सड़क है. यह एनएच 218 अंतर्गत आता है. सूचना मिलते ही भाजपा नेता कार्यसमिति सदस्य राजकुमार अग्रवाल,और कांग्रेस नेता शमशेर आलम पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. बाइट:--- राजकुमार अग्रवाल भाजपा नेता बाइट:--- शमशेर आलम ,कांग्रेस नेता
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 02, 2025 11:02:40
Raebareli, Uttar Pradesh:एंकर.. रायबरेली में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहाँ बाइक सवार दाम्पति और उसका बेटा धान काटने वालीं मशीन की चपेट आ गये। दुर्घटना में मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पिता गंभीर तौर पर ज़ख़्मी है। मामला नसीराबाद थाना इलाके के गढा मोड़ का है। यहाँ तिलक का पुरवा निवासी शेषपाल वर्मा और पत्नी निर्मला अपने 14 वर्षीय बेटे को दिखाने सीएचसी नसीराबाद जा रहे थे। उसी दौरान गढ़ा मोड़ पर सामने से आ रही धान काटने वाली मशीन की चपेट में आकर तीनों गंभीर तौर पर ज़ख्मी हो गए। सभी को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी ले जाया गया जहाँ उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने नीलेश और निर्मला को मृत घोषित कर दिया जबकि शेषपाल वर्मा का गंभीर हालत में इलाज जारी है।
0
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Nov 02, 2025 11:02:27
Sasaram, Bihar:खबर रोहतास क्षेत्र से है। जहां करगहर के कांग्रेस के विधायक तथा कांग्रेस के प्रत्याशी संतोष मिश्रा के घर पर पुलिस ने छापामारी की है। बताया जाता है कि कल सासाराम में आपसी रंजिश में दो पक्ष में फायरिंग हुई थी। उस मामले में पुलिस ने तकनीकी साक्ष के आधार पर पटवाडीह गांव में छापामारी की। इस दौरान विधायक की आवास में भी पुलिस चली गई तथा छापामारी शुरू कर दी। विधायक की पत्नी का कहना है कि पुलिस उनके बेडरूम तक पहुंच गई। यहां तक की बिना बताए घर के विभिन्न कमरों में घुस गई। बता दे कि इस दौरान विधायक संतोष मिश्रा भी आवास पर ही मौजूद थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी संख्या में पुलिस बल आधी रात विधायक जी के आवास पर पहुंची थी। रोहतास जिला के करगहर थाना क्षेत्र के पटवाडीह गांव में कांग्रेस के विधायक संतोष मिश्रा के आवास से जायजा लिया है हमारे सासाराम संवाददाता अमरजीत कुमार ने
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Nov 02, 2025 11:02:09
Bokaro Steel City, Jharkhand:बोकारो में अंतर प्रांतीय शराब तस्कर का हुआ भंडाफोड़। चिरा चास थाना क्षेत्र के नंदुआ स्थान में लंबे समय से चल रहा था शराब का अवैध कारोबार। बोकारो पुलिस, झारखंड एटीएस और बिहार उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी के बाद 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार। मुख्य सरगना गोपाल सिंह भागने में रहा सफल जिसके मकान में चल रहा था ये अवैध धंधा। मौके से भारी मात्रा में शराब और 9 SUV कार सहित एक ओडी कार को पुलिस ने किया बरामद। इसके साथ कई मोबाइल भी बरामद। बिहार और झारखंड में खपाने की थी योजना। बरामद शराब और स्पिरिट की कीमत 17 लाख बताई जा रही है। इससे पहले भी चीरा चास थाना क्षेत्र के नंदुआ स्थान में पहले भी अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हो चुका है जिसके बाद एक बार फिर बड़ा खुलासा हुआ है। शराब बनाने की मशीन भी बरामद किया गया है। बताये चले कि बोकारो के चीरा चास थाना क्षेत्र के नंदुआ स्थान में झारखंड एटीएस, बिहार उत्पाद विभाग और चीरा चास थाना पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई जब अवैध अंग्रेजी शराब को पैकिंग करके SUV गाड़ी में लोड किया जा रहा था। उसी वक्त छापेमारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने चीरा चास थाना में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इस अवैध शराब फैक्ट्री से शराब को बिहार सहित झारखंड मे खपाने की योजना थी जहां कुरकुरे और चिप्स लादकर शराब को ढक कर बाहर ले जाने की योजना थी। उन्होंने कहा कि 360 लीटर स्पिरिट बरामद किया गया है और भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जो यहां बनाया गया था और खपाने की योजना में था। उन्होंने कहा कि कच्चा माल कहां से ला रहा था उसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो पकड़े गए है वो यही बोकारो के चीरा चास थाना, चास थाना और पिंडरा जोड़ा थाना क्षेत्र का है जबकि एक बिहार का है। जिसपर पहले से अपराधिक इतिहास रहा है। ज्ञात हो कि इससे पहले चीरा चास थाना क्षेत्र में अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ा गया था और फिर से शराब फैक्ट्री का पकड़ा जाना जहां अंतरप्रांतीय तौर पर शराब तस्करी किया जा रहा था जो हैरान करनेवाली बात है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top