Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Baran325205
बारां के शाहाबाद में जलदाय विभाग की लपारणी?
RMRam Mehta
Oct 22, 2025 03:30:48
Baran, Rajasthan
बारां के शाहाबाद में जलदाय विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने जलापूर्ति के कुएं में सड़ती रही बिल्ली बिना देखे कर दी कस्बे में जलापूर्ति सड़क तक बदबू आने पर लोगों देखा मरी हुई बिल्ली लोगों ने जताया आक्रोश
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 22, 2025 06:04:04
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Oct 22, 2025 06:02:36
Ballia, Uttar Pradesh:बलिया में शिक्षक हत्याकांड के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी, एक साथी फरार। उभावँ थाना क्षेत्र के मलेरा के पास चैकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवारों को रोकने की पुलिस के प्रयास के दौरान बदमाशों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में घायल बदमाश विकास सोनकर के दोनों पैर में गोली लगी। उसके एक साथी भाग गया। घायल विकास सोनकर पर आरोप है कि 16 सितम्बर को अपने साथियों के साथ एक महिला अध्यापिका राधिका वर्मा की सोने की चेन छीनी, और दूसरी घटना में अध्यापक देवेंद्र प्रताप यादव और महिला अध्यापिका कंचन सिंह से सोने की चेन और अंगूठी लूटने के बाद यादव की गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने घायल बदमाश के पास से तमंचा, जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और नगद बरामद किया है।
0
comment0
Report
ASASHISH SRIVASTAVA SUL
Oct 22, 2025 06:02:19
Sultanpur, Uttar Pradesh:सुल्तानपुर जिले की अखंडनगर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में हत्या के आरोपी बदमाश विवेक उर्फ पिल्लू पुलिस की गोली से घायल हो गया उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंडनगर में भर्ती कराया गया है क्षेत्राधिकारी कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि 21 अक्टूबर को अखंडनगर थाना क्षेत्र में उमाशंकर दुबे की हत्या हुई थी जिसके संबंध में थाने पर मामला पंजीकृत किया गया था आरोपियों की तलाश की जा रही थी सुबह लगभग 4:00 बजे मुखबिर से जानकारी मिली कि हत्या के आरोपी विवेक उर्फ पिल्लो व आशीष जो की खुदामपुर गांव के रहने वाले हैं कहीं भागने की फिराक में है तभी स्थानीय पुलिस ने उन्हें नगरी अंडरपास से कल्याणपुर अंडरपास को जाने वाली एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन के पास रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो विवेक उर्फ पिल्लू के बाएं पैर में पुलिस की गोली लग गई जिससे वह नीचे गिर गया उसके पास से एक 315 बोर का असलहा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है घायल अवस्था में विवेक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर भेज कर उपचार कराया जा रहा है पुलिस की इस कार्रवाई में विवेक के साथ आरोपी आशीष भी गिरफ्तार किया गया है क्षेत्राधिकारी कादीपुर विनय गौतम
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Oct 22, 2025 06:01:55
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के जबलपुर में इंस्टाग्राम क्रिएटर को अकाउंट स्ट्राइक की धमकी देकर साइबर ब्लैकमेलर ने 50 लाख रुपए ठग लिए। 28 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर अजीम अहमद के इंस्टाग्राम पर 96 से अधिक अकाउंट है इनमें 57 मिलियन फॉलोअर्स हैं कुछ में एक दो तो कुछ में दो मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं अजीम इंस्टाग्राम के जरिए ऐड प्रमोशन करते हैं जिससे उन्हें अच्छी खासी इनकम भी होती है साइबर अटैक अकाउंट में स्ट्राइक करने और उसे बंद करने की धमकी देकर अभी तक अजीम से 50 लाख रुपए ले चुके हैं परेशान होकर उन्होंने अब मामले की शिकायत उन्होंने साइबर सेल से की है लेकिन हालात है कि पुलिस चाह कर भी उनकी मदद नहीं कर पा रही है अजीम ने सबसे पहले 2017 में इंस्टाग्राम पेज बनाया था कोविड लॉकडाउन में 2021 तक पेज को फॉलो करने वालों की संख्या 2 मिलियन पर हो गई इसके बाद अजीम ने इंस्टाग्राम पर स्कूल डे नाम से 96 से अधिक अकाउंट खोले। सभी में अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं फिर अजीम ने दोस्तों के साथ मिलकर whoopy डिजिटल नाम की एक प्रमोशन कंपनी खोली।अजीम ने बताया कि करीब 1 साल से साइबर ठग बार-बार फेक स्ट्राइक करते हुए धमकी दे रहे हैं कि आपके अकाउंट से जो वीडियो फोटो अपलोड करते हुए पोस्ट किया जा रहे हैं वह हमारा कंटेंट है ठगों द्वारा कहां जा रहा है कि उसे अगर हमने आपके अकाउंट में बार-बार स्ट्राइक मारी तो उसे रिकवर करना मुश्किल है अजीम ने बताया कि अभी तक ठगों को लाखों रुपए दे चुका है फिर भी अकाउंट डिलीट करने की धमकी दी जा रही है वही साइबर सेल प्रभारी का कहना है कि प्रदेश में इस तरह का पहला कैसे हैं जहां की इंस्टाग्राम आईडी पर स्ट्राइक मार कर ब्लैकमेल किया जाता है जल्दी इंस्टा टीम से संपर्क कर जानने की कोशिश की जाएगी यह फ्रॉड कैसे होता है और कौन इसमें शामिल है और इसे कैसे बचा जा सकता है
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 22, 2025 06:00:58
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन से 75 किलामीटर दूर स्थित बडनगर तहसील के ग्राम भिडावद में आज फिर अनूठी आस्था देखने को मिली। गांव में सुबह गाय का पूजन किया गया। पूजन के बाद लोग जमीन पर लेटे और उनके ऊपर से कई गाय निकाली गई। मान्यता है कि ऐसा करने से मन्नते पूरी होती है और जिन लोगो की मन्नत पूरी हो जाती है वे भी ऐसा करते है। परम्परा के पीछे लोगो का मानना है कि गाय में 33 करोड़ देवी देवताओ का वास रहता है और गाय के पैरों के नीचे आने से देवताओ का आशीर्वाद मिलता है। दरअसल आस्था के नाम पर यहाँ लोगो की जान के साथ खिलवाड़ भी किया जाता है। दीपावली पर्व के दूसरे दिन होने वाले اس आयोजन میں जो लोग शामिल होते है उन्हें वर्षो पुरानी परम्परा का निर्वाह करना होता है। परम्परा अनुसार लोग पांच दिन तक उपवास करते है। दीपावली के एक दिन पहले गांव के माता मंदिर में रुककर रात गुजारते है और भजन कीर्तन करते है। दीपावली के दूसरे दिन पड़वा पर सुबह पूजन किया जाता है। उसके बाद ढोल बाजे के साथ गाँव की परिक्रमा की जाती है। एक और गांव की सभी गायों को एकत्रित किया जाता है और दूसरी तरफ लोग जमीन पर लेटते है। फिर शुरू होती जान जोखिम में डालने वाली अनूठी परम्परा जहाँ लोगो को लेटाया जाता है उस और गायों को एक साथ छोड़ दिया जाता है। कुछ ही समय में सारी गायें इन्हे अपने पैरों से रौंदती हुई इन पर से गुजर जाती है। इसके बाद मन्नत करने वाले उठ खड़े होते है और ढोल की धुन पर नाचने लगते है। पुरे गांव में खुशी का माहौल रहता है। इस दृश्य को देखने के लिए आस पास के गांवों के लोग भी उत्साह के साथ आते है।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 22, 2025 06:00:35
Chandigarh, Chandigarh:चिठ्ठी में कहा कि हरियाणा पुलिस के मेरे प्रिय एसएचओ, डीएसपी, एसीपी, एसपी, डीसीपी, सीपी, आईजी, एडीजी/रेंज, मैं चाहता हूं कि आप ये समझें कि सरकारी दफ्तर लोगों के पैसे से बना है। ये उनकी सहायता और उनके समस्या के समाधान के लिए है। मेरा मानना है कि पब्लिक डीलिंग एक फाइन आर्ट है। इसका संबंध आपके ऑफिस डिज़ाइन, सॉफ्ट-स्किल और प्रबंधन क्षमता से है। सबसे पहले अपने ऑफिस के टेबल का साइज छोटा करें। अपनी और विजिटर्स की कुर्सी एक जैसी करें। अपनी कुर्सी पर तौलिए के इस्तेमाल कतई ना करें। इसका कोई तुक़ नहीं है। अगर आपके ऑफिस में कोई कांफ्रेंस हॉल है तो विजिटर्स को वहीं बैठायें। अगर नहीं है तो अपने ऑफिस के एक बड़े साइज के कमरे को विजिटर्स रूम बनायें। वहाँ प्रेमचंद, दिनकर, रेणु जैसे साहित्यकारों की किताबें रखें। एक आदमी लगायें जो उन्हें चाय-पानी पूछे, सर्व करे। एक व्यवहार-कुशल पुलिसकर्मी लगायें जो उनसे उनके आने के प्रयोजन और समस्या के बारे में अनौपचारिक बात कर उनको कम्फर्टेबल करे। लोगों को गेट से विजिटर्स रूम तक पहुँचने के लिए मेट्रो रेल स्टेशन के प्रोटोकॉल को अपनायें फुट स्टेप्स, साइनेज जो लोगों को सीधा विजिटर्स रूम ले जाये। डीएवी पुलिस-पब्लिक स्कूल के इक्छुक छात्रों को स्टीवर्ड की ट्रेनिंग दें। उन्हें विजिटर्स को गेट पर रिसीव करने और उन्हें विजिटर्स रूम तक पहुंचने में सहायता करने के स्वयंसेवा के काम में लगायें। परेशान लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा, बच्चों को सॉफ्ट स्किल और संवेदनशीलता की ट्रेनिंग मिलेगी। अगर कांफ्रेंस हॉल है तो लोगों से वहीं मिलें। जिनकी बारी हो उन्हें पास की कुर्सी पर बैठायें। जब लोग अपनी बात रख रहे हों तो मोबाइल फ़ोन दूर रखें, एक्टिवली सुनें। समस्या ठीक से फ्रेम करने में उनकी मदद करें। जिस पुलिसकर्मी को इनका काम करना है उनको इनका मोबाइल नंबर नोट करा दें। उन्हें कहें कि वे कंप्लेनेंट से संपर्क कर लें और एक सप्ताह के अंदर तीन में से एक कार्रवाई कर दें - एक, अगर मुकदमा बनता है तो दर्ज कर दें। दो, शिकायत सिविल नेचर का हो थाने के कंप्यूटर से ही तो सीएम विंडो में दर्ज करा दें। हो सके तो संबंधित अधिकारी को फ़ोन भी कर दें। तीन, अगर शिकायत झूठी हो रोज़नामचे में रपट दर्ज कर उनकी एक कॉपी चेतावनी के तौर कंप्लेनेंट को दे दें। अगर झूठी शिकायत का आदि हो तो मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई करें। हर हाल में बहसबाजी से बचें। जो पुलिसकर्मी ऐसा ना करे, उनकी पेशी लें, कारण जानें। प्रेरित-प्रशिक्षित करें। अगर ढिलाई दिखे तो चेतावनी दें। और अगर पब्लिक डीलिंग की अक्ल ही नहीं है तो उन्हें थाना-चौकी से दूर कर कोई और काम दें। बढ़ई को हलवाई का काम देने में कोई बुद्धिमानी नहीं है। याद रखें पुलिस एक बल है और सेवा भी। आप एक तार हैं जिसमें बिजली का करंट दौड़ रहा है। लोगों को आपसे कनेक्शन चाहिए, रोशनी चाहिए। झटका बेशक दें लेकिन ये उसे दें जो लोगों का खून चूसते हैं। खुश-अख़लाक़ी है वो दौलत जो हर दिल को जीत ले, चेहरे की मुस्कान ही तो सब से बड़ा सरमाया है। * खुश अख़लाक़ी - अच्छा बात-व्यवहार *सरमाया - सम्पत्ति (Good manners are the wealth that can win every heart, the smile on the face is the biggest asset.)
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Oct 22, 2025 06:00:12
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। प्रताप नगर पुलिस चौकी के बाहर हाईवे पर नाकाबंदी तोड़कर हेड कांस्टेबल प्रमोद यादव को गाड़ी की टक्कर मारने और हमला करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल खान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12-बोर राइफल बरामद की है। यह हमला 16 अक्टूबर की रात करीब 7:45 बजे हुआ था, जब ब्लैक स्कॉर्पियो ने पुलिस की नाकाबंदी तोड़ दी। इस हमले में हेड कांस्टेबल प्रमोद यादव का दाहिना पैर टूट गया और कांस्टेबल दिलीप सिंह के घुटने में चोट आई। पुलिस ने प्रमोद यादव की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी साहिल खान को चित्तौड़गढ़ के शंभूपुरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। इसके साथ-साथ साहिल के अन्य साथी मीम अफजल खान, मोहम्मद हाथिम, बलराम सिंह राठोड़ और सोहेल खान की तलाश जारी है। पुलिस ने इन सभी आरोपितों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। थाना प्रभारी सुरजीत सिंह का कहना है कि घटना के बाद ही स्कॉर्पियो में सवार संदिग्धों की खोज शुरू की गई, जिसमें साहिल की गिरफ्तारी महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। बाकी आरोपितों की धरपकड़ के लिए टीम फील्ड में सक्रिय है।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 22, 2025 05:59:46
Ghaziabad, Uttar Pradesh:दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है। गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) करीब 350 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। खराब हवा के चलते लोगों को आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल और निजी क्लीनिकों की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ गई है, जहां लोग खांसी, जुकाम और आंखों में जलन की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार, यह स्थिति सीधा प्रदूषण से जुड़ी हुई है। स्वास्थ्य विभाग जुड़े डॉक्टर ने सलाह के रूप में लोगों से अपील की है कि बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें। अगर बाहर निकलना जरूरी हो, तो एन-95 मास्क का उपयोग करें और बच्चों व बुजुर्गों को घर के अंदर ही रखें। वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए GRAP का दूसरा चरण लागू किया गया है, जिसके तहत निर्माण कार्यों पर रोक, डीजल जेनरेटर के उपयोग पर पाबंदी और सड़कों की मशीनों से धुलाई जैसी कई सख्तियां लागू की गई हैं। फिलहाल लोगों को राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है। सभी की निगाहें अब प्रदूषण नियंत्रण एजेंसियों पर हैं कि वे इस खतरनाक हालात से निजात दिलाने के लिए कब तक ठोस कदम उठा पाती हैं।
1
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 22, 2025 05:59:35
Begusarai, Bihar:जितेन्द्र कुमार बेगूसराय 24 अक्टूबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय आ रहे हैं । जहां वह एनडीए के पक्ष में चुनावी प्रचार एवं जनसभा को संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि बेगूसराय के सात विधानसभा सीटों में इस बार तीन सीटों पर भाजपा ने अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं । वही दो-दो सीटों पर जदयू एवं लोजपा के प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एक तरफ जहां एनडीए कार्य करता में काफी खुशी की लहर है तो वहीं एनडीए के कार्यकर्ता एवं नेता सातों सीट पर विजय का दावा भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर उलाव हवाई अड्डे पर जोर-जोर से तैयारी की जा रही है। भव्य पंडाल लगाए जा रहे हैं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम की व्यवस्था की गई है। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से भी पूरी तैयारी की जा रही है। उलाव हवाई अड्डा कार्यक्रम स्थल से जायजा लिया हमारे संवाददाता जितेंद्र कुमार ने।
4
comment0
Report
NJNitish Jha
Oct 22, 2025 05:58:27
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top