Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Banswara327001

बांसवाड़ा के झरनिया में लोमड़ी के हमले से तीन लोग गंभीर घायल

AOAjay Ojha
Oct 15, 2025 10:05:02
Banswara Rural, Rajasthan
जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा आंबापुरा थाना क्षेत्र के झरनिया गांव में एक ही परिवार के तीन लोग खेत में काम कर रहे थे तभी अचानक से लोमड़ी ने उन पर हमला कर दिया, इस हमले में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को परिजनों ने एंबुलेंस की मदद से शहर के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है, वहीं ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी है जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RMRoshan Mishra
Oct 15, 2025 12:17:56
0
comment0
Report
KAKHURSHEED AALAM
Oct 15, 2025 12:17:38
Kulgam, :Kulgam Police Attaches Property of Detained Drug Peddler/Supplier under NDPS Act Kulgam, October 15: In a major action against drug trafficking, Kulgam Police today attached property belonging to Ghulam Rasool Dar, son of Late Abdul Rehman Dar, resident of Vidoe Mishipora, PS Qaimoh, under the provisions of Section 68-F of the Narcotic Drugs and Psychotropic Substances (NDPS) Act, 1985. The said accused is involved in case FIR No. 62/2021 U/S 8/15-29 NDPS Act of Police Station Qaimoh, in which 520 kilograms of poppy straw were recovered. He is already detained under the Prevention of Illicit Trafficking in NDPS Act (PIT-NDPS) and is presently lodged at Central Jail Kot Bhalwal, Jammu. The attached property, having a market value of about ₹61 lakh, has been identified as illegally acquired from the proceeds of narcotics trafficking. The attachment order was executed by a police team in the presence of local residents and executive magistrate. following a detailed investigation conducted by Police Station Qaimoh. This action forms part of the ongoing drive of Kulgam Police against drug trafficking, aimed at dismantling the narcotics network and curbing its sources of financing in the district. SSP Kulgam, Shri Anayat Ali Choudhary (IPS), said that Kulgam Police is committed to completely eradicating the menace of drugs from society. He stated that strict action will continue against all individuals involved in drug trafficking, including the attachment of properties acquired through proceeds of narcotics, to effectively break the drug supply chain and protect the youth from its harmful effects. Locals of the area appreciated the efforts of Kulgam Police for taking strong action against drug peddlers and safeguarding the community from the menace of drugs. Kulgam Police has appealed to the general public to cooperate and share information regarding drug peddlers or related activities, assuring that the identity of informants will be kept confidential.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 15, 2025 12:16:27
Patna, Bihar:लोकेशन पटना जदयू द्वारा प्रथम सूची जारी करने के बाद उन चार सीटों पर दावेदारी की है जो पहले LJP (R) के खाते में थी, क्या इससे चिराग पासवान नाराज है और उपेंद्र कुशवाहा की भी नाराजगी सामने आई है इसको लेकर के कहा कि LJP(R) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे ने कहा कि यह सब आप लोगों के पास जानकारी है हमारे पास हमारी पार्टी के जो सिटे हैं उस पर कहीं नीतीश कुमार जी ने सिंबल नहीं दिया. आप लोग के द्वारा संभावित सिटे की खबरें चलाई जा रही थी. लेकिन जो गठबंधन में हमारे पास सिटे आई है उस पर कोई ऐसी बात नहीं है. सभी सीटों के सूची देख लीजिए NDA के सभी लोग एक दूसरे के समर्थन में मजबूती से खड़े हैं और NDए की एक मजबूत सरकार बिहार में बनेगी. उपेंद्र कुशवाहा अमित शाह से मिलने दिल्ली गए हैं शाम तक सब कुछ क्लियर हो जाएगा इसको लेकर के हुलास पांडे ने कहा कि निश्चित रूप से सब ठीक है. गठबंधन है तो सभी नेताओं पर दबाव रहता है अपने कार्यकर्ताओं को संतुष्ट करने का लेकिन जितना सीट चाहिए वह मिल नहीं पता है. वैसे में कार्यकर्ताओं को दबाव पर रहते हैं लेकिन सब कुछ ठीक है और समय रहते सब कुछ बता दिया जाएगा. हाजीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों को उतारा है लेकिन हाजीपुर लोजपा रामविलास का गढ़ रहा है इसको लेकर के हुलास पांडे ने कहा कि निश्चित रूप से हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का वह कर्म क्षेत्र है हमारे पार्टी के संस्थापक महोदय का पहचान वहीं से बना था. ऐसे मे कर्म स्थल है लेकिन सभी दलों के साथ हमारा गठबंधन है और गठबंधन धर्म के अंतर्गत जो सिटे NDए ने तय किया है वह जीतने का लक्ष्य है और NDए का एक मजबूत सरकार बनानी है. नामांकन करने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि 14 नवंबर के बाद बिहार से बेरोजगारी पलायन खत्म हो जाएगी और नई सरकार बनाएंगे इसको लेकर के हुलास पांडे ने कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. जब परिणाम आएगा तो उनको पता चल जाएगा बिहार को जंगल राज बनाने वालों को फिर से बिहार की जनता दोबारा मौका नहीं देने जा रही है. जो बदनाम बिहार था विकास के पद पर तेजी से डबल इंजन के सरकार में आगे बढ़ रहा है इस मौके को बिहार की जनता गांव आएगी नहीं और तेजस्वी यादव जो दिन में सपने देख रहे हैं परिणाम आने दीजिए उनको पता हो जाएगा.
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 15, 2025 12:15:59
0
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Oct 15, 2025 12:15:31
0
comment0
Report
Oct 15, 2025 12:15:22
Orai, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में भूमाफियाओं की दबंगई का मामला आया सामने, भूमाफिया ने मकान पर कब्जा करने की नीयत से युवक और उसके परिजनों को बेरहमी से पीटा, आरोपी ने अपने साथियों संग युवक और उसके परिजनों को जमीन पर पटक-पटक कर बेरहमी से की पिटाई, मारपीट की लाइव वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, आरोपी श्याम शिवहरे पर मारपीट के साथ मकान का ताला तोड़ने का भी लगा आरोप, आरोपी अपने साथियों संग महिला के मकान पर जबरन करना चाह रहा है कब्जा, महिला ने पुलिस पर माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय उसके पुत्र को थाने में बैठाने व उपचार न कराने के लगाए आरोप, सीसीटीवी फुटेज और शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुटी पुलिस, जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके का मामला। बाइट:-मनु
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Oct 15, 2025 12:14:56
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Oct 15, 2025 12:14:37
Mumbai, Maharashtra:महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में Ola, Uber, Rapido जैसी एग्रीगेटर कंपनियों के संचालन में अनुशासन और पारदर्शिता लाने के लिए ‘महाराष्ट्र मोटर वाहन एग्रीगेटर नियम 2025’ (Maharashtra Motor Vehicle Aggregator Rules 2025) का ड्राफ्ट जारी किया है। इन नए नियमों में वाहन की आयु सीमा से लेकर ड्राइवरों की ट्रेनिंग और बैकग्राउंड चेक तक कई कड़े प्रावधान शामिल हैं। महाराष्ट्र भर में लगभग 3 लाख एग्रीगेटर कंपनियाँ हैं जिनमें 80 हजार कैब ड्राइवर्स मुंबई में हैं। सरकार की नई नीति से गिग और ड्राइवर संगठन नाराज हैं क्योंकि मुंबई की काली-पीली टैक्सियाँ 20 साल तक चल सकती हैं जबकि एग्रीगेटर वाहनों की आयु केवल 9 साल है। ड्राइवरों की मांग है कि 13-15 साल तक वाहन चलने की अनुमति मिले। ड्राफ्ट के अनुसार कैब और ऑटो का रजिस्ट्रेशन होने के बाद वे अधिकतम 9 साल तक चलेंगे, जबकि बड़ी बसें 8 साल के बाद अमान्य मानी जाएँगी। सरकार का तर्क है कि उद्देश्य सुरक्षित, प्रदूषण मुक्त और तकनीकी रूप से बेहतर वाहन सुनिश्चित करना है। गिग और ड्राइवर संघों ने संशोधन की मांग की है कि 9 साल की सीमा और अन्य शर्तें ड्राइवर समुदाय पर भारी पड़ेंगी। 30 घंटे अनिवार्य प्रशिक्षण, बैकग्राउंड वेरिफिकेशन और शिकायतों पर 3 दिनों के भीतर जाँच जैसी बातें ड्राफ्ट में शामिल हैं।
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Oct 15, 2025 12:14:14
Chaka, :त्योहारों के मौसम में सुरक्षा खतरों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर के कई जिलों को ड्रोन उड़ान निषेध क्षेत्र घोषित किया गया है。 इनपुट्स से पता चला है कि आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में किसी भी सुरक्षा प्रतिष्ठान पर हमला करने के लिए सीमा पार से लोडेड ड्रोन की तस्करी कर सकते हैं। सुरक्षा खतरों की इन खुफिया सूचनाओं के बाद, जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में ड्रोन और अन्य मानवरहित हवाई वाहनों (यूएवी) की उड़ान पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। लोडेड ड्रोन की संभावित तस्करी और राष्ट्र-विरोधी तत्वों द्वारा सुरक्षा पर हमला करने के लिए इसके इस्तेमाल की चिंताओं का हवाला देते हुए, अधिकारियों ने अक्टूबर 2025 के अंत तक नागरिक ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है。 भारतीय सेना की 19वीं इन्फैंट्री डिवीजन से एक अलर्ट के बाद, बारामुल्ला जिला प्रशासन ने 31 अक्टूबर, 2025 तक सभी ड्रोन संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस), 2023 की धारा 163 के तहत जारी किया गया था。 बारामुल्ला के अलावा, अनंतनाग प्रशासन द्वारा भी ड्रोन पर प्रतिबंध जारी किया गया है, जिसमें अधिकारियों की पूर्व अनुमति के बिना ड्रोन और अन्य हवाई उपकरणों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। यह कदम खुफिया एजेंसियों द्वारा आतंकवादी समूहों द्वारा ड्रोन हासिल करने और उनका इस्तेमाल करने की संभावना को लेकर जताई गई सुरक्षा चिंताओं के बाद उठाया गया है। वही उधमपुर और डोडा जिलों में दुरुपयोग को रोकने के लिए ड्रोन के इस्तेमाल और परिवहन पर दो महीने का प्रतिबंध पहले ही लगाया जा चुका है। यह फैसला हाल ही में नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन देखे जाने के बाद लिया गया है। पहले मादक पदार्थों की तस्करी के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले इन ड्रोनों का इस्तेमाल अब सुरक्षा बलों को संदेह है कि त्योहारों के मौसम में, संभवतः पूरे क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर हमला करने के लिए किया जा सकता है। अधिकारियों ने सीमा पार से कश्मीर घाटी में ड्रोन और अन्य हवाई उपकरणों की संभावित तस्करी को लेकर चिंता जताई है। तभी कई जिला मजिस्ट्रेटों ने 31 अक्टूबर, 2025 तक जिले भर में सभी ड्रोन और मानवरहित हवाई वाहन (यूएवी) संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। परामर्श के बाद, जिला एसएसपी ने चिंताओं का समर्थन करते हुए सभी गैर-जरूरी ड्रोन संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित करने की सिफारिश की है। आदेश में सुरक्षा बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) या सरकारी विभागों को ड्रोन के आधिकारिक इस्तेमाल की अनुमति केवल अधिकारियों को पूर्व सूचना देने के बाद ही दी गई है। कार्यकारी मजिस्ट्रेटों और पुलिस को सख्त अनुपालन सुनिश्चित करने और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करेंगे, निर्देश दिया गया है। आदेश में लिखा है, "कश्मीर घाटी में ड्रोन की तस्करी और आगामी त्योहारी सीज़न में सुरक्षा बलों/महत्वपूर्ण क्षेत्रों में उनके इस्तेमाल की आशंका के संबंध में कुछ सूचनाओं के मद्देनजर, जिला मजिस्ट्रेट, भारतीय नागरिक सुरक्षा मानक (बीएनएसएस), 2023 की धारा 163 के तहत मुझे प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, 31-10-2025 तक किसी भी व्यक्ति, कार्यक्रम आयोजक या संगठन द्वारा ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाते हैं। हालाँकि, सुरक्षा बलों/कैप इकाई या संरचना या किसी भी सरकारी विभाग द्वारा आधिकारिक उद्देश्यों के लिए की जा रही ड्रोन उड़ाने की सूचना जिला प्रशासन, पुलिस और मुख्यालय 19 इन्फेंट्री डिवीजन को पहले ही दे दी जानी चाहिए। सभी कार्यकारी मजिस्ट्रेट और जिला पुलिस इस आदेश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करेंगे और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करेंगे," आदेश में कहा गया है।
0
comment0
Report
BSBHARAT SHARMA
Oct 15, 2025 12:13:35
Amritsar, Punjab:अमृतसर रूरल पुलिस ने नशा तस्कर से ढाई लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में 2 पुलिस मुलाजिमो पर मामला दर्ज किया गया। ASI नरिंदर सिंह और हेड कांस्टेबल प्रगट सिंह पर रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया गया। दोनों को रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया। पूछताछ जारी है। Amritsar Rural Police arrested two police officials for accepting bribe from a drug peddler. Action taken under the Yudh Nashean Virudh campaign launched by the Hon’ble CM Punjab. SSP Amritsar Rural orders strict action against corrupt police officials to ensure transparency and accountability in policing. In a major action aimed at strengthening transparency and integrity within the police force, the Amritsar Rural Police have arrested two police officials for allegedly taking a bribe from a drug peddler in exchange for his release. Acting under the direct supervision of Shri Maninder Singh, IPS, Senior Superintendent of Police, Amritsar Rural, and the guidance of Shri Aditya Warrier, SP (D) and Shri Yadvinder Singh, DSP Attari, the action was taken as part of the ongoing statewide campaign “Yudh Nashean Virudh” launched by the Hon’ble Chief Minister of Punjab and led by Hon’ble DGP Punjab Shri Gaurav Yadav. A credible input was received that ASI Narinder Singh and Head Constable Pargat Singh, posted in Amritsar Rural, had apprehended one Kulbir Singh s/o Ajit Singh, resident of House No. 511-D Block, Darshan Avenue, near Golden Gate, Amritsar, with some banned pharmaceutical drugs and capsules in the jurisdiction of Police Station Chatiwind. The accused was taken to Police Post Duburji. Subsequently, both police officials allegedly demanded and accepted a bribe amount of ₹2,50,000/- from Shamsher Singh s/o Kulbir Singh in order to release his father without initiating any legal action, while also retaining the seized contraband in their possession. Taking swift and stern action, Amritsar Rural Police arrested both ASI Narinder Singh and Head Constable Pargat Singh, along with Kulbir Singh. A case FIR No. 165 dated 14.10.2025 has been registered under Sections 7 and 8 of the Prevention of Corruption Act, 1988, and Sections 21, 22, and 59 of the NDPS Act at Police Station Chatiwind, District Amritsar Rural. SSP Shri Maninder Singh reiterated the commitment of Punjab Police to maintaining zero tolerance towards corruption and ensuring fair and professional policing. He emphasized that strict departmental action will be taken against any police personnel found indulging in unlawful or unethical practices. He further stated that the Punjab Police under the leadership of DGP Gaurav Yadav remains steadfast in its resolve to completely eradicate the menace of drugs from society and to ensure that every police officer upholds the highest standards of integrity and public trust.
0
comment0
Report
Oct 15, 2025 12:13:08
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Oct 15, 2025 12:13:06
Delhi, Delhi:यमुनापार के उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के बृजपुरी पुलिया के पास असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति खंडित किए जाने को लेकर मंगलवार देर रात जमकर हंगामा हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. मौके पर एहतियात के तौर पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. क्षेत्र के लोगों ने बताया कि माता के जागरण के लिए क्षेत्र के लोगों ने बृजपुर पुलिया के पास मूर्ति स्थापित की थी, लेकिन देर रात किसी असामाजिक तत्व ने मूर्ति पर ईंट मार कर खंडित कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र का माहौल खराब करने के लिए यह हरकत की गई है. मुस्लिम समाज के लोगों ने भी इस घटना की निंदा की है उन्होंने कहा कि जो भी इस तरह की हरकत करेगा वह गलत है, उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं. वहीं दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंचकर माहौल को शांत करवाया गया है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top