Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajmer305001

पुष्कर मेला 2025: देसी-विदेशी प्रतियोगिताओं ने जोश और संस्कृति का संगम दिखाया

ADAbhijeet Dave
Nov 03, 2025 10:36:10
Ajmer, Rajasthan
Pushkar (Ajmer) International Pushkar Mela 2025 International Pushkar Mela: Desi zeal and foreign enthusiasm Lagaan style cricket on the mela ground captured hearts of both domestic and international tourists. Foreign teams batted first and scored 103 in 10 overs, but local players showcased superb batting and chased the target in 6 overs 3 balls. After the match, all players were honored. Dr. Kuldeep Agrawal, Competition Incharge Following that, Saafa bandho and tilak competitions saw foreign couples enthusiastically embracing Indian tradition. Pablo and Costa from Argentina clinched first place by tying the saafa in just 15 seconds, while Russian and Canadian couples finished second and third. Foreign participants said that Rajasthan’s pagdi is a symbol of honor and pride, and wearing it is a matter of pride. Ulga, Russian tourist Later, 33 participants from various districts of Rajasthan showcased their impressive moustaches in the moustache competition at the mela ground. Himanshu Gurjar from Jodhpur, with a 2.5-foot moustache, noted that “earlier locals took photos with foreigners; now foreigners are taking photos with me — a testament to our heritage.” In the evening, after Sarovar MahAarti, Bollywood singer Roh Kumar Rathod and Sonali Rathod will enthrall with melodious music.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAlok Tripathi
Nov 03, 2025 17:35:30
0
comment0
Report
NSNitesh Saini
Nov 03, 2025 17:31:01
Sundar Nagar, Himachal Pradesh:धंग्यारा गलु के पास कार और बाइक की भयंकर टक्कर एक युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा गंभीर घायल जिला मंडी के गोहर उपमंडल के धंग्यारा गलु के समीप आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा पेश आया, जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान रवि कुमार (20) पुत्र मुरारी लाल, निवासी मठयाना (देवीदड़) के रूप में हुई है। वह अपने रोजमर्रा के कार्य से सुंदरनगर जा रहा था। जैसे ही वह धंग्यारा गलु के पास पहुंचा, सामने से आ रही कार से उसकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रवि ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इकलौते बेटे की अचानक मौत से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है पूरे इलाके में हादसे की खबर आग की तरह फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार तेज गति से वाहन चला रहा था, जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा पेश आया। हादसे की सूचना मिलते ही गोहर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इस मार्ग पर वाहनों की तेज रफ्तार पर नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 03, 2025 17:30:34
Saharanpur, Uttar Pradesh:आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे रिटायर इंस्पेक्टर प्रेमवीर सिंह राणा ने आज पत्रकारों से वार्ता करते हुए खुद को निर्दोष बताया उनका कहना है कि वह आलीशान जिंदगी जीते हैं लेकिन इसके लिए भी किसी नशे का सेवन नहीं करते उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ जो छापेमारी हो रही है यह शिकायत राजनीतिक एक साजिश है उन्हीं के गांव के व्यक्ति ने साजिशन उनके खिलाफ यह शिकायत की है जिस पर जांच हो रही है जबकि जांच के दौरान एक ही गली में चार मकान और करोड़ों का फार्म हाउस मिला है छापेमारी में 14.38 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा हुआ है यही नहीं उन्होंने 23 प्लांट भी खरीद रखे हैं इन सभी प्लांट्स की रजिस्ट्री अलग-अलग नाम से कराई गई है 12 एकड़ से अधिक एरिया में एक फार्म हाउस भी रिटायर इंस्पेक्टर के पास मिला है विजिलेंस को राणा के पास से 12 बैंक अकाउंट को भी जानकारी मिली है कुछ खातों मे कई साल से संदिग्ध ट्रांजेक्शन का भी डर है। जांच टीम ये पता लगाने में जुटी हुई है की किन-किन लोगों ने और क्यों पैसे का लेनदेन किया है संपत्तियों की कीमत और इन्हें खरीदने में इस्तेमाल धन के स्रोत का भी पता लगाया जा रहा है अभी बहुत सारी जानकारियां आनी बाकी है आपको बता दें कि प्रेमवीर राणा बागपत के गांव नीरपुर के रहने वाले हैं उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं बेटा डॉक्टर है और छोटा बेटा इंडियन आर्मी में उच्च पद पर है राणा रिटायरमेंट से पहले सीबीसीआईडी लखनऊ में इंस्पेक्टर के रूप में तैनात थे 2024 में रिटायर हुए बृजेश नगर में एक ही गली में उनके चार मकान हैं एक मकान में अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहते हैं उसे घर में बेसमेंट बना हुआ है बाकी तीन घरों में किराए पर है दूसरे में सामान रखा हुआ है वहीं तीसरा घर बंद रहता है शेखपुरा में रिटायर इंस्पेक्टर का 12 बीघा का फार्म हाउस है प्रेमवीर राणा को 2007 में उत्कृष्ट सेवा चिन्ह और 2016 में राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार भी मिल चुका है प्रेमवीर राणा का कहना है कि लोकायुक्त से बड़ी उत्तर प्रदेश में कोई जांच नहीं हो सकती उनके खिलाफ यह जांच हो चुकी है और उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है और अब उन पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह बुनियाद है उनके पास केवल एक मकान है और वह मकान उनके पिता ने 2004 में खरीद कर दिया था जहां तक मेरी प्रॉपर्टी की बात है मेरे बच्चे नौकरी में है अच्छे पद पर हैं एक बेटा आर्मी है दूसरा डॉक्टर है बेटी प्रोफेसर है और वह अच्छे और संपन्न परिवार से है सहारनपुर जनपद के 15 थानों में रह चुके हैं उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है और इस जांच को एक साजिश का नाम दिया है
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Nov 03, 2025 17:30:11
Jaipur, Rajasthan:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ली हाई लेवल मीटिंग बैठक के ज़रिए सीएम ने दिया कड़ा संदेश अधिकारियों को CM ने दी कड़ी नसीहत अधिकारी अपनी ज़िम्मेदारी समझे आप भी तो देश प्रदेश के नागरिक हैं किसी भी सूरत में आम जनता परेशान नहीं हों -हाई स्पीड ड्रंक एंड ड्राइविंग पर कार्यवाही हो ड्राइविंग के नियमों की अवहेलना करने वालो पर हो सख्त कार्यवाही -बार बार वायलेशन पर हों लाइसेंस सस्पेंशन -हाईवे के आस पास अतिक्रमण को हटाया जाएगा -lबचे हुए अवैध कट बंद कराए जाएं -ड्राइवरों की आँखों की जाँच -ओवरलोडिंग पर प्रभावी कार्रवाई सर्दी के दिनो मे कोहरे को देखते हुए रिफ्लेक्टर एवं सड़क सुधार की तुरंत व्यवस्था सही हो -बचे हुए ब्लैक स्पाट को बंद करे
0
comment0
Report
Nov 03, 2025 17:25:01
Khajani, Uttar Pradesh:खजनी तहसील में आयोजित अक्टूबर महीने के पहले समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे एडीएम प्रशासन सहदेव मिश्रा के समक्ष कुल 28 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पेश हुए,इस दौरान 4 विवादों का मौके पर समाधान करा दिया गया।शेष बचे 24 मामलों में संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर जांच करने के बाद प्रभावी कार्रवाई के लिए सौंपते हुए आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।सभी मामलों में एडीएम प्रशासन एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह और तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जांच और कार्रवाई का आदेश दिया। इस दौरान ज्यादातर मामले भूमि विवादों से संबंधित पाए गए फरियादियों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष पेश की, एडीएम ने सभी मामलों में प्रभावी कार्रवाई और जांच आख्या पेश करने का आदेश दिया।
0
comment0
Report
Nov 03, 2025 17:23:55
0
comment0
Report
Nov 03, 2025 17:20:18
Khajani, Uttar Pradesh:खजनी थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी युवक की शादी पिपराइच थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी युवती से तय हुई थी।सगाई की रश्म के बाद 22 नवंबर को शादी की तिथि तय हो चुकी है,वर-वधू दोनों पक्षों के लोग शादी की तैयारियों में लग चुके थे।किंतु इस बीच 1/2 नवंबर को एक अनजान नंबर से आई फोन काॅल ने संबंधों के जुड़ने से पहले ही उसे खत्म कर दिया।थानाध्यक्ष खजनी अनूप सिंह ने दोनों पक्षों को 4/5 दिनों का मौका लेकर आपस में बातचीत करके मसले को सुलझाने का निर्देश दिया।इस बीच जिस अनजान नंबर से फोन काॅल आई थी वह नंबर लगातार बंद बताता रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों को सोचने समझने का मौका दिया गया है उम्मीद है कि मामला बातचीत से सुलझ जाएगा।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Nov 03, 2025 17:17:45
Noida, Uttar Pradesh:मार्क हॉस्पिटल में दोबारा ऑक्सीजन पाइपलाइन ब्लास्ट, मरीजों की जान पर बन आया खतरा, अस्पताल सील नोएडा के सेक्टर-66 स्थित मार्क हॉस्पिटल में लगातार दूसरे दिन ऑक्सीजन पाइपलाइन में ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया। हादसे के वक्त हॉस्पिटल में कई गंभीर मरीज भर्ती थे, जिनकी जान पर सीधा खतरा मंडराने लगा। बताया जा रहा है कि कल भी इसी पाइपलाइन में ब्लास्ट हुआ था, जिसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने स्थिति को गंभीरता से नहीं लिया। कहा जा रहा है कि अस्पताल तय मानकों के अनुसार संचालित नहीं हो रहा है और इसके कई उपकरणों की स्थिति भी संदेहास्पद बताई जा रही है। रविवार को हुए ब्लास्ट के बाद हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य विभाग को घटना की सूचना नहीं दी थी। मीडिया से जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम का गठन किया था, लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी करवाई नहीं हुई थी। लेकिन शाम होते ही हॉस्पिटल में एक बार फिर ऑक्सीजन पाइपलाइन के ब्लास्ट ने मरीजों के दहशत फैला दी, जिसके बाद सीएमओ और फायर विभाग की टीम के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सीएमओ डॉ नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक बार फिर ब्लास्ट की सूचना मिली है। हमने हॉस्पिटल के लाइसेंस को निलंबित कर दिया है, साथ ही सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। फायर ऑडिट और स्ट्रक्चर ऑडिट किया जायेगा उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। वही हादसे के बाद मरीजों और परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। सुरक्षा को देखते हुए सभी मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है। वही इस मामले पर सफाई देते हुए हॉस्पिटल के डायरेक्टर अनुज त्रिपाठी ने बताया कि कल भी जहां शॉट शर्किट हुआ था वहीं आज हुआ है हमने सभी मरीजों को शिफ्ट कर दिया है। सीएमओ साहब ने बोला है आगे की जांच की जा रही। कल जिस पेशेंट की मौत हुई वो हमने बताया कि घटना से पहले उसकी स्थिति गंभीर थी।
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Nov 03, 2025 17:17:14
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर में सोमवार रात को मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई, जो लगभग 15 मिनट तक जारी रही। इसके बाद भी रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, 6 नवंबर तक जिले में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। सोमवार सुबह आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन कुछ देर बाद वे छंट गए और तेज धूप निकल आई। दिनभर गर्मी का एहसास होता रहा, जिससे लोगों को पंखे और कूलर का सहारा लेना पड़ा। रात को अचानक मौसम बदला। तेज हवाओं के साथ आसमान में घने बादल छा गए और फिर हल्की बारिश शुरू हुई, जो जल्द ही तेज बारिश में बदल गई। लगभग 15 मिनट बाद बारिश की गति धीमी हुई, रिमझिम फुहारें जारी रहीं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि शाजापुर जिले में 6 नवंबर तक कहीं-कहीं हल्की बारिश जारी रहने की संभावना है। 7 नवंबर से मौसम सर्द हो जाएगा। दिनभर अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार रात और सोमवार को दिनभर लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। शाम को हुई बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई और मौसम में ठंडक घोल दी।
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Nov 03, 2025 17:17:00
0
comment0
Report
SSSanjay Sharma
Nov 03, 2025 17:16:43
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 03, 2025 17:16:32
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल संस्कृति, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने अपने वायरल वीडियो पर दी सफाई फेसबुक लाइव के मेरे बयान को विपक्ष ने तोड़ मोड़कर पेश किया:मंत्री लोधी मैं तोड़ मरोड़कर पेश किए गए मेरे वीडियो का पूर्णतः खंडन करता हूँ: मंत्री लोधी फेसबुक लाइव पर मेरी विधानसभा में चल रहे घटनाक्रम पर बात कर रहा था जब तक व्यक्ति संकल्पित होकर नशा नहीं छोड़ता तब तक सुधार संभव नहीं है विपक्ष ने फेसबुक लाइव के मेरे 45 मिनिट के वीडियो में से कुछ हिस्सा निकालकर तोड़ मरोड़कर पेश किया बिहार,गुजरात में हमारी सरकार ने कठोरता से शराब बंदी लागू की है कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के पेट में दर्द होता है कांग्रेस ने कभी शराबंदी लागू नहीं की,हमारी सरकार शराब बंदी कर रही, माफिया पर एक्शन ले रही तो विपक्ष को तकलीफ हो रही है सीएम डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में हमने मप्र के 15 धार्मिक स्थलों पर शराब बंदी की है। बाइट संस्कृति, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top