Back
Rupnagar140118blurImage

रिंषी शेरगिल ने उड़ाया 'लीक' का राज, सहयोगी पर लगाए आरोप!

Bimal Kumar
Jul 31, 2024 07:35:15
Tarapur, Punjab

गायिका रिंषी शेरगिल ने अपने सहयोगी कलाकार पर आरोप लगाया है कि उसने उनके गीत को लीक कर दिया, जिसे अभी रिकॉर्ड करवाना था। शेरगिल ने अपने कानूनी टीम के माध्यम से सहयोगी को नोटिस भेजा है। शेरगिल का कहना है कि उक्त कलाकार ने नंगल में आयोजित ख्वाजा जी के वार्षिक मेले में उस गीत को किसी अन्य लेखक के नाम से गाया जबकि गीत स्वर्गीय मनोहर गिल द्वारा लिखा गया था। बीएस पप्पी ने प्रतिक्रिया में कहा कि गीत के 2 पंक्तियां उन्होंने खुद लिखी हैं व रिंषी शेरगिल ने गीत को कई बार विभिन्न स्टेजों पर गाया है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|