Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rupnagar140118

गुरु नानक देव जी के 555वें गुरुपर्व पर तख्त श्री केसगढ़ साहिब में आतिशबाजी और दीप जलाए गए

Nov 16, 2024 01:58:53
Anandpur Sahib, Punjab

गुरु नानक देव जी के 555वें गुरुपर्व के मौके पर संगत तख्त श्री केसगढ़ साहिब में माथा टेकने पहुंची। रात के समय, तख्त श्री केसगढ़ साहिब के बाहर एसजीपीसी और संगत द्वारा आतिशबाजी का आयोजन किया गया, जो देखने में बहुत ही आकर्षक था। शिरोमणि कमेटी द्वारा देसी घी के दीपक जलाए गए जिससे माहौल और भी भव्य हो गया। तख्त श्री केसगढ़ साहिब को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था, और लोग इस खूबसूरत दृश्य को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करते नजर आए।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPravesh Kumar
Oct 28, 2025 12:40:46
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा पथ का निरीक्षण सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने किया. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने आधी अधूरी तैयारी के साथ परिक्रमा करवा रहा है, जगह जगह गड्ढे हैं, गड्ढे में बालू भरकर सच को छुपाया जा रहा है. परिक्रमा मार्ग निर्माणाधीन है और कई जगहों पर कटीले तार पाए गए हैं, जिनमें श्रद्धालु उलझकर गिरेंगे और घायल होंगे. अवधेश प्रसाद ने कहा कि 24 घंटे के अंदर जिला प्रशासन परिक्रमा पथ को सही कारण से बनाएं ताकि श्रद्धालु सुगमता से परिक्रमा कर सकें. 30 तारीख को 14 कोसी परिक्रमा और 1 नवंबर को पंचकोसी परिक्रमा होगी, जिसके लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. इस बीच अवधेश प्रसाद ने आज परिक्रमा पथ का निरीक्षण किया.
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 28, 2025 12:40:24
Jaspur, Uttarakhand:धान ख़रीद ना होने से किसान परेशान. जसपुर में सेंटरों पर धान खरीद बंद है जिससे किसान परेशान हैं. ट्रैक्टर-ट्रालियों में लदी धान से किसान की परेशानी स्पष्ट है. आज फिर किसान धरने पर बैठे. जसपुर विधायक आदेश चौहान किसानों की शिकायत सुनने पहुँचें. किसानों के अनुसार सेंटरों के पोर्टल खत्म हो गए हैं, पोर्टल न खुल पाने से मंडी पर बोझ बढ़ रहा है. कच्चे आढ़तिए सामने आ रहे हैं जो पड़ोसी राज्य से धान खरीद कर व्यापार कर रहे हैं. किसान की छह महीने की पूंजी खुले आसमान के नीचे है. अभी अधिकारी नहीं आए. किसानों की समस्या सुनने के लिए मोके पर पहुँचे; विधायक ने सरकार को फेल बताया. उन्होंने कहा केंद्र बंद होने से पहले धान पककर तैयार हो गई थी, और 1 तारीख से सेंटर खुलते हैं. पिछले चार दिन से सेंटर बंद हैं, जिससे किसानों को परेशानी हो रही है.
0
comment0
Report
UPUmesh Parab
Oct 28, 2025 12:39:54
Oros, Maharashtra:अँकर सिंधुदुर्ग जिले के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होने वाला है जिसके चलते पर्यटन जिला होने के साथ‑थ साथ एक इतिहास रचा जाएगा, जिसने आजतक युद्ध में अपना नाम बनाया वही युद्धपोत अभी आने वाले दिनों में पर्यटकों का धन खींच लेगा। जी हाँ मैं उसी सेवानिवृत्त नौसेना युद्धपोत की बात कर रहा हूँ, आईएनएस गुलदार अब अपने नए मिशन के लिए तैयार है। महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम ने आखिरकार इस युद्धपोत को विजयदुर्ग बंदरगाह तक लाने में सफलता हासिल कर ली है। गुलदार जहाज कारवार स्थित नौसैनिक अड्डे से रवाना होकर अब सुरक्षित रूप से विजयदुर्ग पहुँच चुकी है। अब यहाँ जहाज़ पर मौजूद पर्यावरण को नुकसान पहुँचाने वाले पदार्थों और वस्तुओं को हटाया जा रहा है। पूरी तरह से सफाई और तैयारी के बाद, इस युद्धपोत को सिंधुदुर्ग जिले के निवती तट के पास समुद्र में डुबोया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य है, पर्यटकों को पारदर्शी पनडुब्बी के माध्यम से समुद्र के नीचे ले जाया जाएगा, जहाँ वे समय के साथ जहाज़ पर बनने वाली कोरल रीफ और समुद्री चट्टानों का अद्भुत दृश्य देख सकेंगे। उसी के साथ स्कूबा डाइविंग का भी आनंद लिया जा सकेगा। अब सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद भी आईएनएस गुलदार पर्यटकों और विद्वानों के लिए अपनी शाश्वत सेवा जारी रखेगा।
3
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Oct 28, 2025 12:39:06
Guwahati, Assam:असम के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आने वाले नवंबर महीने में विधानसभा में कई विशेष कानून लाने वाले हैं उसमें से खास तौर से पॉलिगामी, लव जिहाद प्रमुख कानून है। पॉलिगामी को लेकर कठोर है असम के मुख्यमंत्री उन्होंने कहा कि बिना डाइवोर्स दिए कोई अगर दूसरी शादी करता है तो उसके लिए 7 साल की सजा इस तरह से कानून बनाने को लेकर असम के विभिन्न लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। असम के मुस्लिम समाज के तरफ से अशरफ अली ने साफ तौर से कहा है कि ऐसा कानून असम के मुसलमान को लिए कुछ फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि असम के मुसलमान कभी तीन-चार शादी नहीं कर रहे हैं एक ही शादी में संतोष है। असम के मुसलमान असम के मुख्यमंत्री ऐसा कानून मुसममान को टार्गेट करके ही कर रहे हैं परंतु इसका कोई फायदा नहीं होगा। वहीं दूसरी ओर असम के मुस्लिम लीडर तथा गुवाहाटी हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट इलियास अहमद जो खुदाई खिदमतगार असम प्राण के सदर हैं उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए साफ तौर से कहा कि असम के मुख्यमंत्री ने जो पॉलिगामी पर कठोर कानून बना रहे हैं इसका कोई मुसलमान पर फर्क नहीं पड़ता है तब भी मुसलमान का भारत में अलग पर्सनल लॉ बोर्ड है परंतु उसकी भी दरकिनार करते हुए असम के मुख्यमंत्री असम के मुसलमान के लिए अलग-अलग कानून बनाने की बात कहते हैं और विधानसभा में जोड़-तोड़कर पास कर लेते हैं परंतु यह सरासर गलत है। असम के मुख्यमंत्री ऐसा कानून सिर्फ मुसलमान को टार्गेट करके बनाते हैं परंतु मुसलमान में अभी पॉलिगामी नहीं है कोई ज्यादा शादी नहीं कर रहा है सिर्फ मुसलमान को टार्गेट असम के मुख्यमंत्री करते रहते हैं जो सरासर गलत है।
0
comment0
Report
OBOrin Basu
Oct 28, 2025 12:38:40
Noida, Uttar Pradesh:असम के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए आने वाले नवंबर महीने में विधानसभा में कई विशेष कानून लाने वाले हैं उसमें से खास तौर से पॉलिगामी ,लव जिहाद प्रमुख कानून है । पॉलिगामी को लेकर कठोर है असम के मुख्यमंत्री उन्होंने कहा कि बिना डाइवोर्स दिए कोई अगर दूसरी शादी करता है तो उसके लिए 7 साल की सजा इस तरह से कानून बनाने को लेकर असम के विभिन्न लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। असम के मुस्लिम समाज के तरफ से अशरफ अली ने साफ तौर से कहा है कि ऐसा कानून असम के मुसलमान को लिए कुछ फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि असम के मुसलमान कभी तीन-चार शादी नहीं कर रहे हैं एक ही शादी में संतोष है । असम के मुसलमान असम के मुख्यमंत्री ऐसा कानून मुसलमान को टारगेट करके कर रहे हैं परंतु इसका कोई फायदा नहीं होगा । वहीं दूसरी और असम के मुस्लिम लीडर तथा गुवाहाटी हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट इलियास अहमद जो खुदाई खिदमतगार असम प्राण के सदर है उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए साफ तौर से कहा कि असम के मुख्यमंत्री ने जो पॉलिगामी पर कठोर कानून बना रहे हैं इसका कोई मुसलमान पर फर्क नहीं पड़ता है तब भी मुसलमान का भारत में अलग पर्सनल लॉ बोर्ड हे परंतु उसकी भी दरकिनार करते हुए असम के मुख्यमंत्री असम के मुसलमान के लिए अलग-अलग कानून बनाने की बात कहते हैं और विधानसभा में जोड़-तोड़कर पास कर लेते हैं परंतु यह सरासर गलत है। असम के मुख्यमंत्री ऐसा कानून सिर्फ मुसलमान को टार्गेट करके बनाते हैं परंतु मुसलमान में अभी पॉलिगामी नहीं है कोई ज्यादा शादी नहीं कर रहा है सिर्फ मुसलमान को टारगेट असम के मुख्यमंत्री करते रहते हैं जो सरासर गलत है.
0
comment0
Report
Oct 28, 2025 12:38:27
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 28, 2025 12:37:52
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक सोने चांदी खरेदी करणाऱ्यांसाठी आनंदाची बातमी जळगावच्या सुवर्णनगरी मध्ये सोन्या आणि चांदीच्या दरात मोठी घसरण झाली आहे एकाच दिवसात सोन्याच्या दरात तब्बल 4 हजार 700 रुपये तर चांदीमध्ये तब्बल 7 हजार रुपयांची घसरण झाली आहे सोन्याचे दर जीएसटीसह 1 लाख 20 हजार 500 रुपयांवर पोहोचले आहे, 1 लाख 48 कोटी 300 रुपयांवर आले आहे महिनाभरातील आतापर्यंतची सर्वात मोठी घसरण असून जळगावच्या सराफा दुकानांमध्ये खरेदीसाठी ग्राहकांची मोठी गर्दी झाल्याचे पाहायला मिळत आहे दिवाळीच्या मुहूर्तावर सोन्याचे 1 लाख 35 हजार रुपयांच्या विक्रमी उच्चांकी वर पोहोचले होते सोन्या आणि चांदीच्या घरामध्ये झालेल्या मोठ्या घसरणीमुळे ग्राहकांना मोठा दिलासा मिळाला असून खरेदीसाठी ग्राहकांची गर्दी झाली आहे अमेरिका आणि चीन यांच्यात समझोता करार होणार असल्याचे शक्यतेमुळे त्याचा परिणाम जळगावात सोन्या आणि चांदीच्या दरावर झाल्याचं सराफ व्यावसायिक यांचं म्हणणं आहे. घसरण ही तात्पुरती असून पुढच्या काळामध्ये सोन्या-चांदीच्या दरात आणखी वाढ होऊ शकते असा अंदाज देखील सराफ व्यावसायिक यांनी व्यक्त केला आहे
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top