Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patiala147105

पंजाब में कांग्रेस हल्का इंचार्ज ने फंड हेराफेरी के आरोपों को किया खारिज

Aug 27, 2024 13:08:56
Patran, Punjab

कांग्रेस के हल्का शुतराना इंचार्ज दरबारा सिंह बणवाला ने लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी फंड में हेराफेरी के आरोपों को निराधार बताया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटी पातड़ां के पूर्व चेयरमैन, नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान और कुछ कौंसलरों ने उन पर बूथ कमेटियों को फंड न देने का आरोप लगाया था। बणवाला ने इन आरोपों को खारिज करते हुए पलटवार किया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में इन्हीं लोगों ने पार्टी को नुकसान पहुंचाया था। उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्हें भी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 26, 2025 13:01:30
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Nov 26, 2025 13:00:28
Jaipur, Rajasthan:कांग्रेस जिला अध्यक्षों से जुड़ी खबर 29 नवम्बर को PCC होगी बैठक दिल्ली में होने वाली SIR की रैली को लेकर होगी बैठक, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में होगी बैठक प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा भी रहेंगे मौजूद 45 नए जिला अध्यक्ष बैठक में होगे शामिल जिन 5 जिलों में अभी जिला अध्यक्षों की घोषणा नहीं हुई है वहां के मौजूदा जिला अध्यक्ष बैठक में होगे शामिल जयपुर शहर, राजसमंद, प्रतापगढ़, बारां और झालावाड़ के जिला अध्यक्षों के देवदारों को करना होगा अभी इंतजार बारां और झालावाड़ में अभी चल रहा है संगठन सृजन अभियान जयपुर शहर, राजसमंद, प्रतापगढ़ जिला अध्यक्षों के नाम होल्ड पर ऐसे में अब कांग्रेस 5 जिला अध्यक्षों के नाम की एक साथ घोषित करने पर कर रही है विचार कांग्रेस के संगठन के हिसाब से राजस्थान में 50 जिले है कांग्रेस 50 में से 45 जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा कर चुकी है लेकिन पांच जिले अभी भी बाकी है... अंता में उपचुनाव की वजह से कांग्रेस ने बारां और झालावाड़ में संगठन सृजन अभियान को होल्ड कर दिया था फिलहाल वहां पर अभियान का काम चल रहा है......जयपुर शहर, राजसमंद, प्रतापगढ़ में कांग्रेस जिला अध्यक्षों को लेकर चल रहे विवाद की वजह से आलाकम ने तीनों जिला अध्यक्षों के नाम को होल्ड पर रखा हुआ है....इन तीन जिलों को लेकर कांग्रेस में दावेदारों को लेकर विचार चल रहा है ..... PCC मुख्यालय में 29 नवम्बर को PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में बैठक होने जा रही है जिस में प्रदेश प्रभारी रंधावा भी मौजूद रहेंगे ....इस बैठक में 14 दिसम्बर को दिल्ली में SIR को लेकर होने वाली रैली की तैयारी पर कांग्रेस नेता चर्चा करेंगे साथ ही प्रदेश में चल रही SIR की प्रक्रिया पर भी चर्चा की जाएगी..... कांग्रेस ने बैठक में एआईसीसी पदाधिकारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों, विभागों व प्रकोष्ठों के प्रदेशाध्यक्षों/संयोजकों की संयुक्त बैठक बुलाई है इस बैठक में नए 45 जिला अध्यक्षों को भी बुलाया गया है साथ ही जिन 5 जिलों में जिला अध्यक्ष घोषित नहीं हुए है वहां से मौजूदा जिला अध्यक्षों को बुलाया गया है ..... कांग्रेस अब 5 जिलों के जिला अध्यक्षों के नाम एक साथ घोषित करने पर विचार कर रही हैं लेकिन जिला अध्यक्षों के दावेदारों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा क्यों कि बारां और झालावाड़ में अभी संगठन सृजन अभियान पूरा नहीं हुआ है । जयपुर शहर, राजसमंद, प्रतापगढ़ के नामों को कांग्रेस आलाकमान ने विवाद के डर से होड़ कर लिया है。
0
comment0
Report
DRDarshal Raval
Nov 26, 2025 12:52:07
Ahmedabad, Gujarat:અમદાવાદ કાલુપુર રેલવે સ્ટેશન પર બનાવેલું AC વેટીંગ હોલ નું આજે સત્તાવાર ઉદ્દઘાટન થયું અગાઉ 20 તારીખે ઉદ્ઘાટન થવાનો હતો અને तामજाम પણ કરાયો હતો જોકે 20 નવેમ્બરે અધિકારીઓને સમય ન મળતા ઉદ્ઘાટન થયું ન હતું જોકે મુસાફરોને સવલત આપવા હોલ ઉદ્ધઘાટન વગર શરૂ કરી દેવાઈ હતી જોકે આજે લોકો ને વેઇટિંગ હોલ માંથી બહાર કાઢવામાં આવ્યા ટિકિટ ના પૈસા પણ લોકો ને પરતવામાં આવ્યા આજે કાલુપુર રેલવે સ્ટેશન ખાતે ac વેઇટિંગ હોલ નું અંતે થયું ઉદ્ઘાટન સાંસદ દિનેશ મકવાણા, ધારાસભ્ય કૌશિક જૈન અને DRM ના હસ્તે ઉદ્ઘાટન કરાયું નેતાઓ અને અધિકારીઓ ને સમય મળતા કરવામાં આવ્યુ ઉદ્ઘાટન મુસાફરો ને બહાર કાઢીને કરવામાં આવ્યું ઉદ્ધાટન હોલમાં એક કલાક માટે છે 20 રૂપિયા ચાર્જ હોલમાં મોબાઈલ ચાર્જ કરવા. લગેજ મુકવા અને કેન્ટીન سمیت ની છે વ્યવસ્થા
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Nov 26, 2025 12:51:52
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल जिले में प्रशासन ने NIA और प्रशासन की जांच में फंसी बनियाठेर थाना इलाके की दरगाह जनेटा शरीफ की इंतजामिया कमेटी को एक और झटका दे दिया है. प्रशासन ने दरगाह जनेटा शरीफ पर मौजम शाह की याद में हर साल लगाए जाने वाले मोअज्जमी उर्स के आयोजन के लिए दरगाह कमेटी को परमिशन नहीं दी है. हर साल लगाए जाने वाले मोअज्जमी उर्स के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. दरगाह जनेटा शरीफ पर कल गुरुवार से मोअज्जमी उर्स का आयोजन किया जाना था, उर्स लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही थीं. बतायाः दरगाह की इंतजामिया कमेटी पिछले कई वर्षों से प्रशासन की बिना अनुमति के मौजम शाह की याद में 4 दिवसीय उर्स का आयोजन करती आ रही थी. दरगाह पर हर साल लगने वाले इस मोअज्जमी उर्स में देश के कई राज्यों के मुस्लिम शामिल होने के लिए दरगाह जनेटा शरीफ पहुंचते हैं. बनियाठेर थाना इलाके के जनेटा गांव के रहने वाले मोहम्मद जावेद ने हर साल बिना परमिशन के उर्स लगाए जाने के मामले में दरगाह की इंतजामिया कमेटी की शिकायत प्रशासन से की थी. मोहम्मद जावेद की शिकायत के बाद प्रशासन ने पुलिस प्रशासन से मामले की जांच कराई थी, जांच के बाद फिलहाल प्रशासन ने दरगाह की इंतजामिया कमेटी को उर्स के आयोजन की अनुमति नहीं दी है. Zee मीडिया ने ग्राउंड रिपोर्टिंग के बीच उर्स के आयोजक दरगाह कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी से जानकारी की तो उन्होंने नो कमेंट बोलकर जानकारी देने से इनकार कर दिया. फिलहाल कल से मौज्जमी उर्स के शुरू होने की उम्मीद लगाई जा रही है क्योंकि प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने से मायूस हैं. दरगाह जनेटा शरीफ के मुतवल्ली सैय्यद शाहिद मियां अकूत प्रॉपर्टी, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे समेत दरगाह में अवैध अस्पताल चलाने के मामले में फंसे हुए हैं. अकूत संपत्ति की शिकायत के मामले में NIA ने संभल पुलिस से दरगाह के मुतवल्ली सैय्यद शाहिद मियां की प्रॉपर्टी जांच रिपोर्ट मांगी है.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 26, 2025 12:51:32
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम का तिलक श्रृंगार के बाद मंदिर के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए 19 घंटे बाद खुल दिए गए. पट खुलते ही भक्त बाबा श्याम की चौखट पर पहुंचकर दर्शन करने लगे और अपने परिवार के लिए दुआएं मांगीं. मंदिर परिसर में खाटू नरेश, त्रण बाण धारी, नीले घोड़े के सवार आदि के जयकारे गूंज उठे. अमावस्या पर स्नान के बाद बाबा श्याम का तिलक श्रृंगार किया गया और फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया. मंगलवार रात्रि 10 बजे से पहले भी मंदिर बंद रहने के बावजूद भक्त दिनभर दर्शन के लिए आते रहे. 19 घंटे के लंबे इंतजार के बाद पट खुलने पर भक्त 14 लाइनों में कतारबद्ध होकर दीदार कर सके. सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर कमेटी के गार्ड और पुलिस प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था सुचारू की.
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Nov 26, 2025 12:51:08
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 26, 2025 12:50:33
Kishanganj, Bihar:संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पूरे देश में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। लेकिन किशनगंज के कांग्रेस जिला कार्यालय में संविधान दिवस को संविधान बचाओ दिवस के रूप में बदला गया है। किशनगंज जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद डॉ. मुहम्मद जावेद आजाद और विधायक कमरुल हुदा समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सांसद ने केंद्र की मोदी सरकार और आरएसएस पर संविधान को कुचलने का गंभीर आरोप लगाया। साथ ही, हालिया बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को वोट की चोरी करार दिया। कांग्रेस सांसद डॉ. मुहम्मद जावेद आजाद ने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है। पीएम मोदी की सरकार और आरएसएस इसे कुचल देना चाहते हैं। संविधान की आत्मा को बचाना हमारी जिम्मेदारी है। सांसद ने आगे बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस की हार वोटों की चोरी से हुई। हमारी मेहनत रंग लाई थी, लेकिन सत्ता के दुरुपयोग से वोट चुराए गए। यह लोकतंत्र पर हमला है। वही कांग्रेस विधायक कमरुल हुदा ने कहा कि संविधान में बराबरी का हक दिया है लेकिन केंद्र सरकार और बिहार सरकार इसे बर्बाद करना चाहती है लेकिन कांग्रेस इसे होने नही देगा चाहे सड़क से लेकर सदन तक क्यो ना आंदोलन करना पड़े।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top