Back
Patiala147105blurImage

Patiala - विश्व मलेरिया दिवस पर बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली

Satpal Garg
Apr 25, 2025 07:15:13
Patran, Punjab

सेहत विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पातड़ां की ओर से एस.एम.ओ डॉ. सतीश कुमार की अगुवाई में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। इस मौके पर कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर पातड़ां और नगर कौंसिल पातड़ां की संयुक्त टीम ने स्कूल के विद्यार्थियों को मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली और घर-घर जाकर लोगों को इन बीमारियों के लक्षण, कारण और बचाव संबंधी जानकारी दी। बच्चों ने लोगों को अपने घरों और आस-पास सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि घरों की छतों, गमलों या खाली बर्तनों में साफ पानी इकट्ठा न होने दें, जिससे मच्छरों के पनपने की संभावना को रोका जा सके।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|