हल्का शुतराना के गांव नाईवाला के नजदीक से गुजरती भाखड़ा नहर में पड़ा पाड
हल्का शुतराना के गांव नाईवाला के पास भाखड़ा नहर में एक स्लैब खिसकने से पड़ा पाड लगातार बढ़ रहा है, जिससे गांव में दहशत का माहौल है। गांव के निवासियों ने बताया कि बरसात के बाद यह पाड और भी खतरनाक हो गया, जिससे नहर किनारे पत्थर पानी में खिसक रहा है जो गांव के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। हालांकि अब तक किसी प्रशासनिक अधिकारी का ध्यान नहीं गया। इस मामले में नायब तहसीलदार रमन सिंह ने कहा कि उन्हें यह जानकारी प्रेस के जरिए मिली है, वहीं संबंधित पटवारी को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|