खन्ना के नजदीकी गांव घुराला के जमपल और प्रसिद्ध पंजाबी गायक करण औजला ने दरियादिली दिखाई है। विदेश में रहते हुए करण औजला ने अपने शहर के अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी तरुण शर्मा का करीब 9 लाख रुपए का बैंक कर्ज चुका दिया। इस मदद के बाद तरुण शर्मा और उनके परिवार को उनका घर मालिकाना तौर पर वापस मिल गया है। इससे पहले तरुण ने देश के लिए खेलने के लिए अपना घर करीब 12 लाख रुपए में गिरवी रखा था और बैंक से कर्ज लिया था।

पंजाबी गायक करण औजला ने कराटे खिलाड़ी तरुण शर्मा का 9 लाख का कर्ज चुकाया
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
औरैया,कवियों ने सशस्त्र बल का हौसला गीत के माध्यम से बढ़ाया, उनके जज्बे को सलाम किया।
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर बिहार के बक्सर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट और रेलवे स्टेशन सहित संवेदनशील स्थानों का औचक निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही, बक्सर के प्रमुख चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया।
वाराणसी कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी पूरी तरफ मुस्तैद हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर, गोदौलिया, कैण्ट रेलवे स्टेशन, रोडवेज, सिटी स्टेशन, गोलगड्डा समेत सम्पूर्ण वाराणसी कमिश्नरेट में पेट्रोलिंग हो रही है।
सेमरी हरचंद कृषि उपज मंडी समिति ने गुरुवार शाम दिन भर के फसल बिकवाली के भाव जारी करते हुए बताया कि गुरुवार को मंडी में सरसों, गेंहू, चना और धान की आवक हुई। मंडी सचिव ने बताया कि आज मंडी में सरसों 5900 प्रति कुंतल के भाव से बिका, तो वहीं गेहूं 2487 रुपए प्रति कुंतल से ₹2550 प्रति कुंतल, चना 5527 रुपए प्रति कुंतल से 554 रुपए प्रति कुंतल के भाव से बिका ।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की गई , जिसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया, उसकी सफलता पर महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृह राज्य मंत्री और जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह ने प्रेस वार्ता में पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “अभी लंका दहन हुआ है, आतंकी रूपी रावण का दहन अभी बाकी है।” उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने जाति और धर्म पूछकर हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर मिटा दिया था, जिससे पूरे देश में गुस्से का माहौल बन गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तब स्पष्ट कहा था कि इसका करारा जवाब दिया जाएगा। उसी के क्रम में भारतीय सेना ने साहस और शौर्य का परिचय देते हुए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।
प्राथमिक शिक्षक संघ खजनी गोरखपुर के सौजन्य से उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा व राष्ट्रीय अभियान अवार्ड तथा राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों व उनके मेंटर रहे अध्यापकों व प्रधान अध्यापकों के सम्मान हेतु आज खजनी बीआरसी सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रहे भक्तराज राम त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश स्तर पर विजेता रहे गोपालपुर खजनी की कबड्डी टीम तथा ब्लाक के विभिन्न उच्च प्राथमिक विद्यालयों के राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में चयनित कुल 15 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, आयोजन को शिक्षक पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
गंगटा थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर परमानंदपुर गांव के जंगल में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध देशी महुआ को विनिष्ट किया है। गंगटा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जंहा पुलिस ने 18 हजार 500 किलो जावा महुआ को विनिष्ट किया. साथ ही दो शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया है. इसके साथ 550 लीटर अवैध देशी महुआ को बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है,साथ ही एक बाइक सहित शराब बनाने के उपक्रम को बरामद किया गया है।
कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित लेबर कॉलोनी में गांव रुहेरी से एक युवक अरुण राघव जिम करने के लिए आया था. जब वह वापस अपने दोस्तों के साथ घर जा रहा था, तभी लेवर कॉलोनी में कुछ कार सवार युवक आए और अरुण के साथ गाली-गलौज कर मारपीट कर दी और अरुण को जान से मारने की नीयत से अरुण के ऊपर गोली चला दी. गनीमत रही की गोली अरुण के पास से होकर निकल गई और अरुण बाल-बाल बच गया. वहीं अरुण के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से शिकायत की ,पुलिस लिखित तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
गोंडा जिले में नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कलेक्ट्रेट में स्थित न्यायालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के न्यायालय में बहस के दौरान एक वकील के जेब से 50 हजार रुपए चोरी करने का प्रयास करना एक युवक को महंगा पड़ गया। जेब में हाथ डाले युवक को पकड़कर वकील द्वारा जब पूछताछ की गई तो युवक ने वकीलों के साथ गाली-गलौज किया। इसके बाद नाराज हो करके चोरी करने वाले युवक के साथ वकीलों ने जमकर मारपीट की है। मौके पर पहुंची सिविल लाइन चौकी पुलिस के सामने भी वकीलों ने युवक के साथ मारपीट किया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिविल लाइन चौकी पुलिस द्वारा युवक को चौकी पर ले गई है जहां पर युवक से पूछताछ कार्यवाही करने में सिविल लाइन पुलिस चौकी जुटी हुई है। वकीलों द्वारा युवक के साथ किया जा रहे हैं मारपीट और विवाद का वीडियो अव्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।