Back
Dharminder Singh
Ludhiana141401

दिल्ली अमृतसर पठानकोट एक्सप्रेस पर पथराव, एक यात्री घायल

Dharminder SinghDharminder SinghJul 19, 2024 13:11:17
Khanna, Punjab:
अमृतसर से नई दिल्ली जा रही दिल्ली पठानकोट एक्सप्रेस पर पथराव किया गया। लुधियाना और खन्ना के मध्य दोराहा रेलवे स्टेशन के पास यह घटना हुई। एक पत्थर बोगी की खिड़की का शीशा तोड़कर यात्री के मुंह पर लगा। पानीपत का रहने वाला यह यात्री घायल हो गया। जिसे सरहिंद रेलवे स्टेशन पर उतारना पड़ा और उसे फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल युवराज सिंह के दांत टूट गए हैं और होंठों पर गंभीर चोट है।
0
Report
Ludhiana141401

पंजाबी गायक करण औजला ने कराटे खिलाड़ी तरुण शर्मा का 9 लाख का कर्ज चुकाया

Dharminder SinghDharminder SinghJul 19, 2024 12:06:32
Khanna, Punjab:

खन्ना के नजदीकी गांव घुराला के जमपल और प्रसिद्ध पंजाबी गायक करण औजला ने दरियादिली दिखाई है। विदेश में रहते हुए करण औजला ने अपने शहर के अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी तरुण शर्मा का करीब 9 लाख रुपए का बैंक कर्ज चुका दिया। इस मदद के बाद तरुण शर्मा और उनके परिवार को उनका घर मालिकाना तौर पर वापस मिल गया है। इससे पहले तरुण ने देश के लिए खेलने के लिए अपना घर करीब 12 लाख रुपए में गिरवी रखा था और बैंक से कर्ज लिया था।

0
Report
Ludhiana141401

पंजाब के खन्ना में गाड़ी चोरी करते हुए पकड़ा गया युवक वहीं भीड़ ने की उसकी पिटाई

Dharminder SinghDharminder SinghJul 19, 2024 04:21:55
Khanna, Punjab:

खन्ना शहर में अनाज मंडी के पास एक युवक को गाड़ी चोरी करते हुए लोगों ने पकड़ लिया। वहीं गुस्साई भीड़ ने युवक की पिटाई की और उसका वीडियो बनाया। साथ ही कैमरे के सामने युवक ने कई अन्य वारदातें भी कबूल कीं। सूचना के अनुसार बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया और माना जा रहा है कि युवक के कुछ साथी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य संभावित अपराधों के बारे में पूछताछ कर रही है।

0
Report
Ludhiana141401

खन्ना में बर्फी को लेकर विवाद, हलवाई पर किया हमला

Dharminder SinghDharminder SinghJul 18, 2024 10:48:05
Khanna, Punjab:

खन्ना के गांव दहेड़ू में बर्फी को लेकर झगड़ा हो गया। यहां गांव के कुछ लोगों ने दुकानदार व उसके परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। हमले में दुकानदार समेत तीन लोग घायल हो गए जिन्हें खन्ना सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया। घायलों के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वहीं इस झगड़े की फुटेज CCTV में भी कैद हो गई।

0
Report
Advertisement
Ludhiana141401

पंजाब के खन्ना में सरेआम बाइक चोरी का हुआ वीडियो वायरल

Dharminder SinghDharminder SinghJul 17, 2024 06:12:02
Khanna, Punjab:

खन्ना के पीरखाना रोड पर दिन दहाड़े बाइक चोरी का वीडियो सामने आया है। वहीं वीडियो में एक चोर घर के बाहर खड़ी बाइक को मास्टर चाबी से खोलकर स्टार्ट कर फरार होता दिखाई दे रहा है। साथ ही इस तरह की घटनाओं से शहर के लोगों में दहशत का माहौल है और स्थानीय नागरिक रणबीर सिंह काका ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

1
Report
Ludhiana141401

डिप्टी डायरेक्टर की चेकिंग से खन्ना सिविल अस्पताल में अफरा तफरी

Dharminder SinghDharminder SinghJul 16, 2024 12:43:54
Khanna, Punjab:

पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. संगीता जैन ने मंगलवार को खन्ना सिविल अस्पताल का दौरा करके अस्पताल की कार्यशैली के बारे में जांच की। उन्होंने जनरल वार्डों में मरीजों से बातचीत की और ओपीडी वार्ड में जाकर डाक्टरों द्वारा मरीजों का चेकअप करने के बाद फीडबैक लिया। मरीजों से यह भी पूछा गया कि क्या उनका इलाज सही तरीके से हो रहा है और कोई दिक्कत तो नहीं आ रही। इसके बाद सिविल अस्पताल में वाहनों की पार्किंग, ट्रामा सेंटर वार्ड आदि की जांच भी की गई। 

1
Report