खन्ना शहर में अनाज मंडी के पास एक युवक को गाड़ी चोरी करते हुए लोगों ने पकड़ लिया। वहीं गुस्साई भीड़ ने युवक की पिटाई की और उसका वीडियो बनाया। साथ ही कैमरे के सामने युवक ने कई अन्य वारदातें भी कबूल कीं। सूचना के अनुसार बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया और माना जा रहा है कि युवक के कुछ साथी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य संभावित अपराधों के बारे में पूछताछ कर रही है।