दिल्ली अमृतसर पठानकोट एक्सप्रेस पर पथराव, एक यात्री घायल
पंजाबी गायक करण औजला ने कराटे खिलाड़ी तरुण शर्मा का 9 लाख का कर्ज चुकाया
खन्ना के नजदीकी गांव घुराला के जमपल और प्रसिद्ध पंजाबी गायक करण औजला ने दरियादिली दिखाई है। विदेश में रहते हुए करण औजला ने अपने शहर के अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी तरुण शर्मा का करीब 9 लाख रुपए का बैंक कर्ज चुका दिया। इस मदद के बाद तरुण शर्मा और उनके परिवार को उनका घर मालिकाना तौर पर वापस मिल गया है। इससे पहले तरुण ने देश के लिए खेलने के लिए अपना घर करीब 12 लाख रुपए में गिरवी रखा था और बैंक से कर्ज लिया था।
पंजाब के खन्ना में गाड़ी चोरी करते हुए पकड़ा गया युवक वहीं भीड़ ने की उसकी पिटाई
खन्ना शहर में अनाज मंडी के पास एक युवक को गाड़ी चोरी करते हुए लोगों ने पकड़ लिया। वहीं गुस्साई भीड़ ने युवक की पिटाई की और उसका वीडियो बनाया। साथ ही कैमरे के सामने युवक ने कई अन्य वारदातें भी कबूल कीं। सूचना के अनुसार बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया और माना जा रहा है कि युवक के कुछ साथी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य संभावित अपराधों के बारे में पूछताछ कर रही है।
खन्ना में बर्फी को लेकर विवाद, हलवाई पर किया हमला
खन्ना के गांव दहेड़ू में बर्फी को लेकर झगड़ा हो गया। यहां गांव के कुछ लोगों ने दुकानदार व उसके परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। हमले में दुकानदार समेत तीन लोग घायल हो गए जिन्हें खन्ना सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया। घायलों के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वहीं इस झगड़े की फुटेज CCTV में भी कैद हो गई।
पंजाब के खन्ना में सरेआम बाइक चोरी का हुआ वीडियो वायरल
खन्ना के पीरखाना रोड पर दिन दहाड़े बाइक चोरी का वीडियो सामने आया है। वहीं वीडियो में एक चोर घर के बाहर खड़ी बाइक को मास्टर चाबी से खोलकर स्टार्ट कर फरार होता दिखाई दे रहा है। साथ ही इस तरह की घटनाओं से शहर के लोगों में दहशत का माहौल है और स्थानीय नागरिक रणबीर सिंह काका ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
डिप्टी डायरेक्टर की चेकिंग से खन्ना सिविल अस्पताल में अफरा तफरी
पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. संगीता जैन ने मंगलवार को खन्ना सिविल अस्पताल का दौरा करके अस्पताल की कार्यशैली के बारे में जांच की। उन्होंने जनरल वार्डों में मरीजों से बातचीत की और ओपीडी वार्ड में जाकर डाक्टरों द्वारा मरीजों का चेकअप करने के बाद फीडबैक लिया। मरीजों से यह भी पूछा गया कि क्या उनका इलाज सही तरीके से हो रहा है और कोई दिक्कत तो नहीं आ रही। इसके बाद सिविल अस्पताल में वाहनों की पार्किंग, ट्रामा सेंटर वार्ड आदि की जांच भी की गई।