Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Faridkot151204

15 अगस्त को रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर छापेमारी

Aug 10, 2024 10:51:45
Jaito, Punjab

सब डिवीजन जैतो पुलिस की ओर से कासो अभियान के तहत 15 अगस्त को लेकर जैतो पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की चेकिंग और कहा पंद्रह अगस्त को पूरे भारत में अलर्ट है, जिसके चलते बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों की तलाशी ली गई और आसपास घूम रहे सभी संदिग्ध व्यक्तियों की भी गहन जांच की गई है और आने वाले दिनों में इस मुहिम को और तेज किया जाएगा। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MTMadesh Tiwari
Dec 02, 2025 09:30:14
Bihar:जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा कर द्वारा रिजल्ट के प्रकाशन में हुई गड़बड़ी के बाद छात्र आंदोलन पर उतर आए हैं गोपालगंज में छात्र छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया व परीक्षा नियंत्रण का पुतला फूंका जिले के महेंद्र महिला कॉलेज में सत्र 2024-2028 के सैकड़ों छात्रों का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया गया है जो गलत है बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों को एप्सेन्ट दिखा दिया गया है वही तीसरे सेमेस्टर के बाद दूसरे सेमेस्टर का रिजल्ट जारी किया गया है रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्रों ने कॉलेज के बाहर धरना प्रदर्शन किया महेंद्र महिला कॉलेज की प्राचार्य रुकसाना खातून ने बताया कि मैं भी चाह रही हूं कि इनके रिजल्ट में सुधार हो बच्चे परेशान तो है इनके ज्ञापंक को विश्वविद्यालय भेजूंगी मैं परीक्षा नियंत्रक व कुलपति से बात करूंगी की रिजल्ट में जल्द सुधार हो क्योंकि बच्चों के लिए ही तो महाविद्यालय है बाइट-रुकसाना खातून,प्राचार्य,महेंद्र महिला कॉलेज
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Dec 02, 2025 09:27:32
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:चाय की दुकान बनी जंग का अखाड़ा कौशांबी ज़िले में किसी बात को लेकर चाय की दुकान में जमकर लात घुसे चले। मार-पीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी। मार-पीट का यह मामला मंझनपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर महादेव पेट्रोल पंप स्थित चाय की दुकान की है। बताया जा रहा है कि दो पक्षो का किसी बात को लेकर आपस मे कहासुनी हो गयी। विवाद इतना बड़ा की दोनो पक्षो में लात-घुसे चलने लगे। मौके पर रहे लोगो ने बीच बचाव किया। तब जा कर मामला शान्त हुआ। भीड़ में मौजूद किसी शख़्स ने मार-पीट का वीडियो अपने मोबाइल फ़ोन से बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है। दोनो पक्षो में से किसी ने पुलिस को तहरीर नही दी है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
17
comment0
Report
ASAMIT SONI
Dec 02, 2025 09:27:14
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला ,सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गयी वहीं दो अन्य युवक घायल हो गये । दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गयी , दोनों सड़क दुर्घटनायें सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राजघाट चौकी क्षेत्र की हैं । अलग अलग हुई सड़क दुर्घटनाओं में बाईकों की भिड़ंत के चलते घायल हुये चार युवकों को एम्बुलेंस द्वारा जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया । जहां दो युवकों को मृत घोषित कर दिया गया वहीं घायलों का इलाज किया जा रहा है । पुलिस ने मृतकों के शवो को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है । दोनों घटनायें सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत राजघाट चौकी क्षेत्र की है ।
19
comment0
Report
APAshwini Pandey
Dec 02, 2025 09:26:17
Navi Mumbai, Maharashtra:प्रेस कांफ्रेंस-वाईस एडमिरल वेस्टर्न नेवल कमांड कृष्णा स्वामीनाथन ऑप-सिंदूर पर ऑपरेशन के दौरान अत्यंत कम समय में 30 से अधिक जहाज़ों और पनडुब्बियाँ की अभूतपूर्व तैनाती की गई। इस अवधि में हमारे अग्रिम पंक्ति के युद्धपोत विक्रांत कैरियर बैटल ग्रुप की सुरक्षा-छत्रछाया में मकरान तट के पास युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार स्थिति में थे। नौसेना की आक्रामक तैनाती और युद्धक मुद्रा में अप्रैल महीने के दौरान कई सफल हथियार परीक्षण भी शामिल रहे, जिनके चलते पाकिस्तानी नौसेना को अपने तट के करीब ही सीमित रहना पड़ा। वास्तव में, भारतीय नौसेना द्वारा किसी भी समय आक्रामक कार्रवाई की संभावना उन प्रमुख कारणों में से एक थी, जिसने पाकिस्तान को युद्धविराम का अनुरोध करने के लिए मजबूर किया। ऑप-सिंदूर अभी भी जारी है, और भारतीय नौसेना तथा पश्चिमी नौसैनिक कमान, हमारे राष्ट्रीय समुद्री हितों की रक्षा हेतु किसी भी अभियान को अंजाम देने के लिए हर दृष्टि से पूरी तरह तैयार हैं। एक्सरसाइज त्रिशूल पर इस अभ्यास ने हमें क्षमता-अंतराल की पहचान करने, प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और युद्धक्षेत्र में संयुक्त प्रभाव उत्पन्न करने के महत्वपूर्ण पाठ दिए। इस दौरान सशस्त्र बलों के स्पेशल ऑपरेशंस डिविजन, डिफेंस स्पेस एजेंसी, साइबर एजेंसी, कोस्ट गार्ड और बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स का निर्बाध एकीकरण भी देखने को मिला। 35,000 से अधिक सैनिकों, सेना के 500 से अधिक वाहनों—जिनमें टैंक और बीएमपी शामिल हैं—भारतीय नौसेना के 25 से अधिक जहाज़ों व पनडुब्बियों, और वायुसेना के 50 से अधिक विमानों की भागीदारी के साथ, यह अभ्यास तीनों सेनाओं द्वारा निर्धारित उद्देश्यों को प्राप्त करने में अत्यंत सफल रहा। इसी बीच समुद्री आतंकवाद, समुद्री लूट, समुद्री डकैती, ‘अनियमित, अपंजीकृत और अनियंत्रित’ (IUU) मछली पकड़ने, तथा मानव, ड्रग्स और हथियारों की तस्करी जैसी गैर-पारंपरिक चुनौतियाँ लगातार बढ़ रही हैं। ये चुनौतियाँ भारतीय नौसेना को समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता को निरंतर रेखांकित करती हैं। पश्चिमी नौसैनिक कमान इन खतरों का मुकाबला करने के लिए ऑपरेशन सांचे के अंतर्गत अपने संसाधनों की तैनाती में गहराई से संलग्न है, जो एंटी-पायरेसी, एंटी-नारकोटिक्स तथा हमारे निर्दोष समुद्री कर्मचारियों पर होने वाले हमलों से उत्पन्न खतरों का सामना करने हेतु संचालित किया जाता है। पिछले 2 वर्षों में कुल 41 एंटी-पायरेसी तैनातियाँ की गई हैं, जिनमें 180 से अधिक कर्मियों को बचाया गया, 08 समुद्री डकैती के प्रयास नाकाम किए गए, 62 समुद्री डाकुओं को पकड़ा गया और भारतीय बंदरगाहों के लिए जा रहे 12.5 करोड़ मीट्रिक टन से अधिक कार्गो को सुरक्षित मार्ग प्रदान किया गया। हमने एंटी ड्रग्स कैंपेन में भी उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। फरवरी 2024 से अब तक लगभग 7000 किलोग्राम ड्रग्स जिनकी कीमत करीब ₹40,000 करोड़ है, जब्त किए गए हैं। इनमें से पश्चिमी बेड़े के फ्रंटलाइन फ्रिगेट INS Tarkash ने 31 मार्च 2025 को 2500 किलो ड्रग्स जब्त किए। इस वर्ष की प्रमुख विशेषताओं में से एक 19 और 20 अक्टूबर 2025 को आयोजित माननीय प्रधानमंत्री का डे एट सी रहा, जिसकी मेजबानी करने का गौरव पश्चिमी नौसेना कमान को प्राप्त हुआ। राष्ट्र के सबसे बड़े त्योहार के दिन माननीय प्रधानमंत्री की उपस्थिति ने हमारी टीम में अपार उत्साह भर दिया और यह हम सभी के लिए प्रेरणा का एक महत्वपूर्ण स्रोत बना हुआ है।
19
comment0
Report
Dec 02, 2025 09:26:12
17
comment0
Report
APAshwini Pandey
Dec 02, 2025 09:25:45
Navi Mumbai, Maharashtra:दिल्ली ब्लास्ट पर वाइस एडमिरल वेस्टर्न नेवल कमांड कृष्णा स्वामीनाथन का बड़ा बयान. ऑपरेशन सिंदूर के बाद हमें लगातार कई इंटेलिजेंस इनपुट मिल रहे थे और हैं. लाल क़िले के पास जो धमाका हुआ वो एक बेहद बड़ी साज़िश का छोटा सा हिस्सा था. इंटेल इनपुट्स और मल्टीपल एजेंसीज के इंटेल कोऑर्डिनेशन की वजह से उनकी बड़ी साज़िश को हम नाकाम कर सके, उन्हें ट्रैक कर सके और उसी दिन कुछ गिरफ्तारियां भी की गई. आगे भी ऐसे ख़तरे से निपटने के लिए हम तैयार हैं. ऑपरेशन सिंदूर में सीज़ फायर इंडियन नेवी की तैयारी के चलते हुए उन्हें पता चला गया था इंडियन नेवी अंदर आने की शुरुआत कर रही है. हमें जब भी मौका मिलेगा हम जरूर जाएँगे (पाकिस्तान पर अटैक करने के लिए). हम मौके के इंतज़ार में है
20
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Dec 02, 2025 09:24:26
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:बस्तर जिले के करंजी गांव में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 29 एकड़ वन भूमि को कब्जे से मुक्त कराया है, बताया जा रहा है कि पिछले 15 सालों से एक दबंग द्वारा बड़ी मात्रा में वन भूमि पर कब्जा किया गया था, वन विभाग ने कई बार कब्जाधारी को वन भूमि खाली करने का नोटिस दिया लेकिन दबंग द्वारा वन भूमि पर कब्जा नहीं छोड़ा गया, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से वन अमले ले बड़ी कार्रवाई करते हुए कब्जा की गई 29 एकड़ वन भूमि को कब्जे से मुक्त करा लिया गया, विभाग के अमले ने वन भूमि में पत्थरों का उपयोग कर बनाए गए बाउंड्री को तोड़ दिया साथ ही एक कच्चे घर को भी विभाग ने खाली कराया है, वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बस्तर जिले के अलग अलग क्षेत्रों में भी वन भूमि के कब्जे को खाली कराने की कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
PPPRANAV POLEKAR
Dec 02, 2025 09:22:16
Ratnagiri, Maharashtra:महाराष्ट्रातील स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणुकीत पहिल्यांदाच अशा पद्धतीचा गोंधळ होतोय.... गृहराज्यमंत्री योगेश कदम खंडपीठाने ने दिलेल्या निकालाची अंमलबजाविरी करावी लागेल..मात्र, गेल्या वीस वर्षात मी अनेक निवडणुका पाहिल्या पण, मतदानानंतर 20 दिवसानंतर निकाल लागण्याची ही पहिलीच वेळ : योगेश कदम पुढच्या निवडणुका आणि आचारसंहिता याबाबत अजून काही माहिती नाही.... आगामी जिल्हा परिषद पंचायत समिती आणि महानगरपालिका या निवडणुका महत्त्वाच्या आहेत. किमान त्यावेळेला तरी नियोजन व्यवस्थित होणे अपेक्षित..... निवडणूक आयोगाचा घोळ असल्याशिवाय अशा पद्धतीची परिस्थिती निर्माण होऊ शकत नाही..... योगेश कदम निलेश राणे यांनी पकडलेल्या गाडीबाबत पोलीस आणि निवडणूक आयोग कारवाई करतील.... योगेश कदम यांची सावध भूमिका. विधानसभेमध्ये कोकणातील जनता महायुती सोबत राहिली स्थानिक स्वराज्य संस्थांच्या निवडणुकीत देखील कोकणातील जनता माहिती सोबत आहे. कोकणात सर्वच्या सर्व ठिकाणी महायुतीचे नगराध्यक्ष आणि नगरसेवक निवडून येतील असे वातावरण... योगेश कदम यांचा दावा बाईट /योगेश कदम
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top