Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Zojila टनल बनकर जीवनरेखा बनी; 2028 से पहले पूरा होने की उम्मीद
WMWaqar Manzoor
Dec 16, 2025 06:05:14
Being built at a cost of Rs 4,500 crore, work on the strategically vital Zojila tunnel is progressing at fullThrottle, with authorities confident of completing the project ahead of the November 2028 deadline. Retired Colonel Shiv Kumar, General Manager of the construction company MEIL, said that excavation on the 13-km main tunnel is nearing completion, with the remaining work progressing in parallel. “Only 1,250 metres of excavation is left in the main tunnel. The rest has already been completed. We are aiming to finish the work well before November 2028,” he said. Kumar explained that the project has been divided into two parts, with part one already completed. He said part one covers the stretch from the Sonamarg tunnel to the western portal of the main Zojila tunnel, including a 17-km approach road. “This section includes two small tunnels, seven cut-and-cover structures in avalanche-prone areas, a snow gallery, four bridges, and associated road work. Part One has already been completed,” he informed. Part two, he said, comprises the 13-km main Zojila tunnel, where the remaining excavation and the concrete lining work are underway. He said concrete lining has already begun on completed sections, with over 2 km lined so far. “Only a small portion of excavation remains. We are on track to complete everything well before the deadline,” he added. Kumar said the project, which began in October-November 2020, initially saw only mobilisation due to harsh winter conditions. “Full-scale work from both the Kashmir and Ladakh sides started once the weather improved in 2021,” he said. Terming the tunnel a “lifeline for Ladakh,” Kumar said the region currently remains cut off for months due to heavy snowfall at Zojila Pass, which receives up to 15 metres of snow in winter. “With this tunnel, round-the-year, 24-hour connectivity will be ensured. It will boost tourism, improve livelihoods, and transform life for local communities; the tunnel also holds immense strategic importance,” he said.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Dec 16, 2025 10:45:23
0
comment0
Report
Dec 16, 2025 10:42:14
Durgapur, West Bengal:आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक पुलिस ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। दुर्गापुर के एक गैर सरकारी विद्यालय में पूल कार चालक एवं अभिभावक के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।डीसीपी ट्रैफिक भी.जी सतीश पशुमार्थी आईपीएस ने पूल कार चालकों से पश्चिम बंगाल परिवहन डिपार्टमेंट की एडवाइजरी का पालन करने, कमर्शियल नंबर लगवाने, सीट बेल्ट लगाकर चलने और सेफ्टी यंत्रों को अनिवार्य बताया। अभिभावकों से भी आग्रह किया कि वे अपने बच्चों के लिए पूल कार का चयन करते समय कागज और सेफ्टी सुविधाओं की जांच जरूर करें।
1
comment0
Report
Dec 16, 2025 10:39:05
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 16, 2025 10:34:05
Karauli, Rajasthan:राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय स्थित सूचना केंद्र में विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्देश्य पिछले दो वर्षों में जिले में हुए विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति को आमजन के सामने प्रस्तुत करना रहा। सूचना केंद्र परिसर में आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवचरण मीणा ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद अतिथियों ने प्रदर्शनी में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया और योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रदर्शनी में राज्य सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल के दौरान जिले में कराए गए विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं और विभागीय उपलब्धियों को दर्शाया गया है। इस अवसर पर जिले की विकास पुस्तिका का भी विमोचन किया गया, जिसमें विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी शामिल है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को लेकर विद्युत विभाग के अधीक्षक अभियंता से समस्याओं की शिकायत की। वहीं श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के पंजीयन में हो रही देरी को लेकर भी सवाल उठाए गए। इस पर जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने संबंधित अधिकारियों को श्रमिक पंजीयन की प्रक्रिया में तेजी लाने और लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। प्रदर्शनी उद्घाटन समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह, मंडल अध्यक्ष आशुतोष तिवाड़ी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 16, 2025 10:33:50
Alwar, Rajasthan:अलवर मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद एक बार फिर प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। यह धमकी सोमवार सुबह 7 बजकर 31 मिनट पर जिला कलेक्टर की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजी गई। सूचना मिलते ही एसपी सुधीर चौधरी के निर्देश पर मिनी सचिवालय परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, हालांकि जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। खास बात यह रही कि जिस समय धमकी भरा ई-मेल मिला, उसी परिसर में एडीजीपी विकास बंसल पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ले रहे थे। सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे परिसर को अलर्ट कर दिया गया और कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए। एडीएम सिटी बीना महावर ने बताया कि धमकी भरी मेल की जानकारी मिलते ही पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। मेटल डिटेक्टर टीम को भी बुलाया गया, जिसने परिसर के अलग-अलग हिस्सों में जांच की, लेकिन फिलहाल कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। एडीएम सिटी ने बताया कि ई-मेल के कंटेंट में “पाकिस्तान और तमिलनाडु का बदला” शीर्षक लिखा गया था और जिला कलेक्ट्रेट में बड़े धमाके की चेतावनी दी गई है। मेल तमिलनाडु की आईपी एड्रेस से भेजे जाने की जानकारी सामने आई है। एहतियातन सभी कर्मचारियों को अलर्ट किया गया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। गौरतलब है कि इससे पहले भी दो बार अलवर मिनी सचिवालय को इसी तरह बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। पिछली घटनाओं में भी मुकदमा दर्ज कराया गया था, लेकिन अब तक किसी ठोस नतीजे पर जांच नहीं पहुंच सकी है। लगातार तीसरी बार आई इस धमकी ने एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। हालांकि हर बार जांच में कुछ भी न मिलने से यह आशंका भी जताई जा रही है कि यह इंटेलिजेंस एजेंसीयों का ध्यान भटकाने की साजिश हो सकती है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Dec 16, 2025 10:33:36
Lucknow, Uttar Pradesh:आरटीई के तहत निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बड़ी खबर उत्तर प्रदेश में इस बार आरटीई के अंतर्गत 50 हजार सीटें बढ़ाई गई इसके साथ ही प्रवेश प्रक्रिया में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है शिक्षा का अधिकार अधिनियम यानी आरटीई के तहत गरीब और कमजोर वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों पर मुफ्त शिक्षा दी जाती है। इस साल सरकार ने इस योजना का दायरा और बढ़ा दिया है। उत्तर प्रदेश में आरटीई के तहत निजी स्कूलों में जल्द ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है。 आरटीई पोर्टल को अपडेट किया जा रहा है और प्रदेश के 67 हजार निजी स्कूलों की मैपिंग पूरी हो चुकी है। पिछले साल यह संख्या 62 हजार थी, इसी वजह से इस बार करीब 50 हजार सीटें बढ़ाई जा रही हैं。 गरीब परिवारों के बच्चों को निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों पर मुफ्त दाखिला मिलेगा। इसके लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी。 इस बार प्रवेश के लिए बच्चे और अभिभावक दोनों का आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है। आधार से सत्यापन के बाद ही दाखिला दिया जाएगा, tाकि किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोका जा सके प्रवेश प्रक्रिया को छह चरणों में पूरा किया जाएगा। अगर किसी वार्ड में सीट खाली नहीं होती है, तो पास के वार्ड में भी बच्चे को दाखिला दिया जाएगा。 सरकार ने सभी जिलों के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने ब्लॉक के सभी निजी स्कूलों को सूचीबद्ध करें। अगर कोई निजी स्कूल आरटीई के तहत दाखिले से मना करता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Dec 16, 2025 10:33:25
Aligarh, Uttar Pradesh:गभाना क्षेत्र में युवक सतेंद्र को गोली मारकर घायल किया गया, पुलिस ने अस्पताल पहुंचाकर प्राथमिक उपचार कराया और हालत गंभीर होने पर जेएनएमसी रेफर कर दिया गया। गभाना ब्लॉक क्षेत्र से गोली लगने के बाद घायल अवस्था में पुलिस द्वारा अस्पताल लाया गया। घायल ने अपना नाम सतेंद्र बतया है। सतेंद्र ने बताया कि वह सब्जी लेने जा रहा था, तभी रास्ते में तीन लोगों ने उसकी बाइक रोक ली, वाहन की चाबी निकाल ली और उसके साथ मारपीट की। इसी दौरान गोली चलने से उसके बाएं पैर में गोली लग गयी। घायल के अनुसार हमलावरों के साथ एक महिला भी थी, जो पहले से परिचित है。 घटना की सूचना पर पुलिस घायल को गभाना ब्लॉक के अस्पताल लेकर पहुँची जहाँ प्राथमिक उपचार और चिकित्सीय परीक्षण किया गया। डॉ. गजेश ने बताया कि घायल के बाएं पैर में गोली लगी है; प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जेएनएमसी रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है。
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Dec 16, 2025 10:33:07
Jaunpur, Uttar Pradesh:शाहगंज नगर के जौनपुर रोड स्थित मिल्लतनगर के पास संचालित एक रेस्टोरेंट का साइन बोर्ड इन दिनों स्थानीय चर्चा का विषय बना हुआ है। रेस्टोरेंट के बाहर लगे बोर्ड पर उर्दू भाषा में लिखे गए एक शब्द को लेकर लोगों के बीच भ्रम और सवाल खड़े हो गए हैं। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हलाल सर्टिफिकेट से जुड़े खाद्य पदार्थों के क्रय-विक्रय और भंडारण पर प्रतिबंध लगाया गया है। ऐसे में साइन बोर्ड पर इस प्रकार के शब्द के प्रयोग को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। हालांकि, स्थानीय स्तर पर यह भी कहा जा रहा है कि मामला किसी सर्टिफिकेशन से जुड़ा न होकर केवल शब्द के प्रयोग तक सीमित हो सकता है। मामले को लेकर जब जिला खाद्य सुरक्षा विभाग से संपर्क किया गया तो अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि किसी साइन बोर्ड पर ऐसा कोई शब्द पाया जाता है, जो नियमों के विरुद्ध है, तो उसे अवैध माना जा सकता है। वास्तविक स्थिति जांच के बाद ही सामने आएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवाशीष उपाध्याय ने बताया कि एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसे विभाग ने संज्ञान में लिया है। जांच के लिए संबंधित क्षेत्र में इंस्पेक्टर को मौके पर भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि साइन बोर्ड पर प्रतिबंधित शब्द का प्रयोग पाया गया, तो संबंधित प्रतिष्ठान के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट होगी。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top